कोई भी काम मुश्किल नहीं, अगर उस काम को करने का जुनून हो। फिर चाहे एवेरेस्ट हि क्यों ना चढ़ना हो, वोह भी आसानी से चढ़ सकता है। लेकिन उसके लिए Life और सोच में Motivation होना चाहिए। आज की हमारी पोस्ट Motivational quotes in hindi खास आपको Motivate करने के लिए लिखी है।
Exam School College में ही नहीं होते जिंदगी भी Life ka Exam हर पल लेती है। उतार चढ़ाव जिंदगी में आते रहते है। जो Motivate रहता है वह हर एग्जाम पास कर लेता है। इसलिए आप हमारे Today motivational quotes in hindi रोज पढ़ा करें।
आज की Good motivational quotes in hindi पोस्ट में हमने आपके लिए Motivational in hindi के Powerful Quotes को शामिल किया है। आपके लिए हमने Motivational quotes hindi me लिखे है, और हमें ख़ुशी होगी अगर हमारे कोट्स आपको मोटीवेट कर पाए तो प्लीज हमारी इस पोस्ट के Quotes को अपने Friends, Family, Wife, Girlfried को Telegram, Facebook, WhatsApp इत्यादि पर ज़रूर शेयर करे।
Contents
Motivational Quotes in Hindi
जिस काम में सफल होने की सम्भावना ज़्यादा
हो उसको करने पर हम सफल होते हैं लेकिन
जिस काम में असफलता की संभावना ज़्यादा
हो उसको करने पर हम श्रेष्ठ होते हैं ।।
🎯🎯🎯🎯
जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है।
जिन्हें ख्वाब पूरा करना अच्छा लगता है,
उन्हें दिन छोटा लगता है।
🎯🎯🎯🎯
जब दुनिया कहती है कि,
अब कुछ नहीं हो सकता।
वही सही समय होता है,
कुछ कर दिखाने का।।
🎯🎯🎯🎯
“शुरुआत करने का तरीका है कि
आप बात करना छोड़ दे और बस
काम करना शुरू करें…!! “
🎯🎯🎯🎯
“हमेशा सोच जीत की रखो,
कामयाबी मिलना बिल्कुल तय है…!! “
🎯🎯🎯🎯
यह भी पढ़े –
Motivational Quotes in Hindi for Students
“अपनी मेहनत पर विश्वास करना होता है
कामयाब होने के लिए वरना किस्मत तो
जुए में आजमाई जाती है…!! “
🎯🎯🎯🎯
खुद के सपनों के पीछे इतना भागों की
एक दिन तुम्हें पाना लोगों के लिए
सपना बन जाए..!
🎯🎯🎯🎯
“आराम करने का वक़्त मरने के बाद मिल जाएगा
पर ये वक़्त दुनिया बदलने का है ..!”
🎯🎯🎯🎯
जितना प्यार अपने लक्ष्य से करोगे
आलस्य और नींद से उतना ही दूर रहोगे,
इसलिए लक्ष्य से प्यार करना सीखो !
🎯🎯🎯🎯
“जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है…!!”
🎯🎯🎯🎯
यह भी पढ़े –
Life Reality Motivational Quotes in Hindi
जिससे कोई उम्मीद नहीं होती
अक्सर वही लोग कमाल करते है
🎯🎯🎯🎯
आपको शुरुआत करने के लिए महान होना जरुरी नहीं ,
आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी .
🎯🎯🎯🎯
जिन्दगी में उस लेवल तक पहुँच जाओ
की लोग आपको खोकर पूरी जिन्दगी पछताएँ
🎯🎯🎯🎯
रात की मुट्ठी में एक सुबह भी तो है
शर्त यह है की पहले अँधेरा तो देख
🎯🎯🎯🎯
जिन्दगी में एक बात हमेशा याद रखो
कोशिश करना कभी मत छोड़ना
क्योंकि सफल हुए तो कामयाबी मिलेगी
और फ़ैल हुए तो अनुभव मिलेगा
🎯🎯🎯🎯
यह भी पढ़े –
Good Morning Motivational Quotes in Hindi
तकदीर बदल जाती है
जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो,
वरना उम्र कट जाती है
तकदीर को इल्जाम देते देते
🎯🎯🎯🎯
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है.
जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है.
🎯🎯🎯🎯
खुद को खोजिए नही तो जीवन भर आपको
दूसरों की राय पर निर्भर रहना पड़ेगा..!!
🎯🎯🎯🎯
जैसे दीये को जलने के लिए तेल के साथ
बाती की आवश्यकता होती है
ठीक वैसे ही मनुष्य को
सफलता के लिए आत्मविश्वास
की आवश्यकता होती है
🎯🎯🎯🎯
तुम व्यर्थ में ही अच्छे अवसरों को ढूंढने में लगे हो..
तुम जिंदा हो क्या ये बड़ा अवसर नही है
🎯🎯🎯🎯
यह भी पढ़े –
Love Motivational Quotes in Hindi
ज़िन्दगी में जब तक भागते भागते काम करो
जब तक सोते सोते पैसा आना शुरू न हो जाये
🎯🎯🎯🎯
अगर आप अपनी परिस्थिति को नहीं बदल पा रहे हो
तो अपनी मनोवृत्ति को बदलने की कोशिश करो!!
🎯🎯🎯🎯
वृक्ष में प्रतिदिन पानी देना होता है
लेकिन फल मौसम अनुसार ही आते हैं
इसलिए जीवन में धैर्य रखें क्योंकि
हर काम समय पर ही होता है…।
🎯🎯🎯🎯
पूरी शिद्दत से किया गया पूरा काम
कभी अधूरा परिणाम नहीं देता।
🎯🎯🎯🎯
Powerful बनो इसलिए नहीं कि तुम
किसी का बुरा कर सको इसलिए बनो
कि तुम्हारा कोई बुरा कर ना सके…
🎯🎯🎯🎯
यह भी पढ़े –
Sad Motivational Quotes in Hindi
यदि आप समय का मूल्य
नहीं जानते तो आपका जन्म अमीर
बनने के लिए नहीं हुआ है।
🎯🎯🎯🎯
किसी के सामने प्यार के लिए गिड़गिड़ा कर
अपनी सेल्फ रिसपेक्ट मत खोइए
खुद को काबिल बना लीजिये फिर
एक क्या हजारों की लाइन लग जायेगी
🎯🎯🎯🎯
ख्वाहिशें चाहे कितनी भी
बड़ी क्यों ना हो उसे पूरा करने के
लिए दिल हमेशा ज़िद्दी होना चाहिए।
🎯🎯🎯🎯
अपनी नजर हमेशा उस चीज पर रखो
जिसे तुम पाना चाहते हो उस पर नही
जिसे तुम खो चुके हो ।
🎯🎯🎯🎯
बिना मतलब के आपकी कोई
इज़्ज़त नही करेगा लेक़िन खुद को
इतना क़ाबिल बनाओ लोग बिना मतलब
के भी आपकी इज़्ज़त करे।
🎯🎯🎯🎯
यह भी पढ़े –
Motivational quotes in hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी

जो अपने कदमों की क़ाबिलियत पर विश्वास
करते हैं वो अक्सर मंज़िल तक पहुँचते हैं !
🎯🎯
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।
🎯🎯
आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी ,
यह कोई चिट्ठी नहीं है जो दुसरो से लिखवा लो।
🎯🎯
“बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं..”
🎯🎯
प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर करता हैं,
और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर करता हैं।
🎯🎯
यह भी पड़े – Motivational shayari in hindi | Best 121+ प्रेरणादायक शायरियां
Today motivational quotes in hindi | आज के मोटिवेशनल कोट्स

सफलता के कपड़े तैयार
नहीं मिलते उसे सिलने के लिए
मेहनत का धागा भी जरूरी होता है।
🎯🎯
मानसिक रूप से मज़बूत बनना हैं तो
अपने अंदर नए सकारात्मक आदतें लाएँ ।
नकारात्मक विचारों को आप अपने जीवन
से जितना ज़्यादा निकालोगे उतना ही आप
सफलता की ओर बढ़तें चले जाओगे !!
🎯🎯
अपनी पीड़ा के लिए संसार को
दोष मत दो बल्कि अपने मन को
समझाओ क्योंकि तुम्हारे मन का
परिवर्तन ही तुम्हारे दुखों का अंत हैं।
🎯🎯
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती हैं जो रास्ता
आसान लगता हैं लेकिन उसका मतलब यह
नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती हैं !
अपने रास्ते ख़ुद चुनियें क्यों कि आपको
आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता !!
🎯🎯
जिस काम में सफल होने की सम्भावना ज़्यादा
हो उसको करने पर हम सफल होते हैं लेकिन
जिस काम में असफलता की संभावना ज़्यादा
हो उसको करने पर हम श्रेष्ठ होते हैं ।।
🎯🎯
यह भी पड़े – Sad shayari for boys – Boys special sad shayari | 100+ लड़कों के लिए सैड शायरी
Good motivational quotes in hindi | अच्छे मोटिवेशनल कोट्स

इन्सान सफल तब होता है ,
जब वह दुनिया को नहीं,
खुद को बदलना शुरू कर देता है
🎯🎯
जीवन जो शेष है,
वो ही विशेष है।
मानो तो मौज है,
वरना समस्या तो रोज है।
🎯🎯
आपके कर्म ही आपकी पहचान है,
वर्ना एक नाम के हजारों इंसान।।
🎯🎯
तू गिरकर उठते रहना,
कुछ भी हो बस चलते रहना,
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी,
अगर कोशिशों में जान है तो किस्मत भी पलट जाएगी….!!
🎯🎯
जिंदगी में तकलीफ़ कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योकि धुप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सुखा नहीं होता।
🎯🎯
यह भी पड़े – Best 250+ दोस्त के लिए शायरी | Dost ke liye shayari | Dosti par shayari
Motivational Quotes Images Download | मोटिवेशनल कोट्स इमेज डाउनलोड

जिनमें अकेले चलने का हौसला होता हैं,
एक दिन उनके पीछे काफिला होता है।
🎯🎯
तराशिये खुद को कुछ इस कदर..
कि पाने वाले को नाज़ हो,
और खोने वाला अफसोस में रहे
🎯🎯
रात को चैटिंग करने से अच्छा है,
अपने करियर की सेटिंग करना।
🎯🎯
है कौन…
जिसमें कमी नहीं…
आस्मां के पास भी तो जमीं नहीं है।
🎯🎯
जो प्रयास करना नही जानते
उन्हें हर समस्या बड़ी ही लगती है।
🎯🎯
यह भी पड़े – Heart touching emotional sad shayari | Best 251+ भावुक कर देने वाली दुखद शायरी
Motivational quotes hindi me | अच्छे मोटिवेशनल कोट्स

अपनी किस्मत खुद ही बनाओ
जो किस्मत में नहीं वो पाकर दिखाओ।
🎯🎯
हालात गरीब हो तो चलेगा लेकिन
सोच भिखारी नहीं होनी चाहिए।
🎯🎯
मेहनत की दिशा में वही जाता है
जिसको सफलता की भूख हो।
🎯🎯
कोशिश न कर, सभी को “खुश” रखने की,
कुछ लोगो की “नाराजगी” भी जरूरी है,
चर्चा में बने रहने के लिए…
🎯🎯
भावनाओं से पहले अपने लक्ष्य को रखना सीखो
प्यार का पीछा करने वाले एक दिन टूट जाते है
और लक्ष्य का पीछा करने वाले कुछ बन जाते है।
🎯🎯
यह भी पड़े – Heart touching best friend shayari | Best 100+ दिल को छू लेने वाली बेस्ट फ्रेंड शायरी
Attitude motivational quotes | एटिट्यूड मोटिवेशनल कोट्स

सोचने से कहां मिलते हैं
तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरूरी है
मंजिल पाने के लिए
🎯🎯
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए
विश्वास रखिए,परिश्रम का फल सफलता ही है!
🎯🎯
यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।
🎯🎯
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम
तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के
सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
🎯🎯
आपका समय बहुत ही कीमती है
इसलिए इसे अपने काम करने में लगाएं
ना की नेगेटिव लोगों की बातों को सुनने में ।
🎯🎯
यह भी पड़े – 2 Line Love Shayari in Hindi | Best 150+ 2 लाइन लव शायरी
How to motivate the mind? | मन को मोटिवेट कैसे करें?

एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको
सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें.
🎯🎯
जीतने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!
🎯🎯
“उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज,
खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।”
🎯🎯
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे)मिलता है
जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है ।
🎯🎯
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।
🎯🎯
यह भी पड़े – Zindgi Shayari in Hindi | Best 100+ ज़िंदगी की शायरी
यूट्यूब वीडियो Motivational quotes देखें
यह भी पड़े – Khamoshi Shayari in Hindi | Best 100+ जिंदगी की ख़ामोशी शायरी
Final Words About Motivational quotes in hindi Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Motivational quotes in hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |
यह भी पड़े – Heart touching love shayari in Hindi | Best 100+ दिल को छू लेने वाली शायरी
मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में?
जीतने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!
🎯🎯
बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स ?
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।
🎯🎯
Motivational quotes for success?
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम
तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के
सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
🎯🎯