Kargil Vijay Diwas 2023 Wishes, Quotes, Status and Images: कारगिल विजय दिवस 2023 की शुभकामनाएं! हर साल 26 जुलाई को भारत में कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस समस्त भारतीय लोगों के लिए गौरव का दिन है। सन 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था, 60 दिनों तक चलने वाले इस युद्ध में आखिरकार भारतीय सेना 26 जुलाई 1999 को विजय प्राप्त की। और भारतीय सेना की इस जीत को तभी से पूरे भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार कारगिल दिवस की 24वीं वर्षगाँठ है। इस दिवस पर कारगिल युद्ध में पराक्रम दिखाते हुए शहीद हुए जवानों को श्रद्धान्जली दी जाती है एवं समस्त भारतीय एक दुसरे को शुभकामनयें भेजते हैं। भारत का हर नागरिक इस दिन को गौरव के रूप में मनाता है। जगह जगह भारतीय सेना की प्रशंसा में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने Kargil Vijay Diwas 2023 पर सभी देशवासियों को शुभकामनायें देने और कारगिल युद्ध में पराक्रम दिखाते हुए शहीद हुए वीर जवानों को नमन करने के लिए Quotes, Wishes, Status, Images आदि का कलेक्शन उपलब्ध करवाया है। इन्हें आप कारगिल विजय दिवस के इस पावन अवसर पर अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर शहीदों को नमन और देशवासियों को शुभकामनायें दे सकते हैं । यहाँ उपलब्ध इमेज को आप अपने स्टेटस पर भी लगा सकते हैं और अपने मित्रों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं।
Contents
Kargil Vijay Diwas 2023 Wishes
जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं
माँ के चरणों में अपना शीश बढ़ाकर, शरहद की रक्षा करते हैं
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनायें
देश के जाबांज सैनिकों की वीरता, शौर्य और बलिदान के प्रतीक
कारगिल विजय दिवस की आप सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें
एवं कारगिल युद्ध के अमर शहीदों को शत शत नमन
कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर अपने अदम्य साहस से
दुश्मन को धुल चटाने वाले सभी वीरों को नमन
एवं आप सभी को कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
यह दिन उन वीरों को श्रद्धा – सुमन अर्पित करने का है
जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए
कारगिल विजय दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें
आओं सलामी दें उन्हें जो इसके असली हकदार है
मिटटी की हर एक परत उन्ही की कर्जदार है
कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को नमन एवं
सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें
यह भी पढ़े –
कारगिल विजय दिवस 2023
तिरंगा ऊँचा लहराने की जिन्होंने मन में थी ठानी
कारगिल के चप्पे चप्पे पर वो लिख गये विजय की कहानी
जो शहीद हुयें है उनकी जरा याद करो कुर्बानी
दिल में हौसलों का तेज और तूफ़ान लिए फिरते हैं
आसमान से ऊँची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं
वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जूनून को
हम तो मुट्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं
अतुलनीय साहस और शौर्य का परिचय देने वाले
भारतीय सेना के सभी जवानों को शत शत नमन
एवं सभी देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनायें
सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाये
हंस रहा था वो चेहरा वीर का, मगर शहर सदमें में था
पिता की आँखों में आंसू थे, मानो उससे पूछ रहे थे
इस घर में क्या कमी थी बेटा, जो सरहद पर तुम लड़ रहे थे
माँ का हाल बहुत बुरा था, शरीर मूर्ती सा लग रहा था
कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को शत शत नमन
यह भी पढ़े –
Kargil Vijay Diwas Poster
Saluting the valor and sacrifice of the brave soldiers who
fought fearlessly during Kargil Vijay Diwas. We owe our freedom
and security to their indomitable spirit.
Happy Kargil Vijay Diwas
On Kargil Vijay Diwas, we honor the brave soldiers who
made the supreme sacrifice and salute their valor
Happy Kargil Vijay Diwas
On Kargil Vijay Diwas
Let us stand in solidarity with a mother, sister,
father, or brother who has lost a loved one in Kargil War
The Heroes of Kargil Vijay Diwas displayed unmatched bravery, resilience
and unwavering dedication to protect our motherland.
We stand in eternal gratitude to them.
Remembering the extraordinary bravery and sacrifice of our
soldiers on Kargil Vijay Diwas. Their heroic acts will forever be etched in
annals of our nation’s history.
यह भी पढ़े –
Kargil Vijay Diwas Quotes in Hindi
नोटों में भी लिपटकर सोने में सिमटकर मरे है कई
मगर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
ए मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो
प्रत्येक भक्त तेरा, शुख शांति कांतिमय हो
कन्धों से कंधे मिलते हैं
क़दमों से कदम मिलते हैं
हम चलते हैं जब ऐसे तो
दिल दुश्मन के जलते हैं
मैं भारत का अमर दीप हूँ
जो वतन पर मिट गया वो शहीद हूँ
तिरंगे को देता हमेशा सलाम
मैं भारत का वीर जवान हूँ
दुनिया करती जिसे सलाम, वो है भारत का सैनिक महान
रणभूमि में दुश्मन को जो चटाए धुल, वो है भारत का जवान
Kargil Vijay Diwas Shayari
देकर अपना खून सींचते देश की हम फूलवारी
बंसी से बन्दूक बनाते हम वो प्रेम पुजारी
दुश्मनों के हौसले तोड़कर आया है
लहू वतन के सहीदों का रंग लाया है
तिरंगा ऊँचा लहराने की उन रणकुबेरों ने ठानी थी
प्राण देकर भी तिरंगा लहरा आये, वह भी क्या जवानी थी
किस्मत बदलते देखी है मैंने और बदलते देखा है अपना
पर नहीं बदला जो अभी तक वो है फौजी भाई अपना
आओं सलामी दे उन्हें जो इसके असली हकदार है
मिटटी की हर एक परत उन्ही की कर्जदार है
यह भी पढ़े –
वीडियो World Kargil Vijay Diwas 2023 Wishes
यह भी पढ़े –
FAQ: About Kargil Vijay Diwas 2023 Wishes
कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है?
कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है।
कारगिल युद्ध क्यों हुआ?
पाकिस्तानी फ़ौज ने कारगिल की ऊँची पहाड़ियों पर सीमा रेखा पार कर कब्ज़ा कर लिए था। तब भारतीय सेना ने कारगिल की पहाड़ियों से पाकिस्तानी सेना का कब्ज़ा हटाने के लिए युद्ध किया।
कारगिल युद्ध कितने दिन चला?
कारगिल का युद्ध 60 दिनों तक चला था।
यह भी पढ़े –
Final Kargil Vijay Diwas 2023
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Kargil Vijay Diwas 2023 का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |