Netaji Subhas Chandra Bose Quotes: नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक बहादुर और दूरदर्शी नेता थे जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह महान साहस, दृढ़ संकल्प और ज्ञान के व्यक्ति थे, जिन्होंने अपना जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के Quotes किसी भी व्यक्ति के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत हैं जो जीवन में महान चीजें हासिल करना चाहते हैं। इस लेख में, हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कुछ सबसे प्रेरक Inspiring Quotes को शामिल किया है।
इस लेख में हमने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कोट्स पर चर्चा की है, वे उनकी महानता के प्रमाण हैं और हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत के रूप में काम करते हैं। आइए हम उनकी शिक्षाओं को याद करें और हर दिन खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करें। “तुम मुझे खून दो, और मैं तुम्हें आजादी दूंगा” – यह कोट्स आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
Contents
Netaji Subhas Chandra Bose Quotes
याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय
सहना और गलत के साथ समझौता करना है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अपने हृदय में उच्च विचार पैदा कीजिये
उच्च विचारों से दुर्बलताएं भागती है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
Netaji Subhas Chandra Bose Quotes
अगर कभी झुकने की नौबत आये तो याद रखना
हमेशा वीरों की तरह झुकना कायरों की तरह नहीं
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
मेरे पास एक लक्ष्य है
जिसे मुझे हर हाल में पूरा करना है
मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है
मुझे नैतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
माँ का प्यार सबसे गहरा होता है
स्वार्थ रहित होता है
इसको किसी भी प्रकार से
नापा नहीं जा सकता है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
यह भी पढ़े –
Best Netaji Quotes
संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया
मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ,
जो पहले मुझमें नहीं था
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
हमारा कार्य केवल कर्म करना है
कर्म ही हमारा कर्तव्य है
फल देने वाला स्वामी ऊपर वाला है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
तुम मुझे खून दो
में तुम्हे आजादी दूंगा
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
Netaji Subhas Chandra Bose Quotes
राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य,
शिव और सुन्दर से प्रेरित है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
एक व्यक्ति एक विचार के लिए मर सकता है,
लेकिन वह विचार, उसकी मृत्यु के बाद,
एक हजार जीवन में अवतरित होगा।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
यह भी पढ़े –
Netaji Subhash Chandra Bose Quotes
मेरा अनुभव है की
हमेशा आशा की कोई न कोई किरण आती है
जो हमें जीवन से दूर भटकने नहीं देती
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
Netaji Subhas Chandra Bose Quotes
अपनी ताकत पर विश्वास करो,
उधार की ताकत आपके लिए
घातक हो सकती है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
सफलता हमेशा असफलता के स्तम्भ पर खड़ होती है
इसलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
सफल होने के लिए आपको अकेले
चलना होगा लोग तो तब आपके साथ
आते है जब आप सफल हो जाते है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
एक सच्चे सैनिक को
सैन्य प्रशिक्षण और आध्यात्मिक प्रशिक्षण
दोनों की जरुरत होती है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
यह भी पढ़े –
Inspirational Netaji Subhash Chandra Bose Quotes
Netaji Subhas Chandra Bose Quotes
इतिहास में कभी भी विचार – विमर्श से कोई
ठोस परिवर्तन नहीं हासिल किया गया है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
राजनीतिक सौदेबाजी का रहस्य है
अपने आपको सच की
तुलना में ज्यादा मजबूत दिखना
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
ज्ञान और चरित्र का निर्माण ही
छात्रों का प्रमुख कर्तव्य है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
जो पाप तुम कर रहे हो उसका
कभी बंटवारा नहीं होगा
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
Netaji Subhas Chandra Bose Quotes
जो सिपाही देश के प्रति वफादार रहता है
जो अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहता है
वह अजेय है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
यह भी पढ़े –
Netaji Subhas Chandra Bose Quotes
मनुष्य, धन और सामग्री अपने आप में
जीत या स्वतंत्रता नहीं ला सकते।
हमारे पास वह प्रेरक-शक्ति होनी चाहिए
जो हमें वीरतापूर्ण कार्यों और
वीरतापूर्ण कारनामों के लिए प्रेरित करे
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
बिना जोश के आज तक
कभी भी महान कार्य नहीं हुए
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
हमारा सफ़र कितना ही भयानक और
बदतर हो फिर भी हमें आगे बढ़ते ही रहना चाहिए
सफलता का सफ़र लम्बा हो सकता है
लेकिन उसका आना अनिवार्य है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
मेरे मन को कोई संदेह नहीं है की ,
हमारे देश की प्रमुख समस्याएं
गरीबी, अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन
एवं वितरण सिर्फ समाजवादी तरीके
से ही किया जा सकता है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अपनी आजादी के लिए अपना रक्त देना हमारी जिम्मेदारी है
जिस आजादी को हम अपने बलिदान और श्रम से हासिल करेंगे
वाही हमारी अपनी ताकत के साथ संरक्षित रहेगी
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
Subhas Chandra Bose Quotes
मुझे नहीं मालूम की स्वतंत्रता के इस युद्ध में
हम में से कौन – कौन जीवित बचेंगे,
परन्तु में यह जनता हूँ की
अंत में विजय हमारी ही होगी
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
हमारे पास आज एक इच्छा होनी चाहिए
मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके,
शहीद होने की इच्छा, ताकि स्वतंत्रता के मार्ग को
शहीद के खून से पक्का किया जा सके
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
जब आजाद हिन्द फ़ौज खड़ी होती है
तो वो ग्रेनाईट की दीवार की तरह होती है
जब आजाद हिन्द फ़ौज मार्च करती है
तो स्टीमर की तरह होती है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
भारत में राष्ट्रवाद ने लोगों के
अंतरमन को उत्तेजित किया है
जो सदियों ससे हमारे लोगों में
सुसुप्त अवस्था में रहा है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
एक सैनिक के रूप में आपको हमेशा
तीन आदर्शों को संजोना और उन पर जीना होगा
सच्चाई, कर्तव्य और बलिदान
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो Netaji Quotes in Hindi देखें
यह भी पड़े – Khamoshi Shayari in Hindi | Best 100+ जिंदगी की ख़ामोशी शायरी
Final Words About Netaji Subhas Chandra Bose Quotes Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Netaji Subhas Chandra Bose Quotes का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |
यह भी पड़े – Heart touching love shayari in Hindi | Best 100+ दिल को छू लेने वाली शायरी
Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi?
एक सैनिक के रूप में आपको हमेशा
तीन आदर्शों को संजोना और उन पर जीना होगा
सच्चाई, कर्तव्य और बलिदान
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
Subhash Chandra Bose Quotes For Students?
भारत में राष्ट्रवाद ने लोगों के
अंतरमन को उत्तेजित किया है
जो सदियों ससे हमारे लोगों में
सुसुप्त अवस्था में रहा है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
Subhash Chandra Bose quotes on Education?
मुझे नहीं मालूम की स्वतंत्रता के इस युद्ध में
हम में से कौन – कौन जीवित बचेंगे,
परन्तु में यह जनता हूँ की
अंत में विजय हमारी ही होगी
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक सच्चे नेता और दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाखों लोगों को प्रेरित किया। उनके अनमोल विचार आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं और उनके दृढ़ संकल्प, साहस, शिक्षा, एकता और कड़ी मेहनत का संदेश हमारे जीवन में बना हुआ है। उनके दर्शन का पालन करके और उनके ज्ञान को अपने जीवन में लागू करके, हम बेहतर व्यक्ति बन सकते हैं और अपने समाज की बेहतरी में योगदान दे सकते हैं।