Attitude Quotes in Hindi : एटिट्यूड बेहतरीन तरीके से जिन्दगी जीने के लिए बहुत जरुरी है क्योंकि एटिट्यूड से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। यह हमारे अन्दर के विचारों, विश्वास और नजरिये को दर्शाने का आइना है। दुनिया में सीधे साधे इंसान को कोई नहीं पूछता है और कोई भी आकर्षित नहीं होता है। आज हम इस पोस्ट में आपके लिए ऐसे चुनिन्दा कोट्स का कलेक्शन लाये हैं जो आपके एटिट्यूड को काफी शानदार तरीके से दर्शाएंगे। इन कोट्स को आप आसानी से अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं क्योंकि यहाँ ये कोट्स इमेज पर शानदार तरीके से बेहतरीन बैकग्राउंड इमेज के साथ लिखे हैं। और इनको आप आसानी से बस क्लिक पर कॉपी कर सकते हैं। तो इन Attitude Quotes in Hindi को देखिये और अपने WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram जैसे सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।
Contents
Attitude Quotes in Hindi
मुझे कमजोर समझने की गलती मत कर
कमजोर मेरा वक्त है मैं नहीं
जो शौक सब पालते हैं, वो हम नहीं पालते
और जो शौक हम पालते हैं, वो सबके बस की बात नहीं
जो जितना तुम्हारा है तुम भी उसके इतने ही रहो,
ज़्यादा दिल की गुलामी में इज़्ज़त की नीलामी हो जाती है।
यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को !
पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!
यह भी पढ़े –
Self Attitude Quotes
फलक को ज़िद है जहाँ बिजलियाँ गिराने की ,
हमारी भी जिद है वहीँ आशियाँ बनाने की
“तेरी महफ़िल में मेरे चर्चे होंगे,
तेरी एक महीने की तनख्वाह
मेरे एक दिन के खर्चे होंगे।”
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,
तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे ।।
कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,
उनकी शख्सियत बिक जाए
इतनी हैसियत है हमारी ।।
एक बात याद रखना सौ कुत्ते साथ मिल कर भी
एक शेर का कुछ नहीं बिगाड़ सकते
यह भी पढ़े –
Attitude Quotes for Instagram
हम आदमी की शक्ल देख कर
उसकी अकल का अंदाज़ा लगा लेते है..।।
बाघ और शेर अधिक शक्तिशाली हो सकते हैं,
लेकिन भेड़िया सर्कस में प्रदर्शन नहीं करता है !!!
में अपनी तारीफ खुद ही करता हूँ
मेरी बुराई करने के लिये बहुत से हरामखोर है..।।
माना के इतने बेहतरीन नही है हम
लेकिन बात बात पर रंग बदले
इतने भी रंगीन नही है हम..।।
माफ कीजिये जनाब,
मान गए आपको, आप ही सही हो…
हम ही हरामखोर है🙏
यह भी पढ़े –
Self Attitude Quotes in Hindi
बगावत करने के लिए कलेजा होना चाहिए,
तलवे चाटने के लिए जीभ ही बहुत होती है।
खेरात में दे आया हूं जीती हुई बाज़ी
दुनियां ये समझती है की हार गया हूँ..।।
जब क़िस्मत बदलती है तो,
गैरो से ज्यादा अपनो की जलती है।
क्या कहा तुम्हे मेरा खोफ नही है,
नशे में हो या जीने का शोक नही है।
संभल के किया करो गेरो से हमारी बुराई।
तुम जाकर जिनको जताते हो वो आकर हमे बताते है।
यह भी पढ़े –
Best Attitude Quotes

तेरा खुद को बाप समझना एक भूल है
बेटा मेरे जूतों की तू सिर्फ धूल है।
जमाना दोगलो का चल रहा है
इसलिए हम जैसे लोग बुरे बन गए है
भोंकने वालो की परवाह नही करता में
मुझे पता है मेरे ही पालतू कुत्ते है
बुराई ही कर सकते हो बेटा है
बराबरी तो तुम्हारे बाप दादा भी नही कर सकते
आज जो नजर अंदाज कर रहे है
कल उनकी औकात भी नही होगी
हमसे नजर मिलाने की।
यह भी पढ़े –
Attitude Quotes for boys

कुछ लोग सोचते है कि हम बुरे है
तो जनाब आप गलत हो
क्योकि हम बुरे नही बहुत बुरे है।
कोई तंग ना करे
वरना हमारा तो समय खराब है
तुम्हरा जीवन खराब कर देंगे
किसी का गुलाम होने की आदत नही हमारी,
हम अपनी रियासत खुद बनाते है।।
जिंदगी में काम ऐसा करो कि नाम हो जाये,
या फिर नाम ऐसा करो कि नाम सुनते ही काम हो जाये..।।
जो खोटे सिक्कें नही चलते बाजार में,
वो कमिया निकाल रहे है हमारे किरदार में..
यह भी पढ़े –
Short Attitude Quotes

मैं अपनी तारीफ खुद कर लेता हूँ..
क्यों कि मेरी बुराई करने का…
ठेका दुनिया ने जो ले रखा है…😠
कभी कभी खामोश रहता हूँ,
क्योकि जानता हूँ बोलूंगा तो सबकी धज्जिया उड़ा दूंगा..
वक़्त वक़्त की बात है, आज आपका है तो उड़ लीजिये,
कल हमारा होगा तो सीधा उड़ा देंगे..
Attitude तो बच्चे दिखाते है,
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है
2 कोड़ी का इश्क़ ओर मतलब का याराना,
जिसको भी देखो साला पेसो का दीवाना..।।
यह भी पढ़े –
Strong Attitude Quotes

धोखा देके लोग समझते है
की हम बहुत चालाक है
पर हमें पहले ही पता था
तुम्हरी यही औकात है।
परवाह नहीं मुझे लोग क्या कहेंगे
मुझे नजरे खुद से और खुदा से मिलानी है लोगों से नहीं
बेटा जोश में नहीं होश में आओं
अपनी औकात में रहो हमें मत सिखाओ
दिखावे के शरीफ बनने की आदत नहीं है हमारी
शब्द चाहे जैसे भी हों खुल्लेआम बोलतें है
गलती करी है तो बता दे माफ़ कर दूंगा
अगर किसी और से सुना तौ साफ़ कर दूंगा
यह भी पढ़े –
Killer Attitude Quotes in Hindi

वसीयत अपने नाम लिखाने से कुछ नही होगा,
ये तो उड़ान तय करेगी कि ये आसमान किसका है।
दाम घटेगा हर किरदार का
बस खुद की जेब का वजन बढ़ने दो
सही गलत छोटा बड़ा कुछ फर्क नहीं पड़त
जाो अपने लिए खड़ा है मैं उसके लिए खड़ा हूँ
कांच पर पारा चढ़ा दो तो आइना बन जाता है
और यदि आइना किसी को दिखा दो तो पारा चढ़ जाता है
मेरा लहजा तू मेरे पे आजमाएगा
बेटा बाप हूँ तेरा ये तुझे वक्त बताएगा
यह भी पढ़े –
Attitude Self Respect Quotes in Hindi

बड़ा अजीब सा अंदाज है हमारा
तेवर तो तेवर शोक भी जानलेवा है।
कुछ लोगों को बहुत शौक था अखबारों की शुर्खियाँ बनने का
वक्त ऐसा आया की सब बिक गये रद्दी के भाव
भूल चूका हूँ मैं उन लोगों को
जिनको मैंने गलती से चुन लिया था
दिखा उतना जितना तेरे पास हो
बात उतनी कर जितनी तेरी औकात हो
किसी को उसकी खामोशी तोड़ने पे
इतना भी मजबूर मत करो कि,
वो तुम्हारी हड्डियां तोड़ने पे मजबूर हो जाए
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो Attitude Quotes in Hindi
यह भी पढ़े –
Final Words About Attitude Quotes in Hindi
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Attitude Quotes in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |