नये साल की हार्दिक बधाइयाँ ! दुआ है ईश्वर से नया साल आपके जीवन में लाखों खुशियाँ लेकर आये। नमस्कार दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Happy New Year 2023 Wishes in Hindi बहुत खास होने वाली है। इस लिए पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े और हमे कमेंट कर ज़रूर बताये आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।
नया साल हो तो नये साल के बधाई संदेस भी नये होने चाहिए आज की New Year 2023 Wishes पोस्ट में हमने आपके लिए बहतरीन हैप्पी न्यू ईयर विश शामिल की है जो आप अपनों को WhatsApp Facebook Telegram इत्यादि पर ज़रूर शेयर करे।
Contents
Happy New Year 2023 Wishes

फूल है गुलाब का सुगंध लीजिये
पहला दिन है , नए साल का
जी भर के आनंद लीजिये
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉

दुःख का एक लम्हा भी
किसी के पास न आये
खुदा करे की नया साल
सब को रास आये
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबु लाया है नववर्ष
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते या साल नया आया है
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉

यह भी पढ़े –
Happy New Year 2023

सज रही खुशियों की महफ़िल
सज रहे खुशहाल
सलामत सरे आपकी जिन्दगी
मुबारक हो नया साल
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉

नए वर्ष का ये प्रभात
बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये
मिट जाए सब मन के अँधेरे
हर पल बस रोशन हो जाए
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉

आई है बहारे , नाचे हम और तुम
पास आये खुशियाँ और दूर जाये गम
चारों तरफ नव वर्ष की खुशियाँ है छाई
नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉

यह भी पढ़े –
Happy New Year





यह भी पढ़े –
Happy New Year 2023 Photo





यह भी पढ़े –
Happy New Year 2023 Wishes in Hindi

नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
Happy New Year 2023 Wishes in Hindi
नए साल की शुभकामनायें
सबसे पहले उन जवानों की देना चाहते है
जो इस -40 की ठण्ड में देश की रक्षा कर रहे है
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आयेगी,
बीते साल की खट्टी -मीठी यादें संग रह जाएगी।
आओ मिलकर जश्न मनाए नए साल का हंसी-खुशी से,
साल 2023 की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी। ।
🎉🎉नया साल मुबारक हो।।🎉🎉
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा !
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नही बदलेगा !
🎉🎉नया साल मुबारक हो।।🎉🎉
Happy New Year 2023 Wishes in Hindi
चाँद को हो चांदनी मुबारक,
आसमान को हो सितारे मुबारक
और हमारी तरफ से आपको हो
यह नया साल मुबारक🎉🎉🎉
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
यह भी पड़े –
Happy New Year 2023 Shayari Wishes

आपको नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई
ये नया साल एक खूबसूरत शुरुआत,
नई उम्मीद, उज्ज्वल दिन और नए सपने लेकर आएं।
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
Happy New Year 2023 Wishes in Hindi
सुख,शान्ति और समृद्धि की मंगलकामनाओं
के साथ आपको और आपके समस्त परिवार को
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएँ। 🎉🎉
🙏माता रानी की कृपा आपके समस्त परिवार पर बनी रहे।🙏
उपरवाला करे नये साल में आपको इतनी खुशियाँ मिले कि..
आप खरीदो आलू और थैले में से प्याज निकले🤭
आप मूंगफली छिलो और उसमें से काजू निकले🤭
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
प्रभु आपको सुबह की पहली किरण से
शुरु होने वाले नये साल मे सुख , शांति,
शक्ति, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार, और स्वास्थ्य दे.
नये साल की ढेरो शुभ कामनाओं के साथ
आपको ओर आपके परिवार को मेरी तरफ से
नऐ साल 2023 की हार्दिक शुभ कामनाएँ ।
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
Happy New Year 2023 Wishes in Hindi
दिल से दिल को पैगाम भेज रहे हैं
सबसे पहला सलाम भेज रहे है
नया साल मुबारक हो यार
सारी खुशियाँ आपके नाम भेज रहे हैं।
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
यह भी पड़े –
Happy New Year Shayari Wishes

नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें
मुबारक मुबारक नया साल आया
खुशी का समां सारी दुनिया पे छाया
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
happy new year 2023
आपको इस आशा के साथ
कि आने वाले वर्ष में आपको
ढेर सारी खुशियां मिले।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको
कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाएं.
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने आपको ये ये पैगाम भेजा है
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
happy new year 2023 images
इस नए साल आपकी सारी इच्छा पूरी हों
और भगवान् आपको ढेर सारी खुशियाँ दे
इस कामना के साथ आप नए साल की शुभकामनायें 🎉🎉
यह भी पड़े –
Happy New Year Wishes in Hindi

ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
नव वर्ष की शुभकामनाएं भेज रहा हूँ
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
happy new financial year 2023
इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल
दौलत की ना हो कमी और आप हो जाए मालामाल
हँसते मुस्कुराते रहे ऐसा हो सबका हाल
मुबारक हो आपको ये नया साल
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
भूल जाओ बीता हुआ कल
दिल में बसालो आने वाला कल
हँसते रहो चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला कल
आपका नया साल मंगलमय हो
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
नव वर्ष की पावन बेला में
है यही शुभ सन्देश
हर दिन आये आपके जीवन में
लेके खुशियाँ विशेष
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
happy new year
गम रहे आपसे कोसों दूर
खुशियाँ मिले आपको भरपूर
पूरी हो आपकी सारी आशाएं
नव वर्ष की ढेरों शुभकामनायें
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
यह भी पड़े –
Happy New Year 2023 Hindi Wishes

हो आपके जीवन में खुशहाली
कभी ना रहे आपका जेब खाली 🤭
सदा खुश रहें आप और आपकी घरवाली 🤭
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
happy new year wishes
बीत गया जो साल भूल जाएँ
इस नए साल को गले लगायें
करते है हम दुआ रब से
इस साल आपके सपने पूरे हो जाएँ
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
कुछ इस तरह नए साल की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी
नए साल में खुशियों की बरसात होगी
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
आशा है आने वाला नया साल आपके लिए
नई उम्मीद की किरण बनकर आएगा
और ढेर सारी खुशियाँ लाएगा
🎉🎉 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 🎉🎉
happy new year 2023 photo
नए साल में आपको खुशियाँ मिले सारी
यहीं दिल से दुआ है हमारी
आपको जीवन में कोई गम ना हो
यही रब से दुआ है हमारी
🎉🎉 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 🎉🎉
यह भी पड़े –
Happy New Year Poster Wishes

उदासी कभी ना हो आपके साथ
खुशियों की सदा हो बरसात
जीवन में करो खूब तरक्की
हमारी दुआ है आपके साथ
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
happy new year 2023 wishes
मन में नई उम्मीद भरकर
आओं लुटाएं प्यार जी भरकर
ऐसा आये नया ये साल जीवन में
आप जियें जिन्दगी जी भरकर
🎉🎉नया साल मुबारक हो।।🎉🎉
सदा दूर रहो गम की परछाई से
सामना ना हो कभी तन्हाई से
हर सपना पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराई से
🎉🎉नया साल मुबारक हो।।🎉🎉
खुशियों की हो हर एक फुहार
हम करते दुआ यही बार बार
दामन तुम्हारा पड़ जाए छोटा
मिले तुझे जीवन में इतना प्यार
🎉🎉नया साल मुबारक हो।।🎉🎉
happy new year 2023 images
क्या हुआ जो बीता साल अच्छा नहीं था,
बुरा जो देखा सपना वो सच्चा नहीं था।
नया साल लाया है उम्मीदों का पिटारा,
मेहनत बदल देगी जीवन ये सारा।।
🎉🎉 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 🎉🎉
यह भी पड़े –
Happy New Year in Hindi Wishes

नए साल में खुदा आपको सलामत रखे
आपकी जिन्दगी को सदा आबाद रखे।
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब
नए साल में हर दिन आपका ख्याल रखे।।
🎉🎉नया साल मुबारक हो।।🎉🎉
happy new year images
फूलों की तरह खिलते रहो,
सूरज की तरह चमकते रहो,
और सारा साल ऐसे ही आप हँसते रहो..!
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
आपका नया साल इतना सुहाना हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया साल,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
जाते हुए पुराने साल को सलाम हमारा,
मीठी सुनहरी यादों को आदाब हमारा।
दिल में रहे प्यार का अहसास सदा जिंदा,
आने वाले नए साल का ये ही पैगाम हमारा।।
🎉🎉 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 🎉🎉
family happy new year wishes
जीवन के हर मोड़ पर खुशियाँ आये
जुबां पर हर वक्त मिठास आये ,
ना रहो आप कभी भी उदास
ये नया साल आपके लिए इतनी खुशियाँ लाये
🎉🎉 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 🎉🎉
यह भी पड़े –
यूट्यूब वीडियो Happy New Year 2023 देखें
यह भी पड़े –
FAQ About Happy New Year 2023 Post
नए साल की शुभकामनाएं हिंदी में?

जीवन के हर मोड़ पर खुशियाँ आये
जुबां पर हर वक्त मिठास आये ,
ना रहो आप कभी भी उदास
ये नया साल आपके लिए इतनी खुशियाँ लाये
🎉🎉 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 🎉🎉
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी 2023?

जाते हुए पुराने साल को सलाम हमारा,
मीठी सुनहरी यादों को आदाब हमारा।
दिल में रहे प्यार का अहसास सदा जिंदा,
आने वाले नए साल का ये ही पैगाम हमारा।।
🎉🎉 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 🎉🎉
हिंदी न्यू ईयर 2023?

आपका नया साल इतना सुहाना हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया साल,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
यह भी पड़े –
Final Words About Happy New Year 2023 Wishes in Hindi Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Happy New Year 2023 Wishes in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |