नमस्कार दोस्तों ! आपको और आपके अपनों को मकर संक्रांति एवम लोहड़ी की हार्दिक सुभकामनाये। आज की हमारी पोस्ट Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi में हम आपके लिए कुछ बहतरीन Happy Makar Sankranti और Happy Lohri Wishes लेकर आये है।
पतंग बाज़ी का खेल खास मकर संक्रांति पर ही होता है। इस पोस्ट में हमने अपनों को मकर संक्रांति की सुभकामना देने के लिए Wishes को शामिल किया है जो आपापनो को WhatsApp Facebook Telegram इत्यादि पर ज़रूर शेयर करे।
Contents
Happy Makar Sankranti 2023 Wishes

मकर सक्रांति के इस पवन पर्व पर
हम आपके लिए इश्वर से यही कामना करते है की
आपका जीवन पतंग की तरह नयी ऊँचाइयों को छुए
आपके परिवार में गुड जैसी मिठास बनी रहे

गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास।
Happy Makar Sankranti.

तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये,
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाइये,
और अपनी मेहनत की डोर से बुलंदी को संभाल के रखिये,
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें।

उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं,
भगवान भास्कर आपको,
यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें,
शुभ मकर संक्रांति।

यह भी पढ़े –

Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi

खुशियाँ छा गई चारों और
बो मारा बो काटा का शोर
जब उडी पतंग आसमान की और
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁
Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi
सक्रांति हो खुशियों वाली तुम्हारी
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी
एक पतंग हमारी और से भी उड़ाना
अगर आये याद तुम्हे हमारी
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁
मेरी ईश्वर से यही कामना है की
इस सक्रांति आप कामयाबी की नई
ऊंचाईयों को प्राप्त करें
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁
सूर्य देव का आशीर्वाद हो
तिल के लड्डू जैसी मिठास हो
आपके जीवन में नहीं हो कोई दुःख
यह सक्रांति आपके लिए इतनी खास हो
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁
Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi
पतंग उड़ायेंगे , लड्डू बाटेंगे
मिलकर मनाएंगे सक्रांति
आपके जीवन सदा रहे सुख शांति
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁
यह भी पड़े –
Happy Makar Sankranti 2023 Wishes

सक्रांति है ख़ुशी मनाओं
खूब तुम पतंग उड़ाओ
एक दूजे के साथ मिलकर तुम
तिल और गुड़ के लड्डू खाओ
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁
Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi
सूर्य का प्रकाश आपके जीवन में उजाला भर दे
आप पतंग की तरह नई ऊंचाईयां पायें 🪁🪁
सक्रांति के इस पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनायें
आई आई सक्रांति आई
साथ में ढेर सारी खुशियाँ लाइ
आसमान में पतंगों की बोछार छाई
हमारी और आपको सक्रांति की बधाई
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
तिल हम हैं और गुड़ आप
मीठा हम हैं और मिठास आप
साल के पहले त्योहार की हो रही है शुरुआत !!
आपको और आपके परिवार को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
makar sankranti and pongal wishes
तिलकूट की खुशबु
दही और चुडे की बहार
मुबारक हो आपको नए साल का पहला त्यौहार
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
यह भी पड़े –
Happy Makar Sankranti Wishes Image

सूरज की रौशनी से सारा अँधेरा दूर हो जाए
हमारी दुआ है की इस सक्रांति आपकी ख़ुशी मंजूर हो जाए
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁
best wishes for makar sankranti
मीठे गुड में मिल गया तिल
उडी पतंग और खिल गया दिल
🪁🪁मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें 🪁🪁
तिल जैसा गुणकारी और गुड जैसा
मीठा रिश्ता बना रहे हमारा
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा खुशियों की बौछार
ऐसा हो आपका सक्रांति का त्योहार।
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
happy makar sankranti wishes in hindi
पल पल सफलता के फूल खिले
कभी ना हो काँटों से सामना
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे
सक्रांति पर यही है हमारी कामना
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
यह भी पड़े –
Happy Makar Sankranti Wishes Images

गुड जैसे मीठे रिश्ते हो
घर में रहे सदा सुख शांति
बड़ों का आशीवाद और अपनों का प्यार
ऐसा हो आपका सक्रांति का त्यौहार
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁
happy pongal and makar sankranti wishes
गुड़ में तिल मिलने का ये त्यौहार
लाये आपकी जिन्दगी में खुशियाँ हजार
मुबारक हो आपको सक्रांति का त्यौहार
🪁🪁मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें 🪁🪁
सारा दिन उड़ायेंगे पतंग
मन में होगी नई उमंग
खिलेगा आसमान पतंगों से
होगी जीवन में नई तरंग
🪁🪁मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें 🪁🪁
मकर सक्रांति के त्यौहार पर
भगवान् से यही प्रार्थना है की
आपकी कामयाबी की पतंग हमेशा उडती रहे
कोई उसे काट ना सके
🪁🪁मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें 🪁🪁
makar sankranti 2023 in hindi wishes
सूरज बदलेगा आपनी चाल
और बदलेगा दिन और रात का हाल
सक्रांति पर बने आपका दिन खुशहाल
🪁🪁मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें 🪁🪁
यह भी पड़े –
Makar Sankranti 2023 Wishes

आज फिर से सक्रांति आई
सभी जनों को खूब बधाई
आज हम पतंग उड़ायेंगे
यारों संग महफ़िल जमायेंगे
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁
makar sankranti wishes for love
तिल की खुशबु गुड की मिठास
चेहरे पर ख़ुशी और दिल में प्यार
मुबारक हो आपको सक्रांति का त्यौहार
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
सक्रांति का दिन और मौसम सुहाना
नहीं चलेगा अब कोई बहाना
छत पर जाना पतंग उड़ाना
सब के साथ मिलकर खुशियाँ मनाना
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
आसमान में होंगी पतंगों की बहार
चरों और होगी ख़ुशी की फुहार
उड़ायेंगे पतंग हम भी इस बार
आपको मुबारक हो सक्रांति का त्यौहार
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
makar sankranti wishes in hindi text
तिल गुड की होगी भरमार
दुआएं हम देते है हजार
खुशियाँ आयें आपके द्वार
क्योंकि ये है साल का पहला त्यौहार
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
यह भी पड़े –
Happy Lohri and Makar Sankranti Wishes

मकर सक्रांति का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁
happy lohri makar sankranti and pongal wishes
मिलाकर गुड में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
त्यौहार नहीं होता अपना पराया
त्यौहार वही जो सबने मिलकर मनाया
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁
मकर सक्रांति के इस शुभ अवसर पर
आप सभी को शुभकामनायें
आपका जीवन सुखी और खुशहाल बने
यही ईश्वर से प्रार्थना है
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁
उम्मीदों की पतंगों से आसमान रंगीन बनाएं
तिल और गुड से रिश्तों में मिठास लायें
आप सभी को मकर सक्रांति की शुभकामनायें
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
makar sankranti wishes hindi
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
बधाई हो आपको सक्रांति का त्यौहार ||
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
यह भी पड़े –
Makar Sankranti 2023 Wishes in Hindi

गुड़ और तिल की मिठास,
आज का दिन बहुत ही खास ,
संक्रांति मनाओ जम कर उल्लास
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
lohri and makar sankranti wishes
तिल और गुड की खुशबु
चारों और पतंगों की बहार
थोड़ी सी मस्त थोडा सा प्यार
आने वाला है सक्रांति का त्यौहार
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
मीठा गुड , मीठी गजक
और मीठे सारे पकवान
ख़ुशी आये आपके जीवन में
हमारा आपको यही पैगाम
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
हम आपके दिल में रहते है
इसलिए एक बात कहते है
कोई हमसे पहले आपको न कह दे
हम आपको हैप्पी मकर सक्रांति कहते है
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
lohri makar sankranti pongal wishes
एक ही समानता है
पतंग और जिन्दगी में…
ऊँचाई में हो तब तक ही
वाह वाह होती हैं…!!!
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
यह भी पड़े –
यूट्यूब वीडियो Makar Sankranti देखें
यह भी पड़े –
FAQ About Makar Sankranti Post
Good Morning with Makar Sankranti Wishes?

तिल और गुड की खुशबु
चारों और पतंगों की बहार
थोड़ी सी मस्त थोडा सा प्यार
आने वाला है सक्रांति का त्यौहार
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
makar sankranti wishes for crush?

एक ही समानता है
पतंग और जिन्दगी में…
ऊँचाई में हो तब तक ही
वाह वाह होती हैं…!!!
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
makar sankranti wishes to boss?

हम आपके दिल में रहते है
इसलिए एक बात कहते है
कोई हमसे पहले आपको न कह दे
हम आपको हैप्पी मकर सक्रांति कहते है
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁
यह भी पड़े –
Final Words About Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |