WhatsApp Status Birthday Wishes for Husband : आपके पति का जन्मदिन उन्हें यह दिखाने का सही मौका है कि वह आपके लिए कितना मायने रखते हैं। यह उनके जीवन और उनके द्वारा आपके लिए लाए गए सभी आनंद का जश्न मनाने का दिन है।
और उसे प्यार और सराहना महसूस कराने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि उसे जन्मदिन का हार्दिक संदेश दिया जाए?
इस लेख में, हमने आपके पति के लिए सर्वश्रेष्ठ व्हाट्सएप स्टेटस जन्मदिन की शुभकामनाओं शामिल किया है। इन संदेशों की गारंटी है कि वह उनके खास दिन पर मुस्कुराएंगे और उन्हें खुशी महसूस होगी।
Contents
WhatsApp Status Birthday Wishes for Husband
हर घड़ी तुम्हारा साथ निभाऊं,
हजार जन्म तुम्हारे साथ पाऊं,
सदा खुश रहे जोड़ी हमारी,
हर जन्मदिन तुम्हारे साथ मनाऊं।
🎂Happy Birthday my Hubby🎂
तुम हो मेरी जिंदगी के इंद्रधनुष,
ना लगे आप पर कभी अंकुश,
जन्मदिन की बधाई हो,
भगवान रखे सदा मेरे पति को खुश।…..
🎂जन्मदिन की बधाई हो प्यारे पति🎂🎁
ऐ मेरे खुदा कैसे करूँ में शुक्रिया इस दिन के लिए,
जिस दिन तूने उन्हें ज़मीन पर भेजा हमारे लिए,
न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रही थी आज जन्मदिन है उनका इसलिए ,
मेरी हर एक दुआ है उनकी लम्बी उम्र के लिए,
दिल खुद जानता है वो न हो तो धड़केगा किस के लिए
🎂जन्मदिन की बधाई हो प्यारे पति🎂🎁
आज का दिन बहुत खास है
प्यार पर मुझे विश्वास है
हमारा रिश्ता बस यूँ ही बना रहे
आप मेरी धड़कन में और साँस है
🎂जन्मदिन मुबारक हो पति देव 🎂
मैं बहुत खुशनसीब हूँ की मुझे
तुम जैसा पति मिला
तुम्हारे साथ हर दिन एक तोहफा है
और हर रात दिवाली है
🎂Happy Birthday my Hubby🎂
यह भी पढ़े –
Soulmate Romantic Birthday Wishes for Husband from Wife
करती हूँ आपके जन्मदिन पर दुआ
साथ रहे हमेशा हमारा
कभी भी ना हों हम जुदा
रहें एक दुसरे की बाँहों में
आज जन्मदिन पर ये है मेरा वादा
🎂Happy Birthday my Hubby🎂
हमारी मोहब्बत आप हो
हमारे लबों की हँसी आप हो
आपको मिले हर पल में हजारों खुशियाँ
क्योंकि हमारी प्यारी जिन्दगी आप हो
🎂जन्मदिन मुबारक हो मेरे हमसफ़र 🎂
अगर ना होते तुम
तो नहीं धडकता मेरा यह दिल
लाइफ बन जाती बोरिंग और
हर पल आती मुश्किल
तुम आये मेरी जिन्दगी में
और कर दी हर मुश्किल हल
🎂जन्मदिन मुबारक हो मेरे हमसफ़र 🎂
आपके आने से मेरी जिन्दगी में
खुशियों के लग गये है चाँद हजार
सदा भगवान की कृपा बनी रहे
और करते रहें एक दुसरे को हद से ज्यादा प्यार
🎂Happy Birthday my Hubby🎂
अपना ख्याल रखा करो
बेशक सांसे तुम्हारी चलती है
लेकिन तुम में जान तो हमारी बसती है
🎂Happy Birthday my Hubby🎂
यह भी पढ़े –
Birthday Wishes for Husband in Hindi
आपकी ख़ुशी से मेरी पहचान है
आपकी मुस्कान से ही मेरी शान है
क्या रखा है आपके बिना इस दुनिया में
आप में ही मेरी जान है
🎂जन्मदिन मुबारक हो मेरे हमसफ़र 🎂
गुलाब की महक से आप हमेशा महकते रहो
खुशियों से हमेशा खिलखिलाते रहो
और अपने चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान
हमेशा बनाये रखो
क्योंकि आप जैसे हो वैसे ही हमारे बने रहो
🎂जन्मदिन की बधाई हो प्यारे पति🎂🎁
जैसे जैसे उम्र बढ़ रही है
हमारी जिम्मेदारियां बढ़ रही है
लेकिन किसी तरह से हम एक दुसरे के लिए
समय निकाल लेते है
यही है हमारे रिश्ते की सबसे अच्छी बात
🎂जन्मदिन की बधाई हो प्यारे पति🎂🎁
मेरी सभी फरमाइशों को पूरा करने वाले
भोले भले पति देव को जन्मदिन की प्यार भरी बधाई
🎂Happy Birthday my Hubby🎂
आपने मेरे जीवन में आकर मेरी जिन्दगी को सम्पूर्ण बनाया है
मैं हर पल हर क्षण तुम्हे अपने दिल में महसूस करती हूँ
🎂जन्मदिन मुबारक हो मेरे जीवन साथी 🎂
यह भी पढ़े –
Husband Birthday Wishes in Hindi
भीगे मौसम की खुशबु हवाओं में हो
आपके साथ का एहसास इन फिजाओं में हो
यूँ ही सदा रहे आपके होटों पे मुस्कराहट
बस इतना सा असर मेरी दुआओं में हो
🎂जन्मदिन मुबारक हो मेरे जीवन साथी 🎂
कभी हम झगड़ते तो कभी मान जाते
कभी कॉफ़ी के प्याले के साथ हम जज्बात बयां करते
कभी तुम दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये
🎂जन्मदिन मुबारक हो मेरे जीवन साथी 🎂
आज बड़ा ही मुबारक दिन है
मेरी जान का आज जन्मदिन है
ये सुन्दर सा चेहरा यूँ रहे खिलता
ऐसा महबूब है बड़ी किस्मत से मिलता
सदा खुश रहे दुआ है हमारी
मिल जाये तुमको जहाँ की खुशियाँ सारी
🎂Happy Birthday my Hubby🎂
दुनिया की ख़ुशी आपको मिल जाएँ
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाएँ
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी ना हो
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनायें 🎂
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों
लोगों के लिए जिन्दगी खुशगवार बनाता है
मुझे ख़ुशी है की उपरवाले ने
इस जहाँ में मेरे लिए तुम्हे भेजा
🎂Happy Birthday my Hubby🎂
यह भी पढ़े –
वीडियो WhatsApp Status Birthday Wishes for Husband
यह भी पढ़े –
FAQ: About WhatsApp Status Birthday Wishes for Husband
Hubby पति के लिए बर्थडे शायरी?
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों
लोगों के लिए जिन्दगी खुशगवार बनाता है
मुझे ख़ुशी है की उपरवाले ने
इस जहाँ में मेरे लिए तुम्हे भेजा
🎂Happy Birthday my Hubby🎂
2 line birthday shayari for husband?
दुनिया की ख़ुशी आपको मिल जाएँ
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाएँ
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी ना हो
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनायें 🎂
Romantic birthday wishes for husband
hubby पति के लिए बर्थडे शायरी?
आज बड़ा ही मुबारक दिन है
मेरी जान का आज जन्मदिन है
ये सुन्दर सा चेहरा यूँ रहे खिलता
ऐसा महबूब है बड़ी किस्मत से मिलता
सदा खुश रहे दुआ है हमारी
मिल जाये तुमको जहाँ की खुशियाँ सारी
🎂Happy Birthday my Hubby🎂
यह भी पढ़े –
Final Words About WhatsApp Status Birthday Wishes for Husband
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन WhatsApp Status Birthday Wishes for Husband का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |