50+ Top Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi | माँ के जन्मदिन पर दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं

Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi : एक माँ हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है। उसने हमारा पालन-पोषण किया है, हमें बिना शर्त प्यार किया है, और हमारी खुशी के लिए अनगिनत त्याग किए हैं।

उनका जन्मदिन एक विशेष अवसर है जो प्यार, कृतज्ञता और प्रशंसा के साथ मनाया जाना चाहिए। यह उसे दिखाने का अवसर है कि वह हमारे लिए कितना मायने रखती है और उसकी खुशी, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करती है।

Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi

Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi
Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi

माँ आप दुनिया का एकमात्र ऐसा कोर्ट हो
जहाँ मेरी हर गलती माफ़ हो जाती है
आपके जन्मदिन पर भगवान से
आपकी लम्बी उम्र की कामना करता हूँ 🎂

birthday wishes for mom
birthday wishes for mom

दुनिया की सबसे अच्छी माँ और
सबसे अच्छी दोस्त को
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂

birthday wishes for mother
birthday wishes for mother

जिन्दगी की पहली फ्रेंड माँ
जिन्दगी की पहली टीचर माँ
मेरी जिन्दगी भी माँ
क्योंकि मुझे जिन्दगी देनी वाली भी माँ
🎂हैप्पी बर्थडे माँ🎂

birthday wishes for daughter from mom
birthday wishes for daughter from mom

आपका प्यार ही मेरी उम्मीद है
आपका प्यार ही मेरा विश्वास है
और आपका प्यार ही मेरा संसार है
🎂हैप्पी बर्थडे माँ🎂

happy birthday mom
happy birthday mom

बातों ही बातों में जिन्दगी के मुश्किल पाठ को
आसानी से समझाने वाली प्यारी माँ को
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें 🎂

यह भी पढ़े –


Birthday Wishes for Mom in Hindi

Birthday Wishes for Mom in Hindi
Birthday Wishes for Mom in Hindi

बिना किसी उम्मीद और स्वार्थ के
बच्चों पर प्यार लुटाना कोई तुमसे सीखे माँ
🎂Happy Birthday Maa🎂

happy birthday mom wishes
happy birthday mom wishes

मेरे होने की वजह मेरी माँ है
मेरी ख़ुशी मेरी माँ है
सबका अपना अपना खुदा होता है
मेरे लिए तो खुदा मेरी माँ है
🎂Happy Birthday Maa🎂

birthday cake for mom
birthday cake for mom

मेरे चेहरे को देखकर मेरे दिल की बात को
समझने वाली मेरी माँ को जन्मदिन की बधाई
🎂Happy Birthday Maa🎂

birthday quotes for mother
birthday quotes for mother

कभी जोर से डांटना , तो कभी प्यार से समझाना
वह सिर्फ तुम ही कर सकती है माँ
🎂Happy Birthday Maa🎂

birthday gift for mother
birthday gift for mother

नया सवेरा खुशियों का घेरा
सूरज की किरणें चिड़ियों का बसेरा
आपका यह खिलता हुआ चेहरा
मुबारक हो आपको जन्मदिन का सवेरा
🎂Happy Birthday Maa🎂

यह भी पढ़े –


Birthday Wishes for Mother in Hindi

Birthday Wishes for Mother in Hindi
Birthday Wishes for Mother in Hindi

जन्नत लगती है दुनिया माँ
जब आपकी गोद में सोता हूँ
प्यार आपसे इतना है माँ
मैं नाम नहीं सकता हूँ
आप ही मेरा सबकुछ है माँ
🎂Happy Birthday Maa🎂

happy birthday mom quotes
happy birthday mom quotes

इस पावन दिन पर में यही दुआ करता हूँ
की आपके जीवन में खुशियों की मिठास भरी रहे
दुःख से आपका कभी सामना ना हो
🎂हैप्पी बर्थडे माँ🎂

mom birthday quotes
mom birthday quotes

हर एक बुरी बला से बचाने वाली,
खुद रो कर मुझे हंसाने वाली
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की बधाई
🎂हैप्पी बर्थडे माँ🎂

touching birthday quotes for mom
touching birthday quotes for mom

मेरी प्यारी माँ
आज मैं जो कुछ भी हूँ
आपकी बदौलत ही हूँ
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂

birthday wishes for mother in law
birthday wishes for mother in law

हर पल आपकी सुहानी रहे
आप जिन्दगी में इतने खुश रहें
की हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे
🎂हैप्पी बर्थडे माँ🎂

यह भी पढ़े –


Happy Birthday Mom in Hindi

Happy Birthday Mom in Hindi
Happy Birthday Mom in Hindi

प्यार चाहे हो सारा जहाँ
पर तुझसे प्यारा कोई और नहीं
माँ तुझे मिले वो सारी खुशियाँ
जिसके अंत का कोई छोर ना हो
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें माँ 🎂

deep birthday wishes for mom
deep birthday wishes for mom

तेरी गोद में सर रखकर सोना
शायद इसे ही जन्नत कहते है
मैं दुआ करता हूँ की भगवान
तुम्हे लम्बी उम्र दे
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें माँ 🎂

happy birthday wishes for mother
happy birthday wishes for mother

मेरे लिए तो एक फरिस्ता हो आप
उपरवाले का एक तोहफा हो आप
आप साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें माँ 🎂

happy birthday maa
happy birthday maa

प्यारी माँ में आपको करता हूँ प्रणाम
आप ही हो मेरा गुरुर और अभिमान
दुनिया में हो आप सबसे महान
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें माँ 🎂

birthday wishes for mother in marathi
birthday wishes for mother in marathi

काला रंग कोयल का
तो नीला रंग आसमान का
लाखों रंग है माँ के
कोई प्यार का तो कोई विश्वास का
🎂हैप्पी बर्थडे माँ🎂

यह भी पढ़े –


वीडियो Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi

यह भी पढ़े –


FAQ: About Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi

Birthday wishes for maa?

काला रंग कोयल का
तो नीला रंग आसमान का
लाखों रंग है माँ के
कोई प्यार का तो कोई विश्वास का
🎂हैप्पी बर्थडे माँ🎂

Happy birthday mom wishes?

प्यारी माँ में आपको करता हूँ प्रणाम
आप ही हो मेरा गुरुर और अभिमान
दुनिया में हो आप सबसे महान
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें माँ 🎂

Birthday quotes for mother?

मेरे लिए तो एक फरिस्ता हो आप
उपरवाले का एक तोहफा हो आप
आप साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें माँ 🎂

यह भी पढ़े –


Final Words About Happy Birthday Wishes for Mother

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram
4.5/5 - (2 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!