Sorry Shayari: आज हम लेकर आये है खास आपके लिए बेहतरीन माफ़ी शायरी जो पल भर में आपके अपनों की आपसे नाराज़गी दूर कर देगी। तो चलिए सुरु करते है बिना देर किये आज की हमारी माफ़ी शायरी पोस्ट जो आपको बहुत पसंद आने वाली है।
दोस्तों रिस्तो और प्यार में रूठना मनाना चलता रहता है। ऐसे में जब कोई अपना रूठ जाता है। तोह आप हमारी पोस्ट में शामिल मशहूर शायरों की लिखी बेहतरीन माफ़ी शायरी से उन्हें मना सकते है। दोस्तों इस पोस्ट को अपनों के साथ फेसबुक व्हाट्सप्प टेलीग्राम पर शेयर करे।
Contents
Sorry Shayari
दर्द बेचते हैं हम यहाँ पर, लफ़्ज़ों में ढालकर,
अगर चोट पहुँचे तो गुस्ताखी माफ़ कीजिये😔
मुझे अपना मानकर
🙏🙏
रूठने का हक है तुझे ,पर वजह बताया कर .!!
ख़फ़ा होना गलत नही ,तू खता बताया कर ..!!!!
🙏🙏
हमसे गलती हो गई हो हमें सजा दीजिये
दिल मे इतनी नाराजगी क्यो है बता दीजिये
मानते है गलती हो गई आपको याद करने मे
लेकिन हम आपको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दीजिये
🙏🙏
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ कर
दो हमको ज़रा
गलती किये है मानते.,…😔
है हम,उस गलती की न दो ऐसी सज़ा….!!!
🙏🙏
हर वक्त तुमको याद करता हूँ
हद से ज्यादा तुम्हे प्यार करता हूँ
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो
में एक तुम्ही पर तो मरता हूँ
🙏🙏
यह भी पढ़े –
Feeling Sorry Shayari
लगता है हमने आपका दिल दुख दिया है
ना चाहते हुए भी आपको रुला दिया है
रिश्ता निभाने में हमने कर दी गलती थोड़ी
हो सके तो माफ़ करना दिल से Sorry
🙏🙏
आप हँसते हुए ही अच्छे लगते हो
हमेशा ऐसे ही हँसते रहा करो
मजा आता है आपको सताने में
मगर आप रूठकर माँ जाया करो
🙏🙏
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे
🙏🙏
बहोत उदास है कोई तेरे रूठ जाने से
हो सके तो मान जाना हमारे मनाने से
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख
कोई बोल रहा सॉरी तुम्हे अपने दिल से
🙏🙏
भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ कर भूल जाना
अरे भूलना सिर्फ भूल को
भूल से हमें ना भूल जाना
🙏🙏
यह भी पढ़े –
Sorry Shayari in Hindi
दोस्ती में दोस्त खुदा होता है
इस बात का एहसास तब होता है
जब दोस्त आपसे खफा होता है
🙏🙏
कैसे आपको हम मनाये बस एक बार बता दो
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो
🙏🙏
आज मैंने खुद से एक वादा किया है
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है
हर मोड़ पर रहूँगा में तेरे साथ साथ
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है
🙏🙏
इस कदर मेरे प्यार का इम्तिहान ना लीजिये
खफा हो क्यूँ मुझसे बता तो दीजिये
माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता
पर याद ना करके हमें सजा तो न दीजिये
🙏🙏
Sorry कहने का मतलब है
की आपके लिए दिल में प्यार है
अब जल्दी से हमें माफ़ कर दो ऐ सनम
सुना है आप बहुत समझदार है
🙏🙏
यह भी पढ़े –
Love True Love Sorry Shayari
तुम खफा हो गये तो कोई ख़ुशी ना रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी ना रहेगी
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त
जिन्दा तो रहेंगे लेकिन जिन्दगी ना रहेगी
🙏🙏
दिल से अपने दिल की बात सुन लो
दिल से मांगते है माफ़ी माफ़ कर दो
फिर कभी ना करेंगे कोई गलती
आप यूँ ना हमें ऐसे कोई सजा दो
🙏🙏
गलती हो गयी माफ़ कर दे
दोस्त के साथ इंसाफ कर दे
फिर ना करेंगे गलती तेरी कसम
बस एक बार इस दोस्त को माफ़ कर दे
🙏🙏
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना
हम याद ना कर पायें तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना
🙏🙏
माफ़ी वही दे सकता है जो अंदर से मज़बूत हो,
खोखले इंसान सिर्फ बदले की आग में जलते है ।
🙏🙏
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो Hurt Sorry Shayari देखें
यह भी पढ़े –
FAQ About Sorry Shayari for GF Post
Sorry Shayari, 2 lines?
माफ़ी वही दे सकता है जो अंदर से मज़बूत हो,
खोखले इंसान सिर्फ बदले की आग में जलते है ।
🙏🙏
Sorry Shayari for gf 2 lines?
कैसे आपको हम मनाये बस एक बार बता दो
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो
🙏🙏
Sorry Shayari Love?
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना
हम याद ना कर पायें तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना
🙏🙏
यह भी पढ़े –
Final Words About Sorry Shayari Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Sorry Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।