Best Sorry Shayari : 100+ माफ़ी शायरी जो पल भर में नाराज़गी दूर कर देंगी

Sorry Shayari: आज हम लेकर आये है खास आपके लिए बेहतरीन माफ़ी शायरी जो पल भर में आपके अपनों की आपसे नाराज़गी दूर कर देगी। तो चलिए सुरु करते है बिना देर किये आज की हमारी माफ़ी शायरी पोस्ट जो आपको बहुत पसंद आने वाली है।

दोस्तों रिस्तो और प्यार में रूठना मनाना चलता रहता है। ऐसे में जब कोई अपना रूठ जाता है। तोह आप हमारी पोस्ट में शामिल मशहूर शायरों की लिखी बेहतरीन माफ़ी शायरी से उन्हें मना सकते है। दोस्तों इस पोस्ट को अपनों के साथ फेसबुक व्हाट्सप्प टेलीग्राम पर शेयर करे।

Sorry Shayari

Sorry Shayari

दर्द बेचते हैं हम यहाँ पर, लफ़्ज़ों में ढालकर,
अगर चोट पहुँचे तो गुस्ताखी माफ़ कीजिये😔
मुझे अपना मानकर
🙏🙏


Sorry Shayari

रूठने का हक है तुझे ,पर वजह बताया कर .!!
ख़फ़ा होना गलत नही ,तू खता बताया कर ..!!!!
🙏🙏


Sorry Shayari

हमसे गलती हो गई हो हमें सजा दीजिये
दिल मे इतनी नाराजगी क्यो है बता दीजिये
मानते है गलती हो गई आपको याद करने मे
लेकिन हम आपको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दीजिये
🙏🙏


Sorry Shayari

यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ कर
दो हमको ज़रा
गलती किये है मानते.,…😔
है हम,उस गलती की न दो ऐसी सज़ा….!!!
🙏🙏


Sorry Shayari

हर वक्त तुमको याद करता हूँ
हद से ज्यादा तुम्हे प्यार करता हूँ
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो
में एक तुम्ही पर तो मरता हूँ
🙏🙏

यह भी पढ़े –


Feeling Sorry Shayari

Feeling Sorry Shayari

लगता है हमने आपका दिल दुख दिया है
ना चाहते हुए भी आपको रुला दिया है
रिश्ता निभाने में हमने कर दी गलती थोड़ी
हो सके तो माफ़ करना दिल से Sorry
🙏🙏


Feeling Sorry Shayari

आप हँसते हुए ही अच्छे लगते हो
हमेशा ऐसे ही हँसते रहा करो
मजा आता है आपको सताने में
मगर आप रूठकर माँ जाया करो
🙏🙏


Feeling Sorry Shayari

नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे
🙏🙏


sorry shayari in hindi

बहोत उदास है कोई तेरे रूठ जाने से
हो सके तो मान जाना हमारे मनाने से
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख
कोई बोल रहा सॉरी तुम्हे अपने दिल से
🙏🙏


love true love sorry shayari

भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ कर भूल जाना
अरे भूलना सिर्फ भूल को
भूल से हमें ना भूल जाना
🙏🙏

यह भी पढ़े –


Sorry Shayari in Hindi

hurt sorry shayari

दोस्ती में दोस्त खुदा होता है
इस बात का एहसास तब होता है
जब दोस्त आपसे खफा होता है
🙏🙏


sorry shayari for gf

कैसे आपको हम मनाये बस एक बार बता दो
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो
🙏🙏


sorry love shayari

आज मैंने खुद से एक वादा किया है
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है
हर मोड़ पर रहूँगा में तेरे साथ साथ
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है
🙏🙏


love sorry shayari

इस कदर मेरे प्यार का इम्तिहान ना लीजिये
खफा हो क्यूँ मुझसे बता तो दीजिये
माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता
पर याद ना करके हमें सजा तो न दीजिये
🙏🙏


sorry sad shayari

Sorry कहने का मतलब है
की आपके लिए दिल में प्यार है
अब जल्दी से हमें माफ़ कर दो ऐ सनम
सुना है आप बहुत समझदार है
🙏🙏

यह भी पढ़े –


Love True Love Sorry Shayari

Love True Love Sorry Shayari

तुम खफा हो गये तो कोई ख़ुशी ना रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी ना रहेगी
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त
जिन्दा तो रहेंगे लेकिन जिन्दगी ना रहेगी
🙏🙏


Love True Love Sorry Shayari

दिल से अपने दिल की बात सुन लो
दिल से मांगते है माफ़ी माफ़ कर दो
फिर कभी ना करेंगे कोई गलती
आप यूँ ना हमें ऐसे कोई सजा दो
🙏🙏


sorry shayari 2 line

गलती हो गयी माफ़ कर दे
दोस्त के साथ इंसाफ कर दे
फिर ना करेंगे गलती तेरी कसम
बस एक बार इस दोस्त को माफ़ कर दे
🙏🙏


sorry wali shayari

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना
हम याद ना कर पायें तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना
🙏🙏


sorry jaan shayari

माफ़ी वही दे सकता है जो अंदर से मज़बूत हो,
खोखले इंसान सिर्फ बदले की आग में जलते है ।
🙏🙏

यह भी पढ़े –


यूट्यूब वीडियो Hurt Sorry Shayari देखें

यह भी पढ़े –


FAQ About Sorry Shayari for GF Post

Sorry Shayari, 2 lines?

माफ़ी वही दे सकता है जो अंदर से मज़बूत हो,
खोखले इंसान सिर्फ बदले की आग में जलते है ।
🙏🙏

Sorry Shayari for gf 2 lines?

कैसे आपको हम मनाये बस एक बार बता दो
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो
🙏🙏

Sorry Shayari Love?

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना
हम याद ना कर पायें तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना
🙏🙏

यह भी पढ़े –


Final Words About Sorry Shayari Post

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Sorry Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram
4.5/5 - (2 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!