Intezar Shayari : हेलो दोस्तों ! आज की हमारी पोस्ट इंतज़ार शायरी बहुत खास होने वाली है। यह पोस्ट हमने उन दोस्तों के लिए त्यार की है जो किसी के इंज़ार में है इस पोस्ट में हमने बहुत खास इंतेज़ार पर शायरिया लिखी है जो आप अपने खास को भेज सकते है और उन्हें एहसास करा सकते है की आपको उनका कितना इंतेज़ार है।
दोस्तों हमे आशा है आपको यह पोस्ट बेहद पसंद आने वाली है तो इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पड़े और कमेंट कर के ज़रूर बताये की आपको यह पोस्ट किसी लगी साथ ही अपनों को Facebook WhatsApp Telegram पर ज़रूर शेयर करे।
Contents
Intezar Shayari

वो करीब ही ना आये इज़हार क्या करते ,
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते …!
मर गए हम पर खुली रही आँखे ,
इससे ज्यादा किसी का इन्तजार क्या करते…!!
⌛⌛⌛⌛

एहसास तो उसको भी बहुत हैं;
मेरे इंतज़ार – ऎ – मोहब्बत का…!!
शायद वो तड़पता इसलिए हैं;
कि मैं और टूट के चाहूं उसे…!!
⌛⌛⌛⌛
यह भी पढ़े –
Intezar Shayari 2 Lines

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा…
मुद्दत से बैठे हैं तेरे इंतज़ार में कि,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा..
⌛⌛⌛⌛

उसके इकरार का इंतजार है मुझे
जाने क्यूँ उससे इतना प्यार है मुझे
ऐ खुदा कब आएगा वो हसीन पल
जब वो खुद कहेगी जान तुमसे प्यार है मुझे।।
⌛⌛⌛⌛

तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है,
हर पल मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कन रुक सी जाती है,
क्यूंकि तू मेरे दिल में धड़कन बन कर रहता है। ?
⌛⌛⌛⌛
यह भी पढ़े –
Intezar Shayari in Hindi

तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,
तू एक नज़र हम को देख ले बस,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं.
⌛⌛⌛⌛

तू याद करे न करे तेरी ख़ुशी,
हम तो तुझे याद करते रहते हैं,
तुझे देखने को दिल तरसता रहता है,
और हम तेरा इंतज़ार करते रहते हैं।
⌛⌛⌛⌛
यह भी पढ़े –
Intezar ki Shayari

नाम बेनाम है उस शख्स का
हम फिर भी उसे याद करते है
दिल तोड दिया जिसने हमारा शौक से
हम आज भी उसी का इन्तजार करते हैं।
⌛⌛⌛⌛

मेरे नसीब में सिर्फ रोना है,
फिर भी तुझे प्यार करता हूँ,
पता है तू कभी जिंदगी में नहीं आएगी
फिर भी तेरा इन्तजार करता हूँ.
⌛⌛⌛⌛

न जाने उसने ये क्या खेल दिखाया,
उसकी याद में पूरा साल तनहा बिताया,
कह कर गया था आएगा अगली सुबह
पर बीत गया साल वो अभी तक न आया
⌛⌛⌛⌛

उदास आँखों में करार देखा है
पहली बार उसे बेक़रार देखा है
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने की
उसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है.
⌛⌛⌛⌛
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो Shayari on Intezar देखें
यह भी पढ़े –
FAQ About Shayari on Intezar in Hindi Post
Message ka intezar Shayari?
उदास आँखों में करार देखा है
पहली बार उसे बेक़रार देखा है
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने की
उसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है.
⌛⌛⌛⌛
Tumhara intezar shayari?
न जाने उसने ये क्या खेल दिखाया,
उसकी याद में पूरा साल तनहा बिताया,
कह कर गया था आएगा अगली सुबह
पर बीत गया साल वो अभी तक न आया
⌛⌛⌛⌛
biwi ka intezar shayari?
मेरे नसीब में सिर्फ रोना है,
फिर भी तुझे प्यार करता हूँ,
पता है तू कभी जिंदगी में नहीं आएगी
फिर भी तेरा इन्तजार करता हूँ.
⌛⌛⌛⌛
यह भी पढ़े –
Final Words About Intezar Shayari Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Intezar Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |