Desh Bhakti Shayari: ऊंचा रहेगा तिरंगा जब तक मेरे कतरे कतरे में जान है | देश भक्ति शायरी

Desh Bhakti Shayari: देश भक्ति शायरी जो अपने देश प्रेम की भावना को प्रकट करने का एक सबसे अच्छा तरीका है। दोस्तों हर भारतीय में देश प्रेम है। 26 जनवरी और 15 अगस्त व अन्य फेस्टिवल पर आप हमारी देश प्रेम पर बनी देश प्रेम शायरी आप अपनों को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।

दोस्तों हमारी इस पोस्ट में हमने देश भक्ति पर लिखी मशहूर शायरों की बहतरीन शायरियो को शामिल किया है जो आपको बहुत पसंद आने वाली है। दोस्तों हमे कमेंट कर के ज़रूर बताये आपको हमारी यह पोस्ट केसी लगी साथ ही अपनों को WhatsApp Facebook Telegram पर ज़रूर शेयर करे।

Desh Bhakti Shayari

Desh Bhakti Shayari

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे
🙏🙏


Desh Bhakti Shayari

वक्त आ गया है अब
दुनिया से साफ़ – साफ़ कहना होगा
देश प्रेम की प्रबलधार में हर मन को बहना होगा
जिसे तिरंगा लगे पराया
मेरा देश छोड़ जाए
हिंदुस्तान में हिन्दुस्तानी बनकर ही रहना होगा
🙏🙏


Desh Bhakti Shayari

ज़माने भर में मिलते है आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों से भी लिपट कर, सोने में सिमटकर
मरे है शासक कई
मगर तिरंगे से खुसुरत कोई कफ़न नहीं होता
🙏🙏


Desh Bhakti Shayari

वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है
मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे है
🙏🙏


Desh Bhakti Shayari

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का!
🙏🙏

यह भी पढ़े –


Army Desh Bhakti Shayari

Army Desh Bhakti Shayari

जमीन पर हमसे कोई युद्ध नहीं कर सकता,
पानी में हमारा कोई दुश्मन तैर नहीं सकता!
गगन शक्ति इस काबिल है हमारी,
हिंदुस्तान के आसमान की ओर कोई भी आँख उठा नहीं सकता!
🙏🙏


Army Desh Bhakti Shayari

नींद उड़ गयी ये बात सोचकर कि,
हमने क्या किया अपने देश के लिए.
आज फिर सरहद पर खून बहा मेरी एक नींद के लिए!
🙏🙏


desh bhakti shayari in hindi

सलाम है तिरंगे को जिसमें मेरे देश की शान है,
ऊंचा रहेगा तिरंगा जब तक मेरे कतरे कतरे में जान है।
🙏🙏


15 august desh bhakti shayari

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब…
पूछ के नहीं की जाती…
🙏🙏


shayari desh bhakti

चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए,
मेरी हर साँस देश के नाम हो जाए।
जय हिंद
🙏🙏

यह भी पढ़े –


Desh Bhakti Shayari in Hindi

Desh Bhakti Shayari in Hindi

जो अब तक ना खौला वो खून नहीं पानी है
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है
🙏🙏


Desh Bhakti Shayari in Hindi

खुशनसीब है वो लोग
जो वतन के काम आते है
वतन पर मरकर भी
ये लोग अमर हो जाते है
सलाम करते है हम
वतन पर मर मिटने वालों को
उनकी वजह से ही हम चैन की साँस ले पाते है
🙏🙏


desh bhakti shayari 2 line

भारत माँ की जय कहना अपना सोभाग्य समझता हूँ
अपना जीना मरना अब सब तेरे नाम ऐ तिरंगा करता हूँ
🙏🙏


attitude desh bhakti shayari in hindi

ना सरकार मेरी है
न रौब मेरा है
ना बड़ा सा नाम मेरा है
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है
में हिंदुस्तान का हूँ
और हिंदुस्तान मेरा है
🙏🙏


desh bhakti shayari 15 august

ना दौलत ना दे शोहरत कोई सिकवा नहीं
बस भारत माँ की संतान बना देना
हो जाऊ सहीद तो बस तिरंगे में लिपटा देना
🙏🙏

यह भी पढ़े –


Shayari Desh Bhakti

Shayari Desh Bhakti

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
🙏🙏


Shayari Desh Bhakti

दुश्मन को गोली के निशाने पे लिए बैठा हूँ,
मेरी ज़िन्दगी को मैं मौत के मुहाने पे लिए बैठा हूँ।
🙏🙏


26 january desh bhakti shayari

अनेकता में एकता भारत की शान हैं,
इसलिए मेरा भारत महान हैं,,
भारतीय होने पर मुझे गर्व हैं ।
🙏🙏


desh bhakti par shayari

ना किसी हुस्न की चाहत है
मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत है
मैं तो आशिक हूं इस तिरंगे का
और मेरा महबूब मेरा भारत है!
🙏🙏


shayari on desh bhakti

शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूँ,
अपने देश के खातिर हथेली पर जान रखता हूँ!
🙏🙏

यह भी पढ़े –


यूट्यूब वीडियो Desh Bhakti Shayari देखें

यह भी पढ़े –


FAQ About Desh Desh Bhakti Shayari Post

देश भक्ति शायरी गजल?

शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूँ,
अपने देश के खातिर हथेली पर जान रखता हूँ!
🙏🙏

शहीद देश भक्ति शायरी?

ना किसी हुस्न की चाहत है
मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत है
मैं तो आशिक हूं इस तिरंगे का
और मेरा महबूब मेरा भारत है!
🙏🙏

देश भक्ति शायरी पाकिस्तान के खिलाफ?

अनेकता में एकता भारत की शान हैं,
इसलिए मेरा भारत महान हैं,,
भारतीय होने पर मुझे गर्व हैं ।
🙏🙏

यह भी पढ़े –


Final Words About Desh Desh Bhakti Shayari Post

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Desh Desh Bhakti Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram
4.7/5 - (3 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!