Beti Shayari – Daughter Shayari: हेलो दोस्तों ! आज की हमारी पोस्ट बहुत ही खास प्यारी बेटियों के ऊपर लिखी है जिसमे हमने शानदार बेटी शायरियों को शामिल किया है। बेटियां माता पिता की जान होती है बेटियाँ घर की लक्ष्मी होती है। बेटियों को खुस करने के लिए आप उन्हें हमारी शानदार बेटी शायरी सुना और Facebook Telegram WhatsApp पर भेज सकते है।
Contents
Beti Shayari | Daughter Shayari

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी.
👩👩👩👩

जीने का उसको भी अधिकार
चाहिए उसे थोडा सा प्यार
जन्म से पहले न उसे मारो,
कभी तो अपने मन में विचारो
शायद वाही बन जाए सहारा
डूबते को मिल जाए किनारा
👩👩👩👩

खिलती हुई कलियाँ है बेटियां
माँ – बाप का दर्द समझती है बेटियां
घर को रोशन करती है बेटियां
आने वाला कल है बेटियां
👩👩👩👩
यह भी पढ़े –
Beti Maa Shayari

बेटियां होती हैं जिंदगी में बहुत खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इन पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
👩👩👩👩
यह भी पढ़े –
Beti Papa ke liye Shayari

मेंहदी, कुमकुम, रोली का, त्योहार नहीं होता
रक्षाबन्धन के चन्दन का, प्यार नहीं होता
उसका आंगन एकदम, सूना सूना रहता है
जिसके घर में बेटी का, अवतार नहीं होता
👩👩👩👩

सूने दिन भी दोस्तो, त्योहार बनते हैं
फूल भी हंसकर, गले का हार बनते हैं
टूटने लगते हैं सारे बोझ से रिश्ते
बेटियां होती हैं तो, परिवार बनते हैं
👩👩👩👩
यह भी पढ़े –
Beti Papa Shayari Image

झूले पड.ने पर मौसम, सावन हो जाता है
एक डोर से रिश्ते का, बन्धन हो जाता है
मेंहदी के रंग, पायल, कंगन, सजते रहते हैं
बेटी हो तो आंगन वृन्दावन हो जाता है
👩👩👩👩

जैसे संत पुरूष को पावन कुटिया देता है
गंगा जल धारण करने को लुटिया देता है
जिस पर लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती की किरपा हो
उसके घर में उपर वाला बिटिया देता है
👩👩👩👩

मां पिता का मान, सम्मान है बेटी
अपनों की मुस्कान है बेटी
बुराई के लिए शैतान है बेटी
वंशजो का जीवनदान है बेटी
👩👩👩👩
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो Beti ke liye Shayari देखें
यह भी पढ़े –
FAQ About Beti Shayari Post
मेरी प्यारी बेटी स्टेटस?
मां पिता का मान, सम्मान है बेटी
अपनों की मुस्कान है बेटी
बुराई के लिए शैतान है बेटी
वंशजो का जीवनदान है बेटी
👩👩👩👩
बेटी पर मोटिवेशनल शायरी?
खुशियां जमाने भर की संग वो बटोर लाती है,
खुशनसीब हैं वो लोग जिनके घर बेटियां आती हैं…!!
👩👩👩👩
बेटी दिवस पर शायरी?
जैसे संत पुरूष को पावन कुटिया देता है
गंगा जल धारण करने को लुटिया देता है
जिस पर लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती की किरपा हो
उसके घर में उपर वाला बिटिया देता है
👩👩👩👩
यह भी पढ़े –
Final Words About Beti Shayari Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Beti Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |