Self Motivation Quotes: सेल्फ मोटिवेशन आपके लक्ष्यों और आकांक्षाओं को प्राप्त करने की प्रेरणा है, चाहे रास्ते में आपको कितनी भी चुनौतियों का सामना करना पड़े। लेकिन हर व्यक्ति को सफल होने के लिए जीवन में संघर्ष करना पड़ता है जिसके लिए मोटिवेट रहना ज़रूरी है, खासकर कठिन समय के दौरान। इसलिए सेल्फ मोटिवेशन कोट्स का संग्रह आपके लिए मददगार होगा। ये कोट्स प्रेरणा का एक शक्तिशाली स्रोत प्रदान करते हैं जो आपको केंद्रित रहने, बाधाओं को दूर करने और सफलता प्राप्त करने में मदद करता है।
ध्यान केंद्रित और दृढ़ रहना एक चुनौती हो सकती है, विशेष रूप से आज की इस दुनिया में। ये Self Motivation Quotes आपको ध्यान केंद्रित रहने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए Motivation प्रदान करते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको कितनी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।
ये Motivation Quotes हमें याद दिलाते हैं कि असफलताएं और चुनौतियां जीवन का एक सामान्य हिस्सा हैं, और हमें इन चुनौतियों का सामना करने और उन्हें दूर करने में मदद करने के लिए Motivate रहना चाहिए।
हम सभी को समय-समय पर Motivation को थोड़ा बढ़ावा देने की आवश्यकता होती है, खासकर जब जीवन में चुनौतियों और बाधाओं का सामना करना पड़ता है। Self Motivation Quotes हमें आगे बढ़ने और हमारे सपनों को प्राप्त करने के लिए Motivate करने में एक शक्तिशाली भूमिका निभाते है। इस पोस्ट में, हम आपके लिए बहतरीन Motivation Quotes का कलेक्शन लेकर आये है जो आपको बहुत पसंद आने वाला है।
Contents
Self Motivation Quotes
मेरी मंजिल मेरे करीब है
इसका मुझे एहसास है
घमण्ड नहीं मुझे अपने इरादों पर
ये मेरी सोच और हौसले का विश्वास है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अपनी तुलना दुसरो से ना करे,
हर फल का स्वाद अलग अलग होता है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अभिमान मत करो कि मुझे किसी की ज़रूरत नही
आत्मनिर्भर बनो की में कर सकता हु हर चीज़ पर
वहम भी नही की मेरे बिना कुछ हो नही सकता
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
❛”सुनना” सीख लीजिये
तो “सहना” भी सीख जाओगे
और सहना सीख लिया तो
“रहना” भी सीख जाओगे❜
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
दूसरों को देखने के बज़ाय
आप खुद वो काम
करने की कोशिश करें,
जिससे कि दूसरे आप को देखें
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
यह भी पढ़े –
Self Motivation Quotes in Hindi
कभी यह मत सोचो कि आप
अकेले हो बल्कि यह सोचो
की आप अकेले ही काफी हो
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
आपकी इज्जत तब होती है
जब आपके पास कुछ
ऐसा होता है जो सबके
पास नहीं होता .
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
लोगो के मुँह बंद करने से
अच्छा है अपने कान बंदकर लो
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
हमारी हार इसमें नहीं है की
कोई दूसरा हमे नहीं पहचानता,
हार इसमें है की हम खुद
अपने आप को नहीं पहचान पाते
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
आपको दिशा-निर्देशों की
आवश्यकता नहीं है,
बस अपने आप को टॉप
पर देखो और चलते जाओ!
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
यह भी पढ़े –
Self Motivation Quotes for Study
“संसार में ऐसी कोई भी
समस्या नहीं है जो आपके
मन की शक्ति से
अधिक शक्तिशाली हो।”
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
ज्वाला जगा अन्दर, किस बात से है तंग,
दुनिया से नहीं,खुद से है तेरी जंग
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
खुद को अपनी नजरों से गिराना छोड़ दो,
जब लोग तुम्हें ना समझे, तो उन्हें समझाना छोड़ दो
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
खुद से जितना दुनिया
की सबसे बड़ी जीत है
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
फोकस खुद पे करो
जब तक लोग तुम पर
फोकस ना करे
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
यह भी पढ़े –
Self Motivation Quotes for Students
यकीन रखो खुद पर एक दिन
दुनिया तुम्हारे कदमों में होगी।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अब मेहनत दिन रात होगी,
सब्र करो एक दिन हमारी भी
ऊंची औकात होगी !
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
तुम सिर्फ़ अपने आप से मत हारना
फ़िर कोई दूसरा भी तुम्हें नही हरा पाएगा।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अगर आप जिद्दी हो,
तो आप अपने हर सपने को
सच्चाई में बदल सकते हो ।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
वहाँ तुफान भी हार जाते है
जहाँ कश्तियाँ जिद्द पर होती हैं…
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
यह भी पढ़े –
Self Motivation Quotes Short

लाखों ठोकरों के बाद भी
संभालता रहूंगा गिरकर फिर से
उठूंगा ओर चलता रहूँगा।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
हौसले जिनके चट्टान हुआ करते हैं
रास्ते उनके ही आसान हुआ करते हैं
ए नादान न घबरा इन परेशानियों से ये तो
पल भर के मेहमान हुआ करते हैं
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
हम भी परिंदो की तरह एक दिन उड़ेगे
लड़ना पड़े अगर रातों से तो लड़ेगे,
इस बार न कर पाए अगर मुकाम हासिल,
तो दुबारा उससे भी ज्यादा मेहनत करेंगे।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अपनी नाकामियों को स्वीकार करो,
अपनी गलतियों को देखो और सुधार करो,
जिन्दगी में कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
और कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
ज़िन्दगी में जो भी करना है खुदा के भरोसे
और अपने दम पर कीजिए,
लोगों के भरोसे पर नहीं क्योंकि,
लोग कंधो पर तब ही उठाते हैं
जब मिट्टी में मिलाना हो।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
Self Motivation Quotes for Work

जितना खुद पर विश्वास करोगे,
उतना ही आगे जाओगे ।
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
रोना बंद करो और अपनी तकलीफों से
खुद लड़ना सीखो क्योंकि साथ देने वाले भी
शमशान से आगे नही जाते..
✍🏻✍🏻✍🏻
मुझे नहीं पता कि मेरी Life Story क्या होगी
लेकिन उसमें ये कभी नहीं लिखा होगा
कि मैंने हार मान ली..!
✍🏻✍🏻✍🏻
निकल पड़ा हूँ कामयाबी के सफर में
कितना वक्त लगेगा मुझे पता नहीं
मगर लौटूंगा वापस कामयाब होकर ही
ये मेरा आत्मविश्वास हैं घमंड नहीं।
✍🏻✍🏻✍🏻
अग़र आप सही तो कुछ साबित
करने की कोशिश ना करो बस सही
बने रहो,वक़्त ख़ुद गवाही देगा।
✍🏻✍🏻✍🏻
Self Motivation Quotes for Life

दौड़ तब तक रहेगी
जब तक जीत हासिल नहीं होगी…
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
मेरा आने वाला वक्त
तुम्हारे हर सवाल का जवाब होगा ।
✍🏻✍🏻✍🏻
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो
✍🏻✍🏻✍🏻
जिंदगी में उस मुकाम तक जाना है,
जहां मेरा नाम सिर्फ नाम नहीं बल्कि
एक ब्रांड होगा ।
✍🏻✍🏻✍🏻
कई बार लगता है
हार मान लूं फिर याद आता है,
अभी तो बहोतों को गलत साबित करना है !!
✍🏻✍🏻✍🏻
Short Self Motivation Quotes

सिर्फ एक इंसान ही आपको
आगे लेकर जाएगा, और वो हैं आप खुद
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
मैं अकेला खुद के लियें काफी हूं
मेरे वजूद को सहारों की आदत नही !
✍🏻✍🏻✍🏻
हम मोहताज़ नहीं किस्मत के
हम अपने दम पर बहुत कुछ करना
जानते हैं .
✍🏻✍🏻✍🏻
हर उस चीज़ से नाता तोड़ो
जो तुम्हें रोक रही है सफल होने से !.
✍🏻✍🏻✍🏻
अगर ब्रम्हांड के सारे नक्षत्र
मेरे खिलाफ हों जाए,
तो भी मुझे जीतने से कोई
नहीं रोक सकता!
✍🏻✍🏻✍🏻
यूट्यूब वीडियो Self Motivation Quotes देखें
यह भी पड़े – Khamoshi Shayari in Hindi | Best 100+ जिंदगी की ख़ामोशी शायरी
Final Words About Self Motivation Quotes Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Self Motivation Quotes का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |
यह भी पड़े – Heart touching love shayari in Hindi | Best 100+ दिल को छू लेने वाली शायरी
Powerful Motivational Quotes?
अगर ब्रम्हांड के सारे नक्षत्र
मेरे खिलाफ हों जाए,
तो भी मुझे जीतने से कोई
नहीं रोक सकता!
✍🏻✍🏻✍🏻
Motivational Quotes on Life?
हर उस चीज़ से नाता तोड़ो
जो तुम्हें रोक रही है सफल होने से !.
✍🏻✍🏻✍🏻
Best Short Inspirational Quotes?
हम मोहताज़ नहीं किस्मत के
हम अपने दम पर बहुत कुछ करना
जानते हैं .
✍🏻✍🏻✍🏻