70+ Best Bhagat Singh Quotes in Hindi | भगत सिंह के क्रांतिकारी अनमोल विचार

Bhagat Singh Quotes: भगत सिंह भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक प्रमुख व्यक्ति थे। वह एक क्रांतिकारी समाजवादी थे जिन्होंने ब्रिटिश शाशन के खिलाफ लड़ाई लड़ी और मजदूर वर्ग के अधिकारों की वकालत की। भगत सिंह एक वाक्पटु वक्ता और लेखक थे, जिन्होंने अपने भाषणों और लेखन के माध्यम से ज्ञान और अंतर्दृष्टि का खजाना हमारे लिए छोड़ कर गए।

इस लेख में, हमने भगत सिंह के कुछ सबसे प्रेरक विचारों कोट्स को शामिल किया है। जिन्हे हम अपने जीवन में अपना कर अपने जीवन को बेहतर बना सकते है। दोस्तो आप अपनों के साथ भगत सिंह के पावरफुल कोट्स को शेयर करना न भूले और हमे अंत में कम्मेंट कर अपनी राय भी ज़रूर देवे।

Bhagat Singh Quotes

Bhagat Singh Quotes
Bhagat Singh Quotes

जिन्दगी सिर्फ अपने कन्धों पर जी जाती है
दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते है
👉✍️✍️👈

bhagat singh quotes
bhagat singh quotes

इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज्बातों से
अगर में इश्क लिखना भी चाहूँ
तो इंकलाब लिखा जाता है
👉✍️✍️👈

bhagat singh quotes in hindi
bhagat singh quotes in hindi

बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती
क्रांति की तलवार विचारों की सान पर तेज होती है
👉✍️✍️👈

dialogue bhagat singh quotes
dialogue bhagat singh quotes

लिख रहा हूँ अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लायेगा
👉✍️✍️👈

bhagat singh famous quotes
bhagat singh famous quotes

हवा में रहेगी, मेरे ख्याल की बिजली,
ये मुस्ते खाक है फानी, रहे ना रहे
👉✍️✍️👈

यह भी पढ़े –


bhagat singh quotes in hindi

Bhagat Singh Quotes in Hindi
Bhagat Singh Quotes in Hindi

राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है
मैं एक ऐसा पागल हूँ, जो जेल में भी आजाद है
👉✍️✍️👈

shaheed bhagat singh quotes
shaheed bhagat singh quotes

सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है
👉✍️✍️👈

bhagat singh birthday quotes
bhagat singh birthday quotes

तर्क किये बिना किसी भी बात को आँख मूंदकर
मान लेना भी एक प्रकार की गुलामी है
👉✍️✍️👈

bhagat singh quotes on freedom
bhagat singh quotes on freedom

मैं इंसान हूँ और जो भी चीजें इंसानियत पर प्रभाव
डालती है मुझे उनसे फर्क पड़ता है
👉✍️✍️👈

23 march bhagat singh quotes
23 march bhagat singh quotes

सब कुछ ख़त्म जब तक नहीं होता
जब तक आपका जीवन बचा हुआ है
👉✍️✍️👈

यह भी पढ़े –


Dialogue Bhagat Singh Quotes

Dialogue Bhagat Singh Quotes
Dialogue Bhagat Singh Quotes

मनुष्य का कर्तव्य है की वह कोशिश और प्रयास करे
सफलता मौके और वातावरण पर निर्भर करती है
👉✍️✍️👈

इन्सान तभी कुछ करता है
जब वो अपने काम के औचित्य को लेकर सुनिश्चित होता है
जैसा की हम विधानसभा में बम फेंकने को लेकर थे
👉✍️✍️👈

दुल्हन, मेरी दुल्हन नहीं होगी
आजादी ही मेरी दुल्हन होगी
👉✍️✍️👈

देशभक्तों को
अक्सर लोग पागल कहते है
👉✍️✍️👈

हमको कुचलने से
वे हमारे विचारों को
मार नहीं सकते है
👉✍️✍️👈

यह भी पढ़े –


Motivational Bhagat Singh Quotes

Motivational Bhagat Singh Quotes
Motivational Bhagat Singh Quotes

इस संसार में हर इंसान का जन्मसिद्ध अधिकार है
उसकी स्वतंत्रता जिसे कोई ख़त्म नहीं कर सकता
👉✍️✍️👈

मुसीबतें इंसान को पूर्ण बनाने का कार्य करती है
हर स्थिति में धेर्य बनाकर रखें
👉✍️✍️👈

भगजो व्यक्ति विकास के लिए खड़ा है
उसे हर एक रुढ़िवादी चीज की आलोचना करनी होगी
उसमें अविश्वास करना होगा तथा
उसे चुनौती देनी होगी
👉✍️✍️👈

कानून की पवित्रता केवल तब तक बनी रह सकती है
जब तक यह लोगों की अभिव्यक्ति हो
👉✍️✍️👈

प्रेमी, पागल और कवि
एक ही चीज से बने होते है
👉✍️✍️👈

यह भी पढ़े –


Bhagat Singh Famous Quotes

Bhagat Singh Famous Quotes
Bhagat Singh Famous Quotes

अगर बहरों के कानों तक आवाज पहुंचानी है
तो आवाज बहुत जोरदार होनी चाहिए
👉✍️✍️👈

मरकर भी मेरे दिल से वतन की उल्फत नहीं निकलेगी
मेरी मिट्टी से भी वतन की ही खुशबु आएगी
👉✍️✍️👈

हमें यह स्पष्ट करना होगा की
क्रांति का मतलब केवल उथल – पुथल या
एक हिसक संघर्ष नहीं है
👉✍️✍️👈

नास्तिक इसलिए नहीं हूँ की मुझे धर्म से नफरत है
नास्तिक इसलिए हूँ की धर्म को इंसानियत से नफरत है
👉✍️✍️👈

मैं ख़ुशी से फांसी पर चढूंगा
और दुनिया को दिखाऊंगा की क्रांतिकारियों ने
कितनी बहादुरी के साथ खुद को बलिदान कर दिया
👉✍️✍️👈

यह भी पढ़े –


Shaheed Bhagat Singh Quotes

Shaheed Bhagat Singh Quotes
Shaheed Bhagat Singh Quotes

कह दो उन्हें
सीने पर जो जख्म है, सब फूलों के गुच्छे है
हमें पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे है
👉✍️✍️👈

निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये
क्रांतिकारी सोच के दो लक्षण है
👉✍️✍️👈

बुराई इसलिए नहीं बढ़ती की बुरे लोग बढ़ गये है
बल्कि बुराई इसलिए बढ़ती है क्योंकि बुराई सहन
करने वाले लोग बढ़ गये है
👉✍️✍️👈

अपने दुश्मन से बहस करने के लिये
उसका अभ्यास करना बहुत जरुरी है।
👉✍️✍️👈

मेरा जीवन एक महान लक्ष्य के प्रति समर्पित है –
देश की आज़ादी। दुनिया की अन्य कोई आकर्षक
वस्तु मुझे लुभा नहीं सकती।
👉✍️✍️👈

यह भी पढ़े –


वीडियो Bhagat Singh Quotes

यह भी पढ़े –


FAQ: About Bhagat Singh Quotes

भगत सिंह स्टेटस हिंदी?

मेरा जीवन एक महान लक्ष्य के प्रति समर्पित है –
देश की आज़ादी। दुनिया की अन्य कोई आकर्षक
वस्तु मुझे लुभा नहीं सकती।
👉✍️✍️👈

दो लाइन भगत सिंह शायरी?

मैं ख़ुशी से फांसी पर चढूंगा
और दुनिया को दिखाऊंगा की क्रांतिकारियों ने
कितनी बहादुरी के साथ खुद को बलिदान कर दिया
👉✍️✍️👈

भगत सिंह के नारे?

मरकर भी मेरे दिल से वतन की उल्फत नहीं निकलेगी
मेरी मिट्टी से भी वतन की ही खुशबु आएगी
👉✍️✍️👈

यह भी पढ़े –


Final Words About Bhagat Singh Quotes

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Bhagat Singh Quotes का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram

भगत सिंह एक क्रांतिकारी थे जिन्होंने अपने शब्दों और कार्यों के माध्यम से अपनी एक शक्तिशाली छवि पीछे छोड़ गए। उनके विचार समाज, राजनीति, शिक्षा और राष्ट्रवाद पर उनके दृष्टिकोण में अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं। भगत सिंह क्रांति और स्वतंत्र सोच की शक्ति में विश्वास करते थे, और उन्होंने सत्य और सदाचार की खोज में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।

अपने शब्दों के माध्यम से, भगत सिंह लोगों को सामाजिक न्याय और समानता के लिए लड़ने के लिए प्रेरित करते रहे। उनके विचार और विश्वास भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को आकार देने में प्रभावशाली रहे हैं और एक न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज की लड़ाई में आज भी प्रासंगिक बने हुए हैं।

अंत में, भगत सिंह के विचार परिवर्तन लाने के लिए शब्दों और विचारों की शक्ति की याद दिलाते हैं। उनकी विरासत पीढ़ियों को बेहतर दुनिया के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है, और उनके शब्द उन लोगों के दिलों और दिमाग में गूंजते रहेंगे जो बेहतर भविष्य चाहते हैं।

4.2/5 - (4 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!