APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi: एपीजे अब्दुल कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति और एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे। उनका जन्म 1931 में तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था और वे एक विनम्र परिवार में पले-बढ़े। उन्होंने भौतिकी और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का अध्ययन किया और 2002 में भारत के राष्ट्रपति बनने से पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के लिए काम किया। 27 जुलाई, 2015 को उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी विरासत आज भी जारी है।
एपीजे अब्दुल कलाम एक भारतीय वैज्ञानिक और राजनेता थे जिन्होंने 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। एपीजे अब्दुल कलाम लोगों के लिए प्रेरणा के एक सख्शियत है , और उनके शब्दों में लोगो को प्रेरित करने की शक्ति है। इस लेख में, हमने कुछ सर्वश्रेष्ठ एपीजे अब्दुल कलाम विचारों को शामिल किया है, जो आपको अपने लक्ष्यों और आकांक्षाओं को प्राप्त करने में मदद करेंगे।
एपीजे अब्दुल कलाम एक वैज्ञानिक, शिक्षक और भारत के सबसे प्रिय राष्ट्रपतियों में से एक थे। वह अपनी विनम्रता, ज्ञान और प्रेरणादायक शब्दों के लिए जाने जाते थे जो आज भी सभी उम्र और पृष्ठभूमि के लोगों को प्रेरित करते हैं। हिंदी में उनके विचारों का लाखों भारतीयों के दिलों में एक विशेष स्थान है, जो भारत की प्रगति के लिए उनके नेतृत्व और दृष्टि की प्रशंसा करते हुए बड़े हुए हैं।
Contents
APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi
मैंने अपनी असफलताओं से सीखा है
और मैंने उनका सामना करने के लिए
हिम्मत से अपने को मजबूत किया है
✍️🌺✍️🌺
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो
तो पहले सूरज की तरह जलो
✍️🌺✍️🌺
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको
अपने लक्ष्य के प्रति एकचित निष्ठावान होना पड़ेगा
✍️🌺✍️🌺
कठिनाई का मतलब असंभव नहीं है
इसका सीधा सा मतलब है की
आपको कड़ी मेहनत करनी होगी
✍️🌺✍️🌺
जीवन में सुख का अनुभव तभी प्राप्त होता है
जब इन सुखों को कठिनाइयों से प्राप्त किया जाता है
✍️🌺✍️🌺
यह भी पड़े –
Abdul Kalam Quotes in Hindi
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते
लेकिन अपनी आदतें बदल सकते हो
और निश्चित रूप से
आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी
✍️🌺✍️🌺
खुश रहने का एक ही मंत्र है
उम्मीद बस खुद से रखो
किसी और इन्सान से नहीं
✍️🌺✍️🌺
हमें हार नहीं माननी चाहिए और
हमें समस्याओं को खुद को
हराने नहीं देना चाहिए
✍️🌺✍️🌺
ब्लैक कलर भावनात्मक रूप से बुरा होता है
लेकिन हर ब्लैकबोर्ड विद्यार्थियों की जिन्दगी ब्राइट बनाता है
✍️🌺✍️🌺
छोटा लक्ष्य अपराध है
महान लक्ष्य होना चाहिए
✍️🌺✍️🌺
यह भी पड़े –
Abdul Kalam Quotes About Dream
जिस दिन आपके सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाएँ
तो मान लीजिये की आप कामयाब हो रहे है
✍️🌺✍️🌺
सबके जीवन में दुःख आते है
बस इस दुखों में सबके
धेर्य की परीक्षा ली जाती है
✍️🌺✍️🌺
यह मत सोचो की मुझसे नहीं हो पायेगा
बल्कि यह सोचो की मेरे अलावा कर कौन पायेगा
✍️🌺✍️🌺
सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखते है
सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे
✍️🌺✍️🌺
विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है
हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए
✍️🌺✍️🌺
यह भी पड़े –
Abdul Kalam Quotes on Education
इस दुनिया में डर का कोई स्थान नहीं है
सिर्फ ताकत ही ताकत का सम्मान करती है
✍️🌺✍️🌺
देश का सबसे अच्छा दिमाग
क्लासरूम की आखिरी बैंचों पर मिल सकता है
✍️🌺✍️🌺
एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होती है
जबकि एक अच्छा दोस्त
एक लाइब्रेरी के बराबर होता है
✍️🌺✍️🌺
किसी को हराना बहुत आसान है
लेकिन किसी को जीताना बहुत मुश्किल है
✍️🌺✍️🌺
इंतजार करने वाले उतना ही प्राप्त करते है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ जाते है
✍️🌺✍️🌺
यह भी पड़े –
Inspirational Positive Thinking Abdul Kalam Quotes

यदि हम स्वतंत्र नहीं है तो
कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा
✍️🌺✍️🌺
रोज सुबह ये 5 बातें अपने आप को जरुर कहो के
मैं सबसे अच्छा हूँ, मैं कर सकता हूँ,
विधाता हमेशा मेरे साथ है, और आज मेरा दिन है
✍️🌺✍️🌺
जिन्दगी और समय
विश्व के दो सबसे बड़े अध्यापक है
जिन्दगी हमें समय का सही उपयोग करना सिखाती है
जबकि समय हमें जिन्दगी की उपयोगिता बताता है
✍️🌺✍️🌺
आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत
असफलता नामक बीमारी को मारने
के लिए सबसे बढ़िया दवा है
ये आपकी सफल व्यक्ति बनाती है
✍️🌺✍️🌺
यदि आप असफल होते है
तो कभी भी हार न मानें
क्योंकि असफलता का अर्थ है
सीखने का पहला प्रयास
✍️🌺✍️🌺
यह भी पड़े –
Relationship Abdul Kalam Quotes

शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है
चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का
✍️🌺✍️🌺
सपने तभी सच होते है
जब हम सपने देखना शुरू करते है
✍️🌺✍️🌺
भाग्य भी हमेशा उन्ही का साथ देता है
जो संकट की घड़ी में भी
अपने लक्ष्य के प्रति दृढ रहते हैं
✍️🌺✍️🌺
भविष्य में सफलता के लिए क्रिएटिविटी सबसे जरुरी है
और प्रारंभिक शिक्षा वो समय है जब अध्यापक उस स्टार पर
बच्चों में क्रिएटिविटी ला सकते है
✍️🌺✍️🌺
जीवन कठिन खेल है
व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्ध अधिकार को
कायम रखकर ही आप इसमें जीत सकते है
✍️🌺✍️🌺
यह भी पड़े –
APJ Abdul Kalam Quotes on Dreams

यदि मेरी सफलता की परिभाषा मजबूत है
तो असफलता कभी मुझसे आगे नहीं जा सकती
✍️🌺✍️🌺
आपकी सफलता के रस्ते में जिनती मुश्किलें आएँगी
सफलता पाने पर आपको उतनी ही ज्यादा ख़ुशी मिलेगी
✍️🌺✍️🌺
मैं खूबसूरत नहीं हूँ, लेकिन किसी को
मदद की जरुरत है तो मैं हाथ दे सकता हूँ
क्योंकि दिल में सोंदर्य की आवश्यकता है चहरे में नहीं
✍️🌺✍️🌺
चाहे आपके जीवन में कोई भी उतार – चढ़ाव क्यों न हो
आपकी सोच आपके मूल निवेश और सम्पति होनी चाहिए
✍️🌺✍️🌺
अपनी पहली सफलता के बाद विश्राम मत करो क्योंकि
अगर आप दूसरी बार में असफल हो गए तो
बहुत से होंठ यह कहने के इन्तजार में होंगे
की आपकी पहली सफलता केवल एक तुक्का थी
✍️🌺✍️🌺
यह भी पड़े –
APJ Abdul Kalam Motivational Quotes in Hindi

युवाओं को नौकरी चाहने वालों की अपेक्षा
नौकरी देने वाला बनना चाहिए
✍️🌺✍️🌺
किसी विद्यार्थी की सबसे जरुरी विशेषताओं में से
एक है, प्रश्न पूछना
विद्यार्थी को प्रश्न पूछने दीजिये
✍️🌺✍️🌺
एक महान शिक्षक बनने के लिए
तीन बातें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है
ज्ञान , जूनून और करुणा
✍️🌺✍️🌺
ईश्वर केवल उन लोगों की मदद करता है
जो कड़ी मेहनत करते है
यह सिद्धांत बहुत स्पष्ट है
✍️🌺✍️🌺
भारत को एक मूल्य प्रधान राष्ट्र के साथ
एक विकसित राष्ट्र, एक समृद्ध राष्ट्र और
एक स्वस्थ राष्ट्र के रूप में तब्दील होना होगा
✍️🌺✍️🌺
यह भी पड़े –
यूट्यूब वीडियो APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi देखें
यह भी पड़े –
FAQ: About APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi Post
मोटीवेशनल एपीजे अब्दुल कलाम कोट्स?
भारत को एक मूल्य प्रधान राष्ट्र के साथ
एक विकसित राष्ट्र, एक समृद्ध राष्ट्र और
एक स्वस्थ राष्ट्र के रूप में तब्दील होना होगा
✍️🌺✍️🌺
एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल वचन?
ईश्वर केवल उन लोगों की मदद करता है
जो कड़ी मेहनत करते है
यह सिद्धांत बहुत स्पष्ट है
✍️🌺✍️🌺
एपीजे अब्दुल कलाम की शायरी?
किसी विद्यार्थी की सबसे जरुरी विशेषताओं में से
एक है, प्रश्न पूछना
विद्यार्थी को प्रश्न पूछने दीजिये
✍️🌺✍️🌺
यह भी पड़े –
Final Words About APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |