नमस्कार दोस्तों ! आपको और आपके अपनों को जन्म दिन की लख लख बधाइयाँ। आपका जीवन खुशियों से भर जाये इसी कामना के साथ आज की हमारी पोस्ट Happy Birthday Wishes in Hindi में हमने खास जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेस शामिल किये है
जन्मदिन के ऊपर बधाई संदेस भेजने के लिए हमने बहुत ही बहतरीन संदेस का कलेक्शन शामिल किया है जो आप अपनों को उनके जन्मदिन पे अवसर पर WhatsApp Facebook Telegram इत्यादि पर ज़रूर भेजे।
Contents
Happy Birthday Wishes in Hindi

जिंदगी की हर खुशी तुम्ही मिलती रहे
चमके फुलो के तरह तुम्हारी भी जिंदगी खीलती रहे
🎂जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं🎂
Happy Birthday Wishes in Hindi
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
महादेव की कृपा सदैव बनी रहे ..🎂🎂
💯💯💯💯💯
गुलाब की तरह खुशियाँ खिले जिवन में आपके,
खूश्बु की तरह हँसी बनी रहे होटों पे आपके,
मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूँही
🎂जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं🎂
आपके शुभ जन्म दिवस
के उपलक्ष्य में शुभ बधाई 🎂
एवं मंगलमय शुभकामनाएँ_🎂
Happy Birthday Wishes in Hindi
आज सोचा की तुम्हें “मेसेज” क्या भेजू,
तुम “मुस्कुराओ” ऐसा पैगाम क्या भेजू!
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,
क्योंकि जो खुद “गुलशन” हो उसे गुलाब क्या भेजू !!
🎂जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं🎂
यह भी पड़े –
Birthday Wishes in Hindi

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहे
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल यह दुआ आपको
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे_
🎂जन्म दिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं 🎂
happy birthday wishes in hindi shayari
आपके जन्मदिवस पर ईश्वर से
यही प्रार्थना करते हैं कि आप सदैव
आगे बढ़ते रहे और नई ऊंचाइयां प्राप्त करें
🎂जन्म दिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं 🎂
खुशी के इस मौके पर हम आपकी
लंबी उम्र की कामना करते हैं
🎂जन्म दिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं 🎂
आपके जन्मदिवस दिवस पर मेरी
ईश्वर से कामना है कि आपकी जिंदगी
सदा खुशियों से भरी रहे
🎂जन्म दिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं 🎂
birthday wishes for husband in hindi
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
आपका भविष्य उज्ज्वल बने
और आप जीवन में सदा सफल हो 🎂🎂
यह भी पड़े –
Birthday Wishes for Friend in Hindi

आपके जन्मदिवस पर भगवान से
प्रार्थना करते हैं कि आपकी जिंदगी मैं
ढेर सारी खुशियां आएं और आप खूब तरक्की करो
🎂जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🎂
birthday wishes for son in hindi
आप हमेशा खुश रहें मुस्कुराते रहें
व जीवन के सभी वर्ष खुशियों से भरे रहे
इसी कामना के साथ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂
जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें 🎂
ईश्वर का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे 🎂
ख़ुशी इस पल में आपके साथ
नहीं रहने के लिए माफ़ी चाहता हूँ |
आपको जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें 🎂
आने वाले साल में आप दोगुनी तरक्की करें 🎂
happy birthday wishes in hindi for friend
जन्मदिन की शुभकामनायें
इस साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें
🎂Happy Birthday🎂
यह भी पड़े –
Birthday Wishes for Sister in Hindi

जन्म दिवस के इस शुभ अवसर पर
केक पर एक और मोमबत्ती पाने के लिए बधाई
🎂जन्मदिन मुबारक🎂
birthday wishes for girlfriend in hindi
जन्मदिन के इस मौके पर ईश्वर
आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करे
इसी कामना के साथ
🎂जन्मदिन मुबारक🎂
जन्मदिन की बधाई के साथ
आपको ढेर सारा प्यार भेज रहा हूँ
🎂जन्मदिन मुबारक🎂
हर राह आसान हो , हर राह पे खुशियाँ हो
हर दिन खूबसूरत हो , ऐसा ही पूरा जीवन हो
हैप्पी बर्थडे
🎂जन्मदिन मुबारक🎂
birthday wishes for love in hindi
आप हर मंजिल को पायें ,
आपका हर दिन नयी खुशियाँ लेकर आये
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें 🎂
यह भी पड़े –
Birthday Wishes for Best Friend in Hindi

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
आप यूँ हि हँसते मुस्कुराते रहे ,
ख़ुशी आपके पास हमेशा रहे ,
दुःख से आप मीलों दूर रहे
🎂हैप्पी बर्थडे🎂
birthday wishes for papa in hindi
जन्मदिन की बधाई
आप हमेशा खुश रहो ,
मस्त रहो और व्यस्त रहो
🎂हैप्पी बर्थडे🎂
भगवान् आपको लम्बी उम्र दे
और पूरी जिन्दगी खुशियों से भरी रखे
जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनायें 🎂
जन्मदिन के इस खास मौके पर
खास इंसान को हमारी और से
हार्दिक बधाई
🎂हैप्पी बर्थडे🎂
birthday wishes shayari in hindi
जीवन के रस्ते हमेशा गुलजार रहे ,
चेहरे पर आपके सदा मुस्कान रहे ,
जन्मदिवस की शुभकामनायें
🎂हैप्पी बर्थडे🎂
यह भी पड़े –
Birthday Wishes for Brother in Hindi

जन्मदिवस के इस मौके पर
हम आपके अच्छे स्वास्थ्य ,यश ,सम्मान
की कामना करते है ,
आप जीवन में हर लक्ष्य प्राप्त करें
🎂जन्मदिवस की शुभकामनायें 🎂
heart touching birthday wishes for brother in hindi
खुशियों के पल आये आपके जीवन में बार बार ,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक बोले हर बार
🎂जन्मदिन मुबारक 🎂
भगवान् आपके जीवन के हर दिन को
खुशियों से भर दे यही मेरी कामना है
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂
आपकी लम्बी उम्र व आपके उज्जवल भविष्य
की कामना के साथ आपको
🎂जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें 🎂
husband birthday wishes in hindi
ईश्वर से कामना करते है की
आपकी जिन्दगी में कोई गम न हो
जन्मदिन पर मिले आपको सारी खुशियां
चाहें उनमें शामिल हम ना हो
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂
यह भी पड़े –
Birthday Wishes for Wife in Hindi

जन्मदिन का ये मौका लाये
आपके लिए खुशियाँ अपार
यह मौका आपकी जिन्दगी में
आये बार बार
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂
birthday wishes for daughter in hindi
आपके जीवन का ये साल
बीते सभी सालों से हो बेमिशाल
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂
भगवान् आपके जीवन का
हर दिन आपकी तरह खूबसूरत बनाए
इसी कामना के साथ आपको
जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें
जीवन में हसीन पल बार बार आयें
और हम हर बार ऐसे ही
आपका जन्मदिन मनाये
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂
happy birthday papa wishes in hindi
जन्मदिन की शुभकामनायें
भगवान से प्राथर्ना है की आपकी
जिन्दगी खुशियों से भर दें और
आप जीवन में खूब तरक्की करें
यह भी पड़े –
यूट्यूब वीडियो Happy Birthday Wishes देखें
यह भी पड़े –
FAQ About Happy Birthday Wishes Post
हैप्पी बर्थडे विश करने पर क्या लिखें?

जन्मदिन की शुभकामनायें
भगवान से प्राथर्ना है की आपकी
जिन्दगी खुशियों से भर दें और
आप जीवन में खूब तरक्की करें
जन्मदिन के लिए सबसे अच्छा संदेश क्या है?

जीवन में हसीन पल बार बार आयें
और हम हर बार ऐसे ही
आपका जन्मदिन मनाये
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂
आप एक सुंदर जन्मदिन संदेश कैसे लिखते हैं?

भगवान् आपके जीवन का
हर दिन आपकी तरह खूबसूरत बनाए
इसी कामना के साथ आपको
जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें
यह भी पड़े –
Final Words About Happy Birthday Wishes in Hindi Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Happy Birthday Wishes in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |