गुड मॉर्निंग दोस्तों ! आशा करते है आप सब ठीक होंगे। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Good Morning Wishes in Hindi बहुत ही ख़ास होने वाली है। हमने आज की Morning Wishes in Hindi में बहतरीन नए गुड मॉर्निग संदेस शामिल किये है।
दोस्तों पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े और हमे कमेंट कर के भी ज़रूर बताये आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी ? आप अपनों को और अपने Facebook WhatsApp Telegram इतयादि पर हमारे Good Morning संदेस सेट और भेज सकते है।
Contents
Good Morning Wishes in Hindi

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए..
सारी खुशियां आपके पास हो!
🌺 GOOD MORNING 🌺
उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है…
🌺GOOD MORNING🌺
Good Morning Wishes in Hindi
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है..!!
🌺 GOOD 🌺 MORNING 🌺
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को Good Morning
बोल दो तो खुशी अपने आप साथ होती है..!!
🌺 सप्रभात 🌺
फूलों की तरह खिलते रहो,
सूरज की तरह चमकते रहो,
और सारा दिन आप हँसते रहो..!
🌺 GOOD MORNING 🌺
🌺HAVE A NICE DAY🌺
यह भी पड़े – Good Night Wishes in Hindi
Morning Wishes in Hindi

सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया..!!
🌸GOOD MORNING🌸
किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज,
सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो,
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मेंने कहा,
मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना..!!
🌺 GOOD MORNING 🌺
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए..
सारी खुशियां आपके पास हो!
🌺 GOOD MORNING 🌺
Good Morning Wishes in Hindi
उसके ख्यालो मे हम खो रहे होते,
उसकी बाहों मे हम रो रहे होते,
आपसे “गुड मार्निंग”कहने के लिए जाग गए,
वरना अब तक हम सो रहे होतें..!!
🌺 GOOD MORNING🌺
पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही हैं.।
🌺GOOD MORNING🌺
यह भी पड़े – Funny Status with Images
Good Morning Hindi Wishes

ताज़ी-ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
हर सुबह की पहली किरण में पंछियों की चहक हो,
जब भी खोले आप सुबह अपनी आँखें,
उन आँखों में केवल खुशियों की झलक हो..!!
🌺I Wish Your Very🌺
🌺 Good Morning 🌺
उठ कर देखिए सुबह का नज़ारा,
हवा भी है ठंडी,
मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद ओर छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप Good Morning हमारा..!!🌺
Good Morning Wishes in Hindi
सुबह की किरण आपको आ कर उठाए,
ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए,
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको,
ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए..!!
🌺GOOD MORNING🌺
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका…!!
🌺Good Morning🌺
हो होंठो पर हँसी और आँखों में ख़ुशी,
ग़मों का कही भी कोई नामो-निशां ना हो,
हर सुबह लाये तुम्हारे लिए इतनी खुशियां,
जिनकी कभी भी कोई शाम ना हो !!
शुभ प्रभात ! आपका दिन शुभ हो…!!
🌺GOOD MORNING🌺
यह भी पड़े – Break Up Status
Morning Wishes Hindi

सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद –तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ..!!
🌺 GOOD MORNING 🌺
सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…
सूरज को करें वेलकम..तैयार हो जाएं…
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!
🌺Good Morning🌺
नयी सुबह… खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा…!
🌺GOOD MORNING🌺
Good Morning Wishes in Hindi
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए…
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए…
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए..!
🌺 !..सुप्रभात..! 🌺
आपका दिन खुशियों से भरा हो😊
खिलखिलाती सुबह ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है!
🌺GOOD MORNING🌺
यह भी पड़े – Emotional Status in Hindi
New Good Morning Wishes

कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात…!!
🌺GOOD MORNING🌺
सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।
🌺GOOD MORNING🌺
🌺HAVE A NICE DAY🌺
किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज,
सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो,
❣️
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मेंने कहा,
मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना!
🌺Good Morning🌺
Good Morning Wishes in Hindi
सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,
दुआ है दिल से सबको सुखद आज
और एक बेहतर कल दे..!
🌺 सप्रभात 🌺
🌺Good Morning🌺
नींद भरी आँखों को जरा धीरे धीरे खोलो,
इस प्यारी सी सुबह की नमी से अपनी पलकों को जरा ढोलो,
❣️
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग,
अब आपकी बारी हैं हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो.!
😊❤️
🌺 I Wish Your Very Good Morning 🌺
यह भी पड़े – Attitude Status for Girls
Best Good Morning Wishes

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है, जाग जाओ,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है..!!
🌺GOOD MORNING🌺
सूरज निकल रहा है पूर्व से,
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
❣️
कहना चाहते हैं हम आपको दिल से,
आपका दिन अच्छा जाये हमारे गुड मॉर्निंग से..।।
🌺GOOD MORNING🌺
सपनो से भरी निंदिया के बाद,
सुबह की सुनहरी हरियाली के साथ,
🌸
सफलताओं से भरी ज़िन्दगी के साथ,
आप यूँ ही हसते रहे अपनों के साथ।
❣️
🌞 GOOD MORNING 🌞
फिर से और एक दफ़ा,
सुबह कूछ इस क़दर रोशन हुई
हमारी उमीदें भी नींद से हमें झांकती मिली,😍
वक़्त का संदेशा भी हमें छोड़ कर उड़ा
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
🌸सप्रभात🌸
🌺GOOD MORNING🌺
जीतनी ख़ूबसूरत ये कोमल सुबह है
उतना ही प्यारा आपका हर एक पल हो,
जीतनी भी ख़ुशियाँ और दुआएं
आज आपके पास हैं,
उससे भी कई गुणा ज़्यादा
ख़ुशियाँ और दुआएं आपके आने वाले कल में हो।🌺😍
🌼GOOD MORNING🌼
यह भी पड़े – Sad Love Status in Hindi
Good Morning Best Wishes in Hindi

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
🌺GOOD MORNING🌺
अरे सुबह अब तुम जब भी आना,
हर किसी के चेहरे पर मुफ़्त में खुशियां लाना,
😍
हर इंसान के चेहरे पर हंसी ख़ुशी सजाना,
हर किसी के दिल में प्रेम के दिये जलाना।
🌹सप्रभात🌹
🌼GOOD MORNING🌼
ताज़ी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो।
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।।
🌼GOOD MORNING🌼
रात ने चादर समेट ली है
सूरज ने किरणे बिखेर दी है।
चलो उठो और Thanks करो अपने भगवान का,
जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है।
😍❤️
🌺GOOD MORNING🌺
एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में।।
आपका दिन मंगलमय हो।🌹😊
🌸GOOD MORNING🌸
यह भी पड़े – Matlabi Log Status
यूट्यूब वीडियो Good Morning Wishes देखें
यह भी पड़े – Breakup Shayari in Hindi
FAQ About Good Morning Wishes Post
किसी को गुड मॉर्निंग विश कैसे करें?
एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में।।
आपका दिन मंगलमय हो।🌹😊
🌸GOOD MORNING🌸
सुबह के लिए सबसे अच्छा संदेश क्या है?
रात ने चादर समेट ली है
सूरज ने किरणे बिखेर दी है।
चलो उठो और Thanks करो अपने भगवान का,
जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है।
😍❤️
🌺GOOD MORNING🌺
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज?
अरे सुबह अब तुम जब भी आना,
हर किसी के चेहरे पर मुफ़्त में खुशियां लाना,
😍
हर इंसान के चेहरे पर हंसी ख़ुशी सजाना,
हर किसी के दिल में प्रेम के दिये जलाना।
🌹सप्रभात🌹
🌼GOOD MORNING🌼
यह भी पड़े – Love Status in Hindi
Final Words About Good Morning Wishes in Hindi Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Good Morning Wishes in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |