I Love You Shayari: प्यार हो जब किसी से तो कहो अपने दिल की बात कुछ अलग अंदाज़ में हमारी प्यार भरी आई लव यू शायरी के साथ जो कह दे अपने दिल की हर बार शायराना अंदाज़ में इसलिए पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।
दोस्तों प्यार ज़िन्दगी में हर किसी को होता है कोई कह देता है और कोई अपने दिल की बात अपने दिल में लिए बैठा रहता है। लेकिन अब आप आसानी से अपने दिल की बात अपने क्रश को कह पाएंगे हमारी आई लव यू शायरी के साथ तो दोस्तों हमे कमेंट कर के ज़रूर बताये और अपनों को Facebook WhatsApp Telegram पर ज़रूर शेयर करे।
Contents
I Love You Shayari

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे
❤️I Love You❤️

मैं तुम्हे इस दिल की एक बात बताना चाहता हूँ,
मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हे अपना बनाना चाहता हूँ।।
❤️I Love You❤️

किस्सा नहीं बनना है मुझे तेरी मोहब्बत का,
सच्ची मोहब्बत है तो मुझे हिस्सा बना अपनी जिंदगी का।।
❤️I Love You❤️

क्या क्या तेरे नाम लिखूं
दिल लिखूं की जान लिखूं
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं
❤️I Love You❤️
यह भी पढ़े –
I Love You Shayari in Hindi

तेरे चेहरे पर मुस्कुराहट को मुखौटा जो है
उसे असलियत करना चाहता हूं
तेरे ख्वाबों में आना चाहता हूं
तेरा होना चाहता हूं
❤️I Love You❤️

मैंने दुआओं में तुझे माँगा
बड़ी वफ़ा से तुझे माँगा
खुदा के दरबार में जब भी गया
खुद की ख़ुशी की हर वजह में तुझे माँगा
❤️I Love You❤️

अपने आंखों के आँसू मेरे नाम कर दो
अपने सारे गम मेरे नाम कर दो
सात जन्म से तेरी चाहत बसी है दिल में
अपने इस जन्म का साथ तुम मुझे दान कर दो
❤️I Love You❤️

यूं ही नहीं किताबों में रख लेना
शाम ढले हमारे गुलाब हिफाज़त से रख लेना ,
इज़हार किया है तुमसे इक़रार की इल्तिज़ा है ,
बड़ा नाजुक है दिल मेरा नज़ाकत से रख लेना..💌
❤️I Love You❤️
यह भी पढ़े –
I Love You Jaan Shayari

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
❤️I Love You❤️

जिन्दगी तेरी बाँहों में गुजारने की चाहत है
तेरे हाथ अपने हाथों में थमने की चाहत है
तुम्हारे अलावा न कोई चेहरा है इन आँखों में
बस तुझसे बेइन्तिहा मोहब्बत करने की चाहत है
❤️I Love You❤️

तुमसे बात करने के लिए मैंने
पुख्ता इंतजाम किए हैं.
ख्वाब, ख़याल और तसव्वुर
तीनों ही तुम्हारे नाम किए हैं.
❤️I Love You❤️

सुनो ,ले कर हाथो मे हाथ
उमर भर का सौदा कर ले
थोड़ी सी मोहब्बत तुम कर लो
थोड़ी सी मोहब्बत हम कर ले
❤️I Love You❤️
यह भी पढ़े –
Janu I Love You Shayari

तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
मोहाब्बत की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।।
❤️I Love You❤️

फरेब की कोई बात नहीं
ना तेरे जिस्म तक जाएंगे
मोहब्बत तेरी रूह से है
तेरी रूह में बस जाएंगे
❤️I Love You❤️

नज़ाकत तुम में है… इबादत तुम में है…
शरारत तुम में है… कशिश भी तुम में है…
मुझ में भी मैं कहाँ बचा अब…
मेरा जो कुछ भी है, सब तुम में है..
❤️I Love You❤️

तुम बिन मैं एक सुर हूँ
तुम मिलो तो सरगम बन जाऊँ
तुम बिन मैं एक लम्हा हूँ
तुम मिलो तो दास्ताँ लिख जाऊँ ।
❤️I Love You❤️
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो I Love You Shayari देखें
यह भी पढ़े –
FAQ About I Love You Shayari Post
प्यार पर शायरी कैसे करें?

तुम बिन मैं एक सुर हूँ
तुम मिलो तो सरगम बन जाऊँ
तुम बिन मैं एक लम्हा हूँ
तुम मिलो तो दास्ताँ लिख जाऊँ ।
❤️I Love You❤️
कितना लव शायरी?

नज़ाकत तुम में है… इबादत तुम में है…
शरारत तुम में है… कशिश भी तुम में है…
मुझ में भी मैं कहाँ बचा अब…
मेरा जो कुछ भी है, सब तुम में है..
❤️I Love You❤️
मोहब्बत कैसे होती है शायरी?

फरेब की कोई बात नहीं
ना तेरे जिस्म तक जाएंगे
मोहब्बत तेरी रूह से है
तेरी रूह में बस जाएंगे
❤️I Love You❤️
यह भी पढ़े –
Final Words About I Love You Shayari Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन I Love You Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |