Dard Bhari Shayari : दर्द भरी शायरी जो दिल के दर्द को बया करे अपना दर्द लफ्जो में अपनों को जाहिर करे ऐसी होती है दर्द भरी शायरी। दोस्तों जिंदगी में हर किसी को कुछ न कुछ गम दर्द जीवन में होता है इन्ही परेशानियो को जाहिर करने में हम दर्द भरी शायरियों का यूज़ कर सकते है।
आज की हमारी पोस्ट खास दर्द जो दिल में छुपा रखा हो उसे कहने आप दर्द भरी शायरी का यूज़ कर अपने दिल का दर्द हल्का कर सकते है। दोस्तों हमे आशा है आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आने वाली है इसे अंत तक ज़रूर पढ़े और हमे कमेंट कर ज़रूर बताये और हां अपनों को पोस्ट को ज़रूर Facebook WhatsApp Telegram पर शेयर करे।
Contents
Dard Bhari Shayari

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है;
जिसका रास्ता बहुत खराब है;
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा;
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
😢😢🥀🥀

हम अपना दर्द किसी को कहते नही,
वो सोचते हैं की हम तन्हाई सहते नही,
आँखों से आँसू निकले भी तो कैसे,
क्योकि सूखे हुये दरिया कभी बहते नही.
😢😢🥀🥀

कौन कहता है आईना झूठ नहीं बोलता,
वह सिर्फ होठो की मुस्कान देखता है,
दिल का दर्द नहीं।।
😢😢🥀🥀
dard bhari shayari

दिल का दर्द !!!
एक राज बनकर रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,
दिल के सौदागरों से, दिल्लगी कर बैठे,
शायद इसीलिए मेरा प्यार ,
इक अल्फाज बनकर रह गया .
😢😢🥀🥀
dard bhari shayari image

इस बहते दर्द को मत रोको ये तो सज़ा हे
किसी के इंतज़ार की,
लोग इन्हें आंसू कहे या दीवानगी
पर ये तो निशानी हे किसी के प्यार की।।
😢😢🥀🥀
यह भी पढ़े –
Zindagi Dard Bhari Shayari

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं
लोगो ने हमे महफ़िल में हँसते देखा है
😢😢🥀🥀

दर्द दे गए सितम भी दे गए,
ज़ख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए,
दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का,
और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए।
😢😢🥀🥀

आशियाँ बस गया जिनका, उन्हें आबाद रहने दो,
पड़े जो दर्द 💔भरे छाले, जिगर में यूँ ही रहने दो,
😢😢🥀🥀
zindagi dard bhari shayari
यह भी पढ़े –
Bewafa Dard Bhari Shayari

टुटा हो दिल तो दुःख होता हैं !
कर के मोहब्बत दिल रोता हैं !
दर्द का एहसास तब होता हैं !
जब आपकी मोहब्बत के दिल में
कोई और होता हैं…!!
😢😢🥀🥀

दर्द को दर्द अब होने लगा है।
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है।
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा।
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।
😢😢🥀🥀
bewafa dard bhari shayari

इल्जाम हम पर लगाया गया
खतावार हमे साबित क्या गया
.
इस जुर्म मैं शामिल वो भी थे
उन्हें बाइज्जत रिहा क्या गया
😢😢🥀🥀
shayari dard bhari
यह भी पढ़े –
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari

कब तक हम यूँ जियें तेरी यादों में…
एक बार तू भी तो मेरी तरह जी के देख…
तब तो तुझे पता चले कि हम कैसे जी रहे हैं
और कैसे तेरी यादों के आँसू पी रहे हैं..!!
😢😢🥀🥀

हर शब्द में अर्थ होता है,
हर अर्थ में फर्क होता है,
सब कहते हैं कि हम हसंते बहुत हैं,
कौन जाने कि हंसने वालों के दिल में भी दर्द होता है।
😢😢🥀🥀
akelepan zindagi dard bhari shayari

बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके।
😢😢🥀🥀

अरसा बीता, ज़िंदगी बीती…
सब कुछ बीता
लेकिन फिर भी…
जो इश्क़ में बीती…वो इश्क़ ही जाने..
या जिस पर बीती वो जाने .
😢😢🥀🥀
dard bhari bewafa shayari
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो Dard Bhari Shayari देखें
यह भी पढ़े –
FAQ About Dard Bhari Shayari Post
दर्द भरी दुआ शायरी?

अभी तक ज़िंदा हूँ मैं
तेरे सितम उठाने के लिये,
तरकीब कोई और है तो,
आज़मा ले दिल दुखाने के लिये….
😢😢🥀🥀
रिश्तों की दर्द भरी शायरी?

अरसा बीता, ज़िंदगी बीती…
सब कुछ बीता
लेकिन फिर भी…
जो इश्क़ में बीती…वो इश्क़ ही जाने..
या जिस पर बीती वो जाने .
😢😢🥀🥀
लड़कों की शायरी दर्द भरी?

बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके।
😢😢🥀🥀
यह भी पढ़े –
Final Words About Dard Bhari Shayari Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Dard Bhari Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |