नमस्कार दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Heart Touching Love Quotes in Hindi खास अपने Loved One को भेजने के लिए लिखी है। हमे पूरा भरोषा है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आएगी।
हमारी इस पोस्ट में शामिल emotional heart touching love quotes in hindi को आप अपनों के साथ Facebook WhatsApp Telegram इत्यादि पर ज़रूर शेयर करे।
Contents
Emotional Love Quotes in Hindi
सच्चे प्यार की यही पहचान है
लड़ते है झगड़ते है फिर भी एक दुसर
के बिना नहीं रह पाते
❤️❤️❤️❤️
लाइफ में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है
और झूठा हो तो अनुभव मिल जाता है
❤️❤️❤️❤️
प्रेम आराम का साधन नहीं है
प्रेम स्वयं को मिटा देने की प्रक्रिया है
❤️❤️❤️❤️
प्रेम सारेआम नही बस ऐहसास होना
चाइए हम उन्हे चाहते है ये पता
सिर्फ उन्हें होना चाइए ….
❤️❤️❤️❤️
हम प्रेम कर तो सकते है लेकिन….
प्रेम पाना सौभाग्य की बात होती है….!!
❤️❤️❤️❤️
यह भी पढ़े –
Self Love Quotes in Hindi
स्वार्थ को त्याग कर किया गया प्रेम
सदा ही पूर्ण हुआ है…!!!
❤️❤️❤️❤️
एक सच्चा प्यार चाहें दो पल के लिए ही क्यों ना हो,
मगर जिन्दगी भर के लिए एहसास दे जाता है
❤️❤️❤️❤️
इश्क की सारी हदें तोड़कर चाहोगे तो
हर जर्रे में मोहब्बत ही नजर आएगी
❤️❤️❤️❤️
मोहब्बत बहुत खूबसूरत चीज है…♥️
अगर सही इंसान से हो जाए तो…♥️
❤️❤️❤️❤️
प्रेम से भरी आंखें उतनी ही पवित्र है
जितना की गंगा जल से भरा पात्र
❤️❤️❤️❤️
यह भी पढ़े –
Unconditional Love Quotes
जिससे मिलने के बाद जीने की उम्मीद बढ़ जाए
समझना वो ही प्रेम है…
❤️❤️❤️❤️
प्रेम की धारा बहती है जिस दिल में
चर्चा उसकी होती है हर महफ़िल में
❤️❤️❤️❤️
प्रेम मिटे भी नहीं और ये दिखे भी नहीं
दिल लगायें तो ऐसे लगायें
❤️❤️❤️❤️
प्रेम सब्र है सौदा नही तभी तो
हर किसी से होता नही है।।
❤️❤️❤️❤️
प्रेम पवित्र है, इसीलिए आत्मा से जुड़ा होता है
चेहरा देखकर प्रेम नहीं होता , पसंद होती है
❤️❤️❤️❤️
यह भी पढ़े –
Love Good Morning Quotes in Hindi
प्रेम वो नहीं जो एक गलती पर साथ छोड़ दे
परेम तो वो है जो सौ गलतियों को
सुधारकर ज़िन्दगी भर साथ दे”
❤️❤️❤️❤️
खूबियां देखकर तो कितने प्रेम जताएंगे
इंतज़ार तो उसका है
जो कमियां देखकर भी साथ ना छोड़े
❤️❤️❤️❤️
प्रेम या सम्मान का भाव सिर्फ उन्हीं के प्रति रखिए।
जो आपके मन की भावनाओं को समझते हैं।
❤️❤️❤️❤️
बैरागी को भी राग सीखा दे,
प्रेम वो है जो शिव को सती से मिला दे…
❤️❤️❤️❤️
हम जिससे प्रेम करते है वो तकलीफ चाहे
कितनी भी दे फिर भी सुकून उसी के पास मिलता है।
❤️❤️❤️❤️
यह भी पढ़े –
Love Quotes in Urdu
सिंदूर विवाह का गवाह हो सकता है
मगर प्रेम का नही…
❤️❤️❤️❤️
प्रेम शरीर या सुंदरता देखकर नही
होता प्रेम दिल से होता है और जहां दो
दिल मिल जाये वहा प्रेम जन्म ले लेता है।।
❤️❤️❤️❤️
नन्हीं सी परिभाषा हैं प्रेम की
तुम शब्द मैं अर्थ तुम बिन मैं व्यर्थ
❤️❤️❤️❤️
तुझे पा लेने के अलावा एक
और चाहत है मेरी मैं जब भी
जन्म लू बस तुमसे ही प्रेम करू।।
❤️❤️❤️❤️
प्रेम ने प्रतीक्षा वही करता है
जिसने प्रेम दिल से किया हो।।
❤️❤️❤️❤️
यह भी पढ़े –
Heart Touching Love Quotes in Hindi

जिंदगी मैं दो चीज खास है,
एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नहीं होता,
और
प्यार हर किसी से नहीं होता।।
❣️❣️❣️❣️
चाहने में और
पाने में…..
बहुत लंबी दुरी होती है..!!
❣️❣️❣️❣️
आकर्षण की एक अवधि होती है….
प्रेम की कोई अवधि नहीं होती….♥️
❣️❣️❣️❣️
जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की,
वो भी तुम्हे ही चाहे,
कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऎसी हो की,
उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये।।
❣️❣️❣️❣️
पानी का स्वाद तब लिया जाता है
जब आप प्यासे होते है,
ठीक उसी तरह एक सच्चे इंसान के
प्रेम और महत्व का पता तब चलता है
जब हम अकेले होते हैं।।
❣️❣️❣️❣️
यह भी पड़े – Relation Quotes in Hindi
Love Quotes in Hindi

हमसफ़र खूबसूरत नहीं
बल्कि सच्चा होना चाहिए।।
❣️❣️❣️❣️
जिस तरह एक फूल बिना धूप के नहीं खिलता है,
ठीक उसी तरह प्यार के बिना जीवन भी नहीं है।।
❣️❣️❣️❣️
सब कहते हैं जिंदगी में
सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए
लेकिन तुमसे तो मुझे बार-बार प्यार
करने का दिल चाहता है।।
❣️❣️❣️❣️
किसी के अन्दर प्रेम जगाकर उसे छोड़ देना,
उसकी हत्या करने के बराबर होता है।।
❣️❣️❣️❣️
ब्याज भरती हैं उम्र भर आँखें,
प्रेम ऐसा उधार होता है..❤️।
❣️❣️❣️❣️
यह भी पड़े – Positive Thoughts in Hindi
Heart Touching Quotes in Hindi

रंग-रूप और उम्र का
कोई लेना-देना नहीं होता…
जहां भावनाओं की कद्र हो…
वहां सच्चा “प्रेम” हो ही जाता
❣️❣️❣️❣️
दिल टूटने पर भी जो आपसे
शिकायत तक ना करे,,😷
उससे ज्यादा मोहब्बत कोई
और आपको नहीं कर सकता
❣️❣️❣️❣️
जो प्रेम तकलीफ़ ना दे वो प्रेम कैसा❤️
और जो प्रेम में तकलीफ़ ना सह सके वो प्रेमी कैसा❤️
❣️❣️❣️❣️
प्यार कभी झूठा नहीं होता ,
झूठे तो कसमें वादे और लोग होते है
❣️❣️❣️❣️
संवाद सम्बन्धों का आधार है।
बात करते रहिए यही प्यार है।।
❣️❣️❣️❣️
यह भी पड़े – Good Morning Quotes in Hindi
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी

हर पल साथ रहना नहीं
बल्कि हर पल एक दुसरे को
महसूस करना ही सच्चा प्यार है
❣️❣️❣️❣️
कोई पसंद आये वो प्रेम नहीं ,
सारी उम्र वाही पसंद रहे वह प्रेम है
❣️❣️❣️❣️
भरोसा और प्यार दो ऐसे पंछी हैं
अगर इनमें से एक भी उड जाये तो
दूसरा अपने आप ही उड जाता है..!!
❣️❣️❣️❣️
मोहब्बत कभी किसी की
इजाजत की मोहताज नहीं ,
ये हमेशा से होती चली आई है ,
और हमेशा होती रहेगी
❣️❣️❣️❣️
विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते
समय खुद को दोषी समझे और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे
खोने का डर बना रहे…!!
❣️❣️❣️❣️
यह भी पड़े – Dil Tuta Shayari
खूबसूरत लाइन्स इन हिंदी

प्रीत ना करिये पंछी जैसी
जल सूखे उड़ जाए
प्रीत करिये मछली जैसी
जल सुखे मर जाए
❣️❣️❣️❣️
इश्क़ की नौकरी मिलती नहीं खैरात में,
दिल में फकीरी और फितरत सुफियानी चाहिए।।
❣️❣️❣️❣️
किसी को चाहो तो इस नीयत से चाहो
के वो तुम्हे मिले या ना मिले,
पर उसे जब मोहब्बत मिले
तो उसे तुम याद आओ।।
❣️❣️❣️❣️
प्यार सच्चा हो तो कभी फीका नहीं पड़ता
ना वक्त के साथ हालात के साथ
और ना ही उम्र के साथ..!!
❣️❣️❣️❣️
वासना शरीर को बहुत गहराई से देखती है
प्रेम भावनाओं को बहुत गहराई से देखता है
❣️❣️❣️❣️
यह भी पड़े – Maa Shayari in Hindi
हार्ट टचिंग लव कोट्स

प्रेम वो नहीं जो इजहार किया जाये
प्रेम तो वो है जो महसूस किया जाये
प्रेम वो नहीं जो पाया जाये
प्रेम तो वो है जो जिया जाये
❣️❣️❣️❣️
कितना बेबस हो जाता है इन्सान
जब किसी को खो भी नहीं सकता
और उसका हो भी नहीं सकता
❣️❣️❣️❣️
प्यार और तकदीर कभी
साथ साथ नहीं चलते क्योंकि
जो तकदीर में होते है उनसे कभी प्यार नहीं होता
और जिससे हमें प्यार हो जाता है
वह तकदीर में नहीं होता
❣️❣️❣️❣️
प्यार एक ऐसा अनुभव है
जो मनुष्य को कभी परास्त नहीं होने देता
और घृणा एक ऐसा अनुभव है
जो मनुष्य को कभी जीतने नहीं देता
❣️❣️❣️❣️
परमात्मा के बाद इस दुनिया में
अगर कोई पवित्र चीज है तो वो है प्रेम
❣️❣️❣️❣️
यह भी पड़े – Deep Reality of Life Quotes in Hindi
Heart Touching Quotes for Love in Hindi

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाये
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाये
❣️❣️❣️❣️
इश्क की उम्र नहीं होती न ही दौर होता है
इश्क तो इश्क है जब होता है
बेहिसाब होता है
चाहे कितनी भी दूरी पर हो
वो दिल के पास होता है
❣️❣️❣️❣️
जिससे प्यार करो उसे अगर पा लिया जाये ,
तो इसे किस्मत कहते है
और जो किस्मत में नहीं है
फिर भी उसी से प्यार करो
तो इसे मोहब्बत कहते है
❣️❣️❣️❣️
कहते है किस्मत और मोहब्बत
बहुत परेशान करती है
लेकिन जब साथ देती है
तब जिन्दगी बदल देती है
❣️❣️❣️❣️
सच्चा प्यार वो नहीं
जो फ्री टाइम में याद करे
बल्कि वो है जो बिजी टाइम में भी
आपके लिए वक्त निकाले
❣️❣️❣️❣️
यह भी पड़े – Struggle Motivational Quotes in Hindi
यूट्यूब वीडियो Love Quotes देखें
यह भी पड़े – Motivational quotes in hindi
FAQ About Love Quotes Post
हार्ट टचिंग बातें?
कहते है किस्मत और मोहब्बत
बहुत परेशान करती है
लेकिन जब साथ देती है
तब जिन्दगी बदल देती है
❣️❣️❣️❣️
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for husband?
सच्चा प्यार वो नहीं
जो फ्री टाइम में याद करे
बल्कि वो है जो बिजी टाइम में भी
आपके लिए वक्त निकाले
❣️❣️❣️❣️
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for wife?
इश्क की उम्र नहीं होती न ही दौर होता है
इश्क तो इश्क है जब होता है
बेहिसाब होता है
चाहे कितनी भी दूरी पर हो
वो दिल के पास होता है
❣️❣️❣️❣️
यह भी पड़े – Motivational shayari in hindi
Final Words About Heart Touching Love Quotes in Hindi Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Heart Touching Love Quotes in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |