आज हम आपकी डल पड़ी सोच और जिंदगी को Motivate करने के लिए Motivational shayari in hindi पोस्ट लेकर आये है। हमारी Success motivational shayari आपको बहुत मोटीवेट करेगी इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।
इंसान के जीवन में कुछ पल ऐसे भी आते है जिनमे वह बहुत डिमोटिवेट हो जाता है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे है तोह आपको हमारी Best motivational shayari Motivate करने में मदद करेगी।
अगर हम रोज कुछ अच्छा और प्रेरणादायक पढ़े तो हमारी सोच भी इतनी मोटीवेट हो जाती है की हमे कोई भी काम मुश्किल नहीं लगता है। इसलिए हमारी Motivation shayari in hindi रोज पढ़े और अपनों को भी रोज Good morning motivational shayari अपने WhatsApp , Facebook , Instagram पर शेयर करे।
Contents
Motivational Shayari 2023
नहीं खाई ठोकरें सफर में तो
मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे,
अगर नहीं टकराए गलत से तो
सही को कैसे पहचानोगे।
🎯🎯
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा;
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आयेगा!
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर;
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।।
🎯🎯
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।
🎯🎯
yakeen ho to koi rasta nikalta hai,
hawa ki ot bhi le kar charag jalta hai.
सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।
🎯🎯
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है
🎯🎯
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए,
जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
यह आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए…
🎯🎯
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
🎯🎯
यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है,
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.
🎯🎯
yu jameen par baithkar kyu aasman dekhta hai,
pankho ko khol jamana sirf udaan dekhta hai.
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में ज़िनके हुनर बोलते हैं।
🎯🎯
“सपने उन्ही के सच्चे होते हैं,
जिनके सपनों में जान होती हैं।
पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।।”
🎯🎯
4 Line Motivational Shayari in Hindi
निगाहों में मंजिल साफ थी,
बार बार गिरे ,
मगर गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने कोशिशे तो बहुत की,
मगर हम वो चिराग थे
जो आंधियों में भी जलते रहे ।।
🎯🎯
कौन कहता है कि
आसमान में सुराग हो नहीं सकता !
एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो
🎯🎯
हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुक्क्दर नहीं बनता,
दुनिया जीतने का हौसला रख ए दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनत।
🎯🎯
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो
🎯🎯
मुश्किलें दिलों के इरादों को आजमाएंगी,
आँखों के पर्दों को निगाहों से हटाएँगी,
गिरकर भी हम को संभलना होगा,
ये ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी।
🎯🎯
सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना न तोड़ना
कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना
🎯🎯
रात भी अच्छी होगी ,
मंजर भी अच्छा होगा !
आगे बढ़ने की हिम्मत तो
कर सब कुछ अच्छा होगा !!
🎯🎯
तू कयामत तक धरने पर बैठ ऐ किस्मत
मै कोशिशों तक कभी इस्तीफा नहीं दूंगा..!
🎯🎯
tu kayamat tak dharne par baith ai kismat
mai koshisho tak kabhi istifa nahi dunga..!
कहने वालों का कुछ नहीं जाता
सहने वाले कमाल करते है
कौन ढूंढे जवाब दर्दों के
लोग तो बस सवाल करते है
🎯🎯
नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है
🎯🎯
naseeb jinke unche aur mast hote hai
imtihan bhi unake jabradast hote hai
hayari motivational
जिस – जिस पर ये ज़माना हंसा है
उस – उस ने इतिहास रचा है
🎯🎯
jis – jis par ye zamaana hansa hai
us – us ne itihaas racha hai
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समन्दरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकी है
🎯🎯
राह संघर्ष की जो चलता है
वो ही संसार को बदलता है
जिसने रातों से है जंग जीती
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है
🎯🎯
कैसा डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है..!!
🎯🎯
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते ।
🎯🎯
Motivational shayari in hindi 💖 प्रेरक शायरी हिंदी में
कुछ लोग ठोकर खाकर
बिखर जाते है
कुछ लोग ठोकर खाकर
इतिहास बनाते है।
🎯🎯
kuchh log thokar khakar
bikhar jaate hai
kuchh log thokar khakar
itihas banate hai.
बहना ही है तो नदियो की तरह बहो,…
ठोकरे खाकर भी समुन्दर पा जाती है,..!!
🎯🎯
bahana hi hai to nadiyo ki tarah baho,…
thokare khakar bhi samundar pa jati hai,..!!
उठो तो ऐसे उठो की
फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको
बुलंदी भी नाज करे।
🎯🎯
utho to aise utho ki
fakr ho bulandi ko,
jhuko to aise jhuko
bulandi bhi naaj kare.
Motivational shayari in hindi image
तज़ुर्बा बता रहा हूँ दोस्त,दर्द,ग़म,डर
जो भी है बस तेरे अंदर है !
खुद के बनाए पिंजरे से निकल के देख,
तू भी एक सिकंदर है !
🎯🎯
tazurba bata raha hoon dost,dard,gam,dar
jo bhi hai bas tere andar hai !
khud ke banae pinjare se nikal ke dekh,
tu bhi ek sikandar hai !
चलते वक्त के साथ तू भी चल, वक्त को
बदलने की कोशिश न कर..
दिल खोल कर साँस ले,
अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर..
कुछ बाते रब पर छोड़ दे, सब कुछ खुद
सुलझाने की कोशिश न कर….!
🎯🎯
Success motivational shayari 💖 सफलता प्रेरक शायरी
जो सफर की शुरुआत करते है,
वो ही मंज़िल को पार करते है ||
एक बार चलने का होंसला रखो,
मुसाफिर का तो रास्ते भी,इंतज़ार करते है ।।
🎯🎯
jo safar ki shuruaat karate hai,
vo hi manzil ko paar karate hai ||
ek baar chalane ka hosla rakho,
musafir ka to raste bhi,intazar karate hai ..
बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
🎯🎯
bujhi shama bhi jal sakti hai,
toofano se kashti bhi nikal sakati hai,
ho ke maayoos yu na apane irade badal,
teri kismat kabhi bhi badal sakati hai.
जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।
🎯🎯
jo fakiri mijaaj rakhate hain
vo thokaro main taaj rakhate hain,
jinako kal ki fikr nahi
vo mutthi main aaj rakhte hain.
Motivational shayari image
सिकंदर हालात के आगे नहीं झुकता,
तारा टूट भी जाए जमीन पर नहीं गिरता,
गिरते है हजारो दरिया समुंदर में,
कभी कोई समुंदर किसी दरिया में नहीं गिरता।
🎯🎯
sikandar halaat ke aage nahi jhukta,
taara toot bhi jaye jameen par nahi girta,
girte hai hajaro dariya samundar main,
kabhi koi samundar kisi dariya main nahi girta.
तू गिरकर उठते रहना,
कुछ भी हो बस चलते रहना,
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी,
अगर कोशिशों में जान है तो किस्मत भी पलट जाएगी
🎯🎯
tu girakar uthate rahana,
kuchh bhi ho bas chalate rahana,
thokare kab tak rasta rok payegi,
agar koshishon main jaan hai to kismat bhi palat jayegi
Best motivational shayari 💖 बेहतरीन मोटिवेशनल शायरी
न कोई संघर्ष,न कोई तकलीफ
तो क्या मज़ा है जीने में;
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं
जब आग लगी हो सीने में।
🎯🎯
na koi sangharsh,na koi takaleef
to kya maza hai jeene main;
bade-bade toofaan tham jaate hain
jab aag lagi ho seene main.
चुपके से आकर मेरे कान मे,
एक तितली कह गई अपनी ज़ुबान मे…
उड़ना पड़ेगा तुमको भी,
मेरी तरह इस तूफान में।।
🎯🎯
chupake se aakar mere kaan me,
ek titali kah gayi apani zubaan me,
udana padega tumako bhi,
meri tarah is toofan main।।
मुश्किल नही है कुछ भी इस दुनिया मे
तू जरा मेहनत करने कि हिम्मत तो कर
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू जरा कोशिश तो कर।।
🎯🎯
mushkil nahi hai kuch bhi is duniya me
tu jara mehanat karane ki himmat to kar
khwab badalenge hakeekat main
tu jara koshish to kar.
Motivational shayari image
क्यों भरोसा करता है गैरो पर,
जबकि तुम्हे चलना है खुद के पैरो पर।।
🎯🎯
kyo bharosa karata hai gairo par,
jabaki tumhe chalana hai khud ke pairo par.
जिंदगी तुम्हारी है,चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा लो,
अगर सच में चाहते हो कुछ करना,
तो अभी भी वक्त है अपनी जान लगा दो ।
🎯🎯
jindagi tumhari hai,chahe to bana lo chahe to mita lo,
agar sach main chahate ho kuchh karna,
to abhi bhi vakt hai apani jaan laga do.
Motivation shayari in hindi 💖 मोटिवेशन शायरी हिंदी में
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो।।
🎯🎯
badal jao vakt ke saath
ya phir vakt badalna seekho
majabooriyon ko mat koso
har haal main chalna seekho.
जिन्दगी सँवारने को तो जिन्दगी पड़ी है
वो लम्हा सँवार लो जहाँ जिन्दगी खड़ी है
🎯🎯
jindagi sanvarane ko to jindagi padi hai
vo lamha sanvaar lo jaha jindagi khadi hai
Motivational shayari in hindi image
जिन्दगी जख्मों से भरी है
वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले
जिंदगी से जीना सिख लो।
🎯🎯
jindagi jakhmo se bhari hai
vakt ko maraham banana sikh lo,
haarna to hai hi maut ke samne pahale
jindagi se jeena sikh lo.
सो गए तो फिर
उन ख्वाबों का क्या होगा?
जो दुनिया को देने हैं,
उन जवाबों का क्या होगा..?
🎯🎯
so gaye to phir
un khvaabon ka kya hoga?
jo duniya ko dene hain,
un javaabon ka kya hoga..?
डरोगे तो लोग और भी डराएंगे,
हिम्मत करो तो बड़े बड़े भी,
सर झुकाएंगे !!
🎯🎯
daroge to log aur bhi darayenge,
himmat karo to bade bade bhi,
sar jhukayenge !!
यूट्यूब वीडियो में Good morning motivational shayari शायरी देखें
- 100+ Trending Boys Attitude Shayari ऐसी की आग 🔥 लगा दे
- Mahashivratri 2024: जानें इस दिन के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा
- Vastu Tips: घर में राहू और केतु के स्थान, समय रहते कर लें इन्हें ठीक
- Jaya ekadashi 2024: जानें सही डेट, पूजा विधि और व्रत कथा
- Bajrang Baan : बजरंग बाण का पाठ देता है चमत्कारी परिणाम, लेकिन पहले जान लें ये बातें
Final Words About Motivational shayari Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Motivational shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।
कुछ मजेदार Motivational shayari के बारे में सवाल जवाब
लोगो के द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ Motivational shayari सवालो के बारे में जवाब देने की हमने कोसिस की है, तो चलिए हमारे दिए गए जवाब ज़रूर पढ़े।
Motivational Shayari for students?
डरोगे तो लोग और भी डराएंगे,
हिम्मत करो तो बड़े बड़े भी,
सर झुकाएंगे !!
Single Motivational Shayari?
सो गए तो फिर
उन ख्वाबों का क्या होगा?
जो दुनिया को देने हैं,
उन जवाबों का क्या होगा..?
4 line motivational shayari?
जिन्दगी जख्मों से भरी है
वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले
जिंदगी से जीना सिख लो।