Romantic Boyfriend Love Shayari: नमस्कार दोस्तों ! आज की हमारी पोस्ट रोमांटिक बॉयफ्रेंड लव शायरी जो हमने आपके प्रियतम को लव संदेस की कमी को दूर करने के लिए लिखी है लव शायरी फॉर बॉयफ्रेंड में हमने बहुत ही शानदार शायरियो को शामिल किया है जो आपको बहुत पसंद आने वाली है।
दोस्तों अब आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए शायरी हमारी पोस्ट में से सेलेक्ट करे और सीधा WhatsApp Facebook Telegram पर भेज सकते है। हमे कमेंट कर के ज़रूर बताये आपको यह ोस्ट किसी लगी। धन्यवाद।
Contents
Romantic Boyfriend Love Shayari

तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है समझती हूँ..
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है समझती हूँ
तुम्हे मैं भूल जाऊँगी ये मुमकिन है नहीं लेकिन
तुम्ही को भूलना सबसे ज़रूरी है समझती हूँ…
❣️❣️❣️❣️

जन्म जन्म मांगूंगी तुमको,तुम जन्म जन्म ठुकराना,,
मै मिट्टी में मिल जाऊंगी,तुम मिट्टी बन जाना.
❣️❣️❣️❣️

सुकून जिंदगी का अब पाना चाहती हूं,
तेरे आगोश में खो जाना चाहती_हूं।।
भूल जाना चाहती हूं सब दुनिया को,
शर्म हया का हर बंधन तोड़ जाना चाहती हूं।।
इश्क़ की रस्में कसमें वादे और जुनून,
तुम को पा कर तुम्हारी हो जाना चाहती हूं।।❣️
❣️❣️❣️❣️
Romantic Boyfriend Love Shayari
यह भी पढ़े –
Boyfriend True Love Love Shayari

ख्वाहिश ये नहीं थी कि तुम..
टूट कर चाहो हमें,,,
ख्वाहिश बस इतनी है कि_
कभी टूटने न देना हमें…!!
❣️❣️❣️❣️

थोड़े गुस्से वाले
थोड़े नादान हो तुम
थोड़े गुस्से वाले
थोड़े नादान हो तुम
जैसे भी हो मेरी जान हो तुम
❣️❣️❣️❣️

मोम सी पिघल जाऊँ में
जो आँच तेरे आगोश की हो
हर गम भुल क मुस्कुरा दूँ मैं,
जो कांधा मुझे तेरा नसीब हो.
❣️❣️❣️❣️
Romantic Boyfriend Love Shayari

इन सूने पैरो के लिए तोहफ़े में..
पायल ला देना.
ज़ब में चलूँ तो हम दोनों का इश्क़ गूंजे..
चारो तरफ..!✍
❣️❣️❣️❣️
यह भी पढ़े –
Boyfriend Deep Love Love Shayari

कुछ भी नहीं है चाह..
बस एक तेरा ही आसरा है,
लाख भी ढूंढ ले कोई पर,
तेरे जैसा इस जहां में न कोई दूसरा है।
❣️❣️❣️❣️

तुमको दे दी है इजाज़त
मेरी चोखट पर आने कि
माँगने से ना मिलूं तो…
चुरा लो मुझको
❣️❣️❣️❣️
Romantic Boyfriend Love Shayari

मैं तेरा लिबास होना चाहती हूं
खुद को खो के तेरा होना चाहती हूं
लग जाऊं तेरे चेहरे पे तो खिल उठूँ रंगों की तरह
बस तेरा एहसास भर हो जाना चाहती हूं
❣️❣️❣️❣️
यह भी पढ़े –
Shayari for Boyfriend

चलो ये इश्क़ नहीं चाहने की आदत है,
कि क्या करें हमें दू्सरे की आदत है,
मैं क्या कहूँ के मुझे सब्र क्यूँ नहीं आता,
मैं क्या करूँ के तुझे देखने की आदत है।
❣️❣️❣️❣️

तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है !!
❣️❣️❣️❣️
Romantic Boyfriend Love Shayari
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो Love Boyfriend Good Night Shayari देखें
यह भी पढ़े –
FAQ About Love Shayari in Hindi for Boyfriend Post
Love Shayari for Boyfriend?
तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है !!
❣️❣️❣️❣️
Boyfriend Bewafa Shayari?
इस दिल पर आज भी आपका कब्जा है
किसी और का नही,
घर भी आपका है और ये दिल भी।।
❣️❣️❣️❣️
Boyfriend Miss You Shayaris?
जब इश्क़ का मौसम आये
मन तुझको पास बुलाये,
इक दूजे की बारिश में
हम रूह तक भीगते जाएँ!
❣️❣️❣️❣️
यह भी पढ़े –
Final Words About Romantic Boyfriend Love Shayari Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Romantic Boyfriend Love Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |