Parakram Diwas – Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti 2023: 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म जयंती को पूरे भारत में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेताजी भारत के ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्वतंत्रता संग्राम के सबसे बड़े नेता के रूप में जाने जाते है। नेताजी का प्रमुख कथन “तुम मुझे खून दो में तुम्हे आजादी दूंगा” ने लोगों में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ा दी। नेताजी का व्यक्तित्व हमारे लिए बहुत ही प्रेरणादायक है। तो चलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से जानते है नेताजी के जीवन के बारे में संक्षिप्त में। साथ ही यहाँ आप पाएंगे नेताजी की जयंती पर उन्हें नमन करने के लिए सन्देश, बैनर, और फोटो, उनके कथन आदि।
Contents
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जीवन परिचय:
- नाम – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
- वास्तविक नाम – सुभाष चन्द्र बोस
- पिता का नाम – जानकी नाथ बोस
- माता का नाम – प्रभावती बोस
- पत्नी का नाम – एमिली शेंकल
- जन्म तिथि – 23 जनवरी 1897
- मृत्यु तिथि – 18 अगस्त 1945
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का बचपन:
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म ओडिशा राज्य के कटक शहर के एक मशहूर वकील जानकी नाथ बोस के घर पर हुआ था। नेताजी के कुल 6 बहनें और 8 भाई थे। नेताजी जानकी नाथ बोस की 9 वीं संतान थे। मात्र 15 वर्ष की आयु में सुभाष चन्द्र बोस ने स्वामी विवेकानन्द के साहित्य का अध्यन कर लिए था।
सुभाष चन्द्र बोस की शिक्षा की जानकारी:
- सुभाष चन्द्र बोस ने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्रोटेस्टेण्ट स्कूल , कटक से की।
- उसके बाद सन 1909 में उन्होंने रेवेनशा कॉलेजियेट स्कूल में दाखिला लिया। और 1915 में उन्होंने इण्टरमीडियेट की परीक्षा उतीर्ण की।
- 1919 में उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से बीए (ऑनर्स) की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। उसके बाद वे इंग्लैंड चले गये।
- नेताजी के पिताजी उन्हें आईसीएस बनाना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने 1920 में आईसीएस की परीक्षा पास कर चौथा स्थान प्राप्त किया। लेकिन कुछ ही दिन बाद अप्रेल 1921 में उन्होंने अपना त्यागपत्र दे दिया। और जून 2021 में मानसिक एवं नैतिक विज्ञान में ट्राइपास (ऑनर्स) की डिग्री लेकर भारत लौट आये।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के स्वतंत्रता संग्राम का संक्षिप्त विवरण :
- भारत लौट आने के बाद सुभाष चन्द्र बोस मुंबई गए और महात्मा गाँधी से मिले। गाँधी जी ने उन्हें कोलकत्ता जाकर दासबाबु के साथ काम करने की राय दी। जिसके बाद सुभाष चन्द्र कोलकाता आकर दासबाबु से मिले।
- 1922 में दासबाबु ने सुभाष को महापालिका का प्रमुख कार्यकारी अधिकारी बनाया। सुभाष ने अपने कार्यकाल में बहुत अच्छे काम किये जिनमें कोलकाता में सभी रास्तों के अंग्रेज़ी नाम बदलकर उन्हें भारतीय नाम करना और स्वतन्त्रता संग्राम में प्राण न्योछावर करने वालों के परिवारजनों को महापालिका में नौकरी दिलाना थे।
- सन 1927 में भारत आये साइमन कमीशन को काले झंडे दिखाने वाले आन्दोलन का नेतृत्व किया।
- 26 जनवरी 1931 नेताजी कोलकाता में राष्ट्र ध्वज फहराकर सुभाष एक विशाल मोर्चे का नेतृत्व कर रहे थे तभी पुलिस ने उन पर लाठी चलायी और उन्हें घायल कर जेल भेज दिया।
- स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नेताजी कुल 11 बार जेल गये।
- 21 अक्टूबर 1943 को नेताजी ने आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना की।
नेताजी की मृत्यु का रहस्य:
18 अगस्त 1945 को नेताजी हवाई जहाज से मचुरिया जा रहे थे और इस सफ़र के दौरान वे लापता हो गये। इस दिन के बाद कभी किसी को दिखाई नहीं दिए। कुछ समय बाद टोकियो रेडियो के जरिये खबर आई की नेताजी का विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया और उसमें उनके साथ जापानी जनरल, पाइलेट और कुछ अन्य लोग मारे गये। भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार से प्राप्त दस्तावेज़ के अनुसार नेताजी की मृत्यु 18 अगस्त 1945 को ताइहोकू के सैनिक अस्पताल में रात्रि 21.00 बजे हुई थी।
Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti Quotes Wishes Images Wallpapers

आजाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक,
प्रखर राष्ट्रभक्त तथा महान स्वतंत्रता सेनानी
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
की जयंती पर कोटि – कोटि नमन
🙏🙏

क्रांति, त्याग, बलिदान और संघर्ष की प्रतिमूर्ति
माँ भारती के ओजस्वी वीर सपूत नेताजी
सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर सादर नमन
🙏🙏

देश की स्वतंत्रता के लिए अपना तन-मन-धन
न्योछावर करने वाले माँ भारती के अमर सपूत
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को जयंती पर बारम्बार वंदन
🙏🙏

नेताजी की 126वीं जयंती पर आप सभी को
ह्रदय से पराक्रम दिवस की अनगनित शुभकामनायें
🙏🙏

यह भी पढ़े –
Parakram Diwas 2023 | Netaji Subhash Chandra Quotes
पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही
स्वतंत्रता संग्राम के महानायक
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की
जयंती पर कोटि कोटि नमन
🙏🙏

अदम्य साहस व राष्ट्रप्रेम के प्रतीक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी ने देश की युवा शक्ति
को एकजुट किया व आजाद हिंद फ़ौज का नेतृत्व कर अंग्रेजों से लोहा लिया
उनका जीवन हम सबको सदैव प्रेरित करता रहेगा
नेताजी की जयंती पर उन्हें नमन एवं सभी को पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
🙏🙏

तुम मुझे खून दो में तुम्हे आजादी दूंगा
का नारा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर सादर नमन
एवं पराक्रम दिवस की शुभकामनायें
🙏🙏

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूँ, इस मातृभूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिए
पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
🙏🙏
यह भी पढ़े –
Subhas Chandra Bose Jayanti Messages
मेरे पास एक लक्ष्य है
जिसे मुझे हर हाल में पूरा करना है
मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है
मुझे नैतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है
अपने हृदय में उच्च विचार पैदा कीजिये
उच्च विचारों से दुर्बलताएं भागती है
संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया
मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ,
जो पहले मुझमें नहीं था
तुम मुझे खून दो में तुम्हे आजादी दूंगा
एक व्यक्ति एक विचार के लिए मर सकता है,
लेकिन वह विचार, उसकी मृत्यु के बाद,
एक हजार जीवन में अवतरित होगा।
यह भी पड़े –
Subhas Chandra Bose Famous Quotes in hindi
मनुष्य, धन और सामग्री अपने आप में जीत या स्वतंत्रता नहीं ला सकते।
हमारे पास वह प्रेरक-शक्ति होनी चाहिए जो हमें वीरतापूर्ण कार्यों और
वीरतापूर्ण कारनामों के लिए प्रेरित करे
अपनी ताकत पर विश्वास करो,
उधार की ताकत आपके लिए घातक हो सकती है
बिना जोश के आज तक
कभी भी महान कार्य नहीं हुए
सफल होने के लिए आपको अकेले
चलना होगा लोग तो तब आपके साथ
आते है जब आप सफल हो जाते है
हमारा सफ़र कितना ही भयानक और
बदतर हो फिर भी हमें आगे बढ़ते ही रहना चाहिए
सफलता का सफ़र लम्बा हो सकता है
लेकिन उसका आना अनिवार्य है
यह भी पड़े –
Parakram diwas 2023 Quotes in English
It is our duty to pay for
our liberty with our own blood
“Give me blood and I will give you freedom!”
“Reality is, after all, too big for our frail understanding to fully comprehend.
Nevertheless, we have to build our life on the
theory which contains the maximum truth.”
“It is blood alone that can pay the price of
freedom. Give me blood and I will give you freedom!”
“Nationalism in India has infused such a creative
force which had been dormant in the people for centuries.”
यह भी पड़े –
Subhash Chandra Quotes in English
“Today we should have only one wish – the desire
to die so that India can live. Death of a martyr
Willing to die so that the way of freedom can be paved with the blood of martyrs.”
“There can be no greater honor,
no honor for the enslaved people,
than being the first soldier in the
army of freedom.”
“Indian Army can be built only on the basis
of complete nationalism, complete justice
and fairness.”
“I want character, knowledge and action.”
“We move forward through conflicts and their solutions.”
यह भी पड़े –
यूट्यूब Subhash Chandra Bose Biography वीडियो
यह भी पढ़े –
FAQ About Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti | Parakram Diwas 2023 Post
सुभाष चन्द्र बोस का जन्म कब हुआ?
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक, ओड़िसा में हुआ था।
सुभाष चन्द्र बोस की मृत्यु कब और कैसे हुई ?
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मृत्यु 18 अगस्त 1945 को एक विमान हादसे में हुई।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का विवाह कब हुआ और उनकी पत्नी का क्या नाम था?
नेताजी ने 1933 में आस्ट्रिया में एमिली शेंकल से हिन्दू रीती रिवाज से विवाह किया। जिसका पता जनता को 1993 में चला।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के बच्चे का क्या नाम है?
सुभाष चन्द्र बोस के बच्चे का नाम अनीता बोस फाफ है जिसका जन्म 29 नवम्बर 1942 को हुआ था।
यह भी पढ़े –
Final Words About Subhash Chandra Bose Jayanti | Parakram Diwas 2023 Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Subhash Chandra Bose के बारे में बताया और सुभाष चन्द्र बोस जयंती के विशेज, कथन और सन्देश उपलब्ध करवाये जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |