Love Shayari : Best 1001+ Love Shayari in Hindi – ‎खूबसूरत मोहब्बत शायरी

नमस्कार दोस्तों ! आज की हमारी पोस्ट Love Shayari in Hindi बहुत ही ख़ास आपके लिए लिखी है जो प्यार में पागल है। प्यार गहरे स्नेह और जुड़ाव की भावना है जो हमारे जीवन में खुशी लाता है।

प्यार लोगों को एक साथ लाता है और स्नेह, वफादारी और विश्वास के बंधन को मजबूत बनाता है। प्यार के रिश्ते को बनाये रखना आसान नहीं होता इसे बड़ी सीदत से निभाना पड़ता है.

दोस्तों आशा करते है आपको हमारी पोस्ट बहुत पसंद आने वाली है आप पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े और कमेंट कर के बताये आपको हमारी पोस्ट केसी लगी साथ ही आप अपनों को WhatsApp Facebook Telegram इत्यादि पर इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करे।

Love Shayari in Hindi 2023

Love Shayari in Hindi

न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
😘😘❤️❤️❤️


true love love shayari

तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है.
दिल को छु जाती है, एक तुम और एक बाते तुम्हारी
😘😘❤️❤️❤️

Love Shayari in Hindi


2 line love shayari

प्यासे को एक कतरा पानी काफी है
इश्क में चार पल की जिन्दगी काफी है
डूबने को समंदर में जाएँ कहाँ
आपकी आँख से टपका वो पानी काफी है
😘😘❤️❤️❤️


love shayari in hindi for girlfriend

तेरे संग घोलकर पिलूँ…!
नशीले सांझ का मंजर….!!
बस इतनी सी ख्वाहिश है..!
तेरे एहसासो में घर बना लूँ….!!
😘😘❤️❤️❤️


love shayari urdu

एक अनजाना और अजब सा एहसास हो तुम,
कितनी दूर हो फिर भी पास हो तुम,
दिल लगाने को तो बहुत मिले हमें,
पर उन सबमें इकलौते खास हो तुम।।
😘😘❤️❤️❤️

यह भी पढ़े –


Love Shayari for Girlfriend

Love Shayari for Girlfriend

दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना
वक़्त मिल जाए तो याद करना
हमें तो आदत है आपको याद करने की
आपको बुरा लगे तो माफ़ करना
♥️😘😘❤️❤️❤️♥️


love story shayari

मेरी तमाम ‘उलझने’ सुलझ जाती है..!!
जब मेरी उँगलियाँ,
तेरी उँगलियों में उलझ जाती हैं….!!

😘😘❤️❤️❤️


short love shayari in english

गर्दिश भी, लाचारी भी
और उस पर खुद्दारी भी,
❤️
कैसे कर लेते हो यार ?
इश्क़ भी, दुनियादारी भी!

😘😘❤️❤️❤️


good night love shayari

तेरे इश्क की जंग में,
हम मुस्कुराके डट गए,
❤️
तलवार से तो बच गए,
तेरी मुस्कान से कट गए।

😘😘❤️❤️❤️


love shayari image

एक शम्मा अंधेरे में जलाए रखना,
सुबह होने को है मौहौल बनाए रखना,
कौन जाने वो किस गली से गुज़रे,
हर गली को फूलो से सजाए रखना!

😘😘❤️❤️❤️

यह भी पढ़े –


Love Shayari for Boyfriend

Love Shayari for Boyfriend

तुम नही जानते मेरे दिल पर क्या गुज़रती है
जब तुम पास से कुछ कहे बिना गुज़र जाते हो।
हम तुम्हें नज़रों के सामने भी नज़र नहीं आते
और हमें भीड़ में भी तुम्ही तुम नज़र आते हो।

😘😘❤️❤️❤️


true love shayari

इश्क़ के मायने
तुझी से सीखे हैं मैंने
अब तुझी से बेपनाह
मोहब्बत ना हो तो क्या हो।

😘😘❤️❤️❤️


boyfriend true love love shayari

धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।

😘😘❤️❤️❤️


heart touching love shayari in hindi

दिल के लुट जाने का इज़हार ज़रूरी तो नहीं;
यह तमाशा सरे बाजार ज़रूरी तो नहीं;
मुझे था इश्क़ तेरी रूह से और अब भी है;
जिस्म से कोई सरोकार ज़रूरी तो नहीं।

😘😘❤️❤️❤️


one sided love shayari

दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,
मैं अकेला इसका गुनहगार तो नही।
😘😘❤️❤️❤️

यह भी पढ़े –


2 Line Love Shayari

2 Line Love Shayari

इस धड़कते दिल का साज हो तुम।
मेरी बे-ताबियों का “राज” तुम हो।।
कैसे करेगी दवा असर हाकिमों की।
जब सभी बीमारियों का ईलाज हो तुम।।
😘😘❤️❤️❤️


romantic boyfriend love shayari

आपका दिख जाना भी बहुत था
उस टाइम जब टीयूशन से घर जाते थे
आज जिंदगी की दौड़ में खुद को भूल गए है
😘😘❤️❤️❤️


heart touching love shayari

मैं खाली किताब सा हूं
तुम भर सकती हो क्या…
मैं मोहब्बत में मर सकता हूँ
तुम ऐसी मोहब्बत कर सकती हो क्या
😘😘❤️❤️❤️


love shayari photo

दिल से करू या दिमाग से ….
लफ़्ज़ों से करू या इशारों से…
❤️
अब तू ही बता इजहार करूं
या समझ जाओगे….
😘😘❤️❤️❤️


love shayari for gf

प्यार हो रहा है पर होने मत दो
हंसते दिल को अब रोने मत दो…
टूट जाओगे बिखर जाओगे
दिल‌ को और कहीं खोने मत दो…
😘😘❤️❤️❤️

यह भी पढ़े –


Heart Touching Love Shayari

Heart Touching Love Shayari

कोई कितना छुपायेगा
दिलों मे इश्क है तो
आंखो मे नजर आ ही जायेगा💕…..
😘😘❤️❤️❤️


sister love sister shayari

आग सूरज में होती है,
पर जलना ज़मी को पड़ता है,
मोहब्बत निगाहों से होती है,
पर तड़पाना दिल को पड़ता है।
😘😘❤️❤️❤️


true love miss you shayari

तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नहीं है।
.
अब मेरी आँखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नहीं है।
.
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे।
.
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नहीं।
😘😘❤️❤️❤️


emotional love shayari

तु यूँ मत तलाश मेरी आँखों में अपनी तस्वीर को…
❤️
तुम हमारी आँखों में नहीं हमारी साँसों में रहते हो !
😘😘❤️❤️❤️


first love proposal shayari

उम्र न थी इश्क करने की
पर एक चेहरा देखा
और गुनाह कर बैठे
😘😘❤️❤️❤️

Love Shayari in Hindi

यह भी पढ़े –


Romantic Love Shayari

Romantic Love Shayari

प्यार तो जिंदगी का अफसाना है,
प्यार का तो अपना ही एक तराना है,
सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं,
फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है।
😘😘❤️❤️❤️


gulzar shayari on love

कुछ अधूरी सी है
हम दोनों की ज़िन्दगी💕
🌹✍🏻🌹
तुम्हें सकून की तालाश है
और मुझे तुम्हारी
😘😘❤️❤️❤️


holi love shayari

प्यार ग़जल है गुनगुनाने के लिए…
प्यार नगमा है सुनाने के लिए…
ये वो जज़्बा है जो सबको नहीं मिलता…
क्योंकि हौंसला चाहिए इसे निभाने के लिए
😘😘❤️❤️❤️


love shayari for wife

वो शमा की महफ़िल ही क्या,
जिसमे दिल खाक ना हो…..!
मज़ा तो तब है चाहत का
जब दिल तो जले,पर राख ना हो….!!
😘😘❤️❤️❤️


miss you good morning love shayari

जो शायरी फीकी पड़ जाए
मेरी तो..!!
तुम अपनी अदाओं में
और इजाफे कर लेना.!!💖
😘😘❤️❤️❤️

Love Shayari in Hindi

यह भी पढ़े –


Best Love Shayari

Best Love Shayari

खुशबू क्यों ना आये मेरी बातों से यारों,❤️❤️
मैंने बरसों से एक ही फुल से जो मोहब्बत की है..
😘😘❤️❤️❤️


true love chocolate shayari

मुझे तुम से मोहब्बत है तुम्हे एहसास है इस का,
तुम्हे मुझ से इश्क़ है तो फिर इज़हार कर बैठो……!
😘😘❤️❤️❤️


happy birthday my love shayari

नादान होते है वो,
जो वफा कि तलाश करते है,
ये नही सोचते कि,
अपनी सांस भी एक दिन बेवफा हो जाती है.
😘😘❤️❤️❤️


hindi shayari love story

ख्याल में भी नहीं आता अब हमें
ख्याल किसी और का
सिर्फ तेरे ही ख्याल में इतने
बेख्याल रहते हैं हम…
😘😘❤️❤️❤️


love shayari for girlfriend

मेरी ज़िंदगी की किताब में।
हर अध्याय तुम्हारा है।
कहानी तो मेरी है ।
हर पन्ने पे नाम तुम्हारा है।
😘😘❤️❤️❤️

यह भी पढ़े –


Good Morning Love Shayari

Good Morning Love Shayari

अजीब है मेरी “आँखें”💐💐
उसी को “ढूंढती” है…
❤️
जो “बंद आँखों” से 🌺🌺
बेहतर “दिखाई” देता है…
😘😘❤️❤️❤️


love true love sorry shayari

बादलो का मिजाज
मेरे मेहबूब से बहुत मिलता है
❤️
कभी टूट के बरसते है
कभी बेरुखी से गुजर जाते है..
😘😘❤️❤️❤️

Love Shayari in Hindi


love wali shayari

रोज़ एक नई तकलीफ़ रोज़ एक नया
ग़म ना जाने कब ऐलान होगा के मर गए हम
😘😘❤️❤️❤️


romantic true love love shayari

तेरी मुस्कान के दीवाने हजारों होंगे
पर तेरी मुस्कान मेरे लिए हो
चाहे मज़ाक मेरा बना हो महफ़िल में
पर तेरी मुस्कान कभी कम न हो।।।
😘😘❤️❤️❤️


attitude shayari love

इन्तजार रहता हैं हर शाम आपका,
राते कटती हैं लेकर नाम आपका,
मुद्दत से बैठा हूँ पाल के ये आस,
कभी तो आएगा कोई पैगाम आपका
😘😘❤️❤️❤️

यह भी पढ़े –


Hindi Love Shayari

Hindi Love Shayari

दो लफ्जों की है ये
दिल की कहानी
न है महोब्बत न है जवानी
😘😘❤️❤️❤️


happy birthday love shayari

नशे की आदत तेरी आँखों ने लगाई है…
वरना,
कभी हम भी होश में जिया करते थे…❤️
😘😘❤️❤️❤️

Love Shayari in Hindi


heart touching love shayari in hindi for girlfriend

सवाल आप हो तो
जवाब हम भी है,
आप ईट हो तो जनाब
पत्थर हम भी है ….।
😘😘❤️❤️❤️


husband love shayari

ये हुस्न की कशिश है …या है हसरत ए दीदार..
❤️
वो आंख भी पूरी खुल गई जो कल तक थी बेकार..
😘😘❤️❤️❤️


i hate love shayari

वो बोले हमसे मुझसे इश्क ना करो,….!
मैंने कहा,….
कर कौन रहा है वो तो हो रहा है…!!!
😘😘❤️❤️❤️

यह भी पढ़े –


Love Shayari with Image in Hindi

Love Shayari with Image in Hindi

उसकी सादगी की कोई इंतेहा नही है,
यही तो मेरे प्यार की वजह रही है,
माना के उसमें खास कुछ भी नहीं,
पर जो है उसमें वो किसी और में भी तो नहीं है…
😘😘❤️❤️❤️


love boyfriend good night shayari

दुपट्टा लिपटा था चहरे पर फिर भी क़यामत ढह गयी
❤️
उसकी नजरें क़हर सी थी अब बताओ क्या करें 😉
😘😘❤️❤️❤️


love couple shayari

फिकर तो होगी ना पागल..!😚
❤️
तुम दोस्त बनते बनते जान जो बन गये हो……!!
😘😘❤️❤️❤️


love shayari in english for girlfriend

एक कोशिश है-
दिल के ज़ख़्म ना देख ले कोई….
❤️
एक ख्वाईश है-
काश कोई देखने वाला होता…..
😘😘❤️❤️❤️


love shayari in hindi for boyfriend

तुझ से दूर रहकर…..
मोहब्बत बढ़ती जा रही हैं,
क्या कहूँ कैसे कहूँ…..
ये दुरी तुझे और करीब ला रही हैं ।
😘😘❤️❤️❤️

Love Shayari in Hindi

यह भी पढ़े –


First Love Shayari for Girlfriend in Hindi

First Love Shayari for Girlfriend in Hindi

बिन देखे तेरे जज़्बात बता दूंगा।
बिन देखे तेरे हाल बता दूंगा।
❤️
तुम मेरे प्यार की इन्तहा क्या देखोगी
मैं बिना देखे तुम्हारी तस्वीर बना दूंगा।
😘😘❤️❤️❤️


love shayari wallpaper

हम उनके अंदाज पर वो
हमारी अदा पर फिदा है
❤️
हमारा खामोश इश्क दुनिया
की रस्मो से जुदा है….!
😘😘❤️❤️❤️


love shayari with image in hindi

जिसने घावों को भर कर बार बार ज़ख्म दिये…
हाँ वही मेरी ज़िंदगी का आखिरी लगाव हो तुम…!!
😘😘❤️❤️❤️


shero shayari love

नजरे तलाशती है जिसको,
वह प्यारा सा ख्वाब हो तुम..
मिलती है दुनिया सारी पर,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम..
😘😘❤️❤️❤️


comedy love shayari

ज़रा तलख लेहजे में बात कर …
ज़रा बेरुखी से पेश आ …
मैं इसी नजर से तबाह हूं…
ना देख मुझे यूं मोहब्बत से ।।।
😘😘❤️❤️❤️

यह भी पढ़े –


I Love You Shayari in Hindi

I Love You Shayari in Hindi

मैं जिसे ओढ़ता बिछाता हूँ
वो ग़ज़ल आपको सुनाता हूँ
एक जंगल है तेरी आँखों में
मैं जहां राह भूल जाता हूँ
😘😘❤️❤️❤️


funny love shayari in hindi

कुछ भी नहीं है चाह..
बस एक तेरा ही आसरा है,
लाख भी ढूंढ ले कोई पर,
तेरे जैसा इस जहां में न कोई दूसरा है।
😘😘❤️❤️❤️


funny love shayari in hindi

काश कभी तो मेरी कोई दूआ,
कबूल होने के काबिल हो,
मैं रात को ख़्वाब में,
देखु तुम्हें,
और सुबह तुम मेरी जिंदगी में शामिल हो..!!.
😘😘❤️❤️❤️


ghalib shayari on love

साथ निभाना सीखा है तुझसे
प्यार जताना सीखा है तुझसे।
तेरी महकी सी साँसों में रहने लगे हैं
ख्वाबों – ख़यालों में बहने लगे हैं।
😘😘❤️❤️❤️

Love Shayari in Hindi


husband true love romantic shayari

मुझे लोगो की परवाह नही
मुझे तेरी परवाह करनी है
मुझे पलट दे पन्ने से बेशक
मगर दिल मे तेरे जगह रखना है।
😘😘❤️❤️❤️

यह भी पढ़े –


Good Night Love Shayari

Good Night Love Shayari

एक तो तेरी मुस्कान
दूसरी तेरी आंखे
उफ्फ शरारत तो दोनों में है
😘😘❤️❤️❤️


instagram shayari love

मुझ में ख़ुशबू बसी उसी की है,
जैसे ये ज़िंदगी भी उसी की है,
❤️
वो कहीं आस-पास है मौजूद,
हू-ब-हू ये शायरी भी उसी की है…
😘😘❤️❤️❤️


love photo shayari

मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो,
तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना,
ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो।
😘😘❤️❤️❤️


love shayari attitude

गुलाब जैसी हो
गुलाब लगती हो
हल्का सा भी मुस्कराओ तो
लाजवाब लगती हो
😘😘❤️❤️❤️


love shayari for bf

तुमको लिख पाना….
कहाँ मुमकिन है..
इतने खूबसूरत तो
लफ्ज़ भी नहीं मेरे पास..💓
😘😘❤️❤️❤️

यह भी पढ़े –


New Love Shayari

New Love Shayari

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है..!!
😘😘❤️❤️❤️


love shayari for husband

मोहब्बत के सभी रंग बहुत ख़ूबसूरत हैं
लेकिन ….
सबसे ख़ूबसूरत रंग वह है
जिसमें इज़हार के लिए अल्फ़ाज़ ना हों।
😘😘❤️❤️❤️


love shayari pic

वो पिला कर जाम!!
लबों से अपनी मोहब्बत का.
❤️
अब कहते हैं ..
नशे की आदत अच्छी नहीं होती…!!
😘😘❤️❤️❤️


love sher shayari

गुजरो न बस तुम
एक ख्याल की तरह
❤️
आ जाओ जिन्दगी में
नये साल की तरह
😘😘❤️❤️❤️


miss you love shayari

ये प्यार का रंग
रंग देखे न जात देखे
ये तो बस सामने वाले के
जज्बात देखे।
😘😘❤️❤️❤️

यह भी पढ़े –


यूट्यूब वीडियो Love Shayari देखें

यह भी पढ़े –


FAQ About Love Shayari Post

love shayari lyrics?

love shayari lyrics?

ये प्यार का रंग
रंग देखे न जात देखे
ये तो बस सामने वाले के
जज्बात देखे।
😘😘❤️❤️❤️

love shayari 2 line?

love shayari 2 line?

गुजरो न बस तुम
एक ख्याल की तरह
❤️
आ जाओ जिन्दगी में
नये साल की तरह
😘😘❤️❤️❤️

love shayari sms?

love shayari sms?

वो पिला कर जाम!!
लबों से अपनी मोहब्बत का.
❤️
अब कहते हैं ..
नशे की आदत अच्छी नहीं होती…!!
😘😘❤️❤️❤️

यह भी पढ़े –


Final Words About Love Shayari in Hindi Post

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Love Shayari in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram
4.5/5 - (2 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!