“माँ” जिसके नाम में ही ममता हो उससे बड़ा इस दुनिया में कोई नहीं हो सकता है। माँ भगवान का ही दूसरा रूप होती है। माँ ही है जो हमेसा अपने बच्चू का भला सोचती है। आज का हमारा पोस्ट Maa Shayari in Hindi एक माँ को समर्पित है।
जिंदगी अगर मौका दे तो अपनी माँ की खूब सेवा करनी चाहिए। आज की हमारी पोस्ट से आप Maa par Shayari in Hindi को अपनी माँ को भेज कर उसका दिल खुस कर सकते है।
हमने यह पोस्ट स्पेशल माँ के लिए लिखी है। जिसमे हमने माँ पर बनी Maa ke liye Shayari in Hindi शामिल की है। आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आएगी। आप हमारी पोस्ट को अपनी माँ को Facebook , Telegram , WhatsApp पर ज़रूर शेयर करे।
Contents
Best Maa Shayari 2023

मां जब से मेरी तेरे संग से यह दूरी हो गई
जिंदगी जीना जैसे एक मजबूरी हो गई
आज पूरी तो हो गई हर ख्वाहिश मेरी
मगर तेरे बिना जिंदगी अधूरी हो गई
👩👧❤👩👧

जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है,
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
माँ ! तेरा आशीर्वाद का अहसास होता है।
👩👧❤👩👧

एक हस्ती है जो जान है मेरी ,
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी
रब हुक्म दे तो कर दूँ सजदा उसे ,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी
👩👧❤👩👧

माँ के लिए कुछ लाइन…
हर मंदिर , हर मस्जिद , और
हर चौखट पर माथा टेका ,
दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के
पैरों में माथा टेका..!
👩👧❤👩👧
यह भी पढ़े –
Top Maa Ke Liye Shayari

ख़ुद की जिम्मेवारी और काम को सौंप
बड़े गुमान से बैठा है,
ख़ुदा ने जबसे माँ बनाई है
खुद इत्मिनान से बैठा है।
👩👧❤👩👧

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की बदौलत है
ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तु
मेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
👩👧❤👩👧

‘मां’ शब्द नहीं एहस़ास है पूरा का पूरा आसमान है,
ज़मीं पे ही ज़न्नत कदमों में क़ायनात है,
जिसके सर पे मां का आंचल,
वही दुनिया का मुकम्मल इन्सान है ।।
👩👧❤👩👧
यह भी पढ़े –
Best Maa Shayari in Hindi

मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,
अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है।
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है।
👩👧❤👩👧

माँ तो जन्नत का फूल है , प्यार करना उसका उसूल है
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है , माँ की हर दुआ कबूल है
माँ को नाराज करना इन्सान तेरी भूल है
माँ के क़दमों में ही जन्नत की धुल है
👩👧❤👩👧
यह भी पढ़े –
Top Maa Baap Emotional Shayari

बिना बताये वो हर बात जान जाती है
वो माँ ही तो अपनी दोस्त बन जाती है
अगर आये मुसीबत तो ढाल बन जाती है
वो माँ ही है जो दुआ बन जाती है
👩👧❤👩👧

हालातों के आगे जब साथ ना जुबाँ होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वो
सिर्फ और सिर्फ माँ होती है
👩👧❤👩👧
यह भी पढ़े –
Maa Shayari in Hindi with Images 2023

मेरी सारी गलतियों को वो माफ करती है..!
बहुत गुस्से में होकर भी प्यार देती है…!
उसके होंठो पे हमेशा दुआ होती है..!
ऐसा करने वाली सिर्फ, और सिर्फ, हमारी मां होती है.
👩👧❤👩👧
यह भी पढ़े – Deep Reality of Life Quotes in Hindi | 150+ Best जीवन की हकीकत कोट्स
Best Maa Shayari

हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी।
👩👧❤👩👧

एक हस्ती है जो जान है मेरी
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी
रब हुकुम दे तो कर दो सजदा उसे
क्योंकि वह कोई और नहीं मां हो मेरी
👩👧❤👩👧

प्रेम से जो देती है वह बहन है
लड़ झगड़ कर जो देता है वह भाई है
पूछ कर जो देता है वह पिता है
बिना मांगे जो सब कुछ दे दे वह मां है
👩👧❤👩👧
यह भी पढ़े – Struggle Motivational Quotes in Hindi with Images | Best 500+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
Maa Shayari Image Download

मां तो जन्नत का फूल है
प्यार करना उनका उसूल है
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है
मां की हर दुआ कबूल है
मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है
मां के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है
👩👧❤👩👧

मेरी गलतियों को माफ कर देती है
बहुत गुस्से में होती है तो भी प्यार देती है
होटों पर उसके हमेशा दुआ होती है
ऐसी सिर्फ और सिर्फ मां होती है
👩👧❤👩👧

वह माँ है जिसे रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे या ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता
👩👧❤👩👧
यह भी पढ़े – Motivational quotes in hindi | Best 150+ Motivational quotes Images Download
New Maa Shayari

उसके पल्लू ने ना जाने कितने तूफान मोड़ दिया
और छानकर जहर पल्लू से अमृत बना दिया
कल आया था समुंदर मुझे भी डुबाने
माँ ने उसे भी पल्लू में समेटा और निचोड़ दिया
👩👧❤👩👧
यह भी पढ़े – Motivational shayari in hindi | Best 121+ प्रेरणादायक शायरियां
यूट्यूब वीडियो Maa Shayari in Hindi देखें
यह भी पढ़े – Happy birthday shayari in hindi | 100+ Special Birthday shayari images
FAQ : Maa Shayari in Hindi Post
माँ के लिए कुछ लाइन?
है एक कर जो हरदम सवार रहता है
वह मां का प्यार है जो उधार रहता है
👩👧❤👩👧
मां के लिए प्यार भरी शायरी?
है एक कर जो हरदम सवार रहता है
वह मां का प्यार है जो उधार रहता है
👩👧❤👩👧
माँ के लिए दुआ शायरी?
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
👩👧❤👩👧
यह भी पढ़े – Sad shayari for boys – Boys special sad shayari | 100+ लड़कों के लिए सैड शायरी
Final Words About Maa Shayari in Hindi Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Maa Shayari in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |