हेलो दोस्तों ! आज हम लेकर आये है आपके लिए शायराना अंदाज़ में मस्त फनी शायरी जोक्स का पिटारा बॉक्स Jokes Funny Shayari पोस्ट जिन्हे आप पढ़ कर लोटपोट हो जाएगी तो चलिए पढ़ना शुरू करते है।
दोस्तों हसना हसाना वो भी शायराना अंदाज़ में तो पढ़िए ख़ास हमारी फनी शायरी आप भी हसे और अपनों को भी हसाये मस्त फनी शायरियो से तो अभी शेयर कर अपनों को WhatsApp Facebook टेलीग्राम इत्यादि पर हमारी मस्त मजेदार फनी शायरी।
Contents
Funny Shayari 2023
हसीनों से मिलें नज़रें 😀😀अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो 🤕🤕भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत😠😠 तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है..!! 😛😛
दूर से देखा तो संतरा था,
पास गया तो भी संतरा था,
छिल के देखा तो भी संतरा था,
खा के देखा तो भी संतरा था।
वाह! क्या संतरा था।
🤣🤣🤣🤣🤣
फूलों को फूल पसंद है , 🌷
दिलों को दिल पसंद है , ❤️
शायर को शायरी पसंद है , 💝
किसी की पसंद से हमें क्या , 🤔
.
हमको तो बस आपकी
.
गर्ल फ्रेंड पसंद हैं .👰
🤣🤣🤣🤣🤣
पती: तुम्हीं मेरी साधना हो,
तुम ही मेरी आराधना हो,
तुम ही मेरी कल्पना हो,
तुम ही मेरी कविता हो…!
.
तो पत्नी भी भावुक होकर:
तुम ही मेरे रमेश हो
तुम ही मेरे दिनेश हो,
तुम ही मेरे महेश हो और
तुम ही मेरे गाँव वाले सुरेश हो…!
😂😂😝🙊🙊😝😂
शादी के पहले मां ने बेटी को सलाह दी-
बेटी ध्यान रखना कि यदि पति पहली बार रूठे तो रब रूठे,
दूसरी बार रूठे तो दिल टूटे,
तीसरी बार रूठे तो जग छूटे,
और अगर बार-बार ही रूठता ही रहे तो..
निकाल डंडा मार साले को, जब तक डंडा न टूटे..!
😂😂😝🙊🙊😝😂
यह भी पढ़े –
Comedy Shayari 2023
अर्ज है:
ये मर्द बड़े चालाक होते हैं;
.
ये मर्द बड़े चालाक होते हैं;
.
खुद की प्रोफाइल फोटो में अकेले,
और घर वाली की प्रोफाइल फोटो में साथ होते हैं।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
अर्ज़ किया है:
बड़ा इतराती फिरती थी वो अपने हुस्न-ए-रुखसार पर;
.
.
मायूस बैठी है जबसे देखी है अपनी तस्वीर कार्ड-ए-आधार पर।
😂😂😝🙊🙊😝😂
लहरों के साथ तो सभी चलते हैं..
लेकिन लहरों के विपरीत
चलने वाला ही महान बनता है”
😋😎😆
.
..
यही बात मैंने ट्रैफिक पुलिस को समझायी
उसने फिर भी चालान काट दिया।
😆😂😂😂😛😜
😂😂😝🙊🙊😝😂
अर्ज किया है…
😜😂😂
मेरे इश्क़ की बॉलिंग ने, उसके दिल का विकेट गिरा दिया…
पर तकदीर तो देखो, उसका बाप अम्पायर था,
मेरी बॉल को “नो बॉल” देकर, “फ्री हिट” बना दिया।
😂😂😝🙊🙊😝😂
अर्ज किया है.
😂😂😝
रात भर SMS किया तो रात कट गयी
(वाह वाह!)
रात भर SMS किया तो रात कट गयी
सुबह उठ के बैलेंस देखा तो वाट लग गयी!
😂😂😝🙊🙊😝😂
यह भी पढ़े –
Best Funny Shayari in Hindi
अर्ज किया है…
😂😂😝
उसको आना होगा तो खुद ही चली आएगी.
.
वाह वाह तो बोल दो भाई ??
.
उसको आना होगा तो खुद ही चली आएगी.
यूं बैठकर शौचालय में जोर लगाने से क्या फायदा।।
😂😂😝🙊🙊😝😂
अर्ज़ किया है –
🤣😂😂😜😜
महफ़िल में हमारे जूते खो गये ….
तो हम घर कैसे जायेंगे ?
.
महफ़िल में हमारे जूते खो गये …
तो हम घर कैसे जायेंगे ?
किसी ने कहा-
आप शायरी तो शुरू कीजिए.
इतने मिलेंगे कि आप गिन नहीं पायेंगे.
😂😂😝🙊🙊😝😂
अर्ज किया है..
😂😂😝
आंखो में नमी थी..और…विटामिन की कमी थी…
.
आंखों में नमी थी…और..विटामिन की कमी थी…
.
जिस से रात भर “chatting “की ,
वो ” girlfriend ” की “mummy ” थी…
😂😂😝🙊🙊😝😂
अर्ज किया है,
😂😂😝
गौर फरमाइए जरा…
फिजाओं में तुम हो, घटाओं में तुम हो…
हवाओं में तुम हो, बहारों में तुम हो…
धूप में तुम हो, छांव में तुम हो…
अब तुम ही बताओ मेरी जान,
क्या तुम किसी भूत से कम हो
😂😂😝🙊🙊😝😂
अर्ज किया है,
😂😂😝
कभी गरम,कभी ठंडा पिया करो..
Sms कुछ नया किया करो.
अरे कंजूस, कभी तो नेट पेक रिचार्ज कर लीया करो…
हम हंसी के डॉक्टर है, रोज हमसे हंसी की खुराक लिया करो…
😂😂😝🙊🙊😝😂
यह भी पढ़े –
New Funny Friendship Shayari 2023
एक विद्यार्थी की दास्तां..
😂😂😝
अर्ज किया है :- चारों ओर “पढाई “का साया है ….
सारे पेपर में “जीरो”आया है …
हम तो यूं ही चल देते है,
बिना मुंह धोए एग्जाम देने…
और दोस्त कहते है,
साला रात भर पढ़ के आया है……
😂😂😝🙊🙊😝😂
एक पति की दर्द भरी शायरी
😂😂😝
अर्ज किया है…
वो जहर देकर मारते तो,
दुनिया की नजर में आ जाते…
वो जहर देकर मारते तो,
दुनिया की नजर में आ जाते…
अंदाजे कत्ल तो देखो,
हमसे शादी ही कर ली…
😂😂😝🙊🙊😝😂
अर्ज किया है….
😂😂😝
अजीब सी हालत है तेरे जाने के बाद….
अजीब सी हालत है तेरे जाने के बाद…
भूख नहीं लगती खाना खाने के बाद…
और नींद भी नही आती सो जाने के बाद….
😂😂😝🙊🙊😝😂
अर्ज किया है..
😂😂😝🙊
इश्क अखरोट सा,
और दिल के दांत कमजोर…
.
इश्क अखरोट सा,
और दिल के दांत कमजोर…
फिर भी कोशिश जारी है मेरे दोस्त…
😂😂😝🙊🙊😝😂
अर्ज किया है,
😂😂😝🙊
वो मुड़ मुड़ कर देख रही थी हमें और हम उन्हें..
.
वो मुड़ मुड़ कर देख रही थी हमें और हम उन्हें…
.
क्योंकि एग्जाम चल रहा था ,और..
ना उन्हे कुछ आ रहा था,
ना हम कुछ आ रहा था !!!
😂😂😝🙊🙊😝😂
यह भी पढ़े –
Jokes Funny Shayari 2023

अर्ज़ किया है:
वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो;
ज़रा गौर फरमाइये:
वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो;
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना, पहले कुत्ते की तरह घसीटो।
😜😜😜😝😜
तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे;
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे;
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे;
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे।
😝😝😝😜😜😜😝😝😝😝
हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;
हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;
.
.
.
.
.
हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है।
😜😜😝😝😜😳
कॉलेज की गलियों में अजीब खेल होता है;
.
क्लास के बहाने दिलों का मेल होता है;
नोट की जगह लव लैटर एक्सचेंज होता है;
.
इसीलिए तो पप्पू हर साल फेल होता है!
😜😜😜😜😜😜
Jokes Funny Shayari
अर्ज किया है…
.
कल गौर से देखा था जो आईना.. वाह.. वाह..
कल गौर से देखा था जो आईना..
.
.
उस पर लिखा ‘मेड इन चाइना’
😜😜😜😝😜😜😜😜😜
यह भी पड़े –
Funny Jokes Shayari in Hindi

गालिब फरमाते हैं,
चली जाती हैं आए दिन वो ब्यूटी पार्लर में यूं ,
उनका मकसद है मिसाले-हूर हो जाना।
मगर ये बात किसी बेग़म की समझ में क्यूं नहीं
आती
कि मुमकिन ही नहीं किशमिश का फिर से
अंगूर हो जाना।
😜😜😜😜😜
कागज पर लिखी ग़जल बकरी चबा गई।
चर्चा पूरे शहर में हुआ कि बकरी शेर खा गई।
😜😜😜😜😜
इश्क में ये अंजाम पाया है,
हाथ पैर टूटे और मुंह से खून आया है,
होस्पिटल पहुंचा तो नर्स ने फ़रमाया,
बहारों फूल बरसाओ, किसी का मेहबुब 108 me आया है !
😜😜😜😝😜😜😜😜😜
मेरे महबूब के चेहरे पर दाने निकल आए
पहले चेहरा चांद था अब तारे निकल आए।
😜😜😜😝😜😜😜😜😜
Jokes Funny Shayari
बेवफाओं पे भी कोई टैक्स लगा दो यारों
आशिकों का थोड़ा मुनाफा बढ़ा दो यारों
किसी की चार-चार हैं किसी की एक भी नहीं
इश्क को भी आधार कार्ड से लिंक करा दो य़ारों
😜😜😜😝😜😜😜😜😜
यह भी पड़े –
Funny Jokes and Shayari

“अर्ज किया है…
कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है?
वाह..! वाह..!
कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है?
कभी Lays का 10 रुपय वाला चिप्स खरीद के देखो,
उसमें 7 रुपय की हवा और 3 रुपय की चिप्स होती है.
😜😜😜😝😜😜😜😜😜
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है।
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं।
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं
😜😜😜😝😜😜😜😜😜
तारो सा चमकता चेहरा हो।।
फूलो सी महकती वादी हो।।
उस घर मे मार पीट हो जाये जिस घर में तुम्हारी शादी हो।।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
नजरे मिले उसे ……..”इजहार” कहते है😊
रात को नींद ना आऐ ………उसे “प्यार” कहते है💕
और जो इन सब में ना पड़े ………
उसे “समझदार” कहते है !!😝😜
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
Jokes Funny Shayari
अर्ज़ किया है:🤷🏻♂
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है;
.
वाह-वाह
.
और उसे जो मोहब्बत समझे वो
सबसे बड़ा गधा है
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
यह भी पड़े –
Comedy Jokes Shayari

हर तरफ पढाई का साया है;
किताबों मैं सुकून किसने पाया है;
लड़के तो जाते हैं ट्यूशन में लडकियां देखने;
और मास्टर कहता है देखो बेचारा इतनी बरसात में भी पढने आया है
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
मच्छर ने आपको काटा ये उसका जुनून था,😜
मच्छर ने आपको काटा ये उसका जुनून था,😜
फिर आपने वहाँ खुजाया ये आपका सुकून था,😜
चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये,😜
ग़ौर फ़रमाइये हुज़ूर चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये,😜
क्योंकि उसकी रगों में आप ही का ख़ून था।😜
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
चूहे का सेहरा सुहाना लगता है
चुहिया का तो दिल दिवाना लगता है
पल भर में ऐसे कुतरते हैं कपडे
अब तो हर कपडा पुराना लगता है
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
Jokes Funny Shayari
वो ज़ालिम आज भी हमे देख कर मुस्कुराते हैं,
वो तो उनके बच्चे इतने कमीने हैं,
जो हमे मामा मामा कह के बुलाते हैं।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
मेरा दिल बहुत उदास है तेरे न होने से,
तू लौट कर आजा किसी भी बहाने से,
देख तो मेरे घर का क्या हाल है,
कितना कचरा जमा है तेरे न आने से।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
यह भी पड़े –
Funny Friendship Shayari

इन हसीनो के लंबे घने जो बाल होते हैं,
ये मर्दों को फंसाने के जाल होते हैं,
न जाने कितनो का खून पिया होगा इन हसीनो ने,
तभी तो इनके होटों के रंग लाल होते हैं।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
मोहब्बत में भी यारों वो तो कमाल कर गई,
लिख कर i love you वो send to all कर गई।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
बागों के सारे फूल गिर जातें है जब तू आती है,
अंधी है क्या देख कर चला कर गमलो से क्यों टकराती है।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया की नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में निम्बू मिर्ची भी लटकाया करो।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
Jokes Funny Shayari
आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है,
ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है,
किसी ने कहा बहुत खूबसूरत लग रही हो,
मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
यह भी पड़े –
Funny Love Shayari

इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना,
अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना,
अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा,
तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली
तो हम मदहोश हो गए
बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है
तो हम बेहोश हो गए।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,
लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,
साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पड़के आया है।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
गिरी जो पर्स उसकी, निकाल के पैसे उसको थमा दी…
उसी के पैसे से, उसी को शॉपिंग करा दी
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
प्यार करने वालो को दुनिया जब जब तड़पायेगी,
मोहबबत ट्रैफिक signal पर चढ़ जाएगी
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
यह भी पड़े –
Funny Shayari in Hindi for Friends

यह जो चप्पल मैं पहन कर आया हूँ
मत समझो के इसे चुरा कर लाया हूँ
यह सब खुदा की देंन है मेरे दोस्त
उसी के घर से उठा के लाया हूँ
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
माथे पर लहू है और बालों पर रेत…
आज उसने फूल मारा है गमले समेत…
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
पति – तुम बहुत हसीन हो …
पत्नी – छोड़ो ना …
पति – तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत हैं
पत्नी – छोड़ो ना …
पति – तुम्हारे बाल बिलकुल रेशम जैसे हैं …”
पत्नी – अजी छोड़ो ना …
पति – तुम्हारी आवाज़ कितनी सुरीली है
पत्नी – हे भगवान !… अब छोड़ो भी
पति – इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूँ…
अब और कितनी छोडूँ ?”
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
प्यार हुआ इकरार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल…?
..
…
क्योंकि आजकल के प्यार से बढ़ता है,
सिर्फ मोबाइल और रेस्टौरेंट का बिल….!
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
बिना सीखे चला रही थी साइकिल, 🤔
टक्कर हम से होनी ही थी, 😝😝
.
गालियों की जगह सुना दी शायरी,🌹
मोहब्बत तो होनी ही थी।😘😘
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
यह भी पड़े –
यूट्यूब वीडियो Funny Shayari देखें
यह भी पड़े –
FAQ: About Funny Shayari Post
Cute Funny Shayari?

बिना सीखे चला रही थी साइकिल, 🤔
टक्कर हम से होनी ही थी, 😝😝
.
गालियों की जगह सुना दी शायरी,🌹
मोहब्बत तो होनी ही थी।😘😘
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
Love Funny Shayari?

प्यार हुआ इकरार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल…?
..
…
क्योंकि आजकल के प्यार से बढ़ता है,
सिर्फ मोबाइल और रेस्टौरेंट का बिल….!
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
Very Very Funny Shayari in Hindi?

पति – तुम बहुत हसीन हो …
पत्नी – छोड़ो ना …
पति – तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत हैं
पत्नी – छोड़ो ना …
पति – तुम्हारे बाल बिलकुल रेशम जैसे हैं …”
पत्नी – अजी छोड़ो ना …
पति – तुम्हारी आवाज़ कितनी सुरीली है
पत्नी – हे भगवान !… अब छोड़ो भी
पति – इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूँ…
अब और कितनी छोडूँ ?”
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
यह भी पड़े –
Final Words About Jokes Funny Shayari Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Jokes Funny Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |
डिस्क्लेमरः इस पोस्ट में आपको हंसाने के मकसद से ये सभी जोक्स / चुटकुले वॉट्सऐप / टेलीग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इन जोक्स का मकसद सिर्फ और सिर्फ आपको हँसाना है . किसी भी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का भी मजाक उड़ाना या नीचा दिखाना या उस पर टिपण्णी करने का हमारा मकसद बिलकुल नहीं है