नमस्कार दोस्तों ! हसगुलो की पिटारी लेकर हैं हम हाज़िर है हमारी WhatsApp Very Funny Jokes in Hindi पोस्ट लेकर ,जो आपको हसा हसा कर लोटपोट कर देगी तो हमारी पोस्ट अंत तक ज़रूर पढ़े।
हमे अक्सर WhatsApp और अन्य सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों को भेजने के लिए अच्छे मजेदार जोक्स नहीं मिलते आपकी जोक्स की कमी को दूर करने के लिए हमने बहुत ही मसालेदार मजेदार जोक्स का कलेक्शन शामिल किया है. तो आप इस पोस्ट को अपनों को Facebook WhatsApp Telegram इत्यादि पर शेयर करना न भूले।
Contents
WhatsApp Very Funny Jokes in Hindi
कुछ लोग whatsapp पर बस
दो ही स्टेटस पोस्ट करते हैं….
पहला:– good morning….
दूसरा:– good night
ऐसा लगता है जैसे whatsapp की दुकान का
सटर खोलने और बंद करने की जिम्मेदारी इनकी है
और माल की खरीदने बेचने की जिम्मेदारी हमारी😜
😂😂😝🙊🙊😝😂
निखट्टू पति को ताने देते हुए उसकी पत्नी बोली
आपकी भी कोई ज़िंदगी है ?
मकान मेरे बाप का है ..
..
मेरी बहन के भेजे हुए कपड़े पहनते हो ..
घर का राशन मेरी चाची भिजवाती हैं ..
और बच्चों का पालन पोषण मैँ नौकरी करके करती हूँ ..
शर्म नहीँ आती तुम्हें?
..
पति भी पक्का बेशर्म है
बोला- शर्म तो तेरे भाई को आनी चाहिए …
..
साला इसी शहर में रहता है और
फिर भी कुछ मदद नहीं करता !! 🤪🤪
😂😂😝🙊🙊😝😂
दो आदमी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे।।
.
पहला : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं।।
.
दूसरा: अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं
कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं।।।
😂😂😝🙊🙊😝😂
लड़की गिफ्ट खरीदने गयी
लड़की – मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है
कोई बढ़िया सा आइटम दिखाइए
दुकानदार – मैडम ये लीजिये
सोती हुई लड़की की तस्वीर
लड़की – नहीं वो हंसती हुई चुड़ैल कितने की है ?
दुकानदार – अरे मैडम वो तो शीशा है 🙂 🙂
हो गयी बेज्जती …. 🙂
😂😂😝🙊🙊😝😂
ऑफिस में आई नई सेक्रेटरी ने अपने
बॉस से एक दिन पूछा :-
“सर, आपकी ‘बीवी’ मुझे इतनी शक
भरी नजरों से क्यों देखती है ??
.
बॉस ने ठंडी सांस ली और कहा :-
“क्योंकि तुमसे पहले वही
मेरी सेक्रेटरी थी !!”
😂😂😝🙊🙊😝😂
यह भी पढ़े –
New WhatsApp Very Funny Jokes in Hindi 2023
ट्रेन में बैठी महिला बार-बार एक ही बात दोहरा रही थी
जल्दी से खा लो बेटा, वरना ये गाजर का हलवा अंकल को दे दूंगी।
.
जब काफी देर हो गई तो सामने बैठे अंकल जी बोले ::
बहन जी,आपको जो फैसला करना है, जल्दी करिए…
.
आपके हलवे के चक्कर में मैं चार स्टेशन आगे आ गया हूं.!
😂😂😝🙊🙊😝😂
दुकानदार एक औरत को कपड़े दिखा-दिखाकर थक गया…
.
आखिर बोला- मुझे अफसोस है कि मैं आपको कोई कपड़ा
पसंद नहीं करवा पाया।
.
औरत – कोई बात नहीं… मैं तो वैसे भी सब्जी लेने निकली थी…!!!
😂😂😝🙊🙊😝😂
लड़का – शादी कर ले मुझसे…!!!
लड़की – क्यों…?
लड़का – मेरा बाप गांव का सबसे बड़ा आदमी है…!!!
.
शादी के बाद लड़की को पता चला कि
लड़के का बाप 105 साल का है..!!!🙄
😂😂😝🙊🙊😝😂
पत्नी- फोन पर इतनी धीमी आवाज में किस से बात कर रहे हो?
पति- बहन है!
पत्नी- तो फिर इतनी धीमी आवाज में किस लिए?
पति- तेरी है इसलिए!
फिर बीवी ने कुछ ऐसा किया जिसके कारण
चार दिन तक पति की आवाज सुनाई नहीं दी।
😂😂😝🙊🙊😝😂
पति नहाते हुए सिर पर शैम्पू लगाने के साथ साथ
कन्धे पर भी लगा रहा था पत्नी बोली –
पागल हो गए हो शैम्पू कन्धे पर क्यों लगा रहे हो !
.
पति – पागल तू तेरा बाप, अनपढ़ जाहिल गवार पता है
शैम्पू कौन सा है ….. нead & ѕнουlder
😂😂😝🙊🙊😝😂
यह भी पढ़े –
हास्य चुटकुले हिन्दी में
पति- ” मुझे अजीब सी बीमारी हुई है…
मेरी बीवी जब बोलती है तो मुझे सुनाई नहीं देता..”
हकीम- “माशाल्लाह ये बीमारी नहीं…
.
ये तुम पर खुदा की रहमत हुई है…”
😂😂😝🙊🙊😝😂
एक महिला एक साधु के पास गई और बोली
महाराज! आपने प्रवचन में कहा था,
अहंकार ही सबसे बड़ा पाप है।
.
पर जब मैं आईना देखती हूँ,
तो सोचती हूँ मैं कितनी सुंदर हूँ
तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है,
मैं क्या करूँ?
.
साधु ने कहा- बेटी…यह अहंकार नहीं, गलतफहमी है
और गलतफहमी कोई पाप नहीं.
😂😂😝🙊🙊😝😂
एक हाथी ने रोमांटिक मूड में एक चींटी को छेङ दिया…
चींटी गुस्से में हाथी की बीवी के पास गई और बोली….
.
अपने आवारा शौहर को संभाल लो
वर्ना मर्द हमारे भी छिछोरे हैं और बाहर तुम भी निकलती हो..!!
😂😂😝🙊🙊😝😂
छात्र (भगवान से):
हज़ारो की किस्मत तेरे हाथ है,🙏
अगर पास करदे तो क्या बात है!
.
परीक्षा के बाद …
भगवान:
गर्लफ्रेंड थोड़ी कम पटाता तो क्या बात थी,
किताबे तो सारी तेरे पास थी✋
😂😂😝🙊🙊😝😂
वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता…?
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात थी…?
पत्नी – मेरा नाम रंजना है
पूरा कोर्ट खामोश…
😂😂😝🙊🙊😝😂
यह भी पढ़े –
हिन्दी जोक्स चुटकुले 2023
सरदार दुखी था.
किसी ने पुछा: क्यों टेंशन मे हो?
सरदार: यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख दिए,
अब साले को पहचान नहीं पा रहा हुँ.
😂😂😝🙊🙊😝😂
उस बंदे को “कुश्ती और कबड्डी”
में कोई नहीं हरा सकता.
.
जो बारात में नाचते हुए 20-30 बंदे
के बीच में से “लुटाए हुए पैसे” उठा लाये..!!
😂😂😝🙊🙊😝😂
सोचा था 2 शादियां करूंगा
1 पीटेगी तो दूसरी बचायेगी
रात को सपना देखा एक ने पकड़ रखा था
.
दूसरी पीट रही थी
☘️😂😂😜
महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की
छुटटी चाहिए, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है
.
कि मेरी सुन्दरता कुछ कम हो गई है।
बैंक मैनेजर- क्या मतलब?
.
महिला कैशियर- पुरूषों ने पैसे गिनकर लेने शुरू कर दिए हैं।
😂😂😝🙊🙊😝😂
एक आदमी बिना टिकट के ट्रेन से जा रहा था ।
टी टी :- कहा जाना है।
आदमी :- जहां राम जी का जन्म हुआ था।
टी टी :- टिकट दिखाओ ?
आदमी : टिकट नही है?
टी टी :- तो फिर चलो !!!
आदमी : कहा ?
टी टी :- जहां कॄष्ण जी का जन्म हुआ था ।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
यह भी पढ़े –
लोटपोट मजेदार चुटकुले

बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए बोला- मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है?
.
मम्मी – ये तेरे पापा हैं।
.
बच्चा – तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं?
.
बच्चे का जवाब सुनकर मम्मी बेहोश हो गई।
😜😜😜😜😜😜😜
WhatsApp Very Funny Jokes in Hindi
पड़ोस की औरतें आपस में बात कर रही थी…..
.
.
.
बहन बाकी तो सब ठीक है लेकिन
अगर हम चांद पर बस जाएंगे तो करवाचौथ कैसे मनाएंगे…….!!
😂🤣😂🤣😂🤣😂
एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा यार इसको कहीं देखा है…
.
.
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते…
.
.
वो बोला- धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था।
😂🤣😂🤣😂🤣😂
एक भाई ने चिड़िया घर खोला
और प्रवेश शुल्क 50 रूपये रखा
कोई नहीं आया
उसने शुल्क घटा कर 20 रूपये कर दिया
फिर भी कोई नहीं आया
फिर 10 फिर 5 लेकिन आया कोई नहीं
अंत में प्रवेश मुफ्त कर दिया
भीड़ उमड़ पड़ी , ठसाठस
तभी भाई ने शेर का पिंजरा खोल दिया
और बाहर जाने का शुल्क 200 रूपये
😜😊😆🤣
लड़का : सर, मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं।
.
पिता : कितना कमाते हो?
.
लड़का : हर महीने 26000
.
पिता : मैं अपनी बेटी को 25000 पाकिट मनी के हर महीने देता हूं।
.
लड़का : वो मिला के ही बोल रहा हूं।
😄😄😆😂😈
यह भी पड़े –
Very Funny Jokes in Hindi for WhatsApp

रिश्ते वाले: “जी लड़की ने क्या किया हुआ है??”
.
.
.
घरवाले: “जी इसने नाक में दम किया हुआ है, आप इसे ले जाएँ बस….”
😂🤣😂🤣😂🤣😂
मम्मी : तुम्हारे लिए लड़का देखने जा रही हूं उससे कुछ कहना है? 😃
“
“
“
“
‘
लड़की : उससे बोल देना के बेड के नज़दीक वाला चार्जिंग पॉइंट मेरा रहेगा 🤣
😄😄😆😂😈
लड़की (एटीएम के बाहर) – मुझे अपना बैलेंस चेक करना है,
आप मेरी मदद करो… प्लीज…
.
लड़के ने पीछे से जोर की लात मारी,
लड़की मुंह के बल गिरी…
लड़की अपने 2 टूटे दांतों के साथ खड़ी होती है…
.
लड़का – बैलेंस तो बहुत खराब है तुम्हारा.
😜😊😆🤣
समोसा आलू से: जब मैं फ्राई होता हूँ तो तुम्हें ढक कर गरम तेल से बचा लेता हूँ, क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
आलू: जब लोग तुम्हें फ्राई होने के फौरन बाद खाते हैं तो मैं उनका मुँह जला देता हूँ, क्योंकि मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ।
.
.
शिक्षा: इनकी प्रेम कहानी पर ना जायें;
समोसा ठंडा करके खायें।
😜😊😆🤣
ज़मीदार: मेरी इतनी ज़मीन है कि मैं अपनी कार पर निकलूं तो
शाम तक आधी ज़मीन पर पहुँचता हूँ।
.
पठान: हाथ मिलाओ,
.
हमारे पास भी पहले ऐसी ही ‘खटारा’ कार थी
😜😊😆🤣
यह भी पड़े –
Very Funny WhatsApp Jokes in Hindi

लड़का–ये क्या बनाया है बेबी।
.
लड़की–चखना
.
लड़का–तो दारु कहाँ है।
.
लड़की–अबे बेवड़े चख कर बताने को बोल रही हूँ।
कि कैसा बना है।
😂🤣😂🤣😂🤣😂
एक दो बादाम खा कर गाणित के पूरे फार्मूला याद थे ।
.
अब मुट्ठी भर कर खाते है फिर भी बीवी का जन्मदिन याद नहीं रहता।।।
.
लगता है बादाम नकली आने लगा है
😜😊😆🤣
एक नर्स बाहर आई और बोली : माँ बच्चा दोनों ठीक है,
और नर्स ने बच्चा बच्चे के पिता को दिया।
.
बच्चे के बाप ने अपनी बहन को दिया।
बहन ने अपने पति को दिया।
उसने नानी को दिया।
नानी ने नाना को दिया।
नाना ने बच्चे के चाचा को दिया।
चाचा ने चाची को दिया।
चाची ने बच्चे के दादी को दिया
और दादी ने दादा को दिया।
.
बच्चे ने घबराकर पूछा : दादाजी….
ये आप लोग क्या कर रहे हो….????
.
दादाजी बोले :
बेटा ये सब Whatsapp रोग से ग्रसित है,
तू Market में नया है ना
इसलिये तुझे “Forward” कर रहे हैं।!
😤😝😂
अगर कोई अपना सर टकला कर दें तो
.
विदेशमें: You look COOL 😎
.
.
.
.
.
इंडिया में: कौन मर गया बे ? 😉
😜🥳😂😂😂😂
एक सलाम उन काकी और भाभियों को भी🙏
जो दुल्हन की करतूतें जानते हुये भी बिदाई के समय दुल्हे को कहना नही भूलती
.
.
.
.
.
लड़की बहुत सीधी है , इससे कोई गलती हो जाये तो माफ कर देना इसे
😜😜😜😜😜😜😜😜
यह भी पड़े –
Very Funny New Jokes in Hindi for WhatsApp

अकबर ने बीरबल से तीन नये सवाल पूछे
और कहा तीनों का जबाब एक ही होना चाहिये …
.
“दूध क्यों उबल जाता है ?
पानी क्यों बह जाता है ?
सब्जी क्यों जल जाती है ?”😟😟😟
.
बीरबल ने जवाब दिया …..
“व्हाटसअप की वजह से”…” 😂😂😂
.
अकबर बीरबल के चरणो मे पडा है 😆😆😆
😂🤣😂🤣😂🤣😂
लड़की वाले – हमारी लड़की तो गाय है जी🤗😊😋
.
बाबुजी – मतलब इतनी शरीफ है 😨🤔🙄🙄😯
.
.
.
.
.
लड़की वाले – नहीं, मतलब चरती रहती है दिनभर..
कभी गोलगप्पे, कभी चाट, कभी पिज़्ज़ा !!
😂🤘😝🤣
😃😩😃
बैंक कस्टमर सर्विस:
.
कस्टमर : अगर मैं आज चेंक जमा करू तो वो कब क्लियर होंगा?
.
क्लर्क : ३ दिन में.
.
कस्टमर : मेरा चेंक तो सामने वाली बैंक का है, दोंनों बैंक आमने-सामने है फिर भी इतना समय क्यों?
.
क्लर्क : सर, ‘प्रोसिजर टू फोलो’ करना पड़ता हैं ना. सोंचो आप कही जा रहे हों और बाजु में ही शमशान हैं, अगर आप शमशान के बाहर ही मर गये, तो आपको पहले घर लेकर जायेंगे या वही निपटा देंगे?
.
कस्टमर बेहोश…😅
😂🤘😝🤣
जिन्दगी बर्बाद करने के यूँ तो कई तरीके हैं…
.
…लेकिन मुझे
.
WhatsApp थोड़ा ठीक लगा।
🤪🤪🤪
WhatsApp Very Funny Jokes in Hindi
लड़का – तुम्हारा नाम क्या है?
.
लड़की – तमन्ना
.
लड़का – तब तो फिर तुम्हारे बाप का नाम जरूर सरफरोश ही होगा
.
लड़की – क्यों?
.
लड़का – क्योंकि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
😳😨🙄🤭
यह भी पड़े –
Funny Jokes in Hindi for WhatsApp

पहले लोग दरवाजे की घण्टी बजा कर भाग जाते थे और बन्दा सोचता रह जाता था की कौन था? 🤔
.
अब मैसेज Whatsapp करके “delete for everyone” कर देते हैं, देखने वाला सोचता रहता है! भेजा क्या था?🤔
.
परेशानी वही, सोच नई 😜
😁😁😁😆😆😆😆
नौकरानी:मालकिन आप उदास क्यों हैं ?
.
मालकिन: तुम्हारे साहब 😎अपने
दफ्तर की किसी लड़की से प्यार करते हैं l
.
नौकरानी😫:नहीं 🙆🙆🙆
साहब मुझे धोखा नहीं दे सकते…..!!
😜😝😂
Lady :-भैया सही रेट लगाओ ना, हम तो हमेशा आप से ही सामान खरीदते है” 💁🏼
.
🕵 Shop keeper :-“बकवास मत करो, अभी दो दिन ही हुए हे
दुकान खोली है मैने”
😂😂😂😆😆
नौकरानी : मैडम जी, अपनी साड़ी वापस ले लो,
.
मालकिन : क्यों, पसन्द नहीं आयी??
.
नौकरानी : साड़ी तो बहुत अच्छी है पर, जब पहनती हूँ तो,
.
साहब आप समझ कर मुझ पर ध्यान ही नहीं देते,
.
उल्टा
.
पड़ोसी आ कर पीछे से लिपट जाते हैं…!!
😉😉😉😄😄😄
“स्कूल के पीछे नदी में,
प्रिसिपल डूब रहा था….
…
एक, छात्र ने ये देखा तो,
चिल्लाते हुवे स्कूल की
तरफ भागा ..😳
…
…
…..
…..
…
कल छुट्टी है….😱
कल छुट्टी है….😜💗😀😀”
यह भी पड़े –
Hindi Jokes in Hindi for WhatsApp

दादी : अरे बिटिया, तू खाना बनाना सीख ले थोड़ा। लड़की को खाना बनाना आना ही चाहिए।
.
पोती : लेकिन क्यों, दादी?
.
दादी : अरे, कभी पति घर पर नहीं हुआ तो भूखे पेट सोएगी क्या?
😤😝😂
WhatsApp Very Funny Jokes in Hindi
जिधर देखो इश्क के बीमार बैठे हैं
हजारों मर गये लाखों तैयार बैठे हैं
-.-
-.-
-.-
सभी बर्बाद होते हैं लङकियों के पीछे
और कहते हैं की मोदी सरकार कि वजह से
बेरोजगार बैठे हैं..
😉😉😉😄😄😄
💞इश्क में ये अंजाम पाया है,😉
.
👍हाथ पैर टूटे और😱 मुंह से खून आया है,
.
होस्पिटल पहुंचा तो नर्स ने फ़रमाया,👸
.
बहारों फूल 🌼बरसाओ, किसी का ☺मेहबुब 108 me आया है ! 😝
😉😉😉😄😄😄
😜😜😜
एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था।
मरने से पहले कॉकरोच ने
आदमी से आखिरी बार बोला…
.
.
.
.
‘मार दे मुझे! डरपोक कहीं के!
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है
क्योंकि तेरी बीवी मुझसे
डरती है, तुझसे नहीं।’😛😛
भगवान: क्या चाहिए तुझे?
.
भक्त : एक नौकरी,
पैसो से भरा कमरा,
सुकून की नींद और
गर्मी से छुटकारा ।
.
भगवान : तथास्तु
.
बेचारा भक्त अब बैंक के ATM का सिक्योरिटी गार्ड है, और वह AC में सोता रहता है!
😂😂😂😂😂
यह भी पड़े –
Jokes in Hindi for WhatsApp

ट्रेन मे दो मुसाफिर..
.
पहला :- ये whatsapp इन्सान को बहुत आगे ले जायेगा…
.
दूसरा :- वो कैसे ?
.
पहला :- अब मुझे ही देख लीजीए, दो स्टेशन पहले उतरना था..
😜😊😆🤣
एक हाथ में लिपस्टिक
– दूसरे में मोबाइल
– एक कान कुकर की सीटी पर
– दूसरा टेलीग्राम की नोटिफिकेशन पर
– एक आँख टीवी पर
– दूसरी पति की हरकतों पर
.
कौन कहता है नारी जीवन आसान है.😂😂
😂😂😂😂😂
बीवी बनाते समय भगवान ने कहा :
“अच्छी और समझदार बीवी दुनिया के हर कोने में मिलेगी “
और फिर भगवान ने दुनिया गोल बना दी …
.
अब ढूंढ लो …
कोना …😂😂😀😀
प्रश्न: संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं?
.
.
उत्तर: गुरूजी संस्कृत तो छोड़िये, किसी भी भाषा में पत्नी को “कुछ नहीं कह सकते”
जान है तो जहांन है
भाषाएँ तो ऊपरी ज्ञान है
😂😂😂😂😂
बडी दुविधा होती रही थी जब :
1.बायोलॉजी के टीचर ने पढाया : सेल मतलब ‘शरीर की कोशिकाएँ’।
2.फिजिक्स के टीचर ने पढाया : सेल मतलब ‘बैटरी’,
3.इकोनॉमिक्स के टीचर ने पढाया: सेल मतलब ‘बिक्री’,
4.हिस्ट्री के टीचर ने पढाया : सेल मतलब ‘जेल’,
5.अंग्रेजी के टीचर ने पढाया: सेल मतलब ‘मोबाइल’,
पढ़ाई ही छोड़ दी भाई साब, यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एकमत नहीं है उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा ?
और
सच्चा ज्ञान मिला जब पत्नी ने बताया सेल मतलब साड़ियों पर ‘डिस्काउंट’ !! 😆😝
😉😉😉😄😄😄
यह भी पड़े –
WhatsApp Comedy Jokes

कौवे ने मटके से पूछा “तुम आग में
तपा के बनाये जाते हो, फिर भी
इतनी गर्मी में अपने अंदर पानी को
कैसे ठंडा रख पाते हो?”
.
मटके ने बहुत सुन्दर उत्तर दिया
.
.
“तू पानी पीले कालिये “
ज्यादा पंचायत मत कर।।।।।।😂😂
😂🤣😂🤣😂🤣😂
हेलमेट पहनने के फायदे
.
1, उधारी वाले नहीं पहचान पाते।
2, दुश्मन नहीं पहचान पाते।
3 पुलिस परेशान नहीं करती।
4 – गंजापन छुपा सकते हो।
5 – घर वापसी के समय उल्टा करके अालू -प्याज- टमाटर रख लो।
6 – चश्मे की कोई जरूरत नहीं।
7 – किसी को नमस्ते करने की जरूरत नहीं। क्यूंकि करोगे तो पहचानेगा नहीं।
8 – गाड़ी बिगड़ने पर उसे स्टूल बना लो।
9- आपत्तिकाल में यमराज भी नहीं पहचान पाएगा और आपको छोड़ कर आगे बढ़ जाएगा ।
.
और कितने फायदा लोगे..?
कम से कम अब तो हेलमेट पेहन लो ।।।
.
सावधानी- केवल गुटखा थूकते समय ध्यान रखे।
😂😂😂😂😂
माँ को इक्कीस साल लग जाते है
जिस बेटे को “जेनटल” बनाने मे, . .
वाह …वाह……..वाह …वाह . .
. . . .
माँ को इक्कीस साल लग जाते है
जिस बेटे को जेनटल बनाने मे,
. . . .
और
. . . .
बीबी को इक्कीस मिनट भी नही लगते
उसी बेटे को “मेनटल” बनाने में .
😝😝😝😝😝😝😝
आज़ एक भाई मिले 👤
.
मुझे कहा:- पहचानते हो ? 😉
.
मैंने कहा:-
याद नहीं आ रहा श्रीमान.. 🤔
फ़ेसबुक या व्हॉट्सएप ?? 🤢
.
उसनें कहा:-
12 साल से आपके सामनें रहता हूं !!
🤓😍😂😂😂
बैंक लुटने के बाद
डाकू :- तुमने मुझे देखा ?
कलर्क :- हा।
डाकू ने कलर्क को गोली मार कर एक आदमी से पुछा :- तुमने कुछ देखा ?
.
आदमी :- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ मे कह रही है, पुलिस को भी बतायेगी।
😂😂😂
🤓😍😂😂😂
यह भी पड़े –
Best WhatsApp Jokes

आँटी —
बेटी तुम वही हो न जो
फ्रॉक से नाक पोंछती थी
.
लड़की — नही,आँटी मैं वो हूँ.
जिससे आप पडोस वाले
अंकल को लव लेटर भिजवाती थी
😁😂😂🤣😂
लड़का-लड़की बस स्टॉप पर खड़े थे।
लड़का बोला: -अच्छी लिपस्टिक है।
लड़की: थैंक्स..!!
लड़का: बालियां अच्छी हैं!
लड़की: थैंक्स।
लड़का: नेकलेस भी प्यारा है।
लड़की: थैंक्स भइयाजी…!!!
,,
,,
;;
;;
;;
;;
..
लड़का: – कमाल है, फिर भी चुड़ैल लग रही हो…😜😜
😂😂😂😂😂
ट्रेन से एक यात्री नें ट्वीट करके
शिकायत भेजी :
”बाकी सुविधायें भले ही न बढ़ायें
पर toilet में मग्गे की चैन की
लंबाई इतनी तो बढ़ा दें कि वह मुकाम तक तोपहुंच सके |”
.
रेल्वे की तरफ से रिप्लाई आया :
“मग्गा चैन से बंधा है, आप नहीं.
.
मुकाम आगे खिसका ले
😝😝😝😝😝
WhatsApp Very Funny Jokes in Hindi
जुम्मन मियाँ को रोमांटिक मुङ मे देखकर…उनकी बेगम
बोली ,एक बात सुनिए.. आप मेरे लिए क्या कर सकते हो..!!
.
मियाँ – जो तुम कहो,बेगम.
बेगम- क्या चाँद ला सकते हो..!!??
.
मियाँ …कमरे मे गए और कुछ चीज छिपा कर लाये और बेगम से कहा आँखे बंद करो।
और वो चीज़ बेगम के हाथो में रख दी। फिर आँखे खोलने को कहा।
बेगम की आँखों में आंसू थे।
.
क्योकि उनके हाथो में एक आइना था जिसमे बेगम का चेहरा नज़र आ रहा था।
.
बेगम- या खुदा. .
आप मुझे चाँद सा समझते हो..!!
.
मियाँ … बोले: नहीं मैं तो आपको सिर्फ ये समझा रहा था !!
.
जिस मुँह से चाँद मांग रही हैं वो सुरत कभी आईने में भी देख लिया करो
😳😳😳😳😳😳
फिलहाल जुम्मन की याददास्त चली गयी है 😂😂
ऑफिस में सेफ्टी मीटिंग के दौरान
बॉस ने पूछा
.
“ऑफिस में आग लगने पर आप कौन से
कदम उठाओगे ?”
.
Me: Sir बड़े बड़े !🏃
😝😝😝😝😝
यह भी पड़े –
WhatsApp ChutKule

लड़की वाले:- लड़का शराब पीता है…?
.
लड़के वाले- जी..बिलकुल पीता है…और रोज़ पीता है…
.
.
लड़की वाले:- इसका मतलब अच्छा कमाता है….
.
हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का…
😜😜😜😜😜
एक लड़का और लड़की
BMW कार में डेट करने गए..!
.
लड़का :- में आज तक तुमसे एक बात छुपा रहा हूं..!
.
लड़की :- क्या…?
.
लड़का :- मैं शादीशुदा हूं..!
.
लड़की :- तुमने तो डरा ही दिया था! मुझे लगा कि BMW कार तुम्हारी नहीं है !
😂😂😂
😂🤣😂🤣😂🤣😂
ललन ऑटो वाला से-भैया चाँद पर जाओगे?
.
ऑटो वाला-800 करोड़ लगेगा।
.
ललन-क्यो इसरो ने तो 400 करोड़ मे भेजा है
.
ऑटो वाला-अरे भाई उधर से वापसी नही मिलती है
😜😜😜😜😜😜
कन्या का बाप- क्या करते हो
लड़का- जी.. व्यापार
.
बाप- GST के बारे में बताओ
लड़का : 😤शादी नहीं करनी
तो सीधे मना कर दो
अंड-बंड सवाल मत करो
😜😂😂
एक आदमी को उसका ससुर जूते मार रहा था ..👟👟
.
राहगीर : क्यों मार रहे हो इस को …????
.
ससुर : मैंने इसको हॉस्पिटल से whatsapp किया की,
“” तुम बाप बन गये हो ….””
.
साले ने उसको भी 50 लोगो को forward कर दिया .
😝😝😛😛😜😜
यह भी पड़े –
WhatsApp Funny Jokes

ज्योतिषी : अच्छा, तो आप अपने प्रेमी का भविष्य जानना चाहती हैं ?
.
गीता : जी नहीं,
.
उसका भविष्य तो मेरे हाथ में है। आप तो उसके अतीत के बारे में बताइये ……
😇😇😇😇😇
एक छात्र ने संस्कृत के शिक्षक से पूछा कि गुरुजी…
“एरिक तम नपाम्रधू।
एरिक तम नपाद्यम।।”
इस श्लोक का अर्थ क्या होता है?
गुरूजी ने यह श्लोक सभी संस्कृत की पुस्तकों एवं ग्रंथों में खूब ढूंढा ,
सभी संस्कृत के ज्ञाताओं से भी इस श्लोक का अर्थ पूछा, खूब मेहनत की, रात दिन एक कर दिए
लेकिन कहीं भी इसका अर्थ उन्हें नहीं मिला.
.
लेकिन छात्र उनसे बार बार यही प्रश्न पूछता,
.
अब तो गुरुजी छात्र को देखकर अपना रास्ता ही बदल देते थे।
.
आखिर हारकर गुरुजी ने छात्र से पूछा कि बताओ यह श्लोक तुमने कहां पढ़ा
तब छात्र ने कहा कि उसने यह श्लोक प्रिंसिपल के केबिन के बाहर पढ़ा।
.
गुरुजी उसे तत्काल प्रिंसिपल के कैबिन की ओर ले गए,
वहां छात्र ने उन्हें वह श्लोक कांच के गेट पर लिखा हुआ दिखाया….
.
गुरुजी ने छात्र को चप्पल टूटने तक ख़ूब मारा
क्योंकि वह कांच की उल्टी साइड से पढ़ रहा था
सीधी साइड पर लिखा था:
.
“धूम्रपान मत करिए।
मद्यपान मत करिए।।”
😝😝😛😛😜😜
WhatsApp Very Funny Jokes in Hindi
रंग से गोरी न थी ..😄
लेकिन सुन्दर थी..😜
बहुत ऊँची न थी…😊
लेकिन मेरे लिए योग्य थी…😘
प्रेम देने वाली न सही…😃
मेरे कदमो से कदम मिलाती थी…😝
मंदिर – मस्जिद आने से इनकार करती थी….😊
लेकिन बाहर मेरा इंतजार करती थी….😍
कही भी जाओ मेरे लिए रुक जाती थी….😉
वो
.
जैसी भी थी
मेरी चप्पल थी..
पता नहीं कौन उठाकर ले गया साला 😞😞
😜😂😂
एक लड़की की शादी से दो दिन पहले
उसकी सहेली ने पूछ लिया – शादी की सारी तैयारी कर ली क्या??
.
लड़की ने जवाब दिया – हाँ दोनों सिमकार्ड नाले में फेंक दिये , फोन तो पुरा फोर्मेट ही कर दिया!!
लड़की खुश होते हुए फेसबूक भी डिलीट कर दिया!!
.
बस तू अपना मुंह बंद रखना!!
😂 😂 😂 😂 😂
कल मैं लिफ्ट से ऊपर
जा रहा था ,
इतने में एक लेडी छोटे बच्चे
को गोद में लिए हुए लिफ्ट में दाखिल हुई …
–
मैंने लिफ्ट का बटन दबाते हुए
पूछा :
चौथा या पांचवा
लेडी मुंह फुलाते हुए गुस्से से बोली : 😡
मेरा नहीं है , पड़ौसन का है !
😳😳😅😅😅🤓
यह भी पड़े –
Chutkule in Hindi Very Funny

दुकानदार- जी ‘बहन‘ जी आप हमेशा दुकान आते हो
.
सारे गहने देखते हो
मगर कभी ले नही जाते
.
Lady – ले जाती हूँ भाई साहब आप ही ध्यान नही देते…😂😂
😜😜😜😜😜
राम ने धनुष तोडा , सीता प्यार से आयी…
.
कृष्णा ने बांसूरी बजाई, राधा दौडी दौडी आयी…
.
और हमने क्या गुनाह किया सिर्फ
सीटी मारी वो पगली पुलिस को बुला
लायी…!
😁😀😂😁
महिला: भैया ऐसी साड़ी दिखाओ देखकर देवरानी जलकर राख हो जाए…
.
दुकानदार: बहनजी ऐसी साड़ी एक ही थी ,
वो अभी अभी आपकी देवरानी ले गयी…!!
😝😝😝😝💃
लड़केवाले : क्या क्या कोर्स किया हुआ है आपकी लड़की ने ?? 🤔
.
लड़कीवाले : जी प्रोग्रामर है, प्रोग्राम बनाती है
.
लड़केवाले : कैसा प्रोग्राम ??🤔🤔
.
लड़कीवाले : शॉपिंग का, मूवी का, मॉल में जाने का
😂😂😂😂😂😂😂
एक मच्छर परेशान बैठा था। दूसरे ने पूछा,”क्या हुआ ?”
पहला बोला, “यार गजब हो रहा है ; चूहेदानी में चूहा;
साबुनदानी में साबुन;
मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।”😜😜
😜😝😂
यह भी पड़े –
Funny Images in Hindi for WhatsApp

राम मोहन से-भाई बता समस्या,हुनर और किस्मत मे क्या अंतर है?
.
मोहन-5 लड़के 1 लड़की से प्यार करते है वो है समस्या
.
1 लड़का 5 लड़कियों से प्यार करता है ये है हुनर
.
5 लड़कियां 1 लड़के से प्यार करती है इसे कहते है किस्मत।
😂🤣😂🤣😂🤣😂
WhatsApp Very Funny Jokes in Hindi
एक लड़की डॉक्टर के पास गयी
लड़की – मैं हमेशा सोती ही रहती हूँ बहुत ज्यादा नींद आती है
डॉक्टर – मोबाइल कौन सा है आपके पास
लड़की – Nokia 1100 है
डॉक्टर – ओह्ह समझ गया..
मैं एक स्मार्ट फ़ोन लिखे देता हूँ उसमें जिओ का सिम डालकर
यूट्यूब फेसबुक और टेलीग्राम इनस्टॉल कर लेना एकदम आराम हो जायेगा ।
😜😜😜😜😜😜😜😜
पिंकी – डॉक्टर साहब मुझे अजीब सी बीमारी लग गयी है
डॉक्टर – कौन सी
पिंकी – जब मैं किसी से बात करती हूँ तो वो मुझे दिखाई नहीं देता
डॉक्टर – ओह्ह ऐसा कब कब होता है
पिंकी – जब किसी से फोन पे बात करती हूँ तब डॉक्टर अब तक बेहोश है
😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄
एक औरत नें एक तोता 3000/- रुपये में ख़रीदा!!!
हालांकि दुकानदार नें बताया कि यह तोता पहले एक ऐसी औरत के पास था जो रैड लाईट इलाक़े में रहती थी.. यह मत ख़रीदो बहन जी…
.
लेकिन वह औरत नहीं मानी, क्योंकि उसे वही ख़ूबसूरत तोता पसंद आया था…
वह उसको घर लेकर आ गई…
.
तोता:- वाह वाह नया कोठा मिला है आज तो… !!!
उस औरत को अच्छा नही लगा लेकिन, जब उसकी 2 बेटियाँ स्कूल से आई तब, तोता:- वाह वाह नई नई लड़कियां, नया नया माल…!! वाह वाह…
अब उस औरत को थोड़ी “टैन्शन” हुई….!!
.
मगर जब शाम को उसका पति संतोष
घर आया तब,
तोता:- क्या रे “संतोष” तूं इधर भी….???
.
संतोष फरार है.
🤪🤪🤪
दो बीवीयाँ मेले में खो गईं एक गाँव से और एक शहर से..
.
बीवी ढूंढते हुए दोनों पुरुष आपस में मिले..
गाँव वाले ने पूछा: तुम्हारी वाली की पहचान ?
.
शहरी बोला: 5’7″, गोरी, भूरी आँखें, पतली, पिंक टीशर्ट और मिनी स्कर्ट पहनी है आलिया भट्ट जेसी और तुम्हारी?
.
गाँव वाला: बोला
.
हमारी छोड़ो चलो तुम्हारी ढूंढेते है..!
🤪🤪🤪
यह भी पड़े –
Latest Jokes in Hindi

जज: तुमने इसके पैसे क्यूँ चुराए?
.
चोर:मैने पैसे नहीं चुराए
इसने खुद ही दिए थे
.
जज: इसने पैसे कब दिए?
.
चोर: जब मैने इसे बंदूक दिखाई!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
पानी पूरी :
.
2001 :- 1 की 2 मिलेगी
2010 :- 10 की 7 मिलेगी
2019 :- 25 ₹ प्लेट 5 मिलेगी
.
2025 :-
.
5 पानी पूरी “एक तोला सोना”
10 खाई तो “घर के पेपर” देने पड़ेंगे
और
सुखी पपड़ी मांगी तो एक “किडनी” देनी पड़ेगी..!!
😝😝😝
आजकल 12 साल के लड़के भी खुद की मोटरसाइकिल चलाते घूम रहे है…!!
.
और हम थे…
साइकिल भी 3 चरणों में सीखी थी..!!👇🏻
.
1) कैंची
2) डंडा
3) गद्दी
😁😁😁
एक आदमी के घर के सामने कुत्ता मरा पड़ा था।
उसने नगर निगम वालों को फोन किया
“मेरे घर के सामने कुत्ता मरा पड़ा हुआ है उठवा लें।”
.
जवाब मिला: वहीं दफ़ना दो
.
आदमी को गुस्सा तो बहुत आया पर आराम से बोला: “जी मैं तो दफ़न करने लगा था,
पर कुत्ते के बच्चों को बताना भी तो ज़रूरी था।
कि मुंह देख लो अपने बाप का।
😜😜😜😜😜😜😜😜
आदमी के हालात कैसे बदलते हैं, ज़रा गौर कीजिये –
शादी के पहले – हीरो नं. 1
शादी के बाद – कुली नं. 1
शादी के पहले – मैंने प्यार किया
शादी के बाद – ये मैंने क्या किया
शादी के पहले – जानेमन मत जाओ
शादी के बाद – जान मत खाओ
शादी के पहले – तुम बिन रहा ना जाए
शादी के बाद – तुमको सहा ना जाए
शादी के पहले – कुछ तो बोलो
शादी के बाद – कभी चुप भी हो लो
शादी के पहले – आय लव यू
शादी के बाद – आज फिर आलू
शादी के पहले – मिलने कब आओगी
शादी के बाद – मायके कब जाओगी
!!!😜😜😝😝😝😝😝😝😝😝
यह भी पड़े –
यूट्यूब वीडियो Latest Jokes in Hindi देखें
यह भी पड़े –
FAQ About Latest Jokes Post
नई फनी जोक्स?
एक आदमी के घर के सामने कुत्ता मरा पड़ा था।
उसने नगर निगम वालों को फोन किया
“मेरे घर के सामने कुत्ता मरा पड़ा हुआ है उठवा लें।”
.
जवाब मिला: वहीं दफ़ना दो
.
आदमी को गुस्सा तो बहुत आया पर आराम से बोला: “जी मैं तो दफ़न करने लगा था,
पर कुत्ते के बच्चों को बताना भी तो ज़रूरी था।
कि मुंह देख लो अपने बाप का।
😜😜😜😜😜😜😜😜
हसा हसा फनी जोक्स?
आजकल 12 साल के लड़के भी खुद की मोटरसाइकिल चलाते घूम रहे है…!!
.
और हम थे…
साइकिल भी 3 चरणों में सीखी थी..!!👇🏻
.
1) कैंची
2) डंडा
3) गद्दी
😁😁😁
कॉमेडी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प?
पानी पूरी :
.
2001 :- 1 की 2 मिलेगी
2010 :- 10 की 7 मिलेगी
2019 :- 25 ₹ प्लेट 5 मिलेगी
.
2025 :-
.
5 पानी पूरी “एक तोला सोना”
10 खाई तो “घर के पेपर” देने पड़ेंगे
और
सुखी पपड़ी मांगी तो एक “किडनी” देनी पड़ेगी..!!
😝😝😝
यह भी पड़े –
Final Words WhatsApp Very Funny Jokes in Hindi Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन WhatsApp Very Funny Jokes in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |