आप सभी को Happy Republic Day दोस्तों ! दोस्तों 26 जनवरी को Republic Day मनाया जाता है आज की हमारी पोस्ट Happy Republic Day Wishes 2023 बहुत ही खास होने वाली है। हमने आपके लिए बहुत ही बहतरीन गणतंत्र दिवस के शुभकामना संदेस शामिल किये है।
हमने ख़ास 26 जनवरी के शुभकामना संदेस का कलेक्शन बिलकुल नया मुहया करवाया है इसलिए दोस्तों आप हमारे संदेस अपनों को गणतंत्र दिवस की सुभकामना संदेस के रूप में WhatsApp Facebook Telegram इत्यादि पर ज़रूर शेयर करे।
Contents
Happy Republic Day Wishes 2023

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
wish you happy republic day
तीन रंग का नहीं वस्त्र ये ध्वज देश शान है
हर भारतीय के दिलों में स्वाभिमान है
यही है गंगा , यही है हिमालय यही हिंदी की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
बस ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल में बसायें रखना.
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं.
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
happy republic day 2023
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं !!
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
यह भी पड़े –
Wishes Happy Republic Day

झुक के करो सलाम उनको
जिनके भाग में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
happy republic day in hindi wishes
इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ
🙏🙏Happy Republic Day🙏🙏
बलिदानों का सपना सच हुआ
देश तभी आजाद हुआ
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ
🙏🙏Happy Republic Day🙏🙏
दिवाली में बसे “अली”,
रमजान में बसे “राम”,
ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिन्दुस्तान.
🙏🙏Happy Republic Day🙏🙏
happy republic day wish
जहाँ डाल-डाल पर सोने की
चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा
🙏🙏Happy Republic Day🙏🙏
यह भी पड़े –
26 January Happy Republic Day Wishes

आओ तिरंगा लहराएँ
आओ तिरंगा फहराएँ
अपना गणतंत्र दिवस है आया
झूमे नाचे ख़ुशी मनाये
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
happy republic day wishes images
नफरतों को मिटाना है
प्यार का दीप जलाना है
साथ रहे सभी हिंदू मुसलमान
ऐसा हिंदुस्तान बनाना है
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
सुनो इस मिट्टी की नमीं में मेरे अहबाब का लहू शामिल है
मुझे इश्क़ है अपने हिन्दुस्तां से और मेरी मोहब्बत क़ामिल है
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाए देश के लिए,
रखते हैं हम भी वो हौंसला,
जो मर मिटे ही हिंदुस्तान के लिए।
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
wish you a very happy republic day
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,
देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं,
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं.
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
यह भी पड़े –
Happy Republic Day 2023 Wishes

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
wish you happy republic day images
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम न होने देंगे,
बची है लहू की एक बूंद रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलम न होने देंगे।
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
तीन रंग का है तिरंगा ये ही मेरी पहचान है शान देश की,
आन देश की हम तो इसकी ही सन्तान हैं
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
wish you all happy republic day
ना जुबान से , ना दिमाग से
ना रंगों से , ना तोहफों से
26 जनवरी मुबारक सीधे दिल से
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
यह भी पड़े –
Happy Republic Day 26 January Wishes

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
happy republic day wishes photos
वतन की सर जमीं से
इश्क औ उल्फत हम भी रखते है
खटकती रहे जो दिल में
वो हसरत हम भी रखते है
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
गणतंत्र दिवस के दिन आओ
दिल से ये बात स्वीकार करें
अपना जी जान लगाकर हम
भारत देश से प्यार करें
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
इंकलाब का नारा है
हिन्दुस्तान हमारा है
दुनिया की यह शान है
भारत देश महान है
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
happy republic day wishes download
ना पूछो जमाने से की क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान इतनी सी है की हम हिन्दुस्तानी है
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
यह भी पड़े –
Happy Republic Day Wishes in Hindi

काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ सबको गले लगाएं
हम गणतंत्र का पर्व मनाएं
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
happy republic day wishes hd images
विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी
गर्व है हमें हमारी पहचान पर ,
की हम सब है हिन्दुस्तानी
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
आज सलाम उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चों का
देश के काम में आता है
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
आन देश की , शान देश की
देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंग तिरंगा
अपनी यह पहचान है
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
happy republic day wishes with name
महज किरदार ही क्यों
खुद में एक कहानी बनो
हिन्दू मुस्लिम तो ठीक है
पर पहले एक हिन्दुस्तानी बनो
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
यह भी पड़े –
Happy Republic Day Wishes Quotes

गाँधी जी का सपना जब सत्य बना
देश हमारा जब गणतंत्र बना
ज़रा याद करो वीरों की कुर्बानी
जिससे देश गणतंत्र बना
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
happy republic day india wishes
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें
अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
तिरंगा लहरायेंगे भक्ति गीत गुनगुनायेंगे
वादा करो इस देश को
सबसे प्यारा देश बनायेंगे
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
फिर से खुद को जागते है
अनुसासन का डंडा घुमाते है
याद करो उन वीरों को
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस मनाते है
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
happy republic day images wishes
हल्की सी धुप आती है बरसात के बाद
छोटी सी ख़ुशी चाहिए हर बात के बाद
आओ गणतंत्र दिवस मनाये आपके साथ
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
यह भी पड़े –
यूट्यूब वीडियो Happy Republic Day देखें
यह भी पड़े –
FAQ About Happy Republic Day Post
How do you wish a Republic Day?

हल्की सी धुप आती है बरसात के बाद
छोटी सी ख़ुशी चाहिए हर बात के बाद
आओ गणतंत्र दिवस मनाये आपके साथ
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
happy republic day 2023 in hindi?

फिर से खुद को जागते है
अनुसासन का डंडा घुमाते है
याद करो उन वीरों को
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस मनाते है
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
inspirational republic day quotes?

तिरंगा लहरायेंगे भक्ति गीत गुनगुनायेंगे
वादा करो इस देश को
सबसे प्यारा देश बनायेंगे
🙏🙏गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें🙏🙏
यह भी पड़े –
Final Words About Happy Republic Day Wishes Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Happy Republic Day Wishes का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |