Happy Rose Day Images Quotes Shayari Wishes Status: रोज डे एक खास दिन है जो Rose Day Date 7 फरवरी को वेलेंटाइन वीक के एक हिस्से के रूप में मनाया जाता है। यह दिन अपने किसी खास को एक सुंदर गुलाब उपहार में देकर प्यार और स्नेह व्यक्त करने के लिए समर्पित है। इस दिन गुलाब के रंग का विशेष महत्व होता है क्योंकि प्रत्येक रंग एक अलग प्रकार के प्रेम या भावना का प्रतीक होता है। लाल गुलाब सच्चे प्यार और जुनून का प्रतीक है, पीला गुलाब दोस्ती और खुशी का प्रतीक है, गुलाबी गुलाब आभार और प्रशंसा का प्रतीक है, और सफेद गुलाब पवित्रता और मासूमियत का प्रतीक है।
लोग अपने प्रियजनों को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए गुलाब दिवस की बधाई और संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं। रोज़ डे अपने साथी, परिवार और दोस्तों से अपने प्यार का इजहार करने और उन्हें यह बताने का एक सही मौका है कि वे आपके लिए कितना मायने रखते हैं। यह वैलेंटाइन वीक उत्सव शुरू करने और बाकी सप्ताह के लिए मूड सेट करने का एक शानदार तरीका है।
अंत में, रोज़ डे हमारे जीवन में प्यार की सुंदरता और महत्व का जश्न मनाने का एक विशेष अवसर है। यह उन लोगों के प्रति आभार और प्रशंसा दिखाने का समय है, जिनका हमारे दिलों में विशेष स्थान है। तो, आगे बढ़ें और अपने प्रियजनों को एक खूबसूरत गुलाब का तोहफा देकर खास महसूस कराएं।
Contents
Happy Rose Day

ढलती शाम का खूबसूरत एहसास तू है
है आसमान और मेरा चमकता मेहताब तू है
यू तो बहुत है बागो मैं खिलते खूबसूरत फूल
मेरा दिल के चमन मैं नाजुक सा खिलता गुलाब तू है
🌹🌹हैप्पी रोज डे🌹🌹

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं ,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं ,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का ,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक नहीं।
🌹🌹हैप्पी रोज डे🌹🌹

फूलों की शान गुलाब है,पढ़ने के लिए जरुरी किताब है,
इस दुनिया में हर सवाल का जवाब है,अगर कोई पूछे मेरे बारे में तो
कह देना…अरे वो मासूम तो लाजवाब है।
🌹🌹हैप्पी रोज डे🌹🌹

गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में.
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.
🌹🌹हैप्पी रोज डे🌹🌹

यह भी पढ़े –
Rose Day Images

गुलाब के फूल को हम कमल बना देते,
आपकी एक अदा पर कई गजल बना देते,
आप ही हम पर मरती नहीं… वरना
आपके घर के सामने ताजमहल बना देते..!!
🌹🌹हैप्पी रोज डे🌹🌹

यूं ही नहीं किताबों में रख लेना
शाम ढले हमारे गुलाब हिफाज़त से रख लेना ,
इज़हार किया है तुमसे इक़रार की इल्तिज़ा है ,
बड़ा नाजुक है दिल मेरा नज़ाकत से रख लेना..
🌹🌹हैप्पी रोज डे🌹🌹

बिछे थे राहों में ना जाने फुल कितने
दिल को जो भा गया वो गुलाब हो तुम
🌹🌹हैप्पी रोज डे🌹🌹

सुना है जिसे तुम स्पर्श करते हो वो महक जाता है,
पास बैठो हमारे हम भी गुलाब हो जाऐ,…
🌹🌹हैप्पी रोज डे🌹🌹

यह भी पढ़े –
Rose Day Quotes





यह भी पढ़े –
Happy Rose Day My Love





यह भी पढ़े –
Rose Day Shayari
बात चली चांद से सुंदर कोन,
हम गलती से गुलाब बता बैठे,
झुंझलाए वो इस कदर की,
झटके से नकाब उठा बैठे,
🌹🌹Happy Rose Day🌹🌹
गुलाब का दिन आ गया,सोचता हूँ कुछ उपहार दू…..
जो खुद ही गुलाब हो,उसे क्या गुलाब दू..!!
🌹🌹Happy Rose Day🌹🌹
नज़रों में चमक,
नज़ारों में निखार आया है,
आज खत नहीं आया,
सिर्फ गुलाब आया है।
🌹🌹Happy Rose Day🌹🌹
गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम.
🌹🌹Happy Rose Day🌹🌹
वो मेरे हर सवाल का जवाब लेकेआयी थी…,
वो खुद खामोश थी मगर ग़ुलाब लेके आयी थी…
🌹🌹Happy Rose Day🌹🌹
यह भी पढ़े –
Romantic Rose Day Images
तेरी शान में क्या नज़्म कहूँ
अल्फाज नही मिलते. . .
कुछ गुलाब ऐसे भी हैं
जो हर शाख पे नही खिलते. . .
🌹🌹Happy Rose Day🌹🌹
कोई काँटा न हो गुलाबों में,
ऐसा मुमकिन है सिर्फ़ ख़्वाबों में,
दिल को कैसे क़रार आता है,
ये लिखा ही नहीं किताबों में…
🌹🌹Happy Rose Day🌹🌹
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था
🌹🌹Happy Rose Day🌹🌹
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।
🌹🌹Happy Rose Day🌹🌹
महकता रहेगा गुलशन मेरा तेरी खुश्बू से
खिला है जो गुलाब मेरे वीरान चमन में
🌹🌹Happy Rose Day🌹🌹
यह भी पढ़े –
Happy Rose Day 2023
मेरे दिल में मोहब्बत का चांद चमकता रहे
तुम्हारे होठों का ये लाल गुलाब महकता रहे..
🌹🌹हैप्पी रोज डे🌹🌹
गुलाब उसे देना जो बहार जनता हो
दर्द उसे देना जो करार जनता हो
समय उसे देना जो इंतजार जनता हो
और दिल उसे देना जो प्यार जनता हो
🌹🌹हैप्पी रोज डे🌹🌹
साथ अगर गुलाब का हो ,
तो कांटों की फिक्र क्यूं करे।
और जो रूह में समाया हो ,
उनका होठों से ज़िक्र क्यूं करे ।
🌹🌹हैप्पी रोज डे🌹🌹
ज़िंदगी का कभी हिसाब करो,
चेहरे को खोल कर किताब करो,,
गुफ़्तगू से फिज़ा महक जाये,
अपने लहजे को यूँ ग़ुलाब करो…….
🌹🌹हैप्पी रोज डे🌹🌹
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।
🌹🌹हैप्पी रोज डे🌹🌹
यह भी पढ़े –
Rose Day Quotes in Hindi
किसी को गुलाब देना इश्क़ नहीं
उसे गुलाब की तरह रखना इश्क़ हैं !!
यदि गुलाब की तरह
खिलना चाहते है तो
काँटों के साथ तालमेल की
कला सीखनी होगी!
बड़ी खामोशी से भेजा था गुलाब उनको,
पर खुशबू ने गांव भर में तमाशा कर दिया.
गुलाब तो नहीं दिया कभी हमने लेकिन,
मोहब्बत गुलाब देने वालो से ज्यादा थी।
कोई घूंघट कोई मुखौटा कोई नक़ाब में हैं,
सच कहूं तो यहाँ कांटा हर गुलाब में हैं!
Rose Day Status in Hindi
एक तुम ही हो जिससे हमें मोहब्बत है…..
वरना हम खुद गुलाब हैं,
जो किसी से खुशबू की तमन्ना नही करते..!!
कभी चुभ जाऊँ, तो माफ करना
लफ्ज़ मेरे गुलाब के पौधे जैसे हैं
तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम
तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं।
सुनो….!
तुम रखा करो कोशिश यूं ही गुलाब सी खिलने की,
इस दिल में रहेगी ख्वाहिश तुमसे बार-बार मिलने की…
सब लोग इश्क में गुलाब देते है
हम तुम्हें पायल देगे,
जब तुम चलोगी तो
हमारी मोहब्बत गुजेगी।।
यूट्यूब Rose Day वीडियो
यह भी पढ़े –
FAQ About Rose Day Post
Rose Day Status?
सब लोग इश्क में गुलाब देते है
हम तुम्हें पायल देगे,
जब तुम चलोगी तो
हमारी मोहब्बत गुजेगी।।
Happy Rose Day to Husband?
सुनो….!
तुम रखा करो कोशिश यूं ही गुलाब सी खिलने की,
इस दिल में रहेगी ख्वाहिश तुमसे बार-बार मिलने की…
Rose Day Quotes?
तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम
तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं।
यह भी पढ़े –
Final Words About Rose Day Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Rose Day का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |