World Nature Conservation Day 2023 Wishes, Quotes, Slogans and Images: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2023 की शुभकामनाएं! हर साल 28 जुलाई को World Nature Conservation Day के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य यह है की वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पति विलुप्त हो रहें हैं। विलुप्त होते जीव जंतु, वनस्पति और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना एवं लोगों को इसके प्रति जागरूक करना। इस दिवस पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया जाता है और प्रकृति के महत्व को समझाने और अनुभव कराने का एक मंच भी प्रदान किया जाता है। इसके द्वारा लोगों को पेड़ लगाने, वन्यजीव संरक्षण परियोजनाओं, समुद्र तट सफाई, और पर्यावरण जागरूकता अभियान जैसे गतिविधियों में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जाता है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने World Nature Conservation Day 2023 पर पर्यावरण के महत्व को जानने और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने लिए कुछ बेहतरीन Quotes, Wishes, Slogan, Images आदि का कलेक्शन उपलब्ध करवाया है। इन्हें आप विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस पर अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर इस दिवस को मनाने के उद्देश्य को पूरा करने में अपना योगदान दे सकते हैं। यहाँ उपलब्ध इमेज को आप अपने स्टेटस पर भी लगा सकते हैं और अपने मित्रों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं।
Contents
World Nature Conservation Day 2023 Wishes
“In the end, we will conserve only what we love; we will love only what we understand,
and we will understand only what we are taught. Let us teach the world to love and protect
the magnificent tapestry of nature that sustains us all.” – Baba Dioum
Happy World Nature Conservation Day
“The Earth does not belong to us; we belong to the Earth. It is our duty,
as stewards of this precious planet, to protect its ecosystems,
nurture its biodiversity, and ensure a sustainable future for generations to come.” – Chief Seattle
Happy World Nature Conservation Day
“Nature always wears the colors of the spirit, inviting us to step outside our busy lives,
reconnect with our inner selves, and find solace and inspiration in the beauty and tranquility of the natural world.
Let us strive to preserve and cherish these sacred moments of harmony.” – Ralph Waldo Emerson
Happy World Nature Conservation Day
“The greatest threat to our planet is the belief that someone else will save it.
It is up to each and every one of us to take responsibility for our actions,
make sustainable choices, and become the guardians of the Earth we call home.” – Robert Swan
Happy World Nature Conservation Day
“The environment is where we all meet; where all have a mutual interest; it is the one thing all of us share.
Let us embrace this common ground, set aside our differences, and work together to protect and preserve the
fragile balance of life on Earth.” – Lady Bird Johnson
Happy World Nature Conservation Day
यह भी पढ़े –
विश्व पर्यावरण सरंक्षण दिवस 2023
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आईये प्रकृति के संरक्षण के लिए
अपना योगदान सुनिश्चित करने और इसका निर्वहन करने का संकल्प लें।
जल, जंगल और जमीन के बिना प्रकृति अधूरी है
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर आइये
हम प्रकृति की रक्षा करने का संकल्प लें
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर आइये हम
प्रकृति द्वारा प्रदत्त सभी संसाधनों का समुचित उपयोग करने का संकल्प लें
एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए नागरिकों को जागरूक करें
प्रकृति का असुंतलन ही प्रकृति की नाराजगी है,
पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने की हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
इसे समझना भी होगा और अपनाना भी होगा
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
प्रकृति है तो अतीत है और जीवन को सुरक्षित करने के लिए
प्रकृति को सुरक्षित करना बेहद आवश्यक है
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
यह भी पढ़े –
10 Slogan on Nature
Don’t Pollute weather
Please save the nature
Nature provides us with all the resources for living.
But destroying it will not be forgiving.
If you Chop Down one tree. remember to plant tree more because,
in the future, it will help you for sure.
For a better tomorrow, protect the nature
and help more trees grow
Nature is the shield that protects
the earth from being pealed
A little effort towards nature
Decorates the earth for future.
Join the hand to save our motherland
Keep our forests Green, Keep Our Oceans Blue,
Our planet needs you.
Nature is painting for us
day after day pictures of infinite Beauty.
If you truly Love Nature
you will find beauty everywhere
Trees are gifts from nature,
save them for Sustainable future
यह भी पढ़े –
Slogan on Nature in Hindi
प्रकृति देती हमें जीवन दान
हम भी करें इसका सम्मान
अगर आपको प्रकृति को नियंत्रण में रखना है,
तो हमेशा उसका कहना मानो
आओं मिलकर पर्यावरण दिवस मनाएं
इस धरती को सबके जीने योग्य बनाये
तभी आएगी सुन्दर हरियाली
जब होगी पेड़ पौधों की रखवाली
धरती माँ की यही पुकार
हरा भरा हो यह संसार
फूल खिलें हो हर डाली और धरा पर हरियाली,
यही है प्रकृति की सुन्दरता जिनसे होती है खुशहाली
पर्यावरण का रखे जो ध्यान
वाही है समाज में सबसे बड़ा महान
पेड़ है धरती का मुख्य अंग
इनको काट कर धरती को
मत करो तुम सब मिलकर अपंग
देख सूखे खेत, मुरझाये वन, धरती मांगे जी हरियाली
पर्यावरण की रक्षा में ही छिपी मानव की खुशहाली
पर्यावरण के बिना सब है बिलकुल बेकार
पर्यावरण की रक्षा के लिए तुम सदा रहो तैयार
यह भी पढ़े –
वीडियो World Nature Conservation Day 2023 Wishes
यह भी पढ़े –
FAQ: About World Nature Conservation Day 2023 Wishes
विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है।
विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस 2023 की थीम क्या है?
विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस 2023 की थीम है “वन्य जीव सरंक्षण के लिए साझेदारी”।
What are the benefits of nature conservation?
Nature conservation preserves biodiversity, protects endangered species, and maintains ecological balance. It ensures clean air, water, and helps combat climate change. Conservation also offers opportunities for eco-tourism, education, and economic growth in communities.
यह भी पढ़े –
Final World Nature Conservation Day 2023 Wishes
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन World Nature Conservation Day 2023 Wishes का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |