Rashtriya Matdata Diwas – National Voters Day 2023: राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस के रूप में 25 जनवरी को भारत में मनाया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है। यह दिन नए मतदाताओं, विशेष रूप से पहली बार के मतदाताओं को उनकी नागरिक जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में मतदान के महत्व पर प्रोत्साहित करने और शिक्षित करने के लिए मनाया जाता है। यह दिन चुनाव आयोग के लिए चुनावी प्रक्रिया के बारे में जागरूकता फैलाने और मतदाता मतदान में सुधार करने का एक अवसर भी है।
Contents
National Voters Day Quotes Wishes Shayari Images Wallpapers

भारतीय निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस
एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस की अवसर पर
आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें
🗳️🗳️

निर्वाचन लोकतंत्र का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उत्सव होता है तथा निर्वाचन के लिए
लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है
सभी मतदाताओं को मेरी और से हार्दिक शुभकामनायें
🗳️🗳️

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर में सभी मतदाताओं से संविधान
के एक सच्चे प्रहरी के रूप में सजगता के साथ अपने
मताधिकार का सदुपयोग करने और सभी को इसके लिए
प्रेरित करने का संकल्प लेने की अपील करता हूँ
🗳️🗳️

लोकतंत्र की असली शक्ति आपका मत है, इसलिए
इसके प्रति जागरूक बनें तथा अपने मत का प्रयोग अवश्य करें
आप सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
🗳️🗳️

यह भी पढ़े –
Rashtriya Matdata Diwas Quotes Wishes Shayari Images Wallpapers
सोच समझकर सही प्रतिनिधि को वोट देता है
वही मतदाता भारत देश का भाग्य विधाता है
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
🗳️🗳️

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें
आइये इस अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के विकाश में
अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लें
🗳️🗳️

मतदान के प्रति जागरूक बनें और अपने मत का उपयोग
कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प लें
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें
🗳️🗳️

ऊँगली पर लगी स्याही सिर्फ निशान नहीं,
आपकी शान है, देश की पहचान है
लोकतंत्र की जान है, आपके अधिकार का सम्मान है
मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
🗳️🗳️
यह भी पढ़े –
National Voters Day 2023 Slogan
लोकतंत्र का भाग्य विधाता
होता है जागरूक मतदाता
🗳️🗳️
घर घर साक्षरता ले जायेंगे
मतदाता को जागरूक बनायेंगे
🗳️🗳️
जितना हो सके करो मतदान
ताकि देश का हो सके कल्याण
🗳️🗳️
मतदाता सावधान रहे
दारू और नोट से,
राष्ट्रहित में सही नेता
चुने अपने वोट से
🗳️🗳️
जब अठारह हो गई पूरी
वोट डालना है बहुत जरुरी
🗳️🗳️
यह भी पड़े –
National Voters Day Quotes Wishes
चुनाव नहीं, मतदान करें,
नए भारत का निर्माण करें,
लोकतंत्र मजबूत बनाकर,
भारत का उत्थान करें
🗳️🗳️
जन जन की पुकार है
वोट देना हमारा अधिकार है
🗳️🗳️
करे जो अपने राष्ट्र का उत्थान
हम करें उसी को मतदान !
🗳️🗳️
सबकी सुने और सभी को जानें
वोट देते समय सिर्फ अपने मन की मानें
🗳️🗳️
एक वोट भी न रह जाए
आओं करके ये दिखलायें
🗳️🗳️
यह भी पड़े –
यूट्यूब National Voters Day वीडियो
यह भी पढ़े –
FAQ About National Voters Day Post
National Voters Day Quotes?
सबकी सुने और सभी को जानें
वोट देते समय सिर्फ अपने मन की मानें
🗳️🗳️
National Voters Day Wishes?
चुनाव नहीं, मतदान करें,
नए भारत का निर्माण करें,
लोकतंत्र मजबूत बनाकर,
भारत का उत्थान करें
🗳️🗳️
National Voters Day Shayari?
करे जो अपने राष्ट्र का उत्थान
हम करें उसी को मतदान !
🗳️🗳️
यह भी पढ़े –
Final Words About National Voters Day Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन National Voters Day के बारे में बताया और सुभाष चन्द्र बोस जयंती के विशेज, कथन और सन्देश उपलब्ध करवाये जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |