Rashtriya Balika Diwas | National Girl Child Day 2023 Best Quotes Wishes Images Wallpapers

Rashtriya Balika DiwasNational Girl Child Day 2023: भारत में हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य भारत में बालिकाओं के सामने आने वाली असमानताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनकी शिक्षा और अधिकारों को बढ़ावा देना है। यह दिन पहली बार 2008 में भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा मनाया गया था। राष्ट्रीय बालिका दिवस 2021 की थीम “उज्ज्वल कल के लिए लड़कियों का सशक्तिकरण” है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस कब है?

राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को भारत में हर साल मनाया जाता है। यह दिवस भारत में बालिकों को उनके समानता के साथ संघर्ष करने को समर्पित है और उनकी शिक्षा और अधिकारों को बढ़ावा देने की उद्देश्य रखता है।

24 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं बालिका दिवस?

राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मानाने के पीछे भी एक कारण है। क्योकि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी ने 24 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री पद की सपथ ली थी इसी दिन को यादगार बनाने के लिए 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस में रूप में मनाया जाता है

राष्ट्रीय बालिका दिवस का महत्व?

राष्ट्रीय बालिका दिवस का महत्व है कि इससे बालिकाओं की सशक्तिकरण, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुधार को बढ़ावा दिया जा सकता है। इससे बालिकाओं को सम्मान और सम्बन्धित अधिकार प्रदान किये जा सकते हैं।

यूनिसेफ की बालिकाओं को लेकर भूमिका?

यूनिसेफ (United Nations Children’s Fund) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो बालिकाओं के लिए काम करता है। यूनिसेफ का लक्ष्य है कि सभी बालिकाओं को सुखद, स्वस्थ और सम्मानित समानता के लिए समर्पित करना। यूनिसेफ सुनिश्चित करता है कि सभी बालिकाओं को स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, सामाजिक सुधार और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा सके।

Rashtriya Balika Diwas Quotes Wishes Images Wallpapers

Rashtriya Balika Diwas Quotes Wishes Images Wallpapers

बेटी से ही घर रोशन है,
बेटी से ही परिवार आबाद है,
बेटी से ही आँगन में
ख़ुशी है और प्यार है
राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
👩👩👩👩

Rashtriya Balika Diwas

यह भी पढ़े –

सभी बेटियां शिक्षित बनें, आगे बढ़ें और अपने सपनों को पूरा करें
राष्ट्रीय बालिका दिवस की सभी बेटियों को शुभकामनायें
👩👩👩👩

rashtriya balika diwas

जब बेटी को समाज में बराबर का अधिकार मिलेगा
तब हमारे सपनों के भारत को एक सुन्दर आकार मिलेगा
राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
👩👩👩👩

rashtriya balika diwas kab manaya jata hai

शिक्षा ही बेटी की पूँजी है ! दहेज़ नहीं
उसे पढ़ाओ ! बेटी बचाओ
बालिका दिवस पर सभी बेटियों को शुभकामनायें
👩👩👩👩

rashtriya balika diwas 2023

यह भी पढ़े –

Parakram Diwas: Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti 2023 Wishes Quotes ImagesRomantic Boyfriend Love Shayari: मैं पागल ही रहूँगी तुम्हारे लिये | Best 100+ रोमांटिक लव शायरी फॉर बॉयफ्रेंड
Intezar Shayari: तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है | Best 100+ इंतज़ार शायरीDesh Bhakti Shayari: ऊंचा रहेगा तिरंगा जब तक मेरे कतरे कतरे में जान है | देश भक्ति शायरी

National Girl Child Day 2023 Quotes Wishes Images Wallpapers

National Girl Child Day 2023

जिस घर में होता है बेटी का सम्मान
वह घर होता है स्वर्ग के समान
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनायें
👩👩👩👩

rashtriya balika diwas images

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आइये बेटियों का कल
बेहतर बनाने के लिए उनका आज संवारें
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनायें
👩👩👩👩

rashtriya balika diwas in hindi

आज हम सब प्रत्येक बेटी के स्वाभिमान
और उत्थान के अपने संकल्प को दोहराते है
आइये मिलकर बालिका दिवस मनाते है
👩👩👩👩

national balika diwas

राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
आइये इस अवसर पर बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओ मुहीम को
आगे बढ़ाते हुए बेटियों को सक्षम बनाने का संकल्प लें
👩👩👩👩

balika diwas in hindi

यह भी पढ़े – 


Rashtriya Balika Diwas 2023 Wishes

भारतीय संस्कृति में बालिकाओं को देवी तुल्य माना है
जिन घर – परिवार और समाज में इनका मान, सम्मान,
सत्कार होगा, वहां हमेशा विकास होगा
👩👩👩👩

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आइये हम देश में बालिकाओं
के प्रति फैली असमानताओं, अधिकारों और बालिका शिक्षा,
स्वास्थ्य और पोषण के महत्वा पर जागरूकता बढाने के
लिए दृढ संकल्पित हों
👩👩👩👩

बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी
वह पढेगी तो बढ़ेगी अगली पीढ़ी
राष्ट्रीय बालिका दिवस की
सभी बेटियों को हार्दिक शुभकामनायें
👩👩👩👩

बेटी को अधिकार दो ,
बेटे जैसा प्यार दो,
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
👩👩👩👩

बेटी है कुदरत का उपहार
जीने दो उनको और दो उपहार
सभी बेटियों को बालिका दिवस पर
उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें
👩👩👩👩

यह भी पड़े –


Rashtriya Balika Diwas Quotes in Hindi

बेटी पर अभिमान करो,
जन्म होने पर सम्मान करो,
बेटी बचेगी, कुदरत रचेगी
बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
👩👩👩👩

बेटी को जो दे शिक्षा और पहचान
वाही माता पिता है महान
बालिका दिवस की शुभकामनायें
👩👩👩👩

जो मनुष्य बेटी की महता को समझता है
सिर्फ वही जानता है की
बेटी बोझ नहीं सम्मान है ,
बेटी गीता और कुरान है,
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी माँ-बाप की जान है,
👩👩👩👩

कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां,
जब पैदा ही नहीं होने दोगे बेटियां,
👩👩👩👩

बेटी भार नहीं है आधार
जीवन है उसका अधिकार
शिक्षा है उसका हथियार
बढाओ कदम करो स्वीकार
बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ
👩👩👩👩

यह भी पड़े –


यूट्यूब Rashtriya Balika Diwas वीडियो

यह भी पढ़े – 


FAQ About Rashtriya Balika Diwas Post

राष्ट्रीय बालिका दिवस किसकी याद में मनाया जाता है?

इस दिन देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत कब हुई?

भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार ने 2008 में की थी

राष्ट्रीय बालिका दिवस का क्या महत्व है?

इसकी शुरुआत 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा भारतीय समाज में लड़कियों के सामने आने वाली असमानताओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए की गई थी

यह भी पढ़े – 


Final Words About Rashtriya Balika Diwas Post

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Rashtriya Balika Diwas के बारे में बताया और सुभाष चन्द्र बोस जयंती के विशेज, कथन और सन्देश उपलब्ध करवाये जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram
4.5/5 - (2 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!