Indian Army Day 2023: भारतीय सेना दिवस प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को उस दिन को मनाने के लिए मनाया जाता है जब फील्ड मार्शल कोडंडेरा एम. करियप्पा ने 1949 में भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला था। इस दिन, सैन्य परेड और अन्य समारोह आयोजित किए जाते हैं।
भारतीय सेना के बलिदान और उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए, और अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए राष्ट्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए। यह दिन उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का भी अवसर है, जिन्होंने अपने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी है।
Contents
Indian Army Day 2023 WISHES AND MESSAGES

अपने आदम्य साहस और शौर्य से माँ भारती
की रक्षा करने वाले देश के वीर सैनिकों को
थल सेना दिवस पर सादर नमन

लो आज फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें
थल सेना दिवस की शुभकामनायें

साहस और निष्ठा से राष्ट्रसेवा में समर्पित भारतीय सेना
के वीर जवानों को थल सेना दिवस की शुभकामनायें

भारतीय थल सेना दिवस के अवसर पर
भारतीय सेना के समस्त वीर जवानों के शौर्य और
साहस को सादर नमन

यह भी पढ़े –
QUOTES FOR INDIAN ARMY DAY 2023

मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर वाले
साहसी, वीर, माँ भारती के सच्चे सपूत जवानों को
भारतीय थल सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धुप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफाजत देश की
कभी सरहद पर चलकर देख लेना
🙏🙏
थल सेना दिवस के दिवस के अवसर पर
भारत के सभी वीर जवानों को सादर नमन

कैसे बता पाएंगी एक छोटी सी कहानी
सरहद पर वो देते है कितनी कुर्बानी
एक सैनिक का जीवन आसान नहीं होता
ये कुर्बान कर देते है देश की हिफाजत में जवानी अपनी
🙏🙏
थल सेना दिवस के दिवस के अवसर पर
भारत के सभी वीर जवानों को सादर नमन

सलाम है उस आर्मी को जिसने अपना
खून और पसीना दे कर हमारे देश को स्नेह
दिया और दुश्मनों से उसकी रक्षा की
हमारी सेना को भारतीय सेना दिवस की हार्दिक बधाई
🙏🙏

यह भी पढ़े –
यूट्यूब Indian Army Day वीडियो
यह भी पढ़े –
FAQ About Indian Army Day Post
Indian Army Day Wishes?
सलाम है उस आर्मी को जिसने अपना
खून और पसीना दे कर हमारे देश को स्नेह
दिया और दुश्मनों से उसकी रक्षा की
हमारी सेना को भारतीय सेना दिवस की हार्दिक बधाई
🙏🙏
Indian Army Day Quotes?
कैसे बता पाएंगी एक छोटी सी कहानी
सरहद पर वो देते है कितनी कुर्बानी
एक सैनिक का जीवन आसान नहीं होता
ये कुर्बान कर देते है देश की हिफाजत में जवानी अपनी
🙏🙏
थल सेना दिवस के दिवस के अवसर पर
भारत के सभी वीर जवानों को सादर नमन
Indian Army Day SMS?
कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धुप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफाजत देश की
कभी सरहद पर चलकर देख लेना
🙏🙏
थल सेना दिवस के दिवस के अवसर पर
भारत के सभी वीर जवानों को सादर नमन
यह भी पढ़े –
Final Words About Indian Army Day Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Indian Army Day का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |