Heart Touching Birthday Wishes for Friend : सबसे अच्छा और सच्चा दोस्त वही है जो अच्छे और बुरे समय में हमारे साथ रहते हैं और हमारे जीवन में रंग भर देते हैं। जब दोस्त के जन्मदिन की बात आती है, तो हमें भी अपने दोस्त का जन्मदिन खास बनाना चाहिए।
हमें उन्हें दिखाना चाहिए कि मेरा दोस्त मेरे जीवन में कितना मायने रखते हैं और आप उन्हें अपने जीवन में पाकर कितने आभारी हैं। तो दोस्त के जन्मदिन पर दोस्त को खुस करने के लिए दिल को छू लेने वाली जन्मदिन की शुभकामनाओं से बेहतर तरीका क्या हो सकता है?
इस लेख में, हमने कुछ सबसे हार्दिक और भावनात्मक जन्मदिन की शुभकामनाओं को शामिल किया है जो आपके मित्र के जन्मदिन को अविस्मरणीय बना देगी।
Contents
Heart Touching Birthday Wishes for Friend
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें मेरे यार🎂
ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना तूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी
🎂Happy Birthday my Best Friend🎂
आपकी इस अदा का जवाब क्या दूँ
अपने प्यारे से दोस्त को उपहार क्या दूँ
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता
जो खुद गुलाब है उनको क्या गुलाब दूँ
जन्म दिवस मुबारक मेरे दोस्त 🎂
तेरी मेरी दोस्ती हर साल यूँ ही
परवान चढ़ती रहे और दुनिया
जले तो हमेशा ही जलती रहे
🎂मेरे दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂
जान से प्यारे भाई जैसे दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक
शुभकामनायें
भगवान तुम्हे हमेशा खुश रखे आने वाला साल तुम्हारे
जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लायें 🎂
यह भी पढ़े –
birthday wishes for best friend in hindi
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा
उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें मेरे यार🎂
हर राह पर फूल बीछे हों
हर लम्हा खूबसूरत हो
हर दिन तेरे चेहरे पर मुस्कान हो
इसी दुआ के साथ मेरे दोस्त
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂
पार्टियाँ करते है हम ग्रैंड
हद से ज्यादा है एक दुसरे के बेस्ट फ्रेंड
क्या बताएं दुनिया को हमारे बारे में
हमारी दोस्ती है हर जगह ट्रेंड
🎂Happy Birthday my Best Friend🎂
बार बार यह शुभ दिन आये
हम आपका जन्मदिन हर साल मनाएं
खूब खुशियाँ मनाएं और मिठाई खाएं
और यूँ हिं यह दोस्ती का रिश्ता निभाएं
जन्म दिवस मुबारक मेरे दोस्त 🎂
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे
हर गम से आप अंजान रहे
जिसके साथ महक उठे आपकी जिन्दगी
हमेशा आपके पास वह इंसान रहे
🎂मेरे दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂
यह भी पढ़े –
Birthday Wishes for Best Friend Girl with Emojis
आपके पास तो दोस्तों का खजाना है
लेकिन यह दोस्त आपका पुराना है
इस दोस्त को कभी मत भूलना
क्योंकि ये दोस्त तुम्हारी दोस्ती का दीवाना है
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂
जन्मदिन के खास लम्हे मुबारक
आँखों में बसे ख्वाब मुबारक
जिन्दगी जो लेकर आई है
आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हसीं सौगात मुबारक
जन्म दिवस मुबारक मेरे दोस्त 🎂
तुझ से ही जिन्दगी का ये तराना है
तुझ से ही जिन्दगी का ये हँसाना है
ऐ दोस्त यही तेरी दोस्ती का फ़साना है
🎂Happy Birthday my Best Friend🎂
दोस्त तेरी दोस्ती का कोई जवाब नहीं
मेरे जिगरी दोस्त तुझे क्या उपहार दूँ
तू तो खुद सोने का सिक्का है
तेरे सामने हर कोई फीका है
🎂मेरे दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂
ऐसी क्या दुआ दूँ भाई
जो आपके लम्हों पर ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रौशनी
खुदा आपकी तकदीर बना दे
जन्मदिन मुबारक हो भाई 🎂
यह भी पढ़े –
Birthday Shayari for Friend
शुक्रिया करो उस खुदा का
जिसने हमें और आपको मिलाया है
एक अच्छा और समझदार दोस्त
हमने ना सही आपने तो पाया है
🎂मेरे दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂
ना आसमान से टपकाए गये हो
ना ऊपर से गिराए गये हो
कहाँ से मिलते है आप जैसे दोस्त
आप तो आर्डर देकर बनवाए गये हो
🎂Happy Birthday my Best Friend🎂
हर जन्मदिन पर तुम और ज्यादा
खुबसूरत नजर आते हो
लेकिन मैं हमेशा अपना चश्मा पहनना भूल जाता हूँ
मजाक कर रहा हूँ
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें दोस्त 🎂
है लाख दुआएं की खुश रहो तुम
महके फूलों सा जहाँ भी रहो तुम
जन्मदिन की आपको ढेरों शुभकामनाएं 🎂
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका
तारों के आँगन में खुबसूरत सवेरा हो आपका
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए
हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका
🎂Happy Birthday my Best Friend🎂
यह भी पढ़े –
वीडियो Heart Touching Birthday Wishes for Friend
यह भी पढ़े –
FAQ: About Heart Touching Birthday Wishes for Friend
Unique birthday wishes for friends?
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका
तारों के आँगन में खुबसूरत सवेरा हो आपका
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए
हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका
🎂Happy Birthday my Best Friend🎂
Blessing birthday wishes for friend?
है लाख दुआएं की खुश रहो तुम
महके फूलों सा जहाँ भी रहो तुम
जन्मदिन की आपको ढेरों शुभकामनाएं 🎂
Simple birthday wishes for friend?
हर जन्मदिन पर तुम और ज्यादा
खुबसूरत नजर आते हो
लेकिन मैं हमेशा अपना चश्मा पहनना भूल जाता हूँ
मजाक कर रहा हूँ
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें दोस्त 🎂
यह भी पढ़े –
Final Words About Heart Touching Birthday Wishes for Friend
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Heart Touching Birthday Wishes for Friend का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |