Happy Valentine’s Day Best Quotes, Images, Shayari, Wishes, Status: हैप्पी वैलेंटाइन्स डे valentine’s day list में 14 फरवरी को मनाया जाता है, और यह गर्म जोशी से प्यार, स्नेह और दोस्ती करने का दिन है। यह अपने प्रियजनों, परिवार, दोस्तों और यहां तक कि अजनबियों तक, अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और उन्हें अपनत्व अहसास कराने का दिन है।
पिछले कुछ वर्षों में, हैप्पी वैलेंटाइन्स डे का जश्न पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया है, और यह उन लोगों के लिए प्यार और स्नेह व्यक्त करने का दिन बन गया है, जो हमारे जीवन में सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।
इस पोस्ट में, हमने कुछ सबसे शानदार और दिल को छू लेने वाले हैप्पी वैलेंटाइन्स डे स्टेटस शायरी कोट्स इमेज पिक्स फोटो शामिल की है , जिन्हें आप सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। चाहे आप अविवाहित हों या किसी रिश्ते में, आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और इस विशेष दिन का जश्न मनाने के लिए आपको यहां सब कुछ मिलेगा।
Contents
Happy Valentine’s Day 2023

एक अजनबी से मिले थे,फिर मिलते चले गए
बातो मे उनकी खोते चले गये
की थी सिर्फ दोस्ती उनसे मगर चाहतो के सिलसिले बड़ते चले गये
धीरे धीरे आप हमारे दिल की धड़कन बनते चले गए
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘

हमारी ज़िंदगी हमारी साँस बन गए हो तुम,
खूबसूरत मोहब्बत का एहसास बन गए हो तुम,
हमे जरूरत है सांसो से ज्यादा तुम्हरी,
क्योंकि हमारी ज़िंदगी का एक हिस्सा खास बन गए हो तुम।
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘

जो मोह होता तो बाँधते तुम्हें,
इश्क़ है सो बंध गये तेरी रूह से….!
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘
सभी मोहब्बत के परवानों को…
मोहब्बत बांटते रहें मोहब्बत लेते रहें।

👉आप💑 मिलते 😎नही Roz 🌹Roz,🌹
👉आपकी😘 याद 🤙🏻आती है हर 💘Roz,🌹
👉हमने 🌹भजा है ✌🏻Red Roz🌹
👉जो💑 आपको…!!!🤟🏻
💑हमारी याद🥰 दिलायेगा😊 हर Roz…!!!!🌹
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘

यह भी पढ़े –
Happy Valentine’s Day Images 2023

“पहला गुलाब 🌹 परमात्मा को, जिन्होंने हमें बनाया है”.
“दूसरा गुलाब 🌹 माता पिता को, जिन्होंने हमें अपनी गोद में खिलाया है”
“तीसरा गुलाब 🌹 गरूजनो को, जिन्होंने हमको ज्ञान सिखाया है”.
“चौथा और सबसे महत्वपूर्ण गुलाब 🌹
“आप सभी को “, “जिनकी वजह से हम खास बन पाये “
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘

आँखों की 😊बरुखी, अच्छी 🌹नहीं होती!!
यारों से दूरी, अच्छी नही 🌸होती
कभी-कभी मिला 🌼भी करिए, हमसे,,
हर वक़्त SMS 🌺से,,बात पूरी नहीं होती😍
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘

ना हमें हीरों का हार चाहिए!✨✨
ना बंगला, मोटर कार चाहिए।🚗🏬
वैलेंटाइन डे 💞 क अवसर पर 💞
बस थोड़ा सा, आपका प्यार 💙 चाहिए!!!
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘

हर फूल आपको नए अरमान दे
हर सुबह आपको एक सलाम दे
हमारी ये दुआ है तहे दिल से
अगर आपका एक आंसू भी निकले
वो खुदा उससे दुगनी ख़ुशी दे
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘

यह भी पढ़े –
Love Valentine’s Day Images 2023





यह भी पढ़े –
Happy Valentine’s Day Quotes 2023
लफ्जों में बयां नहीं होती
सनम मोहब्बत हमसे हमारी
जिंदगी तुम हो जान भी तुम हो
बस यही कहती है दिल की धड़कन हमारी
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘
मुस्कान हो तुम इन होंटो की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चहेरे की,
जान हो तुम इस रुह की!
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी…
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम…
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं
न तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक जिंदगी है मैं हमेशा तु्म्हारे साथ रहूंगा
बस यही बात तुमसे मैं कहना चाहता हूं।
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘
सभी नगमे साज में गाये नहीं जाते,
सभी लोग महेफिल में बुलाये नहीं जाते,
कुछ पास रहकर भी याद नहीं आते,
कुछ दुर रहकर भी भूलाये नहीं जाते…
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘
यह भी पढ़े –
Valentine’s Day Greetings 2023
जीने के लिए जान जरुरी है
हमारे लिए तो आप जरुरी है
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी है
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘
तुम्हारी बाँहों में बीती हर बात अलग है
तुम्हारे साथ हुई हर मुलाकात अलग है
हर शख्स मेरी जिन्दगी छूकर गया
मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाकात अलग है
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘
खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती है
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है
साँस तो बहुत वक्त लेती है आने में
हर साँस से पहले तेरी याद दिल को धड़का जाती है
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘
उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती
दिल के जज्बातों को आवाज नहीं होती
आँखें बयां कर देती है दिल की दास्ताँ
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘
हसरत है सिर्फ तुम्हे पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं है इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरुरत थी तुम्हे इतना खुबसूरत बनाने की
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘
यह भी पढ़े –
Happy Valentine’s Day Shayari 2023
मेरी बस यही इच्छा थी जो हकीकत बन गयी
कभी अच्छे दोस्त थे आज वह मेरी मोहब्बत बन गयी
कुछ इस तरह शामिल हो गयी तू मेरी जिन्दगी में
सिर्फ तुम्हे हो सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘
ख़ुशी से अपना दिल आबाद करना
हर गम को अपने दिल से आजाद करना
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी
यूँ ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘
तेरी मोहब्बत तेरी बातों का
असर इस तरह आता है
में आइना भी देखने जाऊ
तो तू ही नजर आता है
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो…
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो…
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात…
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो…
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘
सब लोग कहते फिरते है – “जिसे हम प्यार❤️ करते है…
वो एक चाँद 🌙 का टुकड़ा है ।”
पर उन्हें क्या पता – “जिसे में प्यार ❤️ करता हूँ…
चाँद 🌙 उसका टुकड़ा है ।
I Love You Jaan 😘
💘😘HAPPY VALENTINE’S DAY😘💘
Happy Valentine’s Day Quotes Wishes 2023
प्यार का मतलब तो हम जानते ही न थे
पर जब से तुम आये हो मेरी ज़िन्दगी में
हमने सिवाए प्यार और कुछ महसूस ही नही किया
💘😘हैप्पी वैलेंटाइन डे😘💘
तेरे साथ भी तेरा था
तेरे बिन भी तेरा ही हूँ
💘😘हैप्पी वैलेंटाइन डे😘💘
तुम पूछते थे की कितना प्यार है तुमसे
लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे
फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की
💘😘हैप्पी वैलेंटाइन डे😘💘
अगर आपके अन्दर बस एक मुस्कान बची है
तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते है
💘😘हैप्पी वैलेंटाइन डे😘💘
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता
सब कुछ हो जाता है दुनिया में
मगर दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता
💘😘हैप्पी वैलेंटाइन डे😘💘
Valentine’s Day Shayari Hindi
कहतें हैं कि मोहब्बत 💕 एक बार होती है…
पर मैं जब जब तुझे देखता हूँ…
मुझे हर बार होती है…
💘😘हैप्पी वैलेंटाइन डे😘💘
तुम्हारे बारे में सोचे बिना मेरा
दिन अधुरा होता है
तुम मेरी जिन्दगी का सिर्फ एक प्यार हो
💘😘हैप्पी वैलेंटाइन डे😘💘
ज़रा ज़रा से बात पर तकरार
करने लगा है
लगता है वो शख्स मुझसे बेइंतिहा
प्यार करने लगा है
💘😘हैप्पी वैलेंटाइन डे😘💘
जाने अनजाने में क्या से क्या हो गया
i am sorry पर तुमसे प्यार हो गया
💘😘हैप्पी वैलेंटाइन डे😘💘
आपको पता है मुझे कोई गिफ्ट पसंद नहीं आता
क्योंकि आपको पाकर मैंने खुदा से माँगा छोड़ दिया
💘😘हैप्पी वैलेंटाइन डे😘💘
यह भी पढ़े –
Valentine’s Day Jokes in Hindi
कोई लड़की इस वेलेटाइन”
खुद आके आपसे कहे
मै आपसे प्यार करती हू मै तुम्हारे बिना नही
रह सकती तो समझ लेना ई रांग नंबर है
कौनो आपकी फिरकी ले रहा है!!
Valentine Valentine करते रहे …
Valentine के दिन को तरसते रहे ..
मोहब्बत का दिन आकर चला गया ..
हम,,,🤷🏻♂💞
हर साल की तरह हाथ मलते रहे!!
😂😂कमीनेपन की हद😂😂
लड़की-Happy Valentine Day
Janu, क्या गिफ्ट लाओगे मेरे लिए आज????
लड़का-हम नहीं मनाते दादा जी
मर गए थे आज के दिन।।।।
😂😂😂😂😂😂😂😂
ये वैलेंटाइन डे, टेडी डे, रोज डे, हग डे
सब शादी के पहले के चोचले होते है
शादी के बाद तो सिर्फ चाय दे , खाना दे
बर्फ दे , कम्बल दे और सोने दे होता है
😂😂😂😂😂😂😂😂
मैं भी वैलेंटाइन डे मनाऊंगा
जिन लड़कियों ने मुझे मना किया है
उसके माँ बाप को फ़ोन करके
उनकी लोकेशन बताऊंगा
😂😂😂😂😂😂😂😂
यह भी पढ़े –
यूट्यूब Happy Valentine’s Day वीडियो
यह भी पढ़े –
FAQ About Happy Valentine’s Day Post
Happy Valentine’s Day Quotes?
आपको पता है मुझे कोई गिफ्ट पसंद नहीं आता
क्योंकि आपको पाकर मैंने खुदा से माँगा छोड़ दिया
💘😘हैप्पी वैलेंटाइन डे😘💘
Happy Valentine’s Day Joke?
मैं भी वैलेंटाइन डे मनाऊंगा
जिन लड़कियों ने मुझे मना किया है
उसके माँ बाप को फ़ोन करके
उनकी लोकेशन बताऊंगा
😂😂😂😂😂😂😂😂
Happy Valentine’s Day Shayari?
ज़रा ज़रा से बात पर तकरार
करने लगा है
लगता है वो शख्स मुझसे बेइंतिहा
प्यार करने लगा है
💘😘हैप्पी वैलेंटाइन डे😘💘
यह भी पढ़े –
Final Words About Happy Valentine’s Day Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Happy Valentine’s Day का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |