Best 701+ Very Funny Jokes in Hindi 2023 – हिंदी में बहुत ही मजेदार चुटकुले

नमस्कार दोस्तों आज की हमारी पोस्ट Very Funny Jokes in Hindi में हम आपके लिए लाये है बहुत ही शानदार मजेदार चुटकुले जो आपको हसने पर मजबूर कर देंगे। तो हमारी पोस्ट वैरी फनी जोक्स इन हिंदी पढ़े और मजे ले।

हसने से इंसान स्वस्थ रहता है इसलिए हसना भी ज़रूरी है। कहते है लाख दुखो की एक दवा हसीं तो जी खोल के हसीये और हसाईये। आप हमारे जोक्स को अपनों के साथ Facebook WhatsApp Telegram इत्यादि पर ज़रूर शेयर करे।

Very Funny Jokes in Hindi 2023

very funny jokes in hindi
very funny jokes in hindi

50 % लड़कियां बेवकूफ नहीं होती हैं😳
कुछ बदमाश😜 लड़कों ने कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर
लिख दिया 50 % लड़कियां बेवकूफ 🤷‍♀️होती हैं,
.
लड़कियों ने ये देखा तो उन्हें बहुत 🤦‍♀️बुरा लगा ,
उन्होंने कॉलेज में हंगामा खड़ा 🗣कर दिया ।
.
कॉलेज प्रबंधन👨‍🏫 ने तुरंत उस नोटिस को निकलवाया,
और उसकी जगह नया 👩‍🏫 नोटिस लगवाया ।
.
50 % लड़कियां बेवकूफ नहीं होती हैं 😳
तब जाकर लड़कियों का 😔गुस्सा शांत हुआ।
😝🤣😆😜😂

very funny funny jokes in hindi
very funny funny jokes in hindi

बाप: तुम मेरी बेटी को कबसे प्यार करते हो?
लड़का: 7 महीनो से
बाप: लेकिन मै यकिन कैसे करू??
लड़का: और २ महीने रुक जाओ।
😝🤣😆😜😂

ladka ladki jokes
ladka ladki jokes

लड़की :- plz मुझे सीट दे दो😊
लड़का :- क्यूँ दे दूं?😒
लड़की :- अरे लड़की खड़ी है
सीट भी नहीं दे सकते क्या?😏
लड़का :- आप मुझसे शादी कर लो😍
लड़की :- किस ख़ुशी में कर लूं🤨🤨
लड़का :- लड़का कुंवारा घूम रहा है,
शादी भी नहीं कर सकती??
😂😂😝🙊🙊😝😂

very very funny jokes in hindi
very very funny jokes in hindi

बैंक की cashier
खिड़की पर खड़े आदमी को cashier ने कहा पैसे नहीं है
ग्राहक : और दो मोदी माल्या को पैसा ,
सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और
उसकी गर्दन दबोच कर कहा साले बैंक में तो है
तेरे खाते में नहीं है भिखारी
😂😂😝🙊🙊😝😂

funny Girls Jokes
funny Girls Jokes

एक लड़की ने पिज्जा शॉप में जा कर पिज्जा आर्डर किया।
वेटर : मैडम, इसके 4 पीस करूं या 8 पीस?
लड़की बोली : 4 पीस ही कर दो।
8 खाऊंगी तो मोटी हो जाऊंगी।
😂😂😝🙊🙊😝😂

यह भी पढ़े –


मजेदार जोक्स इन हिंदी 2023

मजेदार चुटकुले
मजेदार चुटकुले

ग्राहक : Beta तेरे पापा की तो रसगुल्ले
की दुकान है, तेरा खाने का मन नहीं करता?
.
बच्चा : बहुत मन करता है अंकल…
लेकिन पापा गिन कर रखते हैं इसलिए बस
चूस के वापिस रख देता हूँ ।
.
ग्राहक बेहोश..
😂😂😝🙊🙊😝😂

मजेदार जोक्स
मजेदार जोक्स

लड़का एक लड़की के साथ घर आया।
माँ: कौन है यह?
लड़का: यह मेरी धर्म-पत्नी है।
माँ: कब से चल रहा था तुम दोनों के बीच ये सब?
लड़का: पता नहीं यह तो पार्क में मेरे बगल में बैठ
किसी का इंतज़ार कर रही थी।
बजरंग दल वालों ने हमारी शादी करवा दी।😜😝
😂😂😝🙊🙊😝😂

very funny jokes in hindi
very funny jokes in hindi

इतवार के दिन बैंक कर्मचारी की बीबी
उठो, जागो.. देखो मेरे मम्मी पापा आए हैं
.
आदमी…. उनको कहो लाइन में लगें,
और ID साथ में रखें…
😂😂😝🙊🙊😝😂

very funny jokes in hindi
very funny jokes in hindi

पैसे वाला आदमी :” आज मेरे पास
14 कार, 18 दूकान, 4 बंगले हैं ..
तुम्हारे पास क्या है .. ??
.
गरीब आदमी :मेरे पास 1 बेटा है
जिसकी गर्लफ्रेंड तेरी बेटी है
😝😝Ab bol😝😝😝

Hoshiyari Jokes
Hoshiyari Jokes

एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था।
अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया।
ये देख कर शेर आया और उसके कान में बोला!!
सावन है बेटा , वरना सारी होशियारी निकाल देता…
😂😂😝🙊🙊😝😂

यह भी पढ़े –


जोक्स इन हिंदी

हिंदी चुटकुले
हिंदी चुटकुले

साइकल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला.
साइकल वाला: आप बहुत लकी हो
आदमी: ओए, एक तो मुझे साइकल मारी और
ऊपर से कह रहा है कि मैं लकी हूं, कैसे?
साइकल वाला: आज मेरी छुट्टी है,
नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं।
😂😂😝🙊🙊😝😂

Desi Chutkule
Desi Chutkule

एक बुढ़िया का दामाद बहुत हीं काला था ।
.
सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ
रुको दूध, दही खाओ । मौज करो आराम से
रहो यहाँ । 😉
.
दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार
आ रहा है मुझ पे । 😍
.
सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे 😒
वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम
तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी । 😁
😂😂😝🙊🙊😝😂

मजेदार चुटकुले
मजेदार चुटकुले

एक आदमी रात को गली के सामने खड़ा था।
वहां के चौकीदार ने देखा तो कड़क कर पूछा
कौन हो तुम यहां क्या कर रहे हो?
.
आदमी बोला, “मेरा नाम शेर सिंह है”।
चौकीदार: बाप का नाम क्या है?
आदमी: शमशेर सिंह।
चौकीदार: कहां रहते हो?
आदमी: शेरों वाले मोहल्ले में।
.
चौकीदार: तो इतनी रात में यहाँ खड़े क्या कर रहे हो,
जाओ अपने घर जाओ?
आदमी: कैसे जाऊं, आगे कुत्ते भौंक रहे हैं।
😂😂😝🙊🙊😝😂

देसी चुटकुले
देसी चुटकुले

शादी के बाद पति कैसे बदलते हैं, जरा गौर कीजिए:
पहले साल: जानू संभलकर उधर गड्ढा है।
दूसरे साल: अरे यार देख कर उधर गड्ढा है।
तीसरे साल: दिखता नहीं, उधर गड्ढा है।
चौथे साल: अंधी है क्या, गड्ढा नहीं दिखता?
.
पांचवे साल: अरे उधर कहां मरने जा रही है, गड्ढा तो इधर है।
😂😂😝🙊🙊😝😂

jokes in hindi
jokes in hindi

एक मकान मालिक नए किरायेदार को मकान दिखा रहा था.
मकान मालिक – इसका किराया 700 रुपए होग.
.
किरायेदार -ठीक है, लेकिन आपके मकान में तो चूहे नाच रहे हैं !
मकानमालिक – तो 700 रुपए में क्या शीला का नाच देखना चाहते हो ?
😂😂😝🙊🙊😝😂

यह भी पढ़े –


New Very Funny Jokes in Hindi 2023

Funny Boy Girl Jokes
Funny Boy Girl Jokes

Boy – शादी करोगी मुझसे ?
Girl – नही में किसी से भी शादी नही करूँगा !
.
Boy – अच्छा तो तुम्हारा Weight कितना है ?
Girl – शादी का और Weight का क्या कनेक्शन है 🤨
.
Boy – अगर तुम प्यार से नही मानी
तो में तुमको उठ ले जाऊंगा
😂😂😝🙊🙊😝😂

comedy jokes
comedy jokes

ग्राहक- तुम्हारी भैंस की एक आंख
खराब है, फिर भी तुम
इसके र25000 मांग रहे हो ।
.
आदमी- तुम्हें भैंस दूध के लिए चाहिए या
नैन मटक्का के लिए चाहिए?
😂😂😝🙊🙊😝😂

नए फनी जोक्स
नए फनी जोक्स

जज- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ,
तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?
कार चालक- साहब,
मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था।
जज- ओह, छोड़ दो इस मासूम को,
ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता।
😂😂😝🙊🙊😝😂

Short Funny Jokes
Short Funny Jokes

दादी और पोता आपस में बात करते हुए…
दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है.
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है
और मुंह पिचका सा हो गया है.
पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है…
😂😂😝🙊🙊😝😂

Funny Driver Jokes
Funny Driver Jokes

एक महिला एक साधु के पास गई और बोली
महाराज! आपने प्रवचन में कहा था,
अहंकार ही सबसे बड़ा पाप है।
.
पर जब मैं आईना देखती हूँ,
तो सोचती हूँ मैं कितनी सुंदर हूँ
तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है,
मैं क्या करूँ?
.
साधु ने कहा- बेटी…यह अहंकार नहीं, गलतफहमी है
और गलतफहमी कोई पाप नहीं.
😂😂😝🙊🙊😝😂

यह भी पढ़े –


मजेदार चुटकुले

यात्री : क्या मैं यहाँ
एक सिगरेट पी सकता हूं?
.
स्टेशन मास्टर : नहीं…
यहां सिगरेट पीना सख्त मना है।
.
यात्री : फिर यहाँ इतने
सिगरेट के टुकड़े कैसे पड़े हैं?
..
स्टेशन मास्टर : ये उन लोगों ने फेंके हैं
जो पूछते नहीं है। 😜😭😝
🤪🤩🤓🤓

एक मुर्गा मालिक को खिङकी से बैठा देख रहा था।
..
मालिक बहुत बीमार था,
मालिक की पत्नी उसके बगल में बैठी थी।
..
पत्नी बोली : आपको बहुत तेज़ बुखार है
मै आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं….
.
इतना सुनते ही मुर्गे के तोते उङ गये…
मुर्गा बोला : बहन जी….
एक बार ‘पेरासिटामोल’ दे कर भी देख लो।
🤪🤩🤓🤓

अगर किसी लड़की को
उसकी मर्जी के खिलाफ
love u बोलना गलत है
.
.
तो किसी लड़के को
उसकी मर्जी के खिलाफ
.
.
.
भैया बोलना भी गलत है..😂😂
🤪🤩🤓🤓

भोलापन तो देखिए …
.
एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गयी।।
.
वो हॉस्पिटल गया तो देखा कि
वहां एक आदमी की दोनों टांगें
टूटी हुई हैं ।।
.
तो वो उसको देखकर बोला कि –
आपकी दो पत्नियां हैं क्या??
😂😂😂😂😂😂😂

Very Funny Jokes in Hindi

प्राइमरी स्कूल में मैडम जी गहरी नींद में सो रही थी
तभी कलेक्टर साहब आ गये
मैडम जी पकड़ी गयी
बहुत देर उठाने के बाद जब मैडम की नींद खुली
नींद खुलते ही मैडम कलेक्टर को देखते हुए बोली
तो बच्चों समझ गए ना , कुंभकर्ण ऐसे सोता था
कलेक्टर साहब बेहोश
😂😂😂😂😂😂😂

यह भी पड़े –


Very Funny Jokes of Husband Wife

एक आदमी वकील बन गया
उनको पहला केस मिला
मुलजिम – वकील साहब कोशिश करना
उम्र कैद हो , फंसी ना हो
वकील – तुम चिंता मत करो , में हु ना
पेशी के बाद कोर्ट से बाहर आते हुए
पत्रकार – क्या हुआ
वकील – बहुत मुश्किल से उम्र कैद करवाई है
वरना जज तो रिहा कर रहा था
😂😂😂😂😂😂😂

रमेश के पास रात को सांताक्लॉज आया और बोला –
कोई wish मांगो…
.
रमेश बोला – मेरी बीवी झगड़ा बहुत करती है कोई दूसरी बीवी दिलवा दो.
.
सांताक्लॉज ने रमेश को बहुत मारा.
.
फिर पता चला रमेश की बीवी ही सांताक्लॉज बन के आयी थी.
.
सावधान रहे, सतर्क रहे
😂😂😂😂😂😂😂

संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची
officer – अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?
संजना – पति
officer – अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ की आप ब्रेक मारोगी😂😂
🤪🤩🤓🤓

कंप्यूटर इंजीनियरिंग की लड़की को किसी लड़के ने छेड़ा,
उसका गुस्सा ऐसे निकला –
अरे ओ पेन ड्राइव के ढक्कन, पैदाइशी Error,
Virus के बच्चे, Excel की Corrupt File,
ऐसा Click मारूंगी कि ज़मीन से Delete हो कर…,
कब्र में Install हो जायेगा…!
समझे.
🤣😂🤣

Very Funny Jokes in Hindi

जब एक लडकी लडके से क्लास मे ऐक पेन
मांगती हे तो..
लडका : कोनसा दूं?… ब्लु,ब्लैक,रेड,
ग्रीन??
.
.
ओर जब एक दोस्त मांगे तब…
.
.
लडका : हट साले लडकी देखने आता है school मे
बिना पेन के???😂😂

यह भी पड़े –


Very Funny Jokes of Teacher Student

एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से
.
अपना कान खुजा रहा था..?
.
दूसरा व्यक्ति उसे गौर से देखता हुए बोला :-
.
भाई साहब, आप स्टार्ट नहीं हो रहे…
.
तो मै धक्का लगाऊ.?
😄😄😄😄😄

भाई ने रसोई में गैस पर कूकर चढा सेल्फी वाली पोस्ट डाली की और लिखा
.
बीवी मायके गयी है और मुझे चाय बनानी है,कुकर में कितनी सिटी लगाऊ?
.
.
किसी ने कहा:-कुकर में ऑलरेडी एक सीटी लगी है और कितनी लगाएगा
.
किसी ने कहा बेवकूफ चाय कुकर में थोड़ी बनती है कड़ाही चढा,
.
एक बोला:- पहले दो घण्टे चाय पत्ती भिगो ले ,दो तीन सीटी में काम चल जाएगा
.
किसी ने सुझाया खिड़की पर जाके एक सीटी बजा,पड़ौसन दे जाएगी
🤣😂🤣

दुकानदार : बताइए जनाब क्या चाहिए ?
राहुल: अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए
दुकानदार : यहीं खाओगे या पैक कर दूँ
😂😂😂😂😂😂

जेलर– सुना है की तुम शायर हो कुछ सुनाओ यार
.
कैदी– पेश करता हूँ साहेब
.
गम ए उल्फत मे जो जिन्दगी कटी हमारी,
.
जिस दिन जमानत हुई जिन्दगी खतम तुम्हारी
.
जेलर– अरे बंसी वो डंडे में तेल लगा कर लाना
.
ये अभी तक नहीं सुधरा है।
😂😂😂😂😂

Very Funny Jokes in Hindi

एक आदमी नदी मे डूब रहा था। वो जोर जोर से चिल्लाया –
“”गणेश जी बचाओ””
.
.
“”गणेश जी बचाओ””
.
गणेश जी आए ओर नदी किनारे नाच ने लगे।
आदमी :””प्रभु आप नाच क्यों रहे हो? मुझे बचाओ…””
गणेश जी मुस्कुराते हुए बोले –
“”तू भी तो मेरे विसर्जन मे बहुत नाच रहा था…!
😂😂😂😂😂

यह भी पड़े –


Very Funny Jokes of Santa Banta

लड़का:- मां दिवाली आने वाली है,
इस बार पटाखे इस दुकान से लुंगा!
.
.
मां:-हरामजादे, ये पटाखों की दुकान नहीं लड़कियों
का हॉस्टल है
.
.
लड़का:- मुझे क्या पता,,
एक दिन पापा कह
रहे थे कि यहां एक से एक धांसु पटाखे हैं😝😝😝
😂😂😂😂😂

एक कंजूस बनिया लड़का को बनिया लड़की से प्रेम हो गया,
.
बनिया लड़की: – जब पिताजी सो जाएगें, तो मै गली मे सिक्का फेंकुंगी,
.
आवाज सुनकर तुरन्त अन्दर आ जाना,
.
लेकिन लड़का सिक्का फेंकनें के एक घन्टे बाद आया,
.
लड़की: – इतनी देर क्यो लगा दी,
.
लड़का: – वो मै सिक्का ढुँड रहा था,
.
लड़की: – अरे पागल वो तो धागा बाँधकर फेका था, वापस खिच लिया|
😑😑😅😅😅

चचा वोट डालकर बाहर आए,
और पोलिंग एजेंट से पूछा – तेरी चाची वोट डाल गई क्या?
.
एजेंट ने लिस्ट चेक कर के कहा – जी चचा वह वोट डाल गई!
.
चचा भरे गले से बोले- जल्दी आता तो शायद मिल जाती!
.
पोलिंग एजेंट – क्यो चाचा आप साथ नही रहते?
.
चचा: बेटा उसे मरे हुए 15 साल हो गए ,हर बार वोट डालने आती है पर मिलती नहीं!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂

एक खरगोश रोज़ एक लोहार की दुकान पर जाता और पूछता
“गाजर है???”😴
.
लोहार इंकार कर देता।
एक दिन लोहार को बहुत गुस्सा आया और उसने पकड़कर खरगोश के दांत तोड़ दिए।
.
और कहा – अब तू “गाजर” खा के दिखा?
फिर ? फिर क्या
अगले दिन खरगोश आया और पूछने लगा –
“गाजर का हलवा है???”
इसे कहते हैं positive attitude
😜😂🤣

Very Funny Jokes in Hindi

लड़का- तुम लड़किया लव मैरिज क्यों करती हो?
.
लड़की- अनजान नमूना मिलने से अच्छा है,
.
जाना पहचाना कमीना मिल जाये..!
.
लड़की- तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो..?
.
लड़का- एनाकोंडा मिलने से अच्छा है की पहले से
.
पाली हुई नागिन मिले..!
😜😂🤣

यह भी पड़े –


Very Funny Jokes of Math Teacher

पोता: दादी आपने कौन-कौन से
देश घूमे हैं ???
दादी: अपना पूरा हिंदुस्तान,
पाकिस्तान, अफगानिस्तान ,
उज़ेबिस्तान….
.
पोता: अब कौन सा घूमोगी….
.
पीछे से छोटा पोता बोला…..
.
कब्रिस्तान…
.
दे चप्पल दे चप्पल कमर लाल करदी..
😮😟😂😅😍😘

एक युवती ने अपना मंगेतर सहेली को दिखाया तो वो बोली- ‘लड़का तो ठीक-ठाक है,
.
पर जब हँसता है तो इसके दाँत बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते।‘
.
.
.
.
युवती बोली- ‘वैसे भी मैं शादी के बाद इसे हँसने का मौका ही कब दूँगी।‘😀😜
😜😂🤣

मैडम दूध वाले से..
छोरे पैंतीस साल का होने को आया, अब तो शादी करले !
.
दूध वाला… नहीं नहीं…!!
.
मैडम…..क्यों ??
क्या हुआ ?
.
दूधवाला……
.
मै रोज सुबह पांच बजे उठ कर घरों में दूध देने जाता हूँ,,
.
उस वक्त इन औरतों का ओरिजिनल चेहरा देख कर मेरी तो शादी करने कि हिम्मत ही नहीं होती
😜😜😁😁

Very Funny Jokes in Hindi

हनीमून पर गए एक जोड़े ने एक एक बड़ी सी होटल में रूम लेने के लिए इंट्री ली ।
पत्नी को सोफे पर बिठा कर पति काउंटर पर रूम बुक करने गया।
.
वहां पर एक लड़की मिनी स्कर्ट में काउंटर पर खड़ी थी ।
.
रूम में आकर पति पत्नी से बोला- “वो जो काउंटर पर लड़की खड़ी थी न वो कॉल गर्ल थी..।”
.
पत्नी- “नहीं जी ये उनका युनिफोर्म होता है आप तो कुछ भी समझ लेते है,,।”
.
दोनों पति पत्नी में बहस हो गयी और शर्त लग गयी ।
.
पति ने पत्नी को परदे के पीछे छुपा दिया और उस लड़की को रूम में बुलाया और फिर उससे पूछा – “मैं अकेला हूँ आज रात भर मेरे साथ रुकोगी ?”
.
वह लड़की बोली – “2000 रुपये लूँगी ।”
वह बोला – “200 रुपये दूंगा.”…….और वह लड़की गुस्सा होकर चली गयी ।
शर्त पति जीत गया ।
.
फिर शाम को दोनों पति- पत्नी रेस्टारेंट में बैठे हुए थे।
तो उस लड़की ने दूर से उन्हें देखा और पास आकर आदमी को बोली ।
.
” 200 रूपये में ऐसी ही मिलेगी ….. ..तिये।🤣😜😂😆
😜😜😁😁

1 सेठ सेठानी में बहस हो गई.. कि उनके 1 मात्र लड़के के लिये गाँव की बहू लाऐं या शहर की..??!!
सेठानी कहती कि गाँव की लाऐंगे.. क्योंकि वह घर का काम संभाल लेगी.. !
सेठजी कहते कि वे गँवार होती हैं.. उन्हे शहर के तौर-तरीके नही आते हैं.. !
आखिर सेठानी कि जिद पर 1 गाँव पहुंचे.. सेठजी ने कहा :– ” बेटी जरा मैंगो शेक ले आओ.. ! “
लड़की हाँ में सिर हिलाकर .. रसोईघर मे आ गई..
4 आम लिये.. तवे पर सेका.. मसाला डाला और प्लेट मे मैंगो सेक कर ले आई.. !
.
सेठ सेठानी इस मैंगो शेक को देखते ही रह गए.. ! 🤔🙄
.
अब सेठजी के कहने पर शहर मे लड़की देखने गये.. !
सेठानी ने नई बहू की परीक्षा लेने के लिए बोला :–
” बेटी जरा पापड़ सेक लाओ.. ! “
लड़की किचन मे गई.. 4 पापड़ लिए.. मिक्सर मे डाले.. पानी मिलाया और गिलास मे भर कर ले आई.. और बोली :–
” लीजिये पापड़ शेक.. ! “
छोरा अभी भी कुंवारा ही है.. !!!
😂😛🤢
कोई नजर में हो तो बताना 😀😀
😂😂😂

यह भी पड़े –


Very Funny Jokes 2023

मस्त जिंदगी किसे कहते हैं?
खाने को रोज़ थाली हो
दो टाइम की कामवाली हो .
पड़ोसन नखरे वाली हो .
सुन्दर सी १ साली हो और
.
.
.
.
घरवाली का दिमाग खाली हो … 🤪🤪😝
😂😂😂

प्लम्बर: सर, नल ठीक हो गया
लेबर चार्ज 800 रुपैये..
.
इंजीनियर: अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है!
.
प्लम्बर: सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी!
😜😉😃😂😄😀😆😝

दो महिलाएँ.. एक फंक्शन में गईं ।
.
वहाँ पहली महिला जिस भी जगह बैठने लगती तो..
दुसरी महिला उसकी बैठने की जगह को अपने दुपट्टे से साफ कर देती ।
.
तकरीबन पाँच – दस बार ऐसा हुआ ।
.
तब किसी ने दूसरी महिला से पूछा कि,
“तू खुद की बजाय, इस औरत की जगह क्यों साफ कर रही है?”
.
तो वो महिला बोली, “क्या करूँ बहना?”
.
.
ये मेरी जेठानी है ! और ये…
आज मेरी साड़ी पहन कर.. आई है।
😜😉😃😂😄😀😆😝

गांव में आधार कार्ड बन रहा था । कम्प्यूटर ऑपरेटर ने एक महिला से पूछा- तुम्हारे घरवाले का क्या नाम है? ये कॉलम भरना है।
महिला बोली—- हमारे यहाँ घरवाले का नाम नही लिया जाता ।
ऑपरेटर- कुछ हिंट दो मैं भर देता हूँ ।
महिला बोली — 3 गंजी 3 गंजी ।
ऑपरेटर चकरा गया ।
तभी बगल में खड़ा एक लड़का बोला—-” छगनजी ”
😝😝😝😝😝

एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था,
एक दिन लड़का बोला- I Love You,
लड़की- अगर मैं भी I Love You बोलूँ, तो तुमको कैसा लगेगा?
लड़का- जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊँगा,
लड़की बड़ी चालाक निकली,
तिरछी नजर घुमा के बोली- जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी…😍
😝😝😝😝😝

यह भी पड़े –


Best Very Funny Jokes 2023

एक सुंदर औरत👩 क्रिकेट का मैच देख रही थी
और
चेहरे पर इंडिया के झंडे का नक्शा था,
.
एक बजुर्ग पास आया और
उसके चेहरे को चूम💋 कर बोला
.
कितना सुंदर है मेरा भारत 😂👈
😂😂😂😂😂😂

ज्योतिषी : तुम्हारा नाम कविता है?
कविता : जी महाराज
ज्योतिषी : रितेश तेरे पति का नाम है?
कविता : जी जी महाराज (हाथ जोड़ते हुए)
ज्योतिषी : रितेश की उम्र 45 साल है?
कविता: जी.. जी.. महाराज
ज्योतिषी : तेरे दो लड़के और एक लड़की है ?
कविता: जी.. बिलकुल सही महाराज
ज्योतिषी : बड़ा लड़का.. 18 वर्ष का है.. नाम ऋषिकांत है
कविता: (नतमस्तक हो कर) हां में गर्दन हिलाती है
ज्योतिषी : लड़की 15 साल की.. नाम ऐश्वर्या है
कविता: (झुक कर) जी.. महाराज
ज्योतिषी : सबसे छोटा लड़का है जो अभी दस साल का है.. नाम राजू है
कविता : (आश्चर्य से झुक कर चरणों में झुकतेे हुए) जी बिलकुल सही सही बता रहे हैं
ज्योतिषी : तूने कल 25 किलो गेहूं खरीदे हैं?
कविता : (पैरो पर गिर कर..) महराज आप तो पूरे अंतरयामी हैं
ज्योतिषी : अगली बार कुंडली लाना राशन कार्ड…नहीं..😜
😂😂😂😂😂😂

Very Funny Jokes in Hindi

सत्संग चल रहा था
.
पंडित जी बता रहे थे
जो नर है वो अगले जन्म में भी
नर ही बनेगा और जो नारी है*
वो अगले जन्म में भी नारी ही
बनेगी ! एक बुढ़िया उठकर जाने लगी तो पंडित जी ने पूछा क्या हुआ
बुढ़िया बोली जब अगले जन्म में भी रोटियां ही बनानी है तो
.
सत्संग सुनने का क्या फायदा…..❓😝
😂😂😂😂😂😂😂😂

गर्ल – तुम क्या कर रहे हो ?
बोय – मच्छर मार रहा हुँ
गर्ल – कितने मारे ?
बोय – 5 मारे, 3 फिमेल ओर 2 मेल
गर्ल – कैसे पता चला, मेल है या फिमेल
बोय – 3 आईने 🔲 के पास बैठे थे ओर 2 बियर 🍻🍻 के पास
😂😂😂😂

दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा,
.
मां दादी कौन की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?
.
मां : बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं. 😴 😂
😂😂😂😂

यह भी पड़े –


Best Very Funny Jokes of Girlfriend

पति अपनी बीवी को हॉस्पिटल ले गया…
और नर्स से कहा: अगर लड़का हो तो कहना कि…
.
.
टमाटर हुआ है। अगर लड़की हो तो कहना प्याज हुई है..!
.
इत्तेफाक से लड़का लड़की दोनों जुड़वा हो जाते हैं।
.
और नर्स कन्फ्यूजन में बाहर आकर बोली…..
सर बधाई हो… ‘सलाद‘ हुआ है..!😆😆😅
😂😂😂😂😂

“एक बार एक Collector, एक SP, एक मंत्री और एक शिक्षाकर्मी बैठे बातें कर रहे थे….।
Collector : हम तो इलाके के मालिक होते हैं। जिससे
जो मर्ज़ी करवा लें।
SP: हम जिसे चाहे अंदर करके ठोक दें। हमारा भी बड़ा रौब
होता है।
Minister: हमारा तो जलवा है बॉस।।। हम चाहे कुछ भी करें, कोई माई का लाल कुछ नहीं बोल सकता।
शिक्षाकर्मी: हमारा तो जी कोई रौब नहीं होता। सारा दिन
बच्चों को मुर्गा बना के कूटते हैं। आगे सालों की मर्ज़ी, Collector बनें, SP बनें, या नेता।।।”
😂😂😂😂😂

दो चूहे पेड़ पर बैठे थे,
नीचे से एक हाथी गुजरा। एक चूहा हाथी पर गिर गया।
तभी दूसरा चूहा बोला, “दबा कर रख साले को,
मैं भी आता हूँ”।
😅🙃😀😂

“सात साधु सात चटाई पर बैठे थे… आश्रम में…
एक आदमी आया और सबसे बड़े साधु से पूछा:
“”बाबा, बीवी कंट्रोल नहीं होती क्या करूं…?””
साधु (छोटे साधु से):
“”एक चटाई और लगा भाई के लिए…”
😂😂😂😂😂😂

पठान: मैंने आपकी दूकान से मुर्गी दाना खरीदा था।
.
दूकानदार: तो क्या हुआ, कुछ खराबी है क्या?
.
पठान: हाँ, एक महीना हो गया उसे खेत में बोये हुए, अभी तक मुर्गी नहीं उगी।
😂🤣😂🤣😂🤣😂

यह भी पड़े –


Funny Jokes for Teens

सिपाही : घटना स्थल से थानेदार को फोन
लगाकर बोला, जनाब यहाँ एक औरत
ने अपने पति को गोली मार दी !
थानेदार : कयों ?
सिपाही : क्योंकि उसका पति पोछा लगे हुए गीले
फर्श पर चलने लगा था !
थानेदार : तुमने गिरफ्तार कर लिया उसको !
सिपाही : नहीं साहब, पोछा अभी सूखा नही है.!
😝😀😍😜😊😆

🐓🐥 एक मुर्गी के बच्चे ने अपनी माँ से पूछा ?
“माँ… इंसान पैदा होते ही अपना नाम
रख लेते है…
हमलोग अपना नाम क्यों नहीं रखते…”
.
माँ ने कहाँ – “बेटा, अपनी बिरादरी में
नाम
मरने के बाद रखा जाता है !!!”
चिकेन टिक्का,
चिकेन चिली,
चिकेन तंदूरी,
चिकेन मलाई,
चिकेन कढ़ाई.. etc
😝😀😍😜😊😆

लड़का -: तुम लड़कियां विदाई के टाइम इतना रोती क्यों हो…?
.
लड़की -: जब तू जाएगा ना…
.
बिना तनख्वाह के दूसरे के घर का काम करने तो तू भी रोयेगा।
😆😆😆😆😆😆

परीक्षा में एक लड़की ने बगल वाली सीट पर बैठे लडके से पूछा
कि “यमक” अलंकार की परिभाषा बताओ एक उदाहरण के साथ….
.
.
लड़के ने बोला:- जब एक ही शव्द दो बार आवे और दोनों शब्दों
का अर्थ भिन्न भिन्न हो तो उसे “यमक” अलंकार कहते हैं,
.
जैसे: – तुम रूठा ना करो, मेरी जान…!
मेरी जान निकल जाती है ।
.
.
लड़के को नोबल पुरस्कार देने पर विचार किया जा रहा है.😂
😝😀😍😜😊😆

मेवालाल ने चार लोगों को कार से दबा दिया
.
.
जज मेवालाल से-तुमने तो शराब पी नही थी तो
.
फिर ऐसा क्यों किया?
.
मेवालाल-जज साहब मेरे एयरटेल वालों ने कहा था कि
.
इस गाने के लिए चार दबाये।
😝😀😍😜😊😆

यह भी पड़े –


Funny Jokes for Kids

मकान मालिक मेवालाल किरायेदार को घर दिखाकर लौट रहे थे,
.
रास्ते मे एक मरियल सा आदमी देखा यह देखकर
.
किरायेदार मेवालाल से- वाह साहब अभी तो
.
आप बोल रहे थे कि यहाँ की वातावरण बहुत अच्छी है
.
यहाँ कोई बीमार नही होता तो ये ऐसा क्यों है
.
मेवालाल-अरे बेटा ये तो इस इलाके का
.
डॉक्टर है जो भुखा तड़प रहा है।
😄😄😄😄😄😄

😳😳😳😳😳😳😳
एक महिला मॉल से बिस्कुट चुराते हुए पकड़ी गई |
.
जज ने कहा : तुम ने जो बिस्कुट का पैकेट चुराया, उस में 10 बिस्कुट थे |
इसलिए तुम्हे 10 दिन की जेल की सजा दी जाती है ।
.
तभी पति पीछे से चिल्लाया :
जज साहब, इस ने साबूदाने का पैकेट भी चुराया है |
😝😝😝😝

मरीज़ को डॉक्टर आखिरकार समझा पाया कि ये ऑपरेशन कितना जरूरी है लेकिन ..
.
जैसे ही उसने 8 लाख का खर्चा बताया मरीज़ ने फिर मना कर दिया।
.
डॉक्टर बोला — तुम पहले 2 लाख जमा कर दो , बाकी 22 हज़ार हर महीने किस्तों में दे देना।
.
मरीज़ बोला — ये तो ऐसे हो गया , जैसे मैं कोई कार ले रहा हूँ।
.
डॉक्टर बोला — कह तो सही रहे हो.. लेकिन कार तुम नहीं मैं ले रहा हूँ।
🤣🤣🤣🤣😂😂

1 मुर्गी ने बत्तख् से शादी कर ली
.
Murga: हम मर गये थे क्या?
.
Murgi: मै तो तुमसे ही शादी करना चाहती थी पर Mom-Dad चाहते थे लड़का नेवी में हो.
😜😝😝😝

गणित का सवाल :-
.
अगर लड़के के पास 2500 रुपये हैं
.
और फिर
.
लड़की ने उसको हल्की सी मुस्कान दी
तो…
लड़के के पास कितने रुपये बचेंगे ??
🤣🤣🤣😜

यह भी पड़े –


100 Funny Jokes To Tell Your Friends

फ़ोन आया: मैडम, आपका अकाउंट हैक हो गया है
मैडम: Facebook अकाउंट? 😮🤒🥺😳
बैंक वाला: नहीं मैडम, बैंक अकाउंट!
मैडम: Thank God! आपने तो मुझे डरा ही दिया था 🤪🤩🤓🤓
🤣😂🤣

काका :- कमर में बहुत दर्द है… जरा गुप्ता जी के घर से iodex ले आओ।
.
काकी :- वो नहीं देंगे वो बहुत कंजूस है।
.
काका – हाँ, है तो खानदानी कंजूस साले…पता नहीं इतना पैसा लेकर कहा जाएँगे…..मर जाएँगे यू ही…
ऐसा करो तुम अलमारी से अपनी ही निकाल लो, दर्द
कुछ ज्यादा ही है…😆
🤣😂🤣

दो शेर जंगल में बैठे थे.
.
.
पास से एक खरगोश गुजरा.
.
आहट सुनकर एक शेर ने दूसरे से पूछा – “क्या है ?”-
.
.
“कुछ नहीं … फास्ट फ़ूड है !!!” 😝😂😂
🤣😂🤣

रमेश पैराशूट बेच रहा था..
.
हवाई जहाज से कूदो,
बटन दबाओ
और जमीन पर सुरक्षित पहुंच जाओ..
.
ग्राहक: अगर पैराशूट नहीं खुला तो..
.
रमेश: तो पैसे वापिस..😂😂😂😂😂
🤣😂🤣

गांव की एक लड़की से कंप्यूटर क्लास में
पूछा गया-
डाटा (data) क्या होता है?
.
लड़की बोली so simple..
“तेल की शीशी के ढक्कण को डाटा कहते हैं”😂😂
🤣😂🤣

यह भी पड़े –


Short Funny Jokes

दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी, अब तो एक भी बाकी नहीं है।
महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है 😂😂😂
🤣😂🤣

🤓 पायलट विमान से उड़ान भरने के तुरंत बाद यात्रियों का स्वागत कर रहा था
“आज सुबह हमारे साथ उड़ान भरने के लिए धन्यवाद!
मौसम saaf है…..”
.
अचानक पायलट, चीखना शुरू कर देता है, जबकि वह अभी भी स्पीकर पर है:
“हे भगवान! OMG…. OMG…OMG …… जल गया ,जल गया ,जल गया “
.
एक भयंकर डरावनी ख़ौफ़नाक गहरी चुप्पी छा गई ! सभी डर से कांपने लगे।
.
थोड़ी देर में वो पायलट फिर से यात्रियों से बात करने माइक्रोफोन पर वापस आ जाता है:
“मैं माफी चाहता हूं…
मैंने अपनी गोद में बहुत गर्म कॉफी गिरा ली थी … आप मेरी पैंट देख सकते हैं ।”
.
एक यात्री की आवाज -कमीने!!
“तू यहां आ कर हमारी पैंट देख”!
😂😂😂😂😂😂😂😂

पुराने छात्रों के मिलन समारोह में अध्यापक ने सभी छात्रों से पूछा,
.
” इस स्कूल में आपका कोई कड़वा अनुभव ? “
.
एक छात्र बोला,
.
” मैं और मेरी वाइफ इसी स्कूल में मिले थे। “😔
😜😜😜

एक इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी शिक्षकों को एक टूर
पर ले जाने के लिए एक हवाई जहाज में बैठाया गया..!!
.
जब सभी शिक्षक बैठ गए तो पायलट ने बड़ी ही ख़ुशी से घोषणा की-
आप सभी गणमान्य शिक्षकों को यह जान कर खुशी होगी कि जिस प्लेन में आप बैठे हैं,
उसे आप ही के कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों ने बनाया है…!!
बस फिर क्या था..!! इतना सुनते ही सभी शिक्षक इस डर से नीचे उतर गए कि कहीं उड़ान
भरते ही विमान दुर्घटना ग्रस्त ना हो जाए…!!
.
लेकिन प्रिंसिपल साहब बैठे रहे…!!
यह देख पायलट उनकेपास गया और उनसे पूछा-
सर,
सभी टीचर अपने विद्यार्थियों का नाम सुनते
ही डर कर उतर गए लेकिन आप क्यों नहीं उतरे..??
.
क्या आपको डर नहीं लग रहा है..??
.
प्रिंसिपल ने दिल को छू जाने वाला जवाबदिय
मुझे अपने कॉलेज के शिक्षको से भी ज्यादा अपने
विद्यार्थी पर भरोसा है।
.
देख लेना …यह प्लेन स्टार्ट ही नही होगा 😂😂
😜😜😜

Ladka आधा किलो जलेबी खाके बिना पैसे दिए जाने लगा;
.
दूकानदार: ओ भाई पैसे?
Ladka : नहीं हैं!
दुकानदार ने उसे कूट दिया;…👆
वो उठकर कपड़े झाड़ते हुए बोला..
“भैया इसी भाव में एक किलो और तौल दो”……
😜😜😜😂😂😂

यह भी पड़े –


Funny Jokes for Friends

मम्मी (अपने बेटे से गुस्से में): नालायक कहीं का, तू बाल क्यूं नहीं कटवाता?
.
लड़का: क्या दिक्कत है माँ, ये आजकल का फैशन है…
.
मम्मी: (गुस्से में तमतमाते हुए) आग लगे इस फैशन को, लड़के वाले तेरी बहन को देखने आये थे तुझे पसंद करके चले गए।
😜😜😜😂😂😂

लड़की : इस ड्रेस की क्या कीमत है ?
दुकानदार : सिर्फ 5 kiss ☺
लड़की: और इस ड्रेस की..?
दुकानदार: मात्र 10 kiss ☺
लड़की: तो दोनों ड्रेस पैक कर दो … बिल दादी
देगी …😁😁

एक लड़की अपने बूढी दादी के साथ ”बरामदे” में बैठी थी
तभी वहां उसका ”बॉयफ्रेंड” आ गया !
.
लड़की अपने बॉयफ्रेंड से — क्या आप ”रामपाल यादव” की बुक dad is at home लाये हो ?
.
बॉयफ्रेंड — नहीं मैं तो ”कीमती आनंद” की where should i wait for u किताब लेने आया हूँ !
.
लड़की — नहीं मेरे पास तो ”प्रेम बाजपेयी” की under the mango tree है !
.
बॉयफ्रेंड — ठीक है तुम आते समय ”आनंद बक्शी” की call u in five mnt लेती आना !
.
लड़की — ok मैं ”जॉन इब्राहिम” की I wont let u down जरूर लेती आउंगी !
.
लड़का लड़की की दादी के ”चरण स्पर्श” करके चला जाता है !
दादी बोली — बेटी ये लड़का इतनी ”ढ़ेर सारी” किताबे पढ़ कैसे लेता है ?
.
लड़की — दादीजी ये हमारी क्लास का सबसे समझदार और intelligent लड़का है !
.
दादी — तो बेटी इसको कहना एक बार ”मुंशी प्रेमचन्द” की old people are not stupid भी पढ़ ले ! …😃😃
😂😝😝😝

दूल्हा : पंडितजी ! पत्नी को
दांयी तरफ बैठाना है
या बांयी तरफ ?..
.
पंडित : देख लो, जैसा ठीक लगे
बाद में तो
सर पर ही बैठेगी !
😜😂😆😝

“लड़का: कहां जा रही हो ? 😳😳
.
लड़की: आत्महत्या करने 😔😔
.
लड़का : तो इतना मेकअप क्यों किया हुआ है? 😳😳
.
लड़की : अबे गधे ! कल न्यूज पेपर में फोटो आएगी न
😂😂😂😂😂

यह भी पड़े –


Funny Joke in Hindi Non Veg

एक ताऊ मरने वाला था
घर वालो ने कहा:
अब तो भगवान का नाम ले लो
.
.
.
ताऊ बोला: अब क्या नाम लेना
10 -15 मिनिट बाद तो आमना-सामना हो ही जाएगा
😂😎😂😜😎😂

“BOY 1 :- यार, शादी मे जाना हैं ,
कैसा “”कोट”” पहन के जाऊँ ,
कि सब मुझे ही देखे .! 😍😍
.
BOY2 : – पेटी’कोट’ पहन के चला जा..!
पक्का सब तुझे ही देखेंगे .! 😂😂😜
😂😎😂😜😎😂

“पति ने पत्नी को वश मे करने के लिए एक ताबीज लिया…😉
एक महीने बाद…..😁
पति….बाबा, पत्नी पर तो कोई असर नही हुआ, पर पड़ोसन वश मे आ गई…😕
बाबा…चलो इफेक्ट न सही,साइड इफेक्ट तो हुआ…😂
😝😝😝😝😝😝😝😝😜😜

एक आदमी की मौत के बाद…
.
उसका दोस्त उसकी पत्नी के पास आया और बोला:-
क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूं ?
.
पत्नी- मुझे कोई ऐतराज नही है।,
.
कब्रिस्तान वालों से पूछ लो।
😂😎😂😜😎😂

एक भिखारी रोज-रोज
मांग कर खाते-खाते
तंग आ गया था.
एक दिन उसने भगवान से प्रार्थना की –
“भगवान, मुझे खाने को ऐसा कुछ दे
जो खाने पर भी खत्म न हो !
.
”भगवान बोले – “ये ले बेटा ……च्यूइंग गम !”
😂😎😂😜😎😂

यह भी पड़े –


यूट्यूब वीडियो Funny Jokes देखें

यह भी पड़े –


FAQ About Funny Jokes Post

Best Funny Jokes Ever?

Best Funny Jokes Ever

एक आदमी की मौत के बाद…
.
उसका दोस्त उसकी पत्नी के पास आया और बोला:-
क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूं ?
.
पत्नी- मुझे कोई ऐतराज नही है।,
.
कब्रिस्तान वालों से पूछ लो।
😂😎😂😜😎😂

Best Short Funny Jokes?

Best Short Funny Jokes?

एक भिखारी रोज-रोज
मांग कर खाते-खाते
तंग आ गया था.
एक दिन उसने भगवान से प्रार्थना की –
“भगवान, मुझे खाने को ऐसा कुछ दे
जो खाने पर भी खत्म न हो !
.
”भगवान बोले – “ये ले बेटा ……च्यूइंग गम !”
😂😎😂😜😎😂

Best Very Funny Jokes?

Best Very Funny Jokes?

“पति ने पत्नी को वश मे करने के लिए एक ताबीज लिया…😉
एक महीने बाद…..😁
पति….बाबा, पत्नी पर तो कोई असर नही हुआ, पर पड़ोसन वश मे आ गई…😕
बाबा…चलो इफेक्ट न सही,साइड इफेक्ट तो हुआ…😂
😝😝😝😝😝😝😝😝😜😜

यह भी पड़े –


Final Words About Very Funny Jokes in Hindi Post

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Very Funny Jokes in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram

डिस्क्लेमरः इस पोस्ट में आपको हंसाने के मकसद से ये सभी जोक्स / चुटकुले वॉट्सऐप / टेलीग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इन जोक्स का मकसद सिर्फ और सिर्फ आपको हँसाना है . किसी भी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का भी मजाक उड़ाना या नीचा दिखाना या उस पर टिपण्णी करने का हमारा मकसद बिलकुल नहीं है

4.5/5 - (15 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!