Happy Gudi Padwa 2023 Wishes, Images, Quotes, Shayari, Status : गुड़ी पड़वा, जिसे संवत्सर पड़वो या मराठी नव वर्ष के रूप में भी जाना जाता है, हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र महीने के पहले दिन मनाया जाता है।
यह नए साल की शुरुआत का प्रतीक है और महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण क्षेत्र में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घरों को रंगोली, फूल और तोरण से सजाते हैं और श्रीखंड और पूरन पोली जैसे विशेष व्यंजन बनाते हैं।
गुड़ी पड़वा नए सिरे से शुरुआत करने और नई शुरुआत का स्वागत करने का समय है। यह परिवार और दोस्तों के साथ फिर से जुड़ने और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं देने का भी समय है।
गुड़ी पड़वा के मोके पर अपनों को शुभकामनाये भेजने के लिए हमने ख़ास आपके लिए बेहतरीन हैप्पी गुड़ी पड़वा 2023 विश, इमेज, कोट्स, शायरी, स्टेटस का कलेक्शन शामिल किया है।
Contents
Gudi Padwa 2023
मधुर संगीत का साज खिले
हर एक पल खुशियाँ ही खुशियाँ मिले
दीया – बाटी से सजाओ गुड़ी का यह पर्व
ऐसे ही रोशन रहे नव वर्ष 🙏
प्रकृति बजाये मधुर संगीत,
हर तरफ हरियाली ही मिले
इस गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर,
खुशियों के दीप जले
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनायें 🙏
हिन्दू नववर्ष की है शुरुआत
पंची गाये हर डाल – डाल , पात – पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
हैप्पी गुड़ी पड़वा 🙏
गुड़ी पड़वा की है अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाये
पेड़ – पौधों से सजता है चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नववर्ष कहलाये 🙏
घर में आये शुभ सन्देश
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा है भाई
है सबको नवीन वर्ष की बधाई 🙏
यह भी पढ़े –
Gudi Padwa Images 2023
आई है बहारें , नाचे हम और तुम
पास आयें खुशियाँ और दूर जाएँ गम
प्रकृति की लीला है छाई
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई 🙏
बीते पल अब यादों का हिस्सा है
आगे खुशियों का नया फ़रिश्ता है
बाहे फैलाये करो नए साल का दीदार
आया है आया गुड़ी का त्यौहार 🙏
नए पत्ते आते है, वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते है
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है
हम यूँ ही नया साल नहीं मनाते
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते
गुड़ी पड़वा की बधाई 🙏
आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले सरस्वती जी से, दौलत मिले लक्ष्मी जी से
खुशियाँ मिले रब से, प्यार मिले सब से
पूरी हो आपकी हर इच्छा 🙏
बसंत ऋतू का प्यारा मौसम आया
गुड़ी पड़वा का सन्देश है लाय
हांसी – ख़ुशी से मिलजुलकर
ये प्यारा त्यौहार मनाएं
गुड़ी पड़वा की आपको हार्दिक शुभकामनायें 🙏
यह भी पढ़े –
Happy Gudi Padwa Wishes 2023
आपको और आपके परिवार को
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनायें
ईश्वर आपको हमेशा सफलता का रास्ता
चुनने की सद्बुद्धि प्रदान करें 🙏
अगर कुछ छूट गया हो पीछे
तो उसे नए साल में लेकर आये
ये नया साल है गुड़ी पड़वा का
इसे धूम धाम से मनाये
गुड़ी पड़वा पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें 🙏
आशा की पलवी, खुशियों की फुहार
आसमान में चारों और छाई खुशियों की फुहार
मिले आपके समृद्धि की गुड़ी और संतुष्टि की गांठे
ऐसा हो आपका गुड़ी पड़वा का त्यौहार 🙏
गुड़ी पड़वा का ये पावन त्यौहार
लाये आपके जीवन में बहार
इस नए वर्ष में रोज मिले आपको
प्रतिदिन खुशियों का उपहार 🙏
गुड़ी पड़वा के अवसर पर बस यही कामना है की
आप इस नए साल नई ऊँचाइयों को छुए
और खूब तरक्की करें, सदा खुश रहे 🙏
यह भी पढ़े –
वीडियो Gudi Padwa 2023
यह भी पढ़े –
FAQ: About Gudi Padwa 2023
Padwa wishes for husband?
गुड़ी पड़वा के अवसर पर बस यही कामना है की
आप इस नए साल नई ऊँचाइयों को छुए
और खूब तरक्की करें, सदा खुश रहे 🙏
Gudi padwa wishes 2023?
आशा की पलवी, खुशियों की फुहार
आसमान में चारों और छाई खुशियों की फुहार
मिले आपके समृद्धि की गुड़ी और संतुष्टि की गांठे
ऐसा हो आपका गुड़ी पड़वा का त्यौहार 🙏
Happy New Year Gudi Padwa?
बसंत ऋतू का प्यारा मौसम आया
गुड़ी पड़वा का सन्देश है लाय
हांसी – ख़ुशी से मिलजुलकर
ये प्यारा त्यौहार मनाएं
गुड़ी पड़वा की आपको हार्दिक शुभकामनायें 🙏
यह भी पढ़े –
Final Words About Gudi Padwa 2023
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Gudi Padwa 2023 का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |