Happy Hug Day Images Quotes Shayari Wishes Status: हैप्पी हग डे 12 फरवरी को मनाया जाता है, और यह गर्म जोशी से प्यार, स्नेह और दोस्ती करने का दिन है। यह अपने प्रियजनों, परिवार, दोस्तों और यहां तक कि अजनबियों तक, अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और उन्हें अपनत्व अहसास कराने का दिन है।
पिछले कुछ वर्षों में, हैप्पी हग डे का जश्न पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया है, और यह उन लोगों के लिए प्यार और स्नेह व्यक्त करने का दिन बन गया है, जो हमारे जीवन में सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।
इस पोस्ट में, हमने कुछ सबसे शानदार और दिल को छू लेने वाले हैप्पी हग डे स्टेटस शायरी कोट्स इमेज पिक्स फोटो शामिल की है , जिन्हें आप सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। चाहे आप अविवाहित हों या किसी रिश्ते में, आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और इस विशेष दिन का जश्न मनाने के लिए आपको यहां सब कुछ मिलेगा।
Contents
Happy Hug Day 2023

मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,❣️
अपनी खुशनुमा साँसों से महक जाने दो, 💘
दिल 💘 मचलता है और सांस रूकती है
अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो…
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘

जैसे Romoe ने Juliet को..👫
जैसे Laila ने Majnu को..💏
जैसे Heer ने Ranjha को..💃🚶♂
“गले” लगाया था….
बस उसी तरह तुम, मुझे Hug करों..
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘

छुपा लूँ इस तरह तुझे अपनी बाहों में,
की हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे,
हो जाऊं इतना मदहोश तरे इश्क में,,
कि होश भी आने की इजाजत मांगे.!!
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘

चलो आओ आज गले लग के सारे गीले शिकवे मिटा ले….
जो आज तक चैन दूर था फिर से उसको गले लगा ले….
तेरी तन्हाई को मेरी रूह से मिला ले…
चल तू पहले शुरुआत कर अपने अश्क़ों का जाम मुझे पिला दे…
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘

यह भी पढ़े –
Hug Day Images 2023

हमें फिर सुहाना नजारा मिला है
क्योंकि ज़िन्दगी में साथ आपका मिला हैं
अब ज़िन्दगी में कोई ख्वाइश नहीं रही
क्योंकि हमें अब आपका बाहों का साहरा मिला हैं
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘

बातों बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अपनी अदाओं से दिल को धडकाते हो
लेकर बाँहों में, तुम सारा जहाँ भुलाते हो
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘

गले लग जा ये रात फिर ना आएगी
किस्मत भी शायद हमको फिर ना मिलाएगी
बाकि है बस चाँद सांसे इस दिल में
रूह भी ना जाने कैसे तेरे बिन रह पायेगी
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘

जानती हो, किसे कहते है, जन्नत मे घूमना,
तुझे बाँहों में भर के तेरे माथे को चूमना..!!
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘

यह भी पढ़े –
Hug Day Pic 2023





यह भी पढ़े –
Hug Day Quotes 2023
अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
तेरी बाहों की आगोश में चैन की नींद सो जाऊंगी मै….
कुछ इस तरह से एक रोज़ सनम तेरी हो जाऊंगी मै…..
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
तमन्ना थी तुम भी अपनी बात करो
रातो को जग के मेरे साथ रात करो।
सवालो का सिलसिला ऐसे चलता
बस बाँहों में आकर पूरी कायनात करो.
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
देखा है जबसे तुझको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्में,
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ,
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ..!!
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
ये ठंडी हवाएं कह रही है तुझे सीने से लगा लूं
छुप जाऊं आपकी बाहों में और पूरी दुनिया को भुला दूं
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
यह भी पढ़े –
Hugging Day Quotes 2023
होगा सवाल जन्नत का जब कही
में तेरी बाहों को जवाब लिखूंगा..
लिखूंगा तुझे रानी पारियों की
में खुद को फिर नवाब लिखूंगा..
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
क्या नशा था तेरी बातों में,
नींद उड़ गई मेरी मुलाकातों में,
तुझ बिन अब रहा नहीं जाता मेरी जान,
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
नमाजे इश्क तेरी बाहों में पढ़ ली मैंने
अब किसी और के लिए सोचु तो गुनाह लगता है
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
महकता हूँ हर्फ़-दर-हर्फ़ तेरी बाहों के घेरे में
ये खुशबू तेरी साँसों की मुझे ग़ज़ल कर देती है
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
मौका भी है मौसम भी है
हुस्न तेरा बेताब भी है
आ करीब सीने से लगा लें
गले मिल सारे गम भुला लें
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
यह भी पढ़े –
Hug Day Shayari 2023
जान हमारी निगाहों में देख लो प्यार है सच्ची
यकीन न हो तो दिल की धड़कन सुन लो
लेकर एक जादू की झप्पी
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
ना आप कुछ करना , ना हम कुछ करेंगे
आप भी चुप रहना , हम भी चुप रहेंगे
जब हम एक दूजे को हम अपनी बाँहों में भरेंगे
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
इन बाँहों के दरमियाँ कोई दूरी ना रहे
गले लग जाओ कोई चाहत अधूरी ना रहे
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
सिर्फ एक बार गले लगाकर
मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
कौन है सिवा तेरे इन बाँहों का
आ गले लग जा इंतज़ार है
तेरी इन बाँहों का
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
Hug Day Quotes for Love 2023
देख के तेरा चेहरा ख़ुशी से फूल जाती हूँ
आके तेरी बाँहों में सारे गम भूल जाती हूँ
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार,
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
हम पीना चाहते है.. उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं.. उनकी पनाहों में
हम चलना चाहते हैं.. उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं.. उनकी बाहों में!
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
तेरी सांसों की डोर से बंधे हर धड़कन मेरी
तेरी आँखों के दरमियाँ खिल उठे खुशियाँ मेरी
आ तुझे बाँहों में भर के करूँ प्यार
तेरे बदन की खुशबु से महक उठे जिन्दगी मेरी
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
यह भी पढ़े –
Happy Hug Day Quotes Wishes 2023
जरूरी नहीं इश्क़ में
बांहो के सहारे ही मिले
किसी को जी भर के महसूस
करना भी इश्क़ है।।
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
कितने भी पल गुज़ार लू तेरी बाहों में ओ सनम……
मगर सांस फिर भी कहती है कि दिल अभी भरा नहीं..!!
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
दिल करता है तुझे बाहों में लेकर
Do Not Disturb का बोर्ड लगा दू…..
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
चाहे जीतने भी पल गुजार लूं तरी बाहों में”
फिर भी हर साँस यही कहती है”
कि दिल अभी भरा नहीं”
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
तू थाम के रख मुझे अपनी बाहों में
मैं ज़िंदगी की शाम हूँ
तेरे कदमों में ढल जाऊंगी
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
Hug Day Shayari in Hindi
ये मोहब्बत है जनाब
कितनी भी तकलीफ दे
मगर सुकून भी
उसी की बाहों मे मिलता है
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
अपनी बाँहों में ले के..
तुमको सोता हूँ,
मैंने तकिये का नाम ‘तुम’ रखा है।
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
मेने मेरी गर्लफ्रैंड को 5 फिट का टेडी बीयर गिफ्ट दिया…😌
उसकी माँ ने उसमे से रुई निकाल कर 5 तकिए बनवा लिए…
🐻🐻Happy Teddy Day🐻🐻
फासले हमारी तकदीर में थे वरना ए जान
हम तो मरना भी तेरी बाहो में चाहते थे
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
तलब इतनी कि तुम्हे बाहों में भर लूँ,
पर मजबूरी यह कि तुम दूर बहुत हो।
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
यह भी पढ़े –
यूट्यूब Happy Hug Day वीडियो
यह भी पढ़े –
FAQ About Happy Hug Day Post
Hug Status for WhatsApp?
तलब इतनी कि तुम्हे बाहों में भर लूँ,
पर मजबूरी यह कि तुम दूर बहुत हो।
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
Romantic Hug Status?
फासले हमारी तकदीर में थे वरना ए जान
हम तो मरना भी तेरी बाहो में चाहते थे
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
Hug Messages for Boyfriend?
ये मोहब्बत है जनाब
कितनी भी तकलीफ दे
मगर सुकून भी
उसी की बाहों मे मिलता है
💘🤗HAPPY HUG DAY🤗💘
यह भी पढ़े –
Final Words About Happy Hug Day Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Happy Hug Day का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |