Baat Nahi Karne ki Shayari: हेलो दोस्तों ! अगर रूठ गया हो कोई अपना आपसे तो चिंता न करे आप उसे हमारी बेहतरीन बात नहीं करने की शायरी भेज कर आसानी से मना लगे। तो इंतज़ार किस बात का हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़े और जो भी शायरी आपको सेलेक्ट हो वह अपने रूठे साथी को भेज कर मना लीजिये।
मशहूर सायरो की लिखी रूठे यारो को मनाने की शायरियो का बेहतरीन कलेक्शन खास हमने आपके लिए इस पोस्ट में शामिल किया है जो आशा करते है आपको बहुत पसंद आएगा तो इस पोस्ट को WhatsApp Facebook Telegram पर ज़रूर शेयर करे।
Contents
Baat Nahi Karne ki Shayari

कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को ….
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे …. !!!
🌺🌺
Baat Nahi Karne ki Shayari

फ़ोन तेरे पास भी है , नंबर मेरा याद भी है
.
कॉल कर ले तू क़भी भी, बात मेरी शाद भी है
कॉल करता हूँ नही मैं, ये शिकायत आज भी है
.
मैं बिजी हूँ इन दिनों जाँ, पर मुझे तू याद भी है
.
अंदर मेरे तू बसी है , बात ये इक राज़ भी है
🌺🌺

तुम पर कोई जबरदस्ती नहीं
कि तुम मेरी सारी बातें मानो,
मुझे सिर्फ इतना पता है कि
मेरे लिए तुम बहुत जरूरी हो
अब आगे तुम जानो
🌺🌺

न जाने किस..
बात पे नाराज़ है वो हमसे !
ख्वाबों में भी मिलता है,
तो बात नहीं करती !
🥀🥀
Baat Nahi Karne ki Shayari
यह भी पढ़े –
Wo Baat Nahi Karte Shayari

उसको लगता मैं उससे प्यार नहीं करता,
उससे बात न करता….
अब उसको कौन समझाए कि
उसके अलावा तो मैं किसी और से
बात तक न करता…।
🥀🥀

पत्थर की दुनिया जज़्बात नहीं समझती,
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती,
तनहा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नहीं समझती।
🥀🥀
यह भी पढ़े –
Baat Karne Ke Liye Shayari

महसूस कर रहा हूं कुछ दिनों से तू मुझे इग्नोर कर रही है ,
अगर हम इग्नोर कर दिए तो मनाना तेरे बस की बात नहीं होगी।
🥀🥀

तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।
🥀🥀
Baat Nahi Karne ki Shayari

रूठ गए वो हमसे पर मनाना नहीं आता
प्यार करना आता है पर जताना नहीं आता
कैसे मनाएं कैसे समझाएं उन्हें के
इंसान हूं गलती करने से कभी बाज़ नहीं आता
🥀🥀

ना करे बात कोई मुझसे,
मुझे कोई गम नही,
एक शख्स रोज मिलता है मुझे आईने में,
हूबहू मेरे जैसा जो किसी से कम नही।
🥀🥀

वो एक लम्हा नहीं लगाता हैं खफ़ा होने में।
जिसे मनाने में मेरी इक उम्र बीत जाती हैं।
🥀🥀
Baat Nahi Karne ki Shayari
यह भी पढ़े –
Mann Ki Baat Shayari

यह जमाना जालिमो से भरा हुआ है
यह लोग इतने अच्छे नहीं हैं जितना यह दिखा करते हैं….
खैर छोड़ो ये बातें इन बातों में क्या रखा है,
अल्लाह खुश रखे उसको हम दिल से दुआ करते हैं..!!💯
🥀🥀

खुशियां लाकर कौन देता है
चेहरे पे अक्सर मुस्कान लाया कर
ऐ माना कि दिल के दर्द की दवा नही होती
पर दर्द अपनी ऑखो से न बहाया कर
मेरी बातो का बुरा न मान .तु..
बस मेरी बातो पे तु मुस्कुराया कर…
🥀🥀

अपनों से भी सोच समझ
कर बोलना चाहिए क्योंकि …….
वो इतनी जल्दी बातें नहीं
मानते जितनी जल्दी बुरा
मान जाते हैं !
यह है हकीकत
🥀🥀

के बहोत मासूम लड़की है इश्क़
कि बात नही समझती…..💕
जाने किस दिन मे खोई रहती है
मेरी रात नही समझती…..💕
और हां हुं सही बात तो कहती है…..💕
अल्फाज़ समझ लेती है जज़्बात
नही समझती…..💕
🥀🥀
यह भी पढ़े –
Main Aapse Baat Karna Chahta Hun

दोस्ती चीज नहीं जताने की,
हमें आदत नहीं किसी को भुलाने की,
हम इसलिये आपसे कम बात करते हैं,
की नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की
🥀🥀

लफ़्ज़ों की अदला-बदली करके
दिल के जज़्बात लिखता हूं
मैं उससे बात नहीं करता पर
उसी की बात लिखता हूं…!!!
🥀🥀
यह भी पढ़े –
Baat Na Karne Wali Shayari

ताल्लुकात अब थोड़े पुराने हो रहे हैं
तो बात ना करने के बहाने हो रहे हैं,
देखे बिना एक दिन नहीं गुज़रता था
उनसे मिले हुए अब ज़माने हो रहे हैं.!!
🥀🥀

मुद्दतों से उसको ऑनलाइन नही देखा,
कसक तो उससे बात करने की थी…
वो बातें फिर खुद से भी न बोली कभी हमने
जो बातें हमको साथ करने की थी…
🥀🥀
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो Baat Nahi Karne ki Shayari देखें
यह भी पढ़े –
FAQ About Baat Nahi Karne ki Shayari Post
बात क्यों नहीं करती शायरी?
बात सिर्फ अहमियत की होती है इधर ,
वरना दिन में दो मिनट सबके पास होते है बात करने के लिए
🥀🥀
जब कोई आपको इग्नोर करे तो क्या करें Shayari?
ज़रूरी नहीं हर बात पर बात हो, बस इतना हो ..
वो ख़ैरियत से हों और हमको इस बात की ख़बर हो!
🥀🥀
लोगों का क्या है शायरी?
बात नहीं करेंगे
हमने ही कहा था।
.
इतना तो समझते
की गुस्से में कहा था।.
🥀🥀
यह भी पढ़े –
Final Words About Baat Nahi Karne ki Shayari Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Baat Nahi Karne ki Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |