True Love Love Shayari: सच्चे प्यार को एक्सप्रेस करने का सबसे अच्छा तरीका है हमारी True Love Shayari जो आप अपने चाहने वालो को सोशल मिडिया WhatsApp Facebook Telegram पर शेयर कर सकते है
दोस्तों अपने प्यार को एक्सप्रेस करे और उन्हें खुश करे हमारी बेहद शानदार लव शायरियो के साथ जो आपके चाहने वालो को बहुत पसंद आएगी। तो चलिए सुरु करते है। हमे आशा है आपको यह पोस्ट पसंद आएगा और हमे कमेंट कर ज़रूर बताये।
Contents
True Love Love Shayari

मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही।
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही।
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है।
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
💕💕

तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने…
💕💕

प्यार का तोफा हर किसी को नही मिलता
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता
इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना
क्योकि टूटा हुआँ फूल वापस नही खिलता
💕💕

गुस्से मे भी बात करने का अंदाज नही बदलते,
सच्चा प्यार करने वाले तन्हा जी लेते है
मगर प्यार नही बदलते।
💕💕

प्यार की कली सब के लिए खिलती नहीं,
चाह कर भी हरेक एक चीज मिलती नहीं,
सच्चा प्यार किस्मत से मिलता है,
पर हर एक को ऐसी किस्मत मिलती नहीं ।
💕💕
यह भी पढ़े –
True Love Shayari

कभी आकर देख ले मेरी आँखों में भी
तेरी तस्वीर के आगे कोई नजारा ही नहीं!!!…
खो गए हैं तेरे इश्क़ में हम इस कदर की।
तेरे नाम के बिना कहीं गुजारा ही नही….
💕💕

मैं प्रीत का बुना हुआ स्वेटर हूं,
तुम लफ़्ज़ों की तुरपाई हो,
मैं बहता सर्द हवाओं सा,
तुम कम्बल और रजाई हो…!!
💕💕

आपका नाम ही ये दिल रटता है
ना जाने आप पर ये दिल क्यों मरता है,
नशा है आपके प्यार का इतना
कि आपकी ही याद में ये दिन कटता है ❤️
💕💕

उन लोगो को ज़िंदगी में कभी भुलाया नही जाता,
जिन पर एतवार होता है उन्हें कभी आज़माया नही जाता,
जो लोग इन धड़कनों में समा जाते हैं,
उनका ख्याल दिलो से मिटाया नही जाता।
💕💕
यह भी पढ़े –
Boyfriend True Love Love Shayari

ऐ कलम जरा रुक रुक कर चल….
क्या गजब का मकाम आया है….!!
थोड़ी देर ठहर जा उसे दर्द न हो…
तेरी नोक के नीचे, मेरे प्यार का नाम आया है….
💕💕

परछाई आपकी हमारे दिल मे है,
यादे आपकी हमारी आँखों मे है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों मे है।
💕💕

किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे.
💕💕

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से तो
वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है
💕💕
यह भी पढ़े –
True Love Miss You Shayari

शब्दों में बताना आसान नही के
क्या होता है प्यार..!!
शब्द जब कानों की जगह दिल मे उतर जाए
वही होता है प्यार….!!!!❤
💕💕

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है..!!
💕💕

ले चलो इश्क को वहां तक, जहां फिर
कोई कहानी बने …
“जहां फिर कोई गालिब नज्म पढ़ें
और फिर कोई मीरा दीवानी बने।”
💕💕
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो True Love Love Shayari देखें
यह भी पढ़े –
FAQ About True Love Love Shayari Post
True Love Shayari in Hindi?

सच्ची मोहब्बत करने वाले दोखा नही देते
मोहब्बत को अपना तोहफा समझते है।।
💕💕
Love letter Shayari?

ले चलो इश्क को वहां तक, जहां फिर
कोई कहानी बने …
“जहां फिर कोई गालिब नज्म पढ़ें
और फिर कोई मीरा दीवानी बने।”
💕💕
Try Love Shayari?

निगाहें तो बस ज़रिया हैं,
इज़हार का…!!
.
ज़रा…मेरे दिल में झांककर देख,
एक दरिया है प्यार का…
💕💕
यह भी पढ़े –
Final Words About True Love Love Shayari Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन True Love Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |