50+ Papa ke liye Shayari | Father Shayari in Hindi: पिता के लिए शायरियां जो दिल को छु जाए

Papa ke liye Shayari | Father Shayari in Hindi : पिता के लिए शायरी हमें संसार में लाने का श्रेय माँ को जाता है उतना ही एक पिता को जाता है, एक पिता अपने बच्चों के लिए अपने सभी सुख सुविधाएँ छोड़कर, दिन रात एक कर देता है पिता का सिर्फ एक ही मकसद होता है की कैसे अपने बच्चों का भविष्य सुधारा जाए. वैसे शब्दों में पिता का महत्व बयां नहीं किया जा सकता है.

इस आर्टिकल में हम आपको पिताजी के लिए बेहतरीन शायरियों का कलेक्शन उपलब्ध करवा रहें हैं, जिनसे आप अपने पिताजी के प्रति अपना प्रेम, आदर और सम्मान व्यक्त कर सकत हैं।

Father Shayari

Shayari on Father in Hindi
Shayari on Father in Hindi

क्या कहूँ उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में
पापा आपने मुझे जिन्दगी भर दिया है
आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया

Father Shayari
Father Shayari

पिता के बिना जिन्दगी वीरान होती है
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती है
जिन्दगी में पिता का होना जरुरी है
पिता के साथ से हर राह आसान होती है

Best Shayari for Father
Best Shayari for Father

कभी है धरती कभी आसमान है पिता
मेरी आन है और मेरी शान है पिता

पिता के लिए शायरी
पिता के लिए शायरी

हाँ मां करती है बेहद प्यार बेशक
पर पिता का प्यार कम थोड़े ही है
हाँ मां से ही मिलती है ममता की छांव
लेकिन पिता की बरगद सी छांव कम थोड़े ही है

पिताजी के लिए शायरी
पिताजी के लिए शायरी

संघर्ष की बड़ी बड़ी व्याख्याएं लिख रहे थे सभी
मैंने पिता लिखकर सबको मौन कर दिया

यह भी पढ़े –


Shayari on father in hindi

पापा के लिए शायरी
पापा के लिए शायरी

कन्धों पर झुलाया कन्धों पर घुमाया
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया

papa ke liye shayari
papa ke liye shayari

ख्यालों में भी मेरा ही ख्याल रखते हैं
मेरे हर दर्द का अपनी बाँहों में इलाज रखते हैं
खरोंच मेरी उन्हें कई रातें जगा देती हैं
पापा भी ना दिल अपने पास और धड़कन
मेरे होटों की मुस्कान में रखते हैं

Papa ke liye Shayari
papa Shayari

बेमतलब इस दुनिया में वो ही हमारी शान हैं
किसी शख्स के वजूद की पिता ही असली पहचान हैं

papa shayari in hindi
papa shayari in hindi

मेरी रब से एक गुजारिश है
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है

papa ke liye shayari
papa ke liye shayari

अगर में रास्ता भटक जाऊ
मुझे फिर राह दिखाना पापा
आपकी जरुरत हर कदम पर होगी
नहीं कोई और आपसे बेहतर चाहने वाला

यह भी पढ़े –


Papa Ke liye Shayari

Papa ke liye Shayari
papa ki shayari

अजीब भी वो है नसीब भी वो है
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी
क्योंकि खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है

पापा के लिए शायरी
पापा के लिए शायरी

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिक्र बहुत है
मार डालती ये चुनौतियाँ कब की हमें
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है

Papa ke liye Shayari
papa pe shayari

मुझे मुहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को
पकड़कर चलना सिखाया था

Papa ke liye Shayari
papa shayari in hindi

थककर चूर हो जाते हैं पापा भी
ख्वाहिशों का बोझ ढ़ोते ढ़ोते
थकान को बीच आते हैं बाजार में
मेरी मुस्कान खरीदने के लिए

पिता के लिए शायरी
पिता के लिए शायरी

मुसीबतों से बचाकर लड़ना सिखाते हैं
जीवन में शुभ मंगल की तरह होते हैं
गौर से सोचों तो पिता जिन्दगी में
कर्ण के कवच की तरह होते हैं

यह भी पढ़े –


Papa Shayari in Hindi

Papa ke liye Shayari
beti papa shayari image

मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रुतबा मेरा मान हैं पिता
मुझे हिम्मत देने वाला मेरा अभिमान है पिता

Papa ke liye Shayari
beti papa ke liye shayari

वो जमीं मेरा वो ही आसमान है
वो खुदा मेरा वो ही भगवान् है
क्यों में जाऊं कहीं उसे छोड़ के
पापा के क़दमों में सारा जहां है

Papa ke liye Shayari
shayari on father

कमर झुक जाती है बुढ़ापे में उसकी
सारी जवानी जिम्मेदारियों का बोझ धोकर
खुशियों की इमारत कड़ी कर देता है पिता
अपने लिए बुने हुए सपनों को खोकर

Papa ke liye Shayari
papa shayari image

मेरी ऊँगली पकड़कर मेरे पापा ने चलना सिखाया है
अपने कंधे पर बिठाकर पूरी दुनिया को दिखाया है
हर दुःख, हर मुसीबत में मैंने उन्हें अपने साथ पाया है
शायद वक्त नहीं मिला प्यार जताने का
लेकिन पापा ने हर फर्ज निभाया है

Papa ke liye Shayari
beti papa shayari image

बड़े बेफिक्र बेपरवाह बेख़ौफ़ होकर चलते है
बंच्चे जब पिता की ऊँगली पकड़कर चलते हैं

यह भी पढ़े –


वीडियो Papa ke liye Shayari

यह भी पढ़े –


FAQ: About Papa ke liye Shayari in Hindi

फादर्स डे कब मनाया जाता है?

फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है.

2023 में फादर्स डे कब है?

2023 में फादर्स डे 18 जून को है.

पापा के लिए बेस्ट शायरी कौनसी है?

वो जमीं मेरा वो ही आसमान है
वो खुदा मेरा वो ही भगवान् है
क्यों में जाऊं कहीं उसे छोड़ के
पापा के क़दमों में सारा जहां है

यह भी पढ़े –


Final Words About Shayari on Father in Hindi

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन papa ke Liye Shayari | Shayari on Father in hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने पिताजी को शेयर कर सकते हैं या सोशल मीडिया पर और अपने स्टेटस पर लगा कर अपने पिता को अपना प्रेम दिखा सकते हैं। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram
Rate post

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!