71+ Best Happy Birthday Wishes for Wife in Hindi | पत्नी के लिए जन्मदिन के बधाई संदेश

Birthday Wishes for Wife in Hindi : जन्मदिन एक विशेष अवसर होता हैं जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है, खासकर जब यह आपकी वाइफ का जन्मदिन हो। एक पति का यह फ़र्ज़ बनता है की वह अपनी पत्नी के जन्मदिन के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन करे।

उसके पसंदीदा उपहार खरीदे, लेकिन एक बात जो आपको नहीं भूलनी चाहिए, वह है उसे जन्मदिन की बधाई देना। एक सरल लेकिन हार्दिक जन्मदिन की शुभकामनाएं उनके दिन को और भी खास बना सकती हैं।

तो अपने प्यार और स्नेह को हैप्पी बर्थडे विश फॉर वाइफ इन हिंदी के माध्यम से आप उसे प्यार और सराहना महसूस करा सकते है।

Birthday Wishes for Wife in Hindi

Birthday Wishes for Wife in Hindi
Birthday Wishes for Wife in Hindi

खुद भी नाचेंगे ‍ आपको ‍ भी नचायेंगे…
बड़ी धुम धाम से आपका बर्थड़े मनायेंगे…
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी कसम
हसँ कर कुरबाँ कर देंगे…..😘💖
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें मेरी प्यारी पत्नी🎂

birthday wishes for wife in hindi
birthday wishes for wife in hindi

हमारे लिये खास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिये मांगते है,
फिर भी कहते है –
खुब सारी खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन…..
🎂जन्मदिन की बधाई हो प्यारी पत्नी🎂

whatsapp birthday wishes for wife
whatsapp birthday wishes for wife

ये दिन ये महिना ये तारिख जब जब आई
हमने प्यार से जन्म दिन की महफ़िल सजाई
हर शम्मा पर नाम लिख दिया मेरे जीवन साथी का
इसकी रौशनी में चाँद जैसी आपकी सूरत समाई
🎂Happy Birthday my Wife🎂

heart touching birthday wishes for wife
heart touching birthday wishes for wife

जब लिए थे साथ फेरे
मांग में भरा था सिंदूर तेरे
हाथ पकड़कर तूने मेरा
कहा था रहूँगा हर दम साथ तेरे
🎂Happy Birthday my Wife🎂

birthday wishes for wife images
birthday wishes for wife images

जिन्दगी तभी खूबसूरत होती है
जब जिन्दगी को खुबसूरत बनाने वाला साथ हो
इस खुबसूरत लम्हे में साथ होने के लिए
तहे दिल से शुक्रिया
🎂हैप्पी बर्थडे स्वीट वाइफ 🎂

यह भी पढ़े –


WhatsApp Birthday Wishes for Wife

WhatsApp Birthday Wishes for Wife
WhatsApp Birthday Wishes for Wife

मेरा प्यार तुम्ही संसार तुम्ही
मेरे चेहरे की मुस्कराहट तुम्ही
यह डोर सदा मजबूत रहे
हो जीवन का आधार तुम्ही
🎂हैप्पी बर्थडे स्वीट वाइफ 🎂

cake design for wife birthday
cake design for wife birthday

आप दोस्तों को चुन सकते है लेकिन परिवार को नहीं
तुम ही मेरा परिवार और दोस्त दोनों जो
मेरी जान जन्मदिन मुबारक हो
पत्नी के रूप में तुम्हे पाना मेरा सौभाग्य है
🎂हैप्पी बर्थडे स्वीट वाइफ 🎂

happy birthday wishes for wife in hindi
happy birthday wishes for wife in hindi

मैंने एक सपना देखा की तुम मेरी हो
और फिर मैं मुस्कुराते हुए जागा
क्योंकि मुझे पता है
की यह एक सपना नहीं है तुम पहले से ही मेरी हो
जन्मदिन मुबारक हो जान 🎂

happy birthday wife cake
happy birthday wife cake

न दौलत की हसरत
न शोहरत का प्यासा
हर जन्म में तुम मेरी रहो
बस यही है उस खुदा से आशा
🎂Happy Birthday my Wife🎂

birthday wishes wife in hindi
birthday wishes wife in hindi

सुकून मिला है जिन्दगी में तुम्हारे आने के बाद
बदल गयी मेरी जिन्दगी तुम्हे पाने के बाद
मेरी दुनिया से अब निकलकर ना जाना
मैं हंसाने लगा हूँ जमाने के बाद
🎂जन्मदिन की बधाई हो प्यारी पत्नी🎂🎁

यह भी पढ़े –


Heart Touching Birthday Wishes for Wife

Heart Touching Birthday Wishes for Wife
Heart Touching Birthday Wishes for Wife

तुम भी खास हो
ये दिन भी खास
ये दुआ बस रब से है
तुम रहो कभी न उदास
🎂Happy Birthday my Wife🎂

happy birthday wife funny
happy birthday wife funny

मुझे नहीं पता की मैं किन शब्दों में तुम्हारा
शुक्रिया अदा करूँ
मेरी बेरंग जिन्दगी में रंगीन यादों को भरने का
श्रेय केवल तुम्हे जाता है
🎂जन्मदिन की बधाई हो प्यारी पत्नी🎂🎁

happy birthday wishes wife hindi
happy birthday wishes wife hindi

आज उसका जन्मदिन है
जिससे मेरा हर दिन है
🎂जन्मदिन की दिल से बधाई मेरे जीवन साथी🎂

romantic birthday wishes for wife in hindi
romantic birthday wishes for wife in hindi

प्यारी पत्नी जी
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनयें
आपका और हमारा साथ सात जन्मों तक रहे
यही दुआ हम भगवान से करते है 🎂

wife birthday status in hindi
wife birthday status in hindi

जन्मदिन का सबसे मीठा केक भी इतना मीठा
नहीं हो सकता जितने मीठे तुम हो
मेरे प्यार को जन्मदिन की शुभकामनायें 🎂

यह भी पढ़े –


Birthday Wishes for Wife Images

Birthday Wishes for Wife Images
Birthday Wishes for Wife Images

सूरज अपनी रौशनी भर दे जीवन में आपके
फूल अपनी खुशबु भर दे जीवन में आपके
आप बस हमेशा रहो खुश
इतनी खुशियाँ आये जीवन में आपके
🎂Happy Birthday my Wife🎂

happy birthday wife status hindi
happy birthday wife status hindi

कभी ना टूटे हमारी जोड़ी
बना रहे सदा ऐसा ही प्यार
जन्मदिन की बधाई हो प्रिये
सात जन्मों का है हमारा करार
🎂हैप्पी बर्थडे स्वीट वाइफ 🎂

happy birthday wishes to wife in hindi
happy birthday wishes to wife in hindi

तुम्हे मिले दुनिया की हर ख़ुशी
तकलीफों से न हो कोई वास्ता
तुम चलो जिस भी रस्ते से
वो कामयाबी का ही हो रास्ता
🎂हैप्पी बर्थडे मेरे हमसफ़र 🎂

long distance birthday wishes for wife
long distance birthday wishes for wife

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने
पर जीवन में ख़ुशी तुम से मिलकर हुई
🎂Happy Birthday my Wife🎂

wife ke liye birthday wishes
wife ke liye birthday wishes

तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम
मैं खुशकिस्मत हूँ की मुझे तुम्हारे जैसी
चाहने वाली पत्नी मिली
🎂जन्मदिन की बधाई हो प्यारी पत्नी🎂🎁

यह भी पढ़े –


वीडियो Birthday Wishes for Wife in Hindi

यह भी पढ़े –


FAQ: About Birthday Wishes for Wife in Hindi

पत्नी को जन्मदिन की बधाई कविता?

तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम
मैं खुशकिस्मत हूँ की मुझे तुम्हारे जैसी
चाहने वाली पत्नी मिली
🎂जन्मदिन की बधाई हो प्यारी पत्नी🎂🎁

Wife birthday wishes status?

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने
पर जीवन में ख़ुशी तुम से मिलकर हुई
🎂Happy Birthday my Wife🎂

हैप्पी बर्थडे माय लाइफ पार्टनर इन हिंदी?

तुम्हे मिले दुनिया की हर ख़ुशी
तकलीफों से न हो कोई वास्ता
तुम चलो जिस भी रस्ते से
वो कामयाबी का ही हो रास्ता
🎂हैप्पी बर्थडे मेरे हमसफ़र 🎂

यह भी पढ़े –


Final Words About Birthday Wishes for Wife in Hindi

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Birthday Wishes for Wife in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram
4.5/5 - (2 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!