Best 151+ Bewafa Shayari – आपको रुला देगी ये दर्द भरी बेवफा शायरी

नमस्कार दोस्तों ! दोस्तों बहुत से लोग बेवफ़ा शायरी पढ़ने या लिखने में सांत्वना और आराम का अनुभव करते हैं, क्योंकि Bewafa Shayari उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और अपने अनुभवों को दूसरों के साथ साझा करने में मदद करता है जो बेवफाई से गुज़रे हों। यह लोगों के लिए एक दूसरे से जुड़ने और दिल टूटने और विश्वासघात के समय में अपने दिल के दर्द को समझा पाने का एक तरीका है।

जब भी दिल आप दिल टुटा सा महसूस करे तो आप हमारी बहुत ही दर्द भरी Bewafa Shayari Hindi ज़रूर पढ़े और और अपने दिल के दर्द को बया करने के लिए अपनों को WhatsApp Facebook Telegram इत्यादि पर ज़रूर शेयर करे।

Bewafa Shayari

Bewafa Shayari

यू बदलने का अंदाज
जरा हमें भी सिखा दो
जैसे हो गए हो तुम बेवफा
वैसे हमें भी बना दो।
💔💔


bewafa shayari hindi

नादान होते है वो,
जो वफा कि तलाश करते है,
ये नही सोचते कि,
अपनी सांस भी एक दिन
बेवफा हो जाती है.
💔💔


bewafa dard bhari shayari

मेरा प्यार सच्चा था
इसलिए तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफाई भी सच्ची है
तो अब यादों में मत आना।
💔💔


dard bhari bewafa shayari

उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था;
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था;
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम;
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।
💔💔


shayari bewafa

मोहब्बत ने हम पर ये इल्जाम लगाया है
वफा कर के बेवफा का नाम आया है
राहें अलग नहीं थी हमारी फिर भी
हम ने अलग अलग मंजिल को पाया हैं !!
💔💔

यह भी पढ़े –


Bewafa Shayari Hindi

Bewafa Shayari Hindi

दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।
💔💔


bewafa sad shayari

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे झुका लेगी…
उसे मेरी कब्र पर दीया मत जलाने देना…
वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.
💔💔


bewafa dhokebaaz shayari

किस्से बेवफाई के सुनते हैं
ज़माने भर के और हम मन ही मन
खुश हो जाते हैं अपनी खुशनसीबी देख कर
💔💔


bewafa dost shayari

आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!
💔💔


bewafa shayari in english

ना जाने क्यों ये दिल इतना नादान
बेवफा के लिए ही रोता है
अश्क बहाता है आँखों से
पर लब खामोश रहता है
💔💔

यह भी पढ़े –


Bewafa Dard Bhari Shayari

Bewafa Dard Bhari Shayari

एक बेबफा के जख्मो पे
मरहम लगाने हम गए
मरहम की कसम मरहम न मिला
मरहम की जगह मर हम गए !
💔💔


bewafa shayari urdu

इंसान के कंधों पर इंसान जा रहा था
कफ़न में लिपटा अरमान जा रहा था
जिन्हें मिली बे-वफ़ाई महोब्बत में
वफ़ा की तलाश में श्मशान जा रहा था।
💔💔


bewafa shayari photo

कभी महफिलें सजाया करते थे
तेरी मोहब्बत के तरानों से
अब महखानें सजाया करते हैं
तेरी बेवफाई की दास्तानों से
💔💔


bewafa shayari gujarati

हाथों मे अपने दर्द लिए गमों के पन्ने बिछा,
उन पर अपने जज्बात लिखता हूँ,
जी हाँ मैं वही शायर हूँ जनाब,
जो हर बेबफा की ओकात लिखता हूँ,
💔💔


bewafa shayari image

कभी दूर तो कभी पास थे वो
न जाने किस किस के करीब थे वो
हमे तो उन पर खुद से भी ज्यादा भरोसा था
लेकिन ठीक ही कहता था ये जमाना
वेबफा थे वो।
💔💔

यह भी पढ़े –


Dard Bhari Bewafa Shayari

Dard Bhari Bewafa Shayari

जनाजा मेरा उठ रहा था,
फिर भी तकलीफ थी उसे आने में!
बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी,
और कितनी देर है दफनाने में?
💔💔


bewafa shayari in hindi for girlfriend

बीते कल को याद ना कर
बड़ा दर्द होता है
तू उन्हें याद ना कर
वो तुम्हें बेवफ़ा बताकर सोता है।।।
💔💔


boyfriend bewafa shayari

एक बेवफा को मैने गले से लगा लिया
हिरा समझ के कांच का तुकडा उठा लिया
दुश्मन तो चाहता था मुझे मिटाना मगर
माँ की दुवा ने मौत के मुंह से बचा लिया
💔💔


love bewafa shayari

दिल भर गया हो तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओं पर मुकदमा कहां होता है ।।
💔💔


bewafa ladki shayari

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी;
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी;
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने;
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
💔💔

यह भी पढ़े –


Shayari Bewafa

Shayari Bewafa

बदनाम क्यों करते हो तुम इश्क़ को ए दुनिया वालो,
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है तो इश्क़ का क्या कसूर !!
💔💔


bewafa sanam shayari

मेरा प्यार सच्चा था
इसलिए तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफाई भी सच्ची है
तो अब यादों में मत आना।।
💔💔


dost bewafa shayari

उसकी बेवफाई का जहर मुझमे,
कुछ इस तरह भर गया ,
कल एक सांप ने मुझे काटा
और काटते ही मर गया ।
💔💔


bewafa attitude shayari

मेने तो अपने होंठों की हर खुशी उसके नाम कर दि थी,
मेनै तो अपने हिस्से की जमीन उसके लिए नीलाम कर दी थी,
क्या दे गई बेवफा मुझे जाते-जाते,
मैंने तो अपनी जिंदगी उसके नाम करदी थी
💔💔


bewafa ki shayari

वफ़ा के नाम से वोह अनजान थे!
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे!
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला!
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे!
💔💔

यह भी पढ़े –


Bewafa Sad Shayari

Bewafa Sad Shayari

हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे,
किस बात की सजा दी तुने हमको,
बेवफा हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आए थे।
💔💔


bewafa shayari status

बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आयी हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आयीहूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आयी हूँ।
💔💔


bewafa girl shayari

वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।😌
💔💔


bewafa ladki ke liye shayari

जिसकी बेवफ़ाई ने मुझे शायर बना दिया
मैं उसकी ग़ज़ल आज भी पढ़ता हूँ
💔💔


bewafa shayari 2 line

हमने भी किया प्यार था
हमने भी दिल की बाजी लगाई थी
खेल कर फेंक दिया उसने हमको
चलो छोड़ो हमने तो प्यार किया था
क्या हुआ जो वो हरजाई थी
💔💔

यह भी पढ़े –


Bewafa DhokeBaaz Shayari

Bewafa DhokeBaaz Shayari

वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसको
जो हुआ सो हुआ खु़दा खुश रखे उसको
💔💔


bewafa shayari photo download

बेवफायी का मौसम भी
अब यहाँ आने लगा है,
वो फिर से किसी और को
देख कर मुस्कुराने लगा है…
💔💔


bewafa boy shayari

बेवफा़ यार को भी सीने से लगा रखा है
हम जैसो ने मोहब्बत को सर चढा़ रखा है।
💔💔


bewafa daru shayari

जुल्फों पे लिखते लिखते, बात जुदाई तक आ गई
हंसती खेलती हुई शायरी,‌अब बेवफाई तक आ गई
💔💔


bewafa friend shayari

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।
💔💔

यह भी पढ़े –


यूट्यूब वीडियो Bewafa Shayari देखें

यह भी पढ़े –


FAQ About Bewafa Shayari Post

Jaani Bewafa Shayari?

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।
💔💔

Bewafa Shayari kahani?

जुल्फों पे लिखते लिखते, बात जुदाई तक आ गई
हंसती खेलती हुई शायरी,‌अब बेवफाई तक आ गई
💔💔

Ladka Bewafa Shayari

बेवफा़ यार को भी सीने से लगा रखा है
हम जैसो ने मोहब्बत को सर चढा़ रखा है।
💔💔

यह भी पढ़े –


Final Words About Bewafa Shayari Post

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Bewafa Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram
4.5/5 - (2 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!