नमस्कार दोस्तों ! दोस्तों बहुत से लोग बेवफ़ा शायरी पढ़ने या लिखने में सांत्वना और आराम का अनुभव करते हैं, क्योंकि Bewafa Shayari उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और अपने अनुभवों को दूसरों के साथ साझा करने में मदद करता है जो बेवफाई से गुज़रे हों। यह लोगों के लिए एक दूसरे से जुड़ने और दिल टूटने और विश्वासघात के समय में अपने दिल के दर्द को समझा पाने का एक तरीका है।
जब भी दिल आप दिल टुटा सा महसूस करे तो आप हमारी बहुत ही दर्द भरी Bewafa Shayari Hindi ज़रूर पढ़े और और अपने दिल के दर्द को बया करने के लिए अपनों को WhatsApp Facebook Telegram इत्यादि पर ज़रूर शेयर करे।
Contents
Bewafa Shayari

उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था;
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था;
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम;
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।
💔💔

मोहब्बत ने हम पर ये इल्जाम लगाया है
वफा कर के बेवफा का नाम आया है
राहें अलग नहीं थी हमारी फिर भी
हम ने अलग अलग मंजिल को पाया हैं !!
💔💔
यह भी पढ़े –
Bewafa Shayari Hindi

दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।
💔💔

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे झुका लेगी…
उसे मेरी कब्र पर दीया मत जलाने देना…
वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.
💔💔

आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!
💔💔
यह भी पढ़े –
Bewafa Dard Bhari Shayari

इंसान के कंधों पर इंसान जा रहा था
कफ़न में लिपटा अरमान जा रहा था
जिन्हें मिली बे-वफ़ाई महोब्बत में
वफ़ा की तलाश में श्मशान जा रहा था।
💔💔

कभी महफिलें सजाया करते थे
तेरी मोहब्बत के तरानों से
अब महखानें सजाया करते हैं
तेरी बेवफाई की दास्तानों से
💔💔

हाथों मे अपने दर्द लिए गमों के पन्ने बिछा,
उन पर अपने जज्बात लिखता हूँ,
जी हाँ मैं वही शायर हूँ जनाब,
जो हर बेबफा की ओकात लिखता हूँ,
💔💔

कभी दूर तो कभी पास थे वो
न जाने किस किस के करीब थे वो
हमे तो उन पर खुद से भी ज्यादा भरोसा था
लेकिन ठीक ही कहता था ये जमाना
वेबफा थे वो।
💔💔
यह भी पढ़े –
Dard Bhari Bewafa Shayari

जनाजा मेरा उठ रहा था,
फिर भी तकलीफ थी उसे आने में!
बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी,
और कितनी देर है दफनाने में?
💔💔

एक बेवफा को मैने गले से लगा लिया
हिरा समझ के कांच का तुकडा उठा लिया
दुश्मन तो चाहता था मुझे मिटाना मगर
माँ की दुवा ने मौत के मुंह से बचा लिया
💔💔

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी;
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी;
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने;
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
💔💔
यह भी पढ़े –
Shayari Bewafa

मेने तो अपने होंठों की हर खुशी उसके नाम कर दि थी,
मेनै तो अपने हिस्से की जमीन उसके लिए नीलाम कर दी थी,
क्या दे गई बेवफा मुझे जाते-जाते,
मैंने तो अपनी जिंदगी उसके नाम करदी थी
💔💔

वफ़ा के नाम से वोह अनजान थे!
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे!
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला!
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे!
💔💔
यह भी पढ़े –
Bewafa Sad Shayari

हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे,
किस बात की सजा दी तुने हमको,
बेवफा हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आए थे।
💔💔

बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आयी हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आयीहूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आयी हूँ।
💔💔

हमने भी किया प्यार था
हमने भी दिल की बाजी लगाई थी
खेल कर फेंक दिया उसने हमको
चलो छोड़ो हमने तो प्यार किया था
क्या हुआ जो वो हरजाई थी
💔💔
यह भी पढ़े –
Bewafa DhokeBaaz Shayari
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो Bewafa Shayari देखें
यह भी पढ़े –
FAQ About Bewafa Shayari Post
Jaani Bewafa Shayari?
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।
💔💔
Bewafa Shayari kahani?
जुल्फों पे लिखते लिखते, बात जुदाई तक आ गई
हंसती खेलती हुई शायरी,अब बेवफाई तक आ गई
💔💔
Ladka Bewafa Shayari
बेवफा़ यार को भी सीने से लगा रखा है
हम जैसो ने मोहब्बत को सर चढा़ रखा है।
💔💔
यह भी पढ़े –
Final Words About Bewafa Shayari Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Bewafa Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |