World Hindi Day 2023 Wishes Images | Vishva Hindi Divas

World Hindi Day 2023 : 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिंदी भाषा भारत में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाली भाषा है। वैसे भारत विविधताओं से भरा देश है जहाँ हर क्षेत्र की अपनी अलग अलग भाषा होती है। लेकिन हिंदी भाषा भारत के सभी क्षेत्रों को आपस में जोड़ने का कार्य करती है। क्योंकि भारत में 60 करोड़ से अधिक लोग हिंदी भाषा का उपयोग करते है।

हिंदी भाषा का इतिहास

वैसे हिंदी भाषा का इतिहास लगभग 1000 साल पुराना माना गया है। लेकिन मध्य काल में हिंदी भाषा का काफी विकास हुआ। इस काल के कवियों ने अपने विचार लोगों तक पहुंचाने के लिए सबसे अधिक हिंदी भाषा का उपयोग किया। इसी के फलस्वरूप इस काल में हिंदी भाषा खूब फली फूली।

स्वंत्रता संग्राम के समय भी हिंदी भाषा और हिंदी के पत्रकारों की अहम भूमिका रही और भारत के स्वतंत्र होने के बाद हिंदी को राजभाषा घोषित कर दिया गया।

हिंदी दिवस के बारे में संक्षिप्त जानकारी

विश्व हिंदी दिवस की शुरुआत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 10 जनवरी 2006 को हुई। वैसे हिंदी दिवस 14 सितम्बर को मनाया जाता है जिसकी शुरुआत 14 सितम्बर 1953 को हुई थी।

इस दोनों दिवसों का उद्देश्य एक ही है जो की हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार और हिंदी भाषा को आगे बढ़ाना है।

हिंदी भाषा के कुछ रोचक तथ्य

  • 14 सितम्बर 1949 को देवनागरी लिपि को भारत की राजभाषा के तौर पर स्वीकार किया गया।
  • 26 जनवरी 1950 को हिंदी भाषा को अधिकारिक राजभाषा के रूप में मान्यता मिली।
  • भारत में लगभग 60 करोड़ से ज्यादा लोग हिंदी भाषा का उपयोग करते है।
  • विश्व में लगभग 176 विदेशी विश्वविद्यालयों में हिंदी पढाई जाती है।
  • विश्व में लगभग 20 से ज्यादा ऐसे देश है जिनमें हिंदी भाषा का उपयोग किया जाता है।
  • भारत के युवाओं में से लगभग 90 प्रतिशत युवा यू ट्यूब पर हिंदी में विडियो देखते है।
  • साल में दो बार हिंदी दिवस मनाया जाता है पहला 10 जनवरी को “विश्व हिंदी दिवस” और दूसरा 14 सितम्बर “राष्ट्रीय हिंदी दिवस” के रूप में ।

World Hindi Day Wishes with Images


हिन्दी है हम वतन है हिन्दुस्तान हमारा
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

हिंदी भाषा सिर्फ भाषा नहीं है हमारी पहचान भी है
तो आइये हिंदी बोले हिंदी सीखे और हिंदी सीखाएं
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

हिंदी मेरा ईमान है, हिंदी मेरी पहचान है
हिंदी हूँ में वतन भी मेरा हिंदुस्तान है
चलो छोड़ दें हिंदी का अपमान
ये हमारी राष्ट्र भाषा है
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

हिंदी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल एक दिन ही नहीं हमने
नित हिंदी दिवस मनाना है
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

हम सब मिलकर दे सम्मान
निज भाषा पर करें अभिमान
हिंदुस्तान के माथे की बिंदी
जन जन की आत्मा बने हिंदी
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

यह भी पड़े – Struggle Motivational Quotes in Hindi with Images | Best 500+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स


Vishva Hindi Divas Images

World Hindi Day 2023
World Hindi Day 2023

हिंदी के बिना हिंदुस्तान उतना ही अधूरा है
जितना सांसों के बिना जीवन
विश्व हिंदी दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें

World Hindi Day
World Hindi Day

भारत माँ के भाल पर
सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ
में भारत की बेटी
आपकी अपनी हिंदी हूँ
विश्व हिंदी दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें

Vishva Hindi Divas images
Vishva Hindi Divas images

विविधताओं से भरे इस देश में
लगी भषाओं की फुलवारी है
इनमें हमको सबसे प्यारी
हिंदी राष्ट्र भाषा हमारी है
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनायें

Hindi Divas Shubhkamnaye
Hindi Divas Shubhkamnaye

जन जन की हिंदी प्यारी भाषा है
पूरे भारत की यह आशा है
इसके बिना जीवन थम जाए
यह तो जीवन की परिभाषा है
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनायें

Vishwa Hindi Divas
Vishwa Hindi Divas

यह भी पढ़े –


Vishva Hindi Divas 2023

Vishwa Hindi Divas banner
Vishwa Hindi Divas banner

सम्मान जो खोया है हमने
हमें उसको वापस लौटना है
अस्तित्व न खो दे ये अपना
हिंदी भाषा को हमें बचाना है
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनायें

Vishva Hindi Divas Poster
Vishva Hindi Divas Poster

हिंदी है हमारी मातृभाषा
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी
हिंदी की सुरीली वाणी
हमें लगे हर पल प्यारी
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनायें

World Hindi Day image
World Hindi Day image

इस दिवस पर में नमन करता हूँ
हिंदी को हिंदी बनाने वालों को
हिंदी भाषा के शिल्पकारों को
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनायें

Vishwa Hindi Divas 2023
Vishwa Hindi Divas 2023

हमारी एकता और अखंडता ही
हमारे देश की पहचान है
हिन्दुस्तानी है हम और हिंदी हमारी जुबान है
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनायें

World Hindi Day Wishes
World Hindi Day Wishes

यह भी पढ़े – 


World Hindi Day 2023

Vishva Hindi Divas 2023 images
Vishva Hindi Divas 2023 images
World hindi diwas wishes 2023
World hindi diwas wishes 2023
World Hindi Day Banner
World Hindi Day Banner
Vishva Hindi Diwas
Vishva Hindi Diwas

यह भी पढ़े – 

World Hindi Day Quotes


हिंदी के द्वारा सारे भारत को
एक सूत्र में पिरोया जा सकता है
-स्वामी दयानंद सरस्वती

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है
यह मातृभाषा पर मर मिटने की भक्ति है
-सुमित्रानंदन पन्त

सभी भारतीय भाषाओँ के लिए यदि कोई एक लिपि
आवश्यक है तो वो देवनागरी ही हो सकती है
-सुमित्रानंदन पन्त

आओं कुछ ऐसा करें बढ़े हिन्दी की शान
दिल से करें अपनी मातृभाषा का सम्मान
-फादर कामिल बुल्के

ह्रदय की कोई भाषा नहीं है
हृदय हृदय से बातचीत करता है
और हिंदी हृदय की भाषा है
-महात्मा गाँधी

यह भी पड़े – Motivational quotes in hindi | Best 150+ Motivational quotes Images Download


राष्ट्रीय एकता की कड़ी हिंदी ही जोड़ सकती है
-बालकृष्ण शर्मा नवीन

जिस देश को अपनी भाषा और
साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है
वह उन्नत नहीं हो सकता
-डॉ राजेंद्र प्रसाद

लगा रहे प्रेम हिंदी में पढूं हिंदी लिखूं हिंदी
चलन हिंदी चलूँ हिंदी पहरना ओढ़ना खाना
.
भवन में रौशनी मेरे रहे हिंदी चिरागों की
स्वदेशी ही रहे बाजा बजाना राग का गाना
-रामप्रशाद बिस्मिल

भरी पूरी हों सभी बोलियाँ
यही कामना हिंदी है
गहरी हो पहचान आपसी
यही साधना हिंदी है
-गिरिजा कुमार माथुर

हमारी एकता और अखंडता ही
हमारे देश की पहचान है
हिन्दुस्तानी है हम और हिंदी हमारी जुबान है

यह भी पड़े – Motivational shayari in hindi | Best 121+ प्रेरणादायक शायरियां


World Hindi Day SMS

हिन्दी भाषा से यह हिन्दुस्तान है
तभी तो हिन्दी हमारी शान है
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनायें

हिंदी भाषा अनेकता में एकता को
स्थापित करने की सूत्रधार है
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनायें

मातृभाषा पर तुम भी इतराओगे
जिस दिन हिंदी की ताकत समझ जाओगे

आज स्याही से लिख दो तुम अपनी पहचान
हिंदी हो तुम , हिंदी से सीखो करना प्यार

हिंदी हमारी शान है देश का अभिमान है
देश की ऊँची शान करे हम हिंदी में काम करें

यह भी पड़े – Happy birthday shayari in hindi | 100+ Special Birthday shayari images


Vishva Hindi Divas

हिंदी दिवस पर्व है , इस पर हमें गर्व है
सम्मानित हमारी राष्ट्रभाषा
हम सबकी यही अभिलाषा

गर्व हमें है हिंदी पर शान हमारी हिंदी है
कहते सुनते हिंदी हम , पहचान हमारी हिंदी है
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनायें

हिंदी की बिंदी को मस्तक पे सजा के रखना है
सर आँखों पे बिठाएंगे, यह भारत का गहना है
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनायें

एक राष्ट्र हो एक हो भाषा , एक सर पहचान हो
बहुत हुआ अब तय कर लो हिन्दीमय हिन्दुतान हो
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनायें

हिंदी का अस्तित्व बचाना यह कर्तव्य हमारा है
इसका है अस्तित्व जहाँ पर देश सबसे प्यारा है
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनायें

यह भी पड़े – Sad shayari for boys – Boys special sad shayari | 100+ लड़कों के लिए सैड शायरी


विश्व हिंदी दिवस बधाई सन्देश

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनायें

हिंदी है मातृभाषा सभी इसे जरुर अपनाएं
अपने बच्चों को हिंदी पढना जरुर सीखाएं

हिंदी का सम्मान देश का सम्मान है
हमारी स्वतंत्रता वहां है हमारी राष्ट्र भाषा जहाँ है
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनायें

हर कण में बसी है हिंदी
मेरा मान है हिंदी
मेरी शान है हिंदी

में दुनिया की सभी भाषाओँ की इज्जत करता हूँ
पर मेरे देश में हिंदी की इज्जत न हो ये में नहीं सह सकता
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनायें

यह भी पड़े – Best 250+ दोस्त के लिए शायरी | Dost ke liye shayari | Dosti par shayari


यूट्यूब वीडियो Vishva Hindi Divas कवि सम्मलेन देखें

World Hindi Day Video

यह भी पड़े – Heart touching best friend shayari | Best 100+ दिल को छू लेने वाली बेस्ट फ्रेंड शायरी


FAQ About World Hindi Day Post

Vishva Hindi Divas Kab manaya Jata Hai?

विश्व हिंदी दिवस हर वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है.

Hindi Divas Kab Manaya Jata Hai?

हिंदी दिवस हर वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है.

Vishva Hindi Divas Kab se Shuru Hua?

विश्व हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत 10 जनवरी 2006 से हुई.

यह भी पड़े – Emotional Heart Touching Shayari | Best 150+ दिल को छू जाने वाली शायरी


Final Words About World Hindi Day Post

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको विश्व हिंदी दिवस के बारे में बताया और आपको इस दिवस पर भेजने के लिए शुभकामनायें सन्देश और पोस्टर, बैनर, इमेज आदि उपलब्ध करवाए जिन्हें आप अपने दोस्तों, सहकर्मियों, परिवारजनों, और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी पोस्ट्स का लुफ्त उठा सकते है। जिनकी लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram
4.5/5 - (2 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!