Struggle का मतलब सब जानते और समझते भी है क्योकि स्ट्रगल का अनुभव सबने अपनी लाइफ में किया होता है। जो मेहनत करता है और अपने टारगेट के प्रति फोकस रहता है वह अपने जीवन में सफलता आर्चिव कर ही लेता है। आज की हमारी पोस्ट Struggle Motivational Quotes in Hindi जीवन के संघर्ष पर आधारित है।
दुनिया में कुछ भी बिना मेहनत नहीं मिलता और शुरुआती सफर में तो और भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इस लिए मेहनत के साथ अपनी सोच को भी मोटीवेट रखना ज़रूरी है। आप रोज हमारे Struggle Motivational Quotes पढ़े तथा अपनों को भी शेयर करे।
आज की हमारी पोस्ट आपको मोटीवेट करने के लिए लिखी है जिसमे हमने Motivational Quotes के Images को भी इस पोस्ट में शामिल किया है जिनको आप WhatsApp Telegram Facebook पर अपनों के साथ शेयर कर सकते है।
Contents
Best Struggle Motivational Quotes in Hindi
जिसने कभी विपत्तियां नहीं देखी
उसे अपनी ताकत का कभी अहसास नहीं होगा…!!
🎯🎯🎯🎯
“कोई कितना भी बोले अपने आप को शांत रखो
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुद्र को सुखा नहीं सकती…..!!”
🎯🎯🎯🎯
परेशानियां हमारी कमजोरियां
साबित नही करती बल्कि यह
बताती है कि हमे और
कोशिश करने की जरूरत है
🎯🎯🎯🎯
“कांटो पर चलने वाले अपनी मंजिल पर जल्दी पहुंचते हैं
क्योंकि कांटे कदमों की रफ्तार बढ़ा देते हैं..!!”
🎯🎯🎯🎯
सब कुछ खोने के बाद भी अगर आपमे हौसला है
तो समझ लीजिए आपने कुछ नही खोया है
🎯🎯🎯🎯
यह भी पढ़े –
Life Struggle Motivational Quotes in Hindi
एक रिजेक्शन आपकी मेहनत को सुधरता है
और वही मेहनत आपके लिए लाखों फेन बनाती है
🎯🎯🎯🎯
संसार में ऐसी कोई भी समस्या नहीं है जो आपके
मन की शक्ति से अधिक शक्तिशाली हो
🎯🎯🎯🎯
जीतकर हम वो नहीं सीख सकते
जो हम हार कर सीख जाते है
🎯🎯🎯🎯
चाहे कथा हो, कहानी हो या फिल्म हो
संघर्ष हमेशा हीरो की लाइफ में होता है!
🎯🎯🎯🎯
कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं
माना की आज तकलीफें बड़ी है
पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी
🎯🎯🎯🎯
यह भी पढ़े –
Struggle Difficult Time Motivational Quotes in Hindi
कमज़ोर वक़्त होता है व्यक्ति नही
माना की आज तकलीफ़े बड़ी है
कल क़ामयाबी भी बड़ी होगी।
🎯🎯🎯🎯
कभी उम्मीद मत छोड़ो
क्योंकि संघर्ष आपके सफ़र का हिस्सा है
🎯🎯🎯🎯
धैर्य बनाये रखें साम्राज्य एक दिन में
नही बनता लेक़िन मेहनत चलती रहे
तो एक दिन बन जाता है।
🎯🎯🎯🎯
उम्मीद कभी न छोड़े, यही वह पथ है,
जो जीवन भर आपको गतिशील बनाकर रखता है
🎯🎯🎯🎯
काबिल बनना है तो गिरना तो पड़ेगा मेरे
दोस्त, क्योंकि मिठाई खाने का असली मजा
मिर्ची खाने के बाद ही पता चलता है ।
🎯🎯🎯🎯
यह भी पढ़े –
Hard Work Struggle Motivational Quotes in Hindi
मुश्किलें हमेशा बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है,
क्योंकि वो लोग ही उन्हें बेहतरीन तरीके से अंजाम
देने की ताकत रखते हैं
🎯🎯🎯🎯
इतिहास तुझे ही रचना है,
क्योंकि तुझसे ज्यादा काबिल
कोई नहीं है इस दुनिया में…
🎯🎯🎯🎯
मेहनत का फल और समस्या का हल
देर से ही सही मिलता जरूर है!!
🎯🎯🎯🎯
जो कभी संघर्ष से परिचित नहीं होता,
इतिहास गवाह है वह कभी चर्चित नहीं होता !
🎯🎯🎯🎯
जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के
हिस्से में नही आती क्योंकि किस्मत भी
किस्मत वालों को ही आजमाती है।
🎯🎯🎯🎯
यह भी पढ़े –
Motivational Struggle Quotes in Hindi
कभी ये मत सोचिए कि आप
अकेले हो, बल्कि ये सोचिए कि
आप अकेले ही काफी हो ।
🎯🎯🎯🎯
वक्त की मार से गुजर रहे हो
तो घबराओ नही तुम निखर रहे हो ।
🎯🎯🎯🎯
मुश्किलों को कुछ इस तरह से
टक्कर दो कि जीतो तो भी
इतिहास और हारो तो भी इतिहास ।
🎯🎯🎯🎯
कुछ रास्तों पर…
आपको अकेले ही चलना पड़ेगा….
ना परिवार… ना कोई दोस्त…
बस आप… और आपकी हिम्मत….
🎯🎯🎯🎯
राहों में अगर बाधाए हो तो
घबराए नही…
चमकता वही है जो घिसा गया हो!!!
🎯🎯🎯🎯
यह भी पढ़े –
Struggle Quotes Hindi
कोशिश हमेशा जारी रखो
क्योकि तकदीर बदले या न बदले
पर वक्त जरूर बदलता है।
🎯🎯🎯🎯
महानता वह नहीं होती
कि आप गिर गए और उठे ही ना
महानता उसे कहते हैं
जब आप गिरकर बार-बार उठते हैं।
🎯🎯🎯🎯
चाहे हम किसी भी परिस्थिति में क्यू न हो
प्रयत्न करना हमेशा हमारे हाथ में होता है…!
🎯🎯🎯🎯
जो दर्द आज सह रहे हो,
आगे चलकर वही तुम्हारी ताकत बनेगा!!
🎯🎯🎯🎯
याद रखना जिंदगी हर एक
Looser को Legend बनने का
मौका ज़रूर देती है ।
🎯🎯🎯🎯
यह भी पढ़े –
Struggle Motivational Quotes in Hindi 2023

हार तो वो सबक है, जो आपको
बेहतर होने का मौका देगी।
🌱🎯⏰
उम्मीद जिंदा रखिये साहब,आज हँसने
वाले कल तालियां भी बजायेंगे!
🌱🎯⏰
जितनी कठिन ये राते होंगी उतना ही
अच्छा तुम्हारा आने वाला सवेरा होगा।
🌱🎯⏰
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है
निराश न होना कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं!!
🌱🎯⏰
जिस काम में काम करने की
हद पार ना हो फिर वो
काम किसी काम का नहीं….
🌱🎯⏰
यह भी पड़े – Motivational shayari in hindi | Best 121+ प्रेरणादायक शायरियां
Best motivational quotes on struggle with Images

संघर्ष से कभी डरना नहीं चाहिए,
क्योंकि ये भी एक कहानी है जो
सफल होने के बाद सबको बतानी है।
🌱🎯⏰
न सफर डरता है न सफर थकता है
ये खौफ है मुकाम का सारी रात जागाता है।
🌱🎯⏰
हर दो मिनट की शोहरत के लिए कई घंटो की मेहनत होती है
🌱🎯⏰
हर उस चीज में Risk लो जो
तुम्हारे सपने सच करने में मदद करें।
🌱🎯⏰
पछतावा अतीत नहीं बदल सकता, और चिंता भविष्य..!!
🌱🎯⏰
यह भी पड़े – Sad shayari for boys – Boys special sad shayari | 100+ लड़कों के लिए सैड शायरी
New Hindi Motivational Quotes with Images

वही इंसान रिकॉर्ड तोड़ता है
जिसकी रगों में खून नहीं जुनून दौड़ता है।
🌱🎯⏰
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।
🌱🎯⏰
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी.
🌱🎯⏰
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता ।
🌱🎯⏰
कमजोर व्यक्ति तब रुक जाते हैं
जब वो थक जाते हैं और आगे
नहीं चल पाते,लेकिन एक विजेता
तभी रुकता हैं जब वो विजेता हो जाता हैं ।
🌱🎯⏰
यह भी पड़े – Best 250+ दोस्त के लिए शायरी | Dost ke liye shayari | Dosti par shayari
Struggle Motivational Quotes in Hindi Images Download

कुछ फर्क नही की लोग
आपके बारे में क्या सोचते हैं,
फर्क तो इससे पड़ता हैं कि
आप अपने बारे में क्या सोचते हैं।
🌱🎯⏰
समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच
डूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा।
🌱🎯⏰
अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,
जब आप पूरी तरह से टूट चुके हो तो
दुनिया में आपको कोई भी हरा नहीं सकता।
🌱🎯⏰
सफलता की राह में गलतियों से ही
अनुभव का निर्माण होता हैं ।
🌱🎯⏰
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
🌱🎯⏰
यह भी पड़े – Heart touching emotional sad shayari | Best 251+ भावुक कर देने वाली दुखद शायरी
Top Struggle Motivational Quotes

परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा आपको तोड़ती हैं,
उससे कहीं ज्यादा आपको मजबूत बना देती हैं।
🌱🎯⏰
जो मनुष्य अपने बुरे समय में भी
अपने कामों में लगा रहता है,
उसके लिए बुरा समय भी
अच्छे समय में बदल जाता है।
🌱🎯⏰
हालात कितनी भी खराब
क्यो न हो अगर जज्बा है तो हम
हालात बदल सकते हैं।
🌱🎯⏰
ये संघर्ष और चुनौतियां ही है
जनाब जो आदमी रूपी तलवार को
धार देती है… अगर जिंदगी में ये न हो
तो आदमी खोखला ही रह जाता है।
🌱🎯⏰
अभिमन्यु की एक बात आज भी पसंद हैं ,
हिम्मत से हारना लेकिन , हिम्मत कभी मत हारना !
🌱🎯⏰
यह भी पड़े – Heart touching best friend shayari | Best 100+ दिल को छू लेने वाली बेस्ट फ्रेंड शायरी
Best Motivational Quotes

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने के बाद आती है।
🌱🎯⏰
मुश्किलों का आना part of life है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना art of life है।
🌱🎯⏰
बीच रास्ते से लौटने का कोई फ़ायदा नहीं
क्यों कि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी !
तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय कर आप
आपने लक्ष्य तक पहुँच सकते हो !!
🌱🎯⏰
मुसीबतों से भागना , नई मुसीबतों
को निमंत्रण देने के समान हैं जीवन
में समय – समय पर चुनौतियों एवं
मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं
एवं यही जीवन का सत्य हैं ….!
🌱🎯⏰
जरा सा पैर फिसला तो इल्ज़ाम
उसी चप्पल पर लगाया सब ने महीनों
तपती ज़मीन और करो से बचाया जिसने ।
🌱🎯⏰
यह भी पड़े – 2 Line Love Shayari in Hindi | Best 150+ 2 लाइन लव शायरी
Struggle Motivational Quotes Hindi

उम्मीद रखने वाले इंसान
लाख बार हारने के बाद
भी नहीं हारते हैं.
🌱🎯⏰
एक सपने से टूटकर चकनाचूर हो
जाने के बाद दूसरा सपना देखने के
हौंसले को ही ज़िंदगी कहते हैं.
🌱🎯⏰
सोच का ही फ़र्क होता है,
वरना समस्याएं आपको
कमजोर नही बल्कि मज़बूत
बनाने आती हैं…
🌱🎯⏰
“किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं
बैठ कर सोचते रहने से नही…!! “
🌱🎯⏰
जिसने कभी विपत्तियां नहीं देखी उसे अपनी ताकत का कभी अहसास नहीं होगा…!!
🌱🎯⏰
यह भी पड़े – Zindgi Shayari in Hindi | Best 100+ ज़िंदगी की शायरी
यूट्यूब वीडियो Struggle Motivational Quotes देखें
यह भी पड़े – Khamoshi Shayari in Hindi | Best 100+ जिंदगी की ख़ामोशी शायरी
FAQ : About Struggle Motivational Quotes post
रियल लाइफ थॉट इन हिंदी?
“किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं
बैठ कर सोचते रहने से नही…!! “
🌱🎯⏰
life is struggle in hindi meaning?
उम्मीद रखने वाले इंसान
लाख बार हारने के बाद
भी नहीं हारते हैं.
🌱🎯⏰
रियल लाइफ स्ट्रगल shayari?
उम्मीद रखने वाले इंसान
लाख बार हारने के बाद
भी नहीं हारते हैं.
🌱🎯⏰
यह भी पड़े – Heart touching love shayari in Hindi | Best 100+ दिल को छू लेने वाली शायरी
Final Words About Struggle Motivational Quotes in Hindi Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Struggle Motivational Quotes in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसी और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट FreeGreet.IN पर विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |