Sad Quotes in Hindi : कोट्स एक ऐसा जरिया है, जो हमारे विचारों की गहराई को दर्शाते है। इसी तरह, दुख, विचारों की एक ऐसी दास्तान है जिसमें भावनाएं अनमोल होती हैं और वे हमारे मन के कोनों में छप जाती हैं। दुःख बोलकर व्यक्त करना काफी मुश्किल होता है जबकि कोट्स के माध्यम से कम शब्दों में भावनाओं को आसानी से कह सकते हैं।
सुख और दुःख दोनों जीवन के अहम पहलु हैं, आपके सुख में आपके पास कई लोग मिल जायेंगे लेकिन दुःख में कोई नहीं आता है। दुःख में जो तकलीफ होती है उससे अन्दर ही अन्दर इन्सान घुटता रहता है। आजकल लोग अपनी भावनाओं को स्टेटस के माध्यम व्यक्त करते हैं इसलिए हमने ये पोस्ट बनाने की सोची जिसमें दुःख होने पर स्टेटस पर लगाने या अपने सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए बेहतरीन कोट्स का कलेक्शन है। इसमें अच्छे ग्राफ़िक्स के साथ इमेज हैं जिन पर ये कोट्स लिखे है।
इस पोस्ट में, हमने 50 से भी ज्यादा सैड कोट्स इन हिंदी का कलेक्शन किया है। जो आपको अपने जीवन में दुःख के रूप में चल रहे उतार चढाव के समय अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त करने में मदद करेंगे।
Contents
Sad Quotes in Hindi
जिसकी फितरत हमेशा
बदलने की हो वह कभी किसी
का नहीं हो सकता, चाहे वह
समय हो या इंसान..!
“बदलना कौन चाहता है जनाब
लोग मज़बूर कर देते हैं बदलने को! “
“जो लोग अंदर से मर जाते है
अक्सर वहीं दूसरों को जीना सिखाते हैं…!! “
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते है।
इंसान दो मामलों में बेबस है,
“दुख” बेच नहीं सकता;…!!
“सुख”खरीद नहीं सकता;…!!
यह भी पढ़े –
Sad life Quotes in Hindi
किसी के अंदर प्रेम जगाकर
उसे छोड़ देना हत्या के बराबर है
गहरी बातें समझने के लिए, गहरा होना जरूरी है
गहरा वही हो सकता है, जिसने गहरी चोटें खाई हो!
किसी की Feelings को
वक़्त रहते समझ लेना चाहिए .
क्यूँकि इनकी भी Expiry date होती हैं..
कोई फर्क नहीं है इस जमाने में
मतलबी ज़माना है नफरतों का कहर है
ये दुनिया दिखाती शहद है और पिलाती जहर है
सब कुछ पाने वाले
बहुत कुछ खोया करते हैं
इस दुनिया में हंसने वाले
अक्सर ज्यादा रोया करते
यह भी पढ़े –
Alone Sad Quotes in Hindi
अब किस लिये रूके,और अब किसका इंतजार करना है,
सदियों का सफर,और अकेले रास्ता पार करना है.
जहां तक जमाने को मतलब है मुझसे ,
वहीं तक पूछा जा रहा हूं
जमाने पर भरोसा करने वालों
भरोसे का जमाना जा रहा है !
“अकेले होना और अकेले रोना
इंसान को बेहिसाब मजबूत बना देता है…!!”
“थोड़ा और समझदार होने के लिए
थोड़ा और अकेला होना पड़ेगा….!!”
बहुत ज़रूरी है जिंदगी में थोड़ा खालीपन
क्योंकि यही वो समय है जहाँ हमारी मुलाकात ‘हमसे’ होती है
यह भी पढ़े –
Emotional Sad Quotes in Hindi
अकेलापन सदैव आपका एक महत्पूर्ण व्यक्ति
से परिचय करवाएगा और व्यक्ति है.. स्वयं आप
कभी अकेला चलना पड़े तो डरना मत क्योंकि
श्मशान मशान, शिखर और सिहसन पर आदमी अकेला ही होता है।
“जिस पर आँख बंद करके भरोसा करोगे
वही एक दिन आप की आँखें खोल देगा…!! “
ज़रूरत से ज्यादा वक़्त ओर
इज़्ज़त देने से भी, अक्सर लोग बदल जाते है।
जो आपकी सही बातों का भी गलत मतलब
निकालते है उनको सफाई देने में अपना
वक़्त बर्बाद ना करे
यह भी पढ़े –
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

इस जीवन में रूपये की कीमत कितनी भी गिर जाए,
पर कभी इतनी नहीं गिर सकती
जितना इन्सान रूपये के लिए गिर जाता है .
बहुत अन्दर तक तबाही मचाते हैं वे आंसू
जो आँखों से नहीं गिरते
“भरोसा नहीं है क्या मुझ पर,
बस यही बोल कर लोग धोखा दे जाते हैं…!!”
जो लोग किसी सच्चे व्यक्ति का दिल तोड़
किसी तीसरे के पास ख़ुशी ढूंढने जाते है
वो अक्सर धोखा ही खाते है
इल्जाम कोई भी पुराना कबूल नहीं मुझको
अबकी बार पत्थर भी नया मारना मुझको
यह भी पढ़े –
Feeling Sad Quotes

ख़ुशियाँ चाहे किसी के भी साथ बाँट लो
“लेकिन” गम भरोसेमंद के साथ ही बाँटना चाहिए
भूलने की आदत डालिए साहब
एक दिन दुनिया तुम्हे भी भुला देगी
वाह रे जिन्दगी
भरोषा तेरा एक पल का नहीं
और नखरे मौत से भी ज्यादा
सजा तो बहुत दी जिन्दगी ने
पर कसूर क्या था मेरा ये नहीं बताया
कुछ लोगों ने कहा की बहुत बदल गये हो तुम
और मैंने जवाब दिया
क्योंकि लोगों के हिसाब से जीना छोड़ दिया है
यह भी पढ़े –
Deep Sad Quotes

दुनिया की कोई भी चीज इतनी जल्दी नहीं बदलती
जितनी जल्दी इन्सान की नीयत और नजर बदलती है
याद रखना जब जरुरत बदलती है तो
लोगों का बात करने का तरीका भी बदल जाता है
छोटे थे तो लोग नाम से बुलाते थे
बड़े हुए तो लोग काम से बुलाते हैं
मैंने जिन्दगी से पुछा की इतनी कठिन क्यों हो ?
जिन्दगी ने हंसकर कहा की दुनिया आसान चीजों की क़द्र नहीं करती
दुनिया की सारी गन्दी आदतें रखी
लेकिन कभी किसी को धोखा देना नहीं सीखा
यह भी पढ़े –
Sad Life Quotes in Hindi

जिस पर हम सबसे ज्यादा
भरोसा करते है वही लोग
अक़्सर धोखा दे जाते हैं.
जो झूठ पर भी वाह करेंगे
वही आपको तबाह करेंगे
बहुत आसान है मिट्टी से मिट्टी पर मिट्टी लिखना
उतना ही मुश्किल है पानी से पानी पर पानी लिखना
बहुत आसान है लोगों को नसीहत देना
उतना ही मुश्किल है उन हालातों उस नसीहत पर चलना
दर्दे दिल की कोई दवा ही नहीं इसलिए मैं सोचता ही नहीं अब
तो मैं सिर्फ जीत सकता हूं क्योंकि हारने के लिए तो कुछ बचा ही नहीं
आज खुदा ने फिर पूछा…
तेरा हंसता चेहरा उदास क्यों है?
तेरी आंखों में प्यास क्यों है?
जिसके पास तेरे लिए वक्त नहीं,
वही तेरे लिए खास क्यों है?
यह भी पढ़े –
Sad life Quotes in Hindi

उन लोगों से दूरी बनाए रखें. जो कभी स्वीकार नहीं करते.
कि वे गलत है और हमेशा. आपको यह महसूस कराने.
की कोशिश करते है कि. यह सब आपकी गलती है.!
रिश्तों की भी एक अपनी उम्र होती है
कुछ मरने तक चलते हैं
कुछ जीते जी मर जाते हैं
कलयुग की दुनिया है साहब
कद्र उसकी नहीं होती जो
जो सच में रिश्ता निभाता है
क़द्र उसकी होती है जो सबसे ज्यादा दिखावा करता है
कभी कभी इंसान गलत भी नहीं होता
परन्तु उसकी परिस्थिति उसे गलत साबित कर देती है
पुराना ज़माना – दुःख बांटने से कम होता है
आज का ज़माना – दीवार की तरफ मुँह करके अकेले रो लेना
पर किसी को अपना दुःख बताने की गलती मत करना
यह भी पढ़े –
Sad Family Quotes in Hindi

जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते है ,
वो लोग सारा दोष हालात पर दाल देते है
सांप बेरोजगार हो गये, अब आदमी काटने लगे
कुत्ते क्या करें तलवे अब आदमी चाटने लगे
वक्त से ज्यादा जिन्दगी में अपना पराया कोई नहीं होता
वक्त अपना होता है तो सब अपने होते हैं
और वक्त पराया होता है तो अपने भी पाराए हो जाते हैं
वक्त एक जैसा नहीं रहता साहब
उन्हें भी रोना पड़ता है जो दूसरों को रुलाते हैं
समय कई ज़ख्म देता है इसलिए
घड़ी में फूल नही काटे होते है
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो Sad Quotes in Hindi
यह भी पढ़े –
Final Words About Sad Quotes in Hindi
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Sad Quotes in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |