Yaad Shayari: अपनों तो बताना हो की आप उन्हें कितना याद और प्यार करते है तो आप हमारी मशहूर शायरों की लिखी याद शायरी एक बार ज़रूर यूज़ करे। दोस्तों जब भी हम किसी अपने से दूर होते है तो हमे उसकी याद सताती है उन्ही यादों पर हमने आपके लिए बहतरीन याद शायरी का कलेक्शन कलेक्ट किया है
दोस्तों यादे एक प्यार और जुदाई का ऐसा दर्द है जिन्हे मशहूर शायरों ने अपनी बहतरीन मिस यू शायरी में पिरोया है हमे आशा है आपको हमारी पोस्ट बहुत पसंद आने वाली है तो इसे अपनों के साथ Facebook व्हाट्सप्प Telegram पर ज़रूर शेयर करे।
Contents
Yaad Shayari

जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती!
मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!
बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से!
उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!
❤❤

काश फिर मिलने की वजह मिल जाए!
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए!
चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें!
क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए!
❤❤

जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,
जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा,
गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें,
जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।
❤❤

दर्द आंखों में झलक जाता है ,पर होठों तक नहीं आता है
ये मजबूरी है मेरे इश्क की, जो मिलता है खो जाता है
उसे भूलने का ख्याल तो हर रोज दिल में आता है,
पर कैसे भुला दे दिल हर ज़र्रे में जिसको पाता है।
❤❤
यह भी पढ़े –
Yaad Shayari in Hindi

दिल की हालत बताई नहीं जाती,
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती,
बस एक याद बची है उनके जाने के बाद,
वो याद भी दिल से जलाई नहीं जाती।
❤❤

रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आप की याद आयी,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आयी
❤❤

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार-बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है
❤❤
यह भी पढ़े –
Miss You Yaad Shayari

यादो का यह कारवा हमेशा रहेगा,
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा ||
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीन रखना अखियों में इंतज़ार वही रहेगा ||
❤❤

लगता है मानो याद तुम्हारी हर पल सताएगी
इसलिए ये याद ही हमारी दूरियां मिटाएंगी
भूल जाओगे गर तुम हमें हमेशा के लिए भी
ये तुम्हारी मीठी यादें ही तुम्हें फिर से जिंदा कर जाएंगी
❤❤

तुम से मिलने की आशा बहुत है मगर,
तुम से मिलने कि रुत है कि आती नहीं|
करूँ कितनी भी कोशिश दिल बहलाने की मगर,
एक तेरी याद दिल से है कि जाती नहीं ||
❤❤

अपनी यादों को तो समझा लेंगे हम….
तुम खुद को कैसे समझा पाओगे….
और कर्जदार तो हो तुम मेरे….
हमारी अधूरी मोहब्बत का क़र्ज़ कैसे चुकाओगे..
❤❤
यह भी पढ़े –
Yaad Shayari 2 Lines

भीगीं यादें आती हैं तो वो सौगात मेरी नहीं
जो याद बहुत आती है वो बात मेरी नहीं
क्यूं इल्जाम देते हो मुझको ही हर बात का
जो ख्वाब इतने लाती हैं वो रात मेरी नहीं
❤❤
यह भी पढ़े –
Teri Yaad Shayari

रोज़ तेरी यादों की बारात आती है
हर पल पलकें भीगते भीगते रुक जाती हैं
तू व्यस्त है अपनी मंजिल की राह पर
हमें वो तेरी अल्हड़ सी मुस्कुराहट खुशी दे ही जाती
❤❤

मेरे दिल मे तेरे लिए प्यार आज भी है,
तुझे मेरे प्यार पर शक आज भी है।
जो बिताये थे लम्हें साथ मे तेरे,
वो मेरी यादों मे ताजा आज भी है।
❤❤

जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे,
याद उन्हें दिन रात किया करते थे,
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता,
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे।
❤❤

जब ख्याल आया तो ख्याल भी उनका आया
जब आँखें बंद की तो ख्वाब भी उनका आया
सोचा याद कर लू किसी और को मगर जब
होंठ खुले तो नाम भी उनका आया
❤❤
यह भी पढ़े –
Yaad Shayari Urdu Hindi

क्यों तुझको देखना चाहती हैं ये मेरी आँखे,
क्यों खामोश करती है बस तेरी बातें,
क्यों तुझे मैं इतना चाहने लगी हूँ मैं,
की तारे गिन गिन के कटती हैं अब मेरी राते।
❤❤

दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं,
रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं,
कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की,
आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं
❤❤

आदत बदल दू कैसे तेरे इंतेज़ार की,
ये बात अब नही है मेरे इकतियार की,
देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है,
बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की।
❤❤

इंतेज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें काट ते है ले ले के नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले,
शायद अब आ जाए कोई पैगाम तेरा
❤❤

हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी
❤❤
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो Yaad Shayari देखें
यह भी पढ़े –
FAQ About Yaad Shayari Post
Tumhari Yaad Shayari?

हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी
❤❤
Bahut Yaad Shayari?

इंतेज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें काट ते है ले ले के नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले,
शायद अब आ जाए कोई पैगाम तेरा
❤❤
Meri Yaad Shayari in Hindi?

आदत बदल दू कैसे तेरे इंतेज़ार की,
ये बात अब नही है मेरे इकतियार की,
देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है,
बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की।
❤❤
यह भी पढ़े –
Final Words About Yaad Shayari Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Yaad Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |