Dhoka Shayari: धोखा शायरी जो विश्वासघात और धोखे के दर्द को व्यक्त करती है। धोखा शायरी उस दर्द और चोट पर ध्यान केंद्रित करती है जो किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा धोखा दिए जाने से मिलता है जिसे आप प्यार करते हैं या विश्वास करते हैं।
धोखा शायरियां अकेले छोड़े जाने और छोड़ दिए जाने के दर्द को बया करती हैं, इस पोस्ट में धोखा शायरियों के कुछ लोकप्रिय शायरियाँ शामिल है जैसे प्यार में धोखा, दोस्ती में धोखा और विश्वास में धोखा शामिल हैं।
कुल मिलाकर, धोखा शायरी गहरे दर्द और चोट को व्यक्त करने का एक शक्तिशाली तरीका है जो किसी के विश्वासघात करने से होता है। तो दोस्तों ज्यादा देर ना करते हुए सुरु करते है और हां अंत में हमे कमेंट कर के ज़रूर बताये आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।
Contents
Dhoka Shayari

जो आज आपको हितैषी दिख रहे हैं
कल वो ही सबसे पहला वार करते हैं
आप इसे धोखा कहेंगे
वो इसे अपने प्यार का इज़हार कहते हैं 😥💔

इश्क की नासमझी में…..
हम अपना सबकुछ गँवा बैठे,
उन्हें खिलौने की जरूरत थी…..
और हम अपना दिल थमा बैठे। 😥💔

लोग कहते हैं इश्क़ एक धोखा है,
हमने सुना ही नहीं आज़मा के देखा है,
पहले लूट लेते हैं प्यार में जान तक,
फिर कहते हैं कौन हो आप?
आपको कहीं देखा है।। 😥💔
यह भी पढ़े –
Rishte Dhoka Shayari

ज़ख़्म मेरे सीने जब भर जायेंगे
आँसू मोती बनकर बिखर जायेंगे
ये न पूछो के धोखा किसने दिया
वरना अपनों के चेहरे उतर जायेंगे
😥💔

हां इस दिल ने बहुत बार धोखा खाया है
फिर भी दिल के कुछ समझ ना आया है
कुछ लोगों ने भी कसर नहीं छोड़ी और
कुछ हमने भी खुद को बहुत सताया है
😥💔
यह भी पढ़े –
Dhoka Shayari Hindi

प्यार करो तो हमेशा मुस्कुरा के,
किसी को धोखा ना दो अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना की चले गये दिल मे यादें बसा के।
😥💔

सुख में तुम्हारे साथ चलेंगे और
दुःख में रूख मुड़ लेंगे।
देते हैं भगवान को धोखा तो ये लोग
इंसान को क्या छोड़ेगे।।
😥💔

भूले नहीं हैं तुमको, ना ही कभी भूल पाएंगे,
कुछ इस तरह धोखा दिया तूने
कि अब ना किसी से दिल लगा पाएंगे।
😥💔
यह भी पढ़े –
Pyar Me Dhoka Shayari

महब्बतों में इरादे ग़ज़ब के होते हैं,
फ़िर उसके बाद तमाशे ग़ज़ब के होते हैं।।
वफ़ा जो होती है फ़िर बे पनाह होती है,
जो धोखे होते हैं धोखे ग़ज़ब के होते हैं।।
😥💔

दर्द ही दर्द है दिल में बंया कैसे करे,
जिंदगी गमों की गुलाम रिहा कैसे करे,
यूं तो हमें हमारे दिल ने धोखे दिये बहुत,
पर अपने दिल से हम दगा कैसे करे ।
😥💔

❝हालातों से लड़ने का हुनर दे गया,
कोई अपना ही मुझको धोखा दे गया,
मलाल नहीं है मुझे इस बात का,
क्योंकि यही तो मुझे दोबारा किसी से,
दिल न लगाने का सबक दे गया।❜❜
😥💔

अपनों से धोखा खाना आसान नहीं है,
इस पर भी थोड़ा सा वो परेशान नहीं हैं
अपनों की दी हुई मौत मर रहा है वो,
ये जान कर भी थोड़ा सा वो हैरान नहीं है
😥💔
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो Dhoka Shayari देखें
यह भी पढ़े –
FAQ About Dhoka Shayari Post
प्यार में धोखा कौन देता है शायरी?

अपनों से धोखा खाना आसान नहीं है,
इस पर भी थोड़ा सा वो परेशान नहीं हैं
अपनों की दी हुई मौत मर रहा है वो,
ये जान कर भी थोड़ा सा वो हैरान नहीं है
😥💔
अपनों से धोखा खाने पर क्या लिखें?

❝हालातों से लड़ने का हुनर दे गया,
कोई अपना ही मुझको धोखा दे गया,
मलाल नहीं है मुझे इस बात का,
क्योंकि यही तो मुझे दोबारा किसी से,
दिल न लगाने का सबक दे गया।❜❜
😥💔
Bewafa Dhoka Shayari?

दर्द ही दर्द है दिल में बंया कैसे करे,
जिंदगी गमों की गुलाम रिहा कैसे करे,
यूं तो हमें हमारे दिल ने धोखे दिये बहुत,
पर अपने दिल से हम दगा कैसे करे ।
😥💔
यह भी पढ़े –
Final Words About Dhoka Shayari Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Dhoka Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |