Waqt Shayari: वक़्त शायरी जो समय की अहमियत को शब्दो में बया करती है। दोस्तों जैसे दिन रात में बदलता है वैसे ही वक़्त बदलता है कभी अच्छा तो कभी बुरा और बुरे से अच्छा वक़्त आता है। इसलिए वक़्त की कीमत समझो और इसका उपयोग करो।
दोस्तों अगर चाहे तो मेहनत कर के अपने किस्मत और बुरे वक़्त को अपने अच्छे वक़्त में बदला जा सकता है। आज की हमारी Waqt Shayari पोस्ट में हम आप के लिए बेहतरीन वक़्त की कीमत पर लिखी शायरिया लेकर आये है। तो इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े और कमेंट कर के बताये आपको पोस्ट केसी लगी और हां साथ ही अपनों को WhatApp Facebook Telegram इतयादि पर ज़रूर शेयर करे।
Contents
Waqt Shayari

वक्त की धारा में अच्छे अच्छों को
मजबूर होता देखा है,
कर सको तो किसी को खुश करो
दुःख देते हुए तो हजारों को देखा है..!!
🕤🕤

आँखोँ के परदे भी नम हो गए
बातोँ के सिलसिले भी कम हो गए. .
पता नही गलती किसकी है
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए
🕤🕤

वो करीब ही ना आये इज़हार क्या करते ,
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते …!
मर गए हम पर खुली रही आँखे ,
इससे ज्यादा किसी का इन्तजार क्या करते…!!
🕤🕤
यह भी पढ़े –
Rishte Waqt Shayari

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है
देखता ये जहां सारा है
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है…
🕤🕤
यह भी पढ़े –
Zindagi Waqt Shayari

वक्त वक्त की बात है
वक्त ने पहचाना दुनियादारी
का दौर,
वक्त हाथ में है तो दुनिया मुठ्ठी में
वरना हम हो जाएंगे दुनिया की मुठ्ठी में।।
🕤🕤

ना नींद पूरी हुई, ना ख़्वाब मुक्कमल हुए।।
वक्त ने कहा….काश थोड़ा और सब्र होता
सब्र ने कहां .. काश थोड़ा और वक्त होता।।
🕤🕤

वक्त नूर को बेनूर कर देता है।
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है।।
कौन चाहता है अपनों से दूर होना।
मगर वक्त हर किसी को मजबूर कर देता है।।
🕤🕤
यह भी पढ़े –
Bura Waqt Shayari
यह भी पढ़े –
यूट्यूब वीडियो Bura Waqt Shayari देखें
यह भी पढ़े –
FAQ About Waqt Shayari Post
वक्त क्या है शायरी?

बादलों की ओट से किसी दिन,
तो सूरज निकलेगा जरूर!
सफर जारी रख जिंदगी का,
एक दिन तो वक्त बदलेगा जरूर!!
🕤🕤
किसी के लिए कितना भी करो शायरी?

कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर…
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर…
🕤🕤
गुजरा हुआ वक्त शायरी?

“ज़िन्दगी ने मेरे मर्ज का एक कारगर इलाज बताया,
वक़्त को दवा कहां और ख्वाहिशों का परहेज़ बताया”।।
🕤🕤
यह भी पढ़े –
Final Words About Waqt Shayari Post
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Waqt Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |