Waqt Shayari: Best 100+ बदलते वक़्त पर बेहतरीन शायरी

Waqt Shayari: वक़्त शायरी जो समय की अहमियत को शब्दो में बया करती है। दोस्तों जैसे दिन रात में बदलता है वैसे ही वक़्त बदलता है कभी अच्छा तो कभी बुरा और बुरे से अच्छा वक़्त आता है। इसलिए वक़्त की कीमत समझो और इसका उपयोग करो।

दोस्तों अगर चाहे तो मेहनत कर के अपने किस्मत और बुरे वक़्त को अपने अच्छे वक़्त में बदला जा सकता है। आज की हमारी Waqt Shayari पोस्ट में हम आप के लिए बेहतरीन वक़्त की कीमत पर लिखी शायरिया लेकर आये है। तो इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े और कमेंट कर के बताये आपको पोस्ट केसी लगी और हां साथ ही अपनों को WhatApp Facebook Telegram इतयादि पर ज़रूर शेयर करे।

Waqt Shayari

Waqt Shayari

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसों
हर हाल में चलना सीखो।।
🕤🕤


rishte waqt shayari

वक्त की धारा में अच्छे अच्छों को
मजबूर होता देखा है,
कर सको तो किसी को खुश करो
दुःख देते हुए तो हजारों को देखा है..!!
🕤🕤


zindagi waqt shayari

आँखोँ के परदे भी नम हो गए
बातोँ के सिलसिले भी कम हो गए. .
पता नही गलती किसकी है
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए
🕤🕤


bura waqt shayari

वक्त कहां रुकता है ,
रूकते तो हम है ,
कभी किसी लम्हे में ,
कभी किसी शख्स में …!!
🕤🕤


waqt shayari in hindi

वो करीब ही ना आये इज़हार क्या करते ,
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते …!
मर गए हम पर खुली रही आँखे ,
इससे ज्यादा किसी का इन्तजार क्या करते…!!
🕤🕤

यह भी पढ़े –


Rishte Waqt Shayari

waqt par shayari

एक और शाम हो गई
एक और दिन ढल गया
जिंदगी की किताब से
एक और पन्ना निकल गया
🕤🕤


waqt ki shayari

इस बार वक़्त कम मिला साथ वक़्त बिताने को..
फिर एक जन्म लेंगे तुमसे मुकम्मल इश्क़ फरमाने को..
🕤🕤


waqt waqt ki baat hai shayari

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है
देखता ये जहां सारा है
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है…
🕤🕤


bure waqt ki shayari

अभी तो थोडा वक्त हैं,
उनको आजमाने दो,
रो-रोकर पुकारेंगे हमें,
हमारा वक्त तो आने दो
🕤🕤


waqt shayari hindi

किताबों की अहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है
जो वक्त और लोग सिखाते है
🕤🕤

यह भी पढ़े –


Zindagi Waqt Shayari

waqt shayari

मुझे तो तोहफों मैं अपनो का वक़्त पसंद है…
पर आज कल इतने महंगे तोफे देता कौन है.
🕤🕤


waqt shayari 2 lines

वक्त वक्त की बात है
वक्त ने पहचाना दुनियादारी
का दौर,
वक्त हाथ में है तो दुनिया मुठ्ठी में
वरना हम हो जाएंगे दुनिया की मुठ्ठी में।।
🕤🕤


bura waqt shayari in hindi

ना नींद पूरी हुई, ना ख़्वाब मुक्कमल हुए।।
वक्त ने कहा….काश थोड़ा और सब्र होता
सब्र ने कहां .. काश थोड़ा और वक्त होता।।
🕤🕤


waqt halat shayari

वक्त नूर को बेनूर कर देता है।
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है।।
कौन चाहता है अपनों से दूर होना।
मगर वक्त हर किसी को मजबूर कर देता है।।
🕤🕤


waqt ke upar shayari

बुरा वक्त भी क्या कमाल का होता है साहेब !
जी जी करने वाले भी तू तू करने लगते हैं !!
🕤🕤

यह भी पढ़े –


Bura Waqt Shayari

love waqt shayari

कितना भी समेट लो,
हाथों से फिसलता जरूर है।
ये वक्त है साहब,
बदलता जरूर है।।
🕤🕤


shayari waqt

बदला हुआ वक़्त है, ज़ालिम ज़माना है
यहां मतलबी रिश्ते है, फिर भी निभाना है.
🕤🕤


waqt pe shayari

“ज़िन्दगी ने मेरे मर्ज का एक कारगर इलाज बताया,
वक़्त को दवा कहां और ख्वाहिशों का परहेज़ बताया”।।
🕤🕤


bure waqt me koi sath nahi deta shayari

कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर…
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर…
🕤🕤


bure waqt par shayari

बादलों की ओट से किसी दिन,
तो सूरज निकलेगा जरूर!
सफर जारी रख जिंदगी का,
एक दिन तो वक्त बदलेगा जरूर!!
🕤🕤

यह भी पढ़े –


यूट्यूब वीडियो Bura Waqt Shayari देखें

यह भी पढ़े –


FAQ About Waqt Shayari Post

वक्त क्या है शायरी?

वक्त क्या है शायरी?

बादलों की ओट से किसी दिन,
तो सूरज निकलेगा जरूर!
सफर जारी रख जिंदगी का,
एक दिन तो वक्त बदलेगा जरूर!!
🕤🕤

किसी के लिए कितना भी करो शायरी?

किसी के लिए कितना भी करो शायरी?

कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर…
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर…
🕤🕤

गुजरा हुआ वक्त शायरी?

गुजरा हुआ वक्त शायरी

“ज़िन्दगी ने मेरे मर्ज का एक कारगर इलाज बताया,
वक़्त को दवा कहां और ख्वाहिशों का परहेज़ बताया”।।
🕤🕤

यह भी पढ़े –


Final Words About Waqt Shayari Post

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Waqt Shayari का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिसका लिंक निचे दी गयी है। ऐसे ही और भी पोस्ट पढ़ने के लिए FreeGreet.IN विजिट करे।

Join Us on FacebookFacebook
Join Us on InstagramInstagram
Join Us On TwitterTwitter
Join Us On WhatsAppWhatsApp
Join Us On TelegramTelegram
4.5/5 - (8 Votes)

Users' Picks

Editors' Picks

All Right Reserved. Designed by FreeGreet.IN

FreeGreet.IN
Free Greetings for Everything!