Happy Birthday Wishes for Papa in Hindi : एक पिता हमेशा हमारी ताकत, हमारा मार्गदर्शक और हमारा सबसे अच्छा दोस्त होता है। वह हर अच्छे और बुरे समय में हमारे साथ खड़ा रहता है, और हमारे लिए उसका प्यार कभी कम नहीं होता।
इसलिए, जब उनके जन्मदिन की बात आती है, तो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए हैं कि उन्हें प्यार और सराहना महसूस कराये। अगर आप हिंदी में पापा के लिए परफेक्ट हैप्पी बर्थडे विश की तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं।
इस लेख में, हमने आपके लिए रचनात्मक कोट्स , शायरी और संदेश शामिल किये जो आपके पिता के जन्मदिन को सबसे यादगार तरीके से मनाने में आपकी मदद करेंगे।
Contents
Happy Birthday Wishes for Papa in Hindi
दुनिया के उस इंसान को जन्मदिन की बहुत बहुत
बधाई जिसके बिना मेरी कोई पहचान नहीं है
🎂हैप्पी बर्थडे पापा🎂
अपने सपनों को छोड़कर
आपने मेरे सपने सजाये
खुश हूँ में बहुत जो मैंने
दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए
🎂हैप्पी बर्थडे पापा🎂
अजीज भी आप है, नसीब भी आप है
दुनिया की इस भीड़ में करीब भी आप है
आपकी दुआओं से ही चलती है जिन्दगी
क्योंकि खुदा भी आप है, तकदीर भी आप है
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें पिताजी 🎂
पापा मेरे निराले है
हमारा रिश्ता न्यारा है
दूर है तो क्या हुआ
हमारा रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें पिताजी 🎂
पापा आप मेरे सुपर हीरो हो
और आज का दिन मेरे लिए सबसे बड़ा है
क्योंकि मेरे सुपर हीरो का जन्मदिन है
🎂हैप्पी बर्थडे पापा🎂
यह भी पढ़े –
Birthday Wishes for Papa in Hindi
पापा हर फर्ज निभाते है
जीवन भर कर्ज चुकाते है
हमारी एक ख़ुशी के लिए
अपने सुख भी भूल ही जाते है
🎂हैप्पी बर्थडे पापा🎂
मेरी जिन्दगी को खुशियों से भरने के लिए
आपका बहुत बहुत शुक्रिया पापा
आप सबसे बेस्ट पापा है
🎂Happy Birthday PAPA🎂
मेरी दुनिया, मेरा जहान हो
मेरे लिए आप ही सबसे महान हो
अगर मेरी माँ मेरी जमीन है तो
पापा आप मेरा पूरा आसमान हो
🎂Happy Birthday PAPA🎂
पापा मिले तो मिला प्यार
मेरे पापा मेरा संसार
खुदा से इतनी सी दुआ है
इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार
🎂Happy Birthday PAPA🎂
अपने पापा को आज में क्या उपहार दूँ
तोहफे दूँ या फूलों के गुलाब का हार दूँ
मेरी जिन्दगी में जो सबसे प्यार है
उन पर तो मैं अपनी सारी जिन्दगी वार दूँ
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें पिताजी 🎂
यह भी पढ़े –
Happy Birthday Dad from Daughter Poems
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको
अपनी नींद भुलाकर चैन से सुलाया हमको
अपने आंसू छुपाके हंसाया हमको
कोई दुःख न देना ऐ खुदा उनको
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें पिताजी 🎂
जब भी सुनता हूँ अनुशासन शब्द
कानों में गूंजता है पिता का नाम
जन्मदिवस के अवसर पर मेरी तरफ से
उस इंसान को दिल से सलाम
🎂हैप्पी बर्थडे पापा🎂
आपके प्यार और देखभाल ने ही हमारी जिन्दगी
इतनी सुन्दर बनाई है
आपके बिना हम कैसे खुश रह पाते
🎂हैप्पी बर्थडे पापा🎂
मेरी रब से एक गुजारिश है
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है
🎂Happy Birthday PAPA🎂
पापा को कोई रुला ना पाए
खुशियों का दिया ऐसे जले
मेरे पापा की जिन्दगी में
कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाए
🎂Happy Birthday PAPA🎂
यह भी पढ़े –
Happy Birthday Father in Law
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का
रास्ता कोई और दिखाए जा रहा था और
वो थे मेरे पापा लव यू पापा
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें पिताजी 🎂
मुस्कान आपके होटों से कहीं जाए ना
आंसू आपकी पलकों में कभी आये ना
पूरा हो हर सपना आपका
और जो पूरा न हो वो सपना कभी आये ना
🎂Happy Birthday PAPA🎂
जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा
मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा
🎂हैप्पी बर्थडे पापा🎂
मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतवा,
और मेरे माँ है मेरे पिता
मुझको हिम्मत देने वाले मेरा अभिमान है मेरे पिता
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें पिताजी 🎂
मेरी हर जिद्द को आपने किया पूरा
मेरी हर चाहत को आपने किया पूरा
मेरे सर पर है आपका हाथ
तभी कोई सपना मेरा नहीं रहा अधूरा
🎂Happy Birthday PAPA🎂
यह भी पढ़े –
वीडियो Happy Birthday Wishes for Papa in Hindi
यह भी पढ़े –
FAQ: About Happy Birthday Wishes for Papa in Hindi
पापा के जन्मदिन पर दो लाइन?
मेरी हर जिद्द को आपने किया पूरा
मेरी हर चाहत को आपने किया पूरा
मेरे सर पर है आपका हाथ
तभी कोई सपना मेरा नहीं रहा अधूरा
🎂Happy Birthday PAPA🎂
हैप्पी बर्थडे पापा स्टेटस?
मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतवा,
और मेरे माँ है मेरे पिता
मुझको हिम्मत देने वाले मेरा अभिमान है मेरे पिता
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें पिताजी 🎂
हैप्पी बर्थडे पापा शायरी?
जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा
मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा
🎂हैप्पी बर्थडे पापा🎂
यह भी पढ़े –
Final Words About Happy Birthday Wishes for Papa in Hindi
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन Happy Birthday Wishes for Papa in Hindi का कलेक्शन उपलब्ध करवाया जिन्हें आप अपने प्रेमी, वाइफ, गर्ल फ्रेंड, दोस्त और अन्य किसी को भी शेयर कर सकते है। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | और साथ ही आप हमारे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर वहां भी अच्छी अच्छी शायरियों का लुफ्त उठा सकते है। जिंक लिंक निचे दी गयी है।
Join Us on Facebook | |
Join Us on Instagram | |
Join Us On Twitter | |
Join Us On WhatsApp | |
Join Us On Telegram | Telegram |